दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

सबसे छोटा फोन (sabse chota phone) – यह समय है 2007-2008 का जब भारत में स्मार्टफोन का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा था. यह बहुत तेजी से बढ़ रहा था .उस समय स्मार्टफोन नोकिया के सिंबियन के हुआ करते थे. लेकिन अब 2020 में इसकी जगह गूगल के एंड्रॉयड ने ले लिया है.

हर जगह बस गूगल का एंड्रॉयड ही एंड्रॉयड है. लोगों के हाथ में 6 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. लोग यह बात भूल भी चुके हैं कि पहले वह छोटा वाला कीपैड वाला मोबाइल भी कभी यूज किया करते थे. जिसके स्क्रीन मात्र डेढ़ इंच का ही होता था. वह मोबाइल हमारे हाथ के हथेली में पूरी तरीके से फिट भी हो जाता था.

और हम पूरी तरीके से उसकी तरफ एडिक्टेड भी नहीं थे. लेकिन अब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है. बच्चे बच्चे के हाथ में 6 इंच वाला स्मार्टफोन है. अब आज के जमाने में जब कोई भी वह छोटा वाला फोन इस्तेमाल नहीं करता है.

तो हमारे मन में ख्याल तो आता ही होगा इस समय दुनिया का सबसे छोटा फोन कौन सा है या अब तक सबसे छोटा मोबाइल फोन कौन सा है. चलिए यह बात हम जानते हैं….

दुनिया का सबसे छोटा फोन –

एक बार इस फोन को देख लीजिए नीचे इमेज में आप विश्वास नहीं करेंगे कि दुनिया में इतना छोटा फोन भी है.

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

यह है zanco का t1 मोबाइल जो कि दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन है. यह मोबाइल इतना छोटा है कि आपके हथेली में बिल्कुल एक छोटे से माचिस के डिब्बे जितना स्थान में ही समा जाएगा। आईफोन से 4 गुना छोटा है इस फोन का डिस्प्ले आधा इंच है। मतलब बहुत ही ज्यादा छोटा।

जिसमें 32 * 64 पिक्सेल का स्क्रीन दिया गया है. फोन में 200 mah की बैटरी भी है. और फोन में 32 एमबी का रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. आप शायद विश्वास नहीं करेंगे इतनी टाइनी से फोन में भी ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी का सुविधा दिया गया है.

फोन मैं एक सिंगल सिम लगाया जा सकता है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोबाइल लंबाई में 5 सेंटीमीटर से भी कम है. और वजन तो मात्र 13 ग्राम इतना हल्का कि मानो एक माचिस की तीली जितना ही हल्का हो. है ना यह दुनिया का सबसे कमाल का फोन.

प्रोसेसर MediaTek MTK6261D processor
रैम 32MB
इंटरनल स्टोरेज 32MB
डिस्प्ले 0.49-inch, OLED, 32 x 64 pixels
OS N/A
कैमरा No
फ्रंट कैमरा No
बैटरी 200mAh
ड्यूल सिम No

मंगल ग्रह की जानकारी || बुध ग्रह की जानकारी || ज्ञात सबसे बड़ा तारा  || शुक्र ग्रह के कुछ तथ्य || जाने ध्रुव तारे के बारे में || बृहस्पति ग्रह क्या हैं || वरुण ग्रह के कुछ रोचक तथ्य

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

  • 1/6

चीनी OEM Mony ने हाल ही में एक नए स्मार्टफोन Mony Mint को लॉन्च किया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है और ये हल्का भी है. इस स्मार्टफोन में 3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जोकि Palm Phone से भी थोड़ा छोटा है. Palm Phone 3.3-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसका साइज लगभग क्रेडिट कार्ड जितना है.

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

  • 2/6

Mony Mint की कीमत $150 (लगभग 11,131 रुपये) रखी गई है. फिलहाल क्राउडफंडिंग वेबसाइट Indiegogo पर इसे सुपर अर्ली बर्ड ऑफर के तहत $100 (लगभग 7,421 रुपये) में ऑफर किया जा रहा है. डिवाइस की शिपिंग इस साल नवंबर से शुरू की जाएगी. इसे ब्लू और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

  • 3/6

Mony Mint के स्पेसिफिकेशन्स

दावे के मुताबिक Mony Mint दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इसमें 854×450 रेजोल्यूशन के साथ 3-इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

  • 4/6

इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यूजर्स को यहां कुछ मेजर ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड भी मिलेंगे. इसमें GPS और गूगल प्ले स्टोर भी मिलेगा.

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

  • 5/6

ये कॉम्पैक्ट फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में 1,250mAh पॉलीमर बैटरी दी गई है. दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में यूजर्स को इसमें 72-घंटे तक की बैटरी मिलेगी. चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है? - duniya ka sabase chhota mobail kaun sa hai?

  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 5MP कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. साथ ही इसमें दुनियाभर के मेजर वायरलेस नेटवर्क्स का भी सपोर्ट दिया गया है.

सबसे छोटा फोन कितने रुपए का आता है?

इसका साइज लगभग क्रेडिट कार्ड जितना है. Mony Mint की कीमत $150 (लगभग 11,131 रुपये) रखी गई है. फिलहाल क्राउडफंडिंग वेबसाइट Indiegogo पर इसे सुपर अर्ली बर्ड ऑफर के तहत $100 (लगभग 7,421 रुपये) में ऑफर किया जा रहा है.

सबसे छोटा मोबाइल का नाम क्या है?

दुनिया के सबसे छोटे 4G फोन Mony Mist को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन को Apple कंपनी के चीफ स्टीव जॉब्स की याद में बनाया गया है और इसलिए इसका लुका काफी हद तक iPhone 4 की तरह दिखता है. इस फोन को क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत 99 डॉलर यानि करीब 11,200 रुपये है.

भारत का सबसे छोटा मोबाइल कौन सा है?

इन्हीं यूजर्स के लिए Zini Mobiles एक बेहद छोटा फोन लेकर आई है। Zanco Tiny T2 नाम का यह डिवाइस दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन है। महज 31 ग्राम का यह फोन कॉलिंग और टेक्स्ट मेसेज भेजने जैसे जरूरी फीचर्स के अलावा बेसिक मल्टी-मीडिया फंक्शन्स के साथ आता है। आइए जानते हैं डीटेल।

सबसे छोटा टच मोबाइल कौन सा है?

ऐसे में चीन की एक कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में मात्र 3 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। फोन को चीन की कंपनी Mony ने लॉन्च किया है और इसे Mony Mint नाम दिया गया है। स्मार्टफोन छोटा होने के साथ ही वजन में भी हल्का है।