V अक्षर की राशि क्या है? - v akshar kee raashi kya hai?

V अक्षर की राशि क्या है? - v akshar kee raashi kya hai?

  • होम
  • ऐस्ट्रो
  • Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता

Astrology, Zodiac Sign : अगर आपको अपनी सही राशि नहीं मालूम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नाम के पहले अक्षर से भी राशि का पता लगाया जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं.

V अक्षर की राशि क्या है? - v akshar kee raashi kya hai?

ज्योतिष शास्त्र - राशि अक्षर

Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां बताई गई हैं और कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति के अनुसार राशि निर्धारित होती है. नाम के पहले अक्षर के मुताबिक आपकी राशि कौन सी है, आइए जानते हैं-

  • मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को प्रथम यानि पहली राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. मेष राशि का स्वामी मंगल है.
  • वृषभ राशि (Taurus)- राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ है. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.
  • मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि को राशि चक्र की तीसरी राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. ज्योतिष शास्त्र में मिथुन राशि के चिन्ह में जुड़वां दिखाए गए हैं, मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जो वाणी, वाणिज्य, संचार, गायन, गणित आदि का कारक है.
  • कर्क राशि (Cancer)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का स्थान चौथा है. से जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना गया है.
  • सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष चक्र की पांचवीं राशि, सिंह राशि है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.
  • कन्या राशि (Virgo)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का छठी राशि माना गया है. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है. इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है.
  • तुला राशि (Libra)- तुला राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार सातवां है. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है. तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक ज्योतिष के राशि चक्र की आठवीं राशि है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है.
  • धनु राशि (Sagittarius)- ज्योतिष चक्र के अनुसार धनु को नवीं राशि माना गया है. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है. बृहस्पति ग्रह इस राशि का स्वामी है.
  • मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार 10वां माना गया है. जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है. इस राशि के स्वामी शनि देव हैं.
  • कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि को राशि चक्र की ग्याहरवीं राशि बताया गया है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है. 
  • मीन राशि (Pisces)- राशि चक्र की अंतिम राशि मीन है. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.

यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल

Chanakya Niti : संकट सामने हो तो चाणक्य की इन बातों का रखें ध्यान

Published at : 11 Jan 2022 01:43 PM (IST) Tags: Astrology rashifal jyotish zodiac sign हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Astro News in Hindi

  • V नाम की राशि क्या है V Name Rashi
  • V नाम की राशि क्या है | V Name Rashi In Hindi

यदि आप अपनी नाम राशि परख हेतु यहा घुसा है तो बिल्कुल सही जगह आए है। हम आपके नाम की क्या राशि है यह तो बताएंगे। साथ में अन्य ज्ञान भी नीचे भरेंगे।

हम जानते है, की आपको V नाम की राशि क्या है। इससे बारे में जानकारी हेतु आए है। नीचे आपको हम बताने वाले है कि यदि आपका नाम V अक्षर से प्रारंभ होता है तो आपको नाम राशि क्या है।

V अक्षर की राशि क्या है? - v akshar kee raashi kya hai?

लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए। आपकी राशि के अलावा अन्य अक्षर भी घुसाने वाले है। जिससे आपकी राशि तो पता चले, साथ ही साथ आप अपनी फैमिली के किसी भी अन्य अक्षर से शुरु होने वाले नाम की राशि को जान सकें।

तो अब हम आपके साथ और अन्य समय लिए बिना नीचे आपकी V अक्षर से शुरु नाम की राशि तालिका में बता देते है।

V नाम की राशि क्या है | V Name Rashi In Hindi

आपके लिए कुछ संबधित नाम पहुंचा रहे। ये सभी आपके V अक्षर नाम से शुरू होकर इस राशि के अंतर्गत आते है।

इसके अलावा यदि आप किसी अन्य वर्णमाला क्रमानुसार अक्षर में घुसकर राशि परख सकते है।

आप A To Z अल्फाबेट्स अनुसार भी अपनी राशि A to z letter in hindi में जान सकते है।

क्या आपको सभी राशियों के नाम पता है। यदि नहीं तो हम आपको सभी राशियों के नाम हिंदी में बता रहे है।

1) मेष राशि, 2) वृष राशि, 3) मिथुन राशि, 4) कर्क राशि, 5) सिंह राशि, 6) कन्या राशि, 7) तुला राशि, 8) वॄश्चिक राशि, 9) धनु राशि, 10) मकर राशि, 11) कुम्भ राशि, 12) मीन राशि.

अपने इस पोस्ट में V नाम की राशि क्या है. V Name Ki Rashi kya hai यह जाना. आपके एक कॉमेंट से हमारी टीम को खुशी मिलती है। आपको कम से कम एक बार दोस्तो को शेयर जरूर करना है। हम आने वाले समय ने आपके लिए अन्य नाम भी संबंधित को घुसा रहे है।

V नाम की कौन सी राशि होती है?

जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.

V नाम की राशि क्या है 2022?

इसके अतिरिक्त यह वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी भी शुक्र ग्रह ही है। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “V” लेटर वाले लोगों के लिए 2022 में शुक्र की वर्ष 2022 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "V" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी।

V नाम के लोग कैसे होते हैं?

V नाम वाले लोगों का स्वभाव स्वभाव से ये लोग थोड़ा हठी और सुस्त होते हैं. लेकिन ज़रूरत पड़ने पर सक्रिय हो जाते हैं और अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति खरा उतरते हैं. इन्हें गुस्सा बहुत तेज़ी से आता है और गुस्से में अक्सर ये लोग ग़लत निर्णय ले लेते हैं. जिसका इन्हें बाद में अफ़सोस भी होता है.

Vनाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

7. V नाम वाले लोगों की लव लाइफ कैसी होती है / V नाम वाले लोग प्यार में कैसे होते हैं- अपने प्यार को अहमियत देने वाले इन अक्षर के लोगों की लव लाइफ काफी इंटरस्टिंग होती है। इसके अलावा रोमांस के मामले में हमेशा आगे रहने वाले इनकी सेक्स लाइफ भी अच्छी होती है।