भैंस को मोटा करने के लिए क्या खिलाए? - bhains ko mota karane ke lie kya khilae?

  1. पशुपालन

क्या आप अपने पशुओं को मोटा करना चाहते हैं? तो आप एकदम सही जगह आएं हैं. आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्ख़ा बताने जा रहे हैं जिससे आपके दिन भर के सिर्फ 5 रुपये खर्च होंगे और आपका पशु भी मोटा हो जायेगा.

भैंस को मोटा करने के लिए क्या खिलाए? - bhains ko mota karane ke lie kya khilae?
Ways to Fattening Animals at Home

बहुत से पशुपालक अपने पशुओं को मोटा व रोगमुक्त रखने के तरीकों (Ways to keep animals fat and disease free) की तलाश करते रहते हैं. ऐसे में ज़्यादातर लोग अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए पशुओं को मोटा (Fattening Animal) करने का एक ऐसा उपाय ख़ोज कर लाएं हैं जिससे आपकी जेब से सिर्फ 5 से 10 रुपये ही जायेंगे और आपके पशु तंदरुस्त भी रहेंगे.

पशुओं को मोटा करने के पहले रखें इन बातों का ध्यान (Keep these things in mind before fattening animals)

  • आयु (Age): छोटे जानवरों को लंबी भोजन अवधि की आवश्यकता होती है. वृद्ध जानवरों को मोटा होने के लिए कम समय मिलता है. मेद के लिए पशुओं की पसंदीदा आयु 2 से 3 वर्ष है.

  • स्वभाव (Behaviour): बेचैन, नर्वस और अनियमित मवेशी की तुलना में एक सक्रिय लेकिन सौम्य, शांत और आसानी से संभाला जाने वाला पशु आमतौर पर तेजी से बढ़ता है और आसानी से मोटा हो जाता है.

  • नस्ल (Breed): उन्नत नस्लें देशी जानवरों की तुलना में कम फ़ीड के साथ तेजी से वजन बढ़ाती हैं.

पशुओं का फ़ीड और पोषण (Feed and Nutrition For Livestock)

पशुओं को मोटा करने के लिए सबसे अच्छा चारा (Best feed for fattening animals) क्या है? मवेशियों को चारा खिलाने के लिए जौ सबसे अच्छा अनाज है, लेकिन गेहूं, ट्रिटिकल, ज्वार, मक्का और जई का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वहीं ओट्स (Oats for Livestock) मवेशियों के चर्बी के लिए एक आदर्श अनाज नहीं है, लेकिन इसे किसी भी अन्य अनाज के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. घास या साइलेज (Hay or Silage) का उपयोग रौगेज स्रोत के रूप में किया जा सकता है.

क्या होता है स्टॉक फीड (What is Stock Feed)

  • स्टॉक फीड (Stock Feed) उच्च में वसायुक्त भोजन (Fatty food) के साथ आवश्यक सभी पोषक तत्व होते हैं.

  • ऐसी कई कंपनियां हैं जो चर्बीयुक्त पशु स्टॉक फ़ीड (Fatty Animal Stock Feed) बेचती हैं और यह पशुओं के लिए एक पूर्ण संतुलित आहार माना जाता हैं.

  • इसका दैनिक आहार पशुओं (Daily Feed for Livestock) के वजन और आयु पर निर्भर करता है.

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आहार से पशुओं को 90 दिनों में मोटा किया जा सकता है.

मात्र 5 से 10 रुपये में ऐसे बढ़ाएं पशुओं का वजन (Increase the weight of animals like this in just 5 to 10 rupees)

  • कई तरह के नुस्ख़े व अंग्रेजी दवाइयां होती है जिससे आप अपने पशुओं का वजन बढ़ा (Medicines that increase the weight of animals) सकते हैं लेकिन एक उपाय ऐसा भी है जिससे आपकी लागत भी कम आएगी और आपके पशुओं को मोटा करने के साथ उन्हें रोगमुक्त रखने में भी सहायक है.

  • जी हां, यदि आप अपने पशु को लस्सी (Feeding lassi to animal) पिलाते हैं तो उसमे मौज़ूद पोषक तत्व पशुओं को वजन बढ़ाने के साथ उनके पेट की बीमारियों से भी निजात दिलाता है.

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लस्सी में सफेद नमक बिल्कुल ना मिलाएं. पशुओं को लस्सी सिर्फ काले नमक या सेंधा नमक (Lassi for animals only black salt or rock salt) के साथ ही दें.

English Summary: Tips for Fattening Animals in low budget Published on: 13 March 2022, 06:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)

भैंस को मोटा ताजा करने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

सोयाबीन को रोजाना पशु को अच्छी तरह रोस्ट करके खिलाएं। आप शुरुआत में गाय या भैंस को केवल 100 ग्राम ही सोयाबीन खिलाएं। इसके बाद धीरे – धीरे उन्हें इसकी अधिक मात्रा देना शुरू करें। ऐसा करने से गाय भैंस मोटी तगड़ी हो जाएंगी।

पशुओं को मोटा करने के लिए क्या खिलाए?

पशुओं को मोटा करने के लिए सबसे अच्छा चारा (Best feed for fattening animals) क्या है? मवेशियों को चारा खिलाने के लिए जौ सबसे अच्छा अनाज है, लेकिन गेहूं, ट्रिटिकल, ज्वार, मक्का और जई का इस्तेमाल किया जा सकता है.

भैंस को नींबू खिलाने से क्या फायदा होता है?

इसे सुनेंरोकेंऐसे में घरेलू नुस्खे में पशुपालक द्वारा पशु को दिए जाने वाले नींबू से विटामिन-सी की आपूर्ति होती है और चीनी दूध का लेवल बनाए रखती है। तीन दिन देना होता है काढ़ा : दोनों चीजों का काढ़ा बनाकर पशु को दिन में 2-3 बार खिलाने की जरूरत है।

भैंस को क्या खिलाने से तैयार होती है?

संतुलित आहार के बारे में सिंह बताते हैं, ''अगर पशुपालक दाना, खली, चोकर, खनिज लवण मिलाकर संतुलित आहार तैयार करके पशु को प्रतिदिन दे तो पशु के स्वास्थ्य और प्रजनन क्षमता में वृद्वि होती है। इसके साथ ही पशुओं के दूध उत्पादन में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है।"