अष्टछाप की स्थापना कब और किसने की - ashtachhaap kee sthaapana kab aur kisane kee

अष्टछाप, महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी एवं उनके पुत्र श्री विट्ठलनाथ जी द्वारा संस्थापित 8 भक्तिकालीन कवियों का एक समूह था, जिन्होंने अपने विभिन्न पद एवं कीर्तनों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गुणगान किया।[1] अष्टछाप की स्थापना 1565 ई० में हुई थी।[2]

अष्टछाप कवि[संपादित करें]

अष्टछाप कवियों के अंतर्गत पुष्टिमार्गीय आचार्य वल्लभ के काव्य कीर्तनकार चार प्रमुख शिष्य तथा उनके पुत्र विट्ठलनाथ के भी चार शिष्य थे। आठों ब्रजभूमि के निवासी थे और श्रीनाथजी के समक्ष गान रचकर गाया करते थे। उनके गीतों के संग्रह को "अष्टछाप" कहा जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ आठ मुद्रायें है। उन्होने ब्रजभाषा में श्रीकृष्ण विषयक भक्तिरसपूर्ण कविताएँ रचीं। उनके बाद सभी कृष्ण भक्त कवि ब्रजभाषा में ही कविता रचने लगे। अष्टछाप के कवि जो हुये हैं, वे इस प्रकार से हैं:-

  • कुम्भनदास (1448 ई. -1582 ई)
केते दिन जु गए बिनु देखैं।तरुन किसोर रसिक नँदनंदन, कछुक उठति मुख रेखैं।।वह सोभा, वह कांति बदन की, कोटिक चंद बिसेखैं।वह चितवन, वह हास मनोहर, वह नटवर बपु भेखैं।।स्याम सुँदर सँग मिलि खेलन की आवति हिये अपेखैं।‘कुंभनदास’ लाल गिरिधर बिनु जीवन जनम अलेखैं।।
  • सूरदास (1478 ई. - 1583 ई.)
अबिगत गति कछु कहति न आवै।ज्यों गूंगो मीठे फल की रस अन्तर्गत ही भावै॥परम स्वादु सबहीं जु निरन्तर अमित तोष उपजावै।मन बानी कों अगम अगोचर सो जाने जो पावै॥रूप रैख गुन जाति जुगति बिनु निरालंब मन चकृत धावै।सब बिधि अगम बिचारहिं तातों 'सूर' सगुन लीला पद गावै॥
  • कृष्णदास (१४९५ ई. - १५७५ ई.)
देख जिऊँ माई नयन रँगीलो।लै चल सखी री तेरे पायन लागौं, गोबर्धन धर छैल छबीलो॥नव रंग नवल, नवल गुण नागर, नवल रूप नव भाँत नवीलो।रस में रसिक रसिकनी भौहँन, रसमय बचन रसाल रसीलो॥सुंदर सुभग सुभगता सीमा, सुभ सुदेस सौभाग्य सुसीलो।‘कृष्णदास‘ प्रभु रसिक मुकुट मणि, सुभग चरित रिपुदमन हठीलो॥
  • परमानन्ददास (१४९१ ई. - १५८३ ई.)
बृंदावन क्यों न भए हम मोर।करत निवास गोबरधन ऊपर, निरखत नंद किशोर॥क्यों न भये बंसी कुल सजनी, अधर पीवत घनघोर।क्यों न भए गुंजा बन बेली, रहत स्याम जू की ओर॥क्यों न भए मकराकृत कुण्डल, स्याम श्रवण झकझोर।‘परमानन्द दास‘ को ठाकुर, गोपिन के चितचोर॥
  • गोविंदस्वामी (१५०५ ई. - १५८५ ई.)
प्रात समय उठि जसुमति जननी गिरिधर सूत को उबटिन्हवावति।करि सिंगार बसन भूषन सजि फूलन रचि रचि पाग बनावति॥छुटे बंद बागे अति सोभित,बिच बिच चोव अरगजा लावति।सूथन लाल फूँदना सोभित,आजु कि छबि कछु कहति न आवति॥ विविध कुसुम की माला उर धरि श्री कर मुरली बेंत गहावति।लै दर्पण देखे श्रीमुख को, 'गोविंद' प्रभु चरननि सिर नावति॥
  • छीतस्वामी (१४८१ ई. - १५८५ ई.)
धन्य श्री यमुने निधि देनहारी ।करत गुणगान अज्ञान अध दूरि करि, जाय मिलवत पिय प्राणप्यारी ॥जिन कोउ सन्देह करो बात चित्त में धरो, पुष्टिपथ अनुसरो सुखजु कारी ।प्रेम के पुंज में रासरस कुंज में, ताही राखत रसरंग भारी ॥श्री यमुने अरु प्राणपति प्राण अरु प्राणसुत, चहुजन जीव पर दया विचारी ।‘छीतस्वामी‘ गिरिधरन श्री विट्ठल प्रीत के लिये अब संग धारी ॥
  • नंददास (१५३३ ई. - १५८६ ई.)
नंद भवन को भूषण माई ।यशुदा को लाल, वीर हलधर को, राधारमण सदा सुखदाई ॥इंद्र को इंद्र, देव देवन को, ब्रह्म को ब्रह्म, महा बलदाई ।काल को काल, ईश ईशन को, वरुण को वरुण, महा बलजाई ॥शिव को धन, संतन को सरबस, महिमा वेद पुराणन गाई ।‘नंददास’ को जीवन गिरिधर, गोकुल मंडन कुंवर कन्हाई ॥
  • चतुर्भुजदास (1530 ई-)
तब ते और न कछु सुहाय।सुन्दर श्याम जबहिं ते देखे खरिक दुहावत गाय।।आवति हुति चली मारग सखि, हौं अपने सति भाय।मदन गोपाल देखि कै इकटक रही ठगी मुरझाय।।बिखरी लोक लाज यह काजर बंधु अरु भाय।‘दास चतुर्भुज‘ प्रभु गिरिवरधर तन मन लियो चुराय।।

