दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है? - duniya ke sabase ameer khilaadee kaun hai?

नई दिल्लीः खेलों की दुनिया ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है. यही वजह है कि खिलाड़ी कमाई के मामले में बहुत आगे दिखाई देते हैं. फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में जिस खिलाड़ी ने पहला स्थान हासिल किया है, वह हैं मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी. बता दें कि लियोनेल मेसी की पिछले साल कमाई 130 मिलियन डॉलर (1007 करोड़ रुपए) रही. वहीं एक और मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. रोनाल्डो की कमाई 115 मिलियन डॉलर रही. 

खेलों की दुनिया में कमाई के मामले में फुटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ियों का दबदबा है. फोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स का नाम है, जिनकी पिछले साल मई 2021 से लेकर मई 2022 तक कमाई 121.2 मिलियन डॉलर रही. एक साल में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाले लेब्रोन जेम्स सिर्फ 10वें खिलाड़ी हैं. मेसी और रोनाल्डो यह मुकाम 5-5 बार हासिल कर चुके हैं. 

फोर्ब्स की सूची (Forbes List) के अनुसार, इस साल टॉप 10 खिलाड़ियों की कुल कमाई 992 मिलियन डॉलर (7688 करोड़ रुपए) रही. हालांकि 2021 के मुकाबले इसमें 6 फीसदी की गिरावट आई है. बीते साल यह आंकड़ा 1.05 बिलियन डॉलर (8130 करोड़ रुपए) रहा था. 

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का नाम है. पिछले साल विराट की कमाई करीब 262 करोड़ रुपए रही. इसमें सैलरी के 22 करोड़ रुपए और बाकी 240 करोड़ रुपए विराट ने विज्ञापनों से कमाए हैं.

ये है टॉप 10 लिस्ट
लियोनेल मेसी- 1007 करोड़
लेब्रोन जेम्स- 940 करोड़
रोनाल्डो- 890 करोड़
नेमार- 736 करोड़
स्टीफन करी- 720 करोड़
केविन डुरंट- 714 करोड़ 
रोजर फेडरर- 703 करोड़
सी अल्वारेज- 697 करोड़
टॉम ब्रेडी- 650 करोड़
ए.जियानिस- 627 करोड़

स्टोरी हाइलाइट्स

  • साल 2022 के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट
  • बास्केटबॉल स्टार जॉर्डन बने सबसे अमीर
  • टॉप-30 एथलीट्स में कोई क्रिकेटर नहीं

साल 2019 के आखिर से कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसने आज पूरे वर्ल्ड को अपने कब्जे में ले लिया है. करीब फरवरी 2020 से ही खेल की दुनिया को भी कोरोना ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. इससे खेल जगत की आर्थिक स्थिति लड़खड़ाई है. फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी या बैटमिंटन, हर खेल में टीम, फ्रेंचाइजी और क्लब से लेकर खिलाड़ियों तक को भारी नुकसान हुआ है. 

अब नए साल 2022 ने दस्तक दी है. इस साल यदि दुनिया के सबसे अमीर एथलीट की बात करें तो इसमें अमेरिका के बास्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन ने बाजी मारी है. वे 2.2 बिलियन डॉलर (16341 करोड़ रुपए) नेट वर्थ के साथ सबसे अमीर एथलीट बन गए हैं. 

टॉप-30 की लिस्ट में कोई क्रिकेट नहीं

Wealthy Gorilla ने इस साल के सबसे अमीर एथलीट्स की टॉप-30 जारी की. इसमें कोई भी क्रिकेट अपनी जगह नहीं बना सका है. लिस्ट में स्टार गोल्फर टाइगर वुड पांचवें नंबर पर काबिज हैं. जबकि फुटबॉल जगत में लियोलन मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है. मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर बने हैं. ओवरऑल लिस्ट में वे 8वें और रोनाल्डो 12वें नंबर पर काबिज हैं.

आइए जानते हैं साल 2022 के सबसे अमीर एथलीट

नंबर

एथलीट

खेल

नेट वर्थ

1

माइकल जॉर्डन

बास्केटबॉल

2.2 बिलियन

2

विन्से मैकमोहन

WWE

1.6 बिलियन

3

Ion Tiriac

टेनिस

1.2 बिलियन

4

एना कास्प्रेक

होर्स राइडिंग

1 बिलियन

6

टाइगर वुड

गोल्फ

800 मिलियन

7

इदी जॉर्डन

F1

600 मिलियन

8

जूनियर ब्रिजमैन

बास्केटबॉल

600 मिलियन

9

लियोनल मेसी

फुटबॉल

600 मिलियन

10

मैजिक जॉनसन

बास्केटबॉल

600 मिलियन

11

माइकल शूमाकर 

F1

600 मिलियन

12

रोजर स्टुबाक

अमेरिकन फुटबॉल

600 मिलियन

13

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉल

500 मिलियन

14

लेब्रॉन जेम्स

बास्केटबॉल

500 मिलियन

15

डेविड बैकहम

फुटबॉल

450 मिलियन

16

फ्लॉयड मेयवेदर

बॉक्सिंग

450 मिलियन

17

रोजर फेडरर

टेनिस

450 मिलियन

18

ग्रेग नॉर्मन

गोल्फ

400 मिलियन

19

जैक निकलॉस

गोल्फ

400 मिलियन

20

फिल शैकिले ओ’नील

बास्केटबॉल

400 मिलियन

21

ड्वेन जॉनसन (द रॉक)

WWE

400 मिलियन

22

विनी जॉनसन

बास्केटबॉल

400 मिलियन

23

एलेक्स रोड्रिग्ज

बास्केटबॉल

350 मिलियन

24

डेल अर्नहार्ट जूनियर

NASCAR

300 मिलियन

25

जॉर्ज फॉर्मन

बॉक्सिंग

300 मिलियन

26

लुईस हैमिल्टन

F1

285 मिलियन

27

फर्नांडो अलोंसो

F1

260 मिलियन

28

गैरी प्लेयर 

गोल्फ

260 मिलियन

29

ग्रांट हिल

बाल्केटबॉल

250 मिलियन

30

किमी रीकोनेन

F1

250 मिलियन

ये भी पढ़ें

  • Jack Leach Autograph, Ashes: गजब! इस इंग्लिश खिलाड़ी ने फैन के सिर पर ही दे दिया ऑटोग्राफ, Video
  • King Kohli Is Back: पीठ की चोट के बाद मैदान में उतरे कोहली, किस तरह चलाया बल्ला, Video

वर्ल्ड का सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है?

इस साल यदि दुनिया के सबसे अमीर एथलीट की बात करें तो इसमें अमेरिका के बास्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन ने बाजी मारी है. वे 2.2 बिलियन डॉलर (16341 करोड़ रुपए) नेट वर्थ के साथ सबसे अमीर एथलीट बन गए हैं.

दुनिया में सबसे अमीर कौन है 2022 में?

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी उनकी कुल नेटवर्थ 269.70 अरब डॉलर आंकी गई है। जेफ बेजोस 170.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है?

दुनिया के टॉप 5 अमीर व्यक्ति लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी बर्नार्ड अर्नोल्ट 153.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के दुनिया के दुनिया के तीसरे, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 149.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 105.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के दुनिया के पांचवे सबसे आमिर व्यक्ति हैं।