उपयोगिता कितने प्रकार के होते हैं? - upayogita kitane prakaar ke hote hain?

उपयोगिता के प्रकार | जहां सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, वहां पर कुल उपयोगिता अधिकतम होती है

  • उपयोगिता के प्रकार–
    • उपयोगिता दो प्रकार की होती है-
    • तालिका 1
    • तालिका 2

उपयोगिता के प्रकार–

किसी वस्तु में किसी मानवीय आवश्यकता को संतुष्ट करने की जो शक्ति, गुण अथवा क्षमता होती है उसे आर्थिक भाषा में उपयोगिता कहा जाता है।

उपयोगिता दो प्रकार की होती है-

  • सीमांत उपयोगिता
  • कुल उपयोगिता
  • सीमांत उपयोगिता उपभोग की जाने वाली किसी वस्तु की अंतिम पाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को सीमांत उपयोगिता कहते हैं। उदाहरण के लिए यदि एक व्यक्ति साथ संतरे का प्रयोग करता है तथा पहले संतरे की उपयोगिता 10, दूसरे की 8 तथा तीसरे की छांव हो तो तीसरे संतरे की उपयोगिता (=5) को सीमांत उपयोगिता कहा जाएगा। प्रोफ़ेसर बोल्डिंग के अनुसार, “किसी वस्तु की किसी मात्रा की सीमांत उपयोगिता कुल उपयोगिता में वह वृद्धि है जो उपभोग एक इकाई और बढ़ाने से उत्पन्न होती है।” इस प्रकार n इकाई की कुल उपयोगिता (n-1) वस्तुओं की कुल उपयोगिता घटा देने पर n वीं इकाई की सीमांत उपयोगिता प्राप्त हो जाती है। अथवा

MU n =TU n -TU (n-1)

MU n =nवीं इकाई की सीमांत उपयोगिता n

TU n =n इकाई से प्राप्त कुल उपयोगिता

TU (n-1) = (n-1) इकाइयों से प्राप्त उपयोगिता।

किसी वस्तु की सीमांत उपयोगिता ओं को एक सारणी में व्यवस्थित करने के लिए सर्वप्रथम यह में रखने की आवश्यकता है कि वस्तु की सभी इकाइयां समरूप (गुण, आकार में समान)हो तथा उसकी मात्रा संचित हो अर्थात वस्तु की प्रत्येक इकाई में मनुष्य की आवश्यकता को एक महत्वपूर्ण अंश तक संतुष्ट करने की क्षमता होनी चाहिए। वस्तु की इकाइयां निश्चित करके जब हम गणनावाचक विधि द्वारा उनकी उपयोगिता ओं को संख्यात्मक इकाइयों में एक सारणी के अंतर्गत व्यक्त करते हैं तो संपूर्ण सारणी की सीमांत उपयोगिता सारणी कहलाती है।

तालिका 1

आम की इकाइयां

सीमांत उपयोगिता

1

10
2

8

3

6

4

4

5

2

6

0 (शून्य उपयोगिता)

7

-2 (ऋणात्मक उपयोगिता)

उपयोगिता कितने प्रकार के होते हैं? - upayogita kitane prakaar ke hote hain?

सीमांत उपयोगिता की सारणी अवलोकन से यह विशेष तथ्य प्रकट होता है कि जैसे-जैसे उपभोक्ता नाम की अतिरिक्त इकाइयां उपभोग करता जाता है वैसे वैसे आम का हर अगली इकाई पहली इकाई की तुलना में कम उपयोगिता प्रदान करती है अर्थात सीमांत उपयोगिता निरंतर घटती जाती है। जब कुछ इकाइयों से उपभोग के बाद हमारी आवश्यकता संतुष्ट हो जाती है (सारणी में 6वीं इकाई) तो उस वस्तु की सीमांत उपयोगिता शुन्य हो जाती है। इसके बाद भी यदि उपभोग जारी रखा जाता है तो उपयोगिता ऋणात्मक हो जाती है। अतः पूर्ण संतुष्टि के बिंदु के पहले तक सीमांत उपयोगिता धनात्मक तथा पूर्ण संतुष्टि बिंदु के पास सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक हो जाती है।

