दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल कौन से देश में है? - duniya mein sabase mahanga petrol kaun se desh mein hai?

दुनिया भर में पेट्रोल के दामों में लगी है आग, किन 10 देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल? चेक करें रेट

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल कौन से देश में है? - duniya mein sabase mahanga petrol kaun se desh mein hai?

Show

दुनिया के कुछ देशों में अब भी भारत से दोगुने रेटों पर पेट्रोल मिल रहा है.

पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol- Diesel Rate) बहुत ज्‍यादा बढ़ गए हैं. भारत कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर पहुंच गया है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसे देश भी जहां के लोगों को भारत के मुकाबले दोगुने दाम पर पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 24, 2022, 10:52 IST

नई दिल्‍ली. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दुनियाभर में ईंधन के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम अब आसमान छूने लगे हैं. भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol- Diesel Rate) बहुत बढ़ गए हैं. ग्‍लोबल मार्केट में एक दिन पहले ही 110 डॉलर से नीचे उतरे ब्रेंट क्रूड के भाव आज दोबारा 110.7 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. अगर हम भारत की बात करें तो शुक्रवार को पेट्रोल राजधानी दिल्‍ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.27 रुपये लीटर बिक रहा है.

अगर आपको लगता है कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां पेट्रोल के भाव सबसे ज्‍यादा हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. भारत का नाम उन 10 देशों की सूची में भी नहीं है, जहां सबसे ज्‍यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया के कुछ देशों में अब भी भारत से दोगुने रेटों पर पेट्रोल मिल रहा है. आज विश्‍व में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां के लोग 234 रुपये लीटर भी पेट्रोल खरीद रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे देश भी है जहां अब भी कौड़ियों के भाव पेट्रोल मिल रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि वेनेजुएला में पेट्रोल का रेट अब भी 1.73 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, खरीदने से पहले चेक करें आपके शहर में कितना पहुंचा एक लीटर का भाव

ब्रिटेन की वेबसाइट Metro.co.uk ने दुनिया के उन टॉप टेन देशों की सूची बनाई है, जहां के नागरिकों को दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है. साथ ही दुनिया के उन देशों के बारे में भी बताया गया है, जहां के लोगों को विश्‍व में सबसे कम रेट में पेट्रोल उपलब्‍ध हो रहा है. इस समय हांगकांग के लोग सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहे हैं.

इन देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल

  • हांगकांग : 234.33 रुपये लीटर.
  • फिनलैंड : 208.40 रुपये लीटर.
  • आईसलैंड : 206.48 रुपये लीटर.
  • नॉर्वे : 201.68 रुपये लीटर.
  • ग्रीस : 199.76 रुपये लीटर.
  • डेनमार्क : 197.84 रुपये लीटर.
  • नीदरलैंड्स : 194.96 रुपये लीटर.
  • सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक : 188.23 रुपये लीटर.
  • मोनाको : 186.31 रुपये लीटर.
  • सिंगापुर : 183.43 रुपये लीटर.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Inflation, Petrol, Petrol price

FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 10:52 IST

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल कौन से देश में है? - duniya mein sabase mahanga petrol kaun se desh mein hai?

पेट्रोल-डीजल - फोटो : iStock

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में तेजी से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार चली गई है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 35 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 24 से 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.64  रुपये जबकि डीजल का दाम 97.37  रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.47 रुपये व डीजल की कीमत 105.49  रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.02 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.49 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.43 रुपये लीटर है तो डीजल 101.59 रुपये लीटर है।

भारत में भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार चली गई है लेकिन अब भी देश में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले इनकी कीमत कम है। दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हॉन्ग कॉन्ग में है। globalpetrolprices.com के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग में 25 अक्तूबर को पेट्रोल की कीमत 2.64 डॉलर यानी 197.44 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह नॉर्वे, इजरायल, डेनमार्क, मोनाको, स्वीडन, फिनलैंड और आइसलैंड उन देशों में शामिल हैं जहां पेट्रोल की कीमत बहुत ज्यादा है।वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है। यहां इसकी कीमत आधा डॉलर से भी कम है। मतलब यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको एक रुपये से कम खर्च करने होंगे। इसी तरह ईरान, सीरिया, अंगोला, अल्जीरिया, कुवैत, नाइजीरिया, इराक, मलेशिया उन देशों में शामिल हैं जहां पेट्रोल की कीमत सस्ता है।

इन देशों में महंगा है पेट्रोल

देश यूएस डॉलर (रुपये)
पुर्तगाल 2.00 (149.58 रुपये)
मोनाको 2.02 (151.07 रुपये)
इटली 2.02 (151.07 रुपये)
यूनान 2.04 (152.57 रुपये)
आइसलैंड 2.04 (152.57 रुपये)
इस्राइल 2.06 (154.06 रुपये)
स्वीडन 2.06  (154.06 रुपये)
फिनलैंड 2.08 (155.56 रुपये)
डेनमार्क 2.14 (160.05 रुपये)
नॉर्वे 2.26 (169.02 रुपये)
नीदरलैंड 2.28 (170.52 रुपये)

सबसे महंगा पेट्रोल कौन से देश में है?

इन देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल नॉर्वे : 201.68 रुपये लीटर. ग्रीस : 199.76 रुपये लीटर. डेनमार्क : 197.84 रुपये लीटर. नीदरलैंड्स : 194.96 रुपये लीटर.

पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत क्या है?

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 24.03 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 233.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत में 16.31 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद ये 263.31 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

अमेरिका में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत कितनी है?

जबकि भारत में पेट्रोल की औसत कीमत 112.163 रुपए प्रति लीटर है। चीन में पेट्रोल 111.219 रुपए, ऑस्ट्रेलिया में 110.081 रुपए, अमेरिका (USA) में 91.260 रुपए प्रति लीटर है।

चीन में पेट्रोल की कीमत क्या है?

इन देशों में भारत से सस्ता पेट्रोल हालांकि, कई ऐसे बड़े और विकसित देश हैं जहां पेट्रोल भारत से कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इनमें अमेरिका, जापान और चीन सहित भारत के कई पड़ोसी देश भी शामिल हैं. जापान में 1.25 डॉलर प्रति लीटर, चीन में 1.21 डॉलर, अमेरिका में 98 सेंट्स प्रति लीटर की दर पर पेट्रोल बेचा जा रहा है.