इन कवियों में सूरदास प्रमुख थे। अपनी निश्चल भक्ति के कारण ये लोग भगवान कृष्ण के सखा भी माने जाते थे। परम भागवत होने के कारण यह लोग भगवदीय भी कहे जाते थे। यह सब विभिन्न वर्णों के थे। परमानन्द कान्यकुब्ज ब्राह्मण थे। कृष्णदास शूद्रवर्ण के थे। कुम्भनदास राजपूत थे, लेकिन खेती का काम करते थे। सूरदासजी किसी के मत से सारस्वत ब्राह्मण थे और किसी किसी के मत से ब्रह्मभट्ट थे। गोविन्ददास सनाढ्य ब्राह्मण थे और छीत स्वामी माथुर चौबे थे। नंददास जी सोरों सूकरक्षेत्र के सनाढ्य ब्राह्मण थे, जो महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी के चचेरे भाई थे। अष्टछाप के भक्तों में बहुत ही उदारता पायी जाती है। "चौरासी वैष्णवन की वार्ता" तथा "दो सौ वैष्ण्वन की वार्ता" में इनका जीवनवृत विस्तार से पाया जाता है।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. हिंदी साहित्य का दूसरा इतिहास, डॉ॰ बच्चन सिंह, राधाकृष्ण प्रकाशन, दिल्ली, २00२, पृष्ठ- १२८, ISBN: 81-7119-785-X
  2. हिन्दी साहित्य का इतिहास, सम्पादक डॉ॰ नगेन्द्र, नेशनल पब्लिशंग हाउस, नई दिल्ली, द्वितीय संस्करण १९७६ ई०, पृष्ठ २१७
  3. हिंदी साहित्य का इतिहास, आचार्य रामचंद्र शुक्ल, प्रकाशन संस्थान, नयी दिल्ली, २00५, पृष्ठ- १२५-४१, ISBN: 81-7714-083-3

Free

CT 1: Growth and Development - 1

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Last updated on Sep 22, 2022

The Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) has released the UPTET Final Result for the 2021 recruitment cycle. The UPTET exam was conducted on 23rd January 2022. The UPBEB going to release the official notification for the UPTET 2022 too soon on its website. The selection of the candidates depends on the scores obtained by them in the written examination. The candidates who will be qualified for the written test will receive an eligibility certificate that will be valid for a lifetime.

अष्टछाप की स्थापना कब और किसके द्वारा हुई थी?

अष्टछाप, महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी एवं उनके पुत्र श्री विट्ठलनाथ जी द्वारा संस्थापित 8 भक्तिकालीन कवियों का एक समूह था, जिन्होंने अपने विभिन्न पद एवं कीर्तनों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गुणगान किया। अष्टछाप की स्थापना 1565 ई० में हुई थी

प्रथम अष्टछाप कवि कौन थे?

अष्टछाप के भक्त कवियों में सबसे ज्येष्ठ कुम्भनदास थे और सबसे कनिष्ठ नंददास थे। काव्यसौष्ठव की दृष्टि से सर्वप्रथम स्थान सूरदास का है तथा द्वितीय स्थान नंददास का है। सूरदास पुष्टिमार्ग के नायक कहे जाते है। ये वात्सल्य रस एवं श्रृंगार रस के अप्रतिम चितेरे माने जाते हंै।

अष्टछाप का जहाज कौन है?

अष्टछाप के कवियों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण सूरदास हैं जिन्होंने अपनी महान रचना सूरसागर में कृष्ण के बाल-रूप, सखा-रूप तथा प्रेमी रूप का अत्यंत विस्तृत, सूक्ष्म व मनोग्राही अंकन किया है। यही कारण है कि स्वयं वल्लभ ने सूर को 'पुष्टिमार्ग का जहाज़' कहा।

हिंदी में अष्टछाप के कवि कौन कौन से हैं?

अष्टछाप कवि.
कुम्भनदास.
सूरदास.
परमानंद दास.
कृष्णदास.