सीमांत उपयोगिता तालिका के आधार पर सीमांत उपयोगिता को रेखाचित्र-1 की सहायता से भी दिखाया जा सकता है।AB रेखा सीमांत उपयोगिता की देखा है। 6वीं इकाई की सीमांत उपयोगिता शून्य है और यदि सातवीं इकाई का उपभोग किया जाता है तो ऋणात्मक उपयोगिता मिलती है।

(ब) कुल उपयोगिता किसी वस्तु के उपभोग की जाने वाली समस्त इकाइयों में प्राप्त सीमांत के योग को कुल उपयोगिता कहते हैं।

तालिका 2

आम की इकाइयां सीमांत उपयोगिता कुल उपयोगिता
1 10 10
2 8 18
3 6 24
4 4 28
5 2 30
6 0 30
7 -2 28

 प्रोफ़ेसर मेयर्स के अनुसार,  “किसी वस्तु की उत्तरोत्तर इकाइयों के उपभोग के परिणाम स्वरूप प्राप्त सीमांत उपयोगिता ओं का योग कुल उपयोगिता है।”इससे स्पष्ट है कि किसी वस्तु की जितनी इकाइयों का हम एक निर्धारित समय में उपभोग करते हैं, यदि उन सबको प्राप्त होने वाले उपयोगिता को जोड़ दिया जाए तो हमें कुल उपयोगिता प्राप्त हो जाएगी। तालिका-2मैं सीमांत उपयोगिता की सहायता से कुल उपयोगिता की गणना दिखाई गई है। इस तालिका से स्पष्ट है कि उपभोक्ता कुल 7 इकाइयों का उपभोग करता है और यदि उसे जोड़ते हैं तो कुल उपयोगिता प्राप्त हो जाती है।

उपयोगिता कितने प्रकार के होते हैं? - upayogita kitane prakaar ke hote hain?

चित्र में कुल उपयोगिता को रेखाचित्र की सहायता से दिखाया गया है। तालिका-2 मैं दी गई कुल उपयोगिता के आधार पर AB कुल उपयोगिता वक्र की रचना की गई है।

सीमांत उपयोगिता तथा कुल उपयोगिता का संबंध तालिका-2मैं सीमांत उपयोगिता तथा कुल उपयोगिता का संबंध स्पष्ट हो जाता है। तालिका से स्पष्ट है कि प्रथम 5 इकाइयां धनात्मक उपयोगिता प्रदान करती है तथा कुल उपयोगिता घटते दर पर बढ़ती है। वस्तु की 6वीं इकाई उपयोगिता प्रदान करती है। अतः कुल उपयोगिता में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है अर्थात 5 इकाइयों की जितनी कुल उपयोगिता है उतनी ही कुल उपयोगिता 6 इकाइयों की भी होती है। इसके बाद जब उपभोक्ता सातवीं इकाई का उपयोग करता है तो उसे ऋणात्मक उपयोगिता मिलती है। इसका परिणाम यह होता है कि कुल उपयोगिता भी घटना प्रारंभ हो जाती है। सीमांत और कुल उपयोगिता के संबंध को स्पष्ट करने में उपरोक्त प्रवृत्तियों को निष्कर्ष रूप मैं इस प्रकार रखा जा सकता है।

  1. सीमांत उपयोगिता वस्तु की हर अगली इकाई पर घटने की प्रवृत्ति दिखाती है किंतु जब तक वह धनात्मक रहती है तब तक कुल उपयोगिता घटते दर पर बढ़ती जाती है।
  2. संतुष्टि बिंदु पर जब सीमांत उपयोगिता शुन्य हो जाती है तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है।
  3. संतुष्टि बिंदु के बाद सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक हो जाती हैतब कुल उपयोगिता घटने लगती है। इन तथ्यों को रेखा चित्र में दिखाया गया है। इस चित्र में-

उपयोगिता कितने प्रकार के होते हैं? - upayogita kitane prakaar ke hote hain?

AF = धनात्मक सीमांत उपयोगिता

F = शून्य सीमांत उपयोगिता

FC = ऋणात्मक उपयोगिता

AD = घटते दर पर बढ़ती हुई कुल उपयोगिता

FB = घटती हुई कुल उपयोगिता

ED = सामान कुल उपयोगिता

चित्र में F बिंदु पर शून्य सीमांत उपयोगिता है जबकि इस स्थिति में B बिंदु पर कुल रेखाचित्र अधिकतम है क्योंकि इस बिंदु के बाद कुल उपयोगिता घटने लगती है।

अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण लिंक

  • अर्थशास्त्र का अर्थ | अर्थशास्त्र की परिभाषा | अर्थशास्त्र की विशेषतायें
  • अर्थशास्त्र की प्रकृति | अर्थशास्त्र विज्ञान है अथवा कला | Nature of economics in Hindi | Economics is science or art in Hindi
  • समष्टि तथा व्यष्टि अर्थशास्त्र का परस्पर संबंध | The relation between macro and micro economics in Hindi
  • स्थैतिक अर्थशास्त्र । स्थैतिक अर्थशास्त्र का महत्व । स्थैतिक विश्लेषण की सीमाएं एवं दोष
  • प्रावैगिक अर्थशास्त्र | प्रावैगिक अर्थशास्त्र की विशेषताएं | प्रावैगिक अर्थशास्त्र का महत्व
  • स्थैतिक तथा प्रावैगिक अर्थशास्त्र में अंतर | स्थैतिक तथा प्रावैगिक के बीच अंतर
  • उपयोगिता का अर्थ | उपयोगिता की विशेषताएं | Meaning of utility in Hindi | Utility Features in Hindi
  • सीमांत उपयोगिता हास्य नियम | सीमांत उपयोगिता हास्य नियम की मान्यताएं | सीमांत उपयोगिता हास्य नियम की आलोचनात्मक
  • क्रम वाचक एवं गणना वाचक उपयोगिता की तुलना | Comparison of serial reader and computation utility in Hindi
  • सीमांत उपयोगिता हास्य नियम किसे कहते हैं? । नियम की मान्यताएं तथा आलोचनात्मक व्याख्या

Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- 

You may also like

About the author

उपयोगिता क्या है यह कितने प्रकार की होती है?

सामान्य बोलचाल की भाषा में उपयोगिता का अर्थ किसी वस्तु के उपयोग या प्रयोग से मिलने वाले लाभ से लगाया जाता है, परन्तु अर्थशास्त्र में इस शब्द का अर्थ सामान्य अर्थ से कुछ अलग तथा व्यापक होता है। अर्थशास्त्र में उपयोगिता किसी वस्तु की क्षमता अथवा वह गुण है जिससे मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।

उपयोगिता के कितने भाग हैं?

सीमांत से आशय किसी वस्तु की अंतिम इकाई सीमांत इकाई और उससे मिलने वाली उपयोगिता को सीमांत उपयोगिता कहते हैं दूसरे रूप में किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई में वृद्धि या कमी से कुल उपयोगिता में जो वृद्धि या कमी होती है उसे हम सीमांत उपयोगिता कहते हैं सीमांत उपयोगिता धनात्मक ऋण आत्मक एवं शुन्य भी हो सकती है।

उपयोगिता क्या हैं विस्तार से बताइये?

किसी वस्तु या सेवा का उपभोग करने से हमें जो संतुष्टि प्राप्त होती हैं, उसे ही उपयोगिता कहते हैं

उपयोगिता का नाम क्या होता है?

Upyogita Meaning in Hindi - उपयोगिता का मतलब हिंदी में उपयोगिता संस्कृत [संज्ञा स्त्रीलिंग] उपयोगी होने की दशा या अवस्था ; उपयोग में आने की योग्यता ; किसी आवश्यकता को पूरा करने की क्षमता। उपयोगिता- संज्ञा स्त्रीलिंग [संस्कृत] काम में आने की योग्यता लाभका- रिता ।