दुनिया का सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है - duniya ka sabase achchha shaimpoo kaun sa hai

बालों को खुबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिए या रोजाना की धूल मिट्टी को बालों से साफ करने के लिए शैम्पू बेहद अहम भूमिका निभाता है। शैम्पू से न सिर्फ आपके बालों से धूल मिट्टी साफ होती है बल्कि इससे ऑयली हेयर, ड्राई हेयर, खराब बाल, दोमुहें बाल आदि सभी तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं। लेकिन इन सभी समस्याओं को कम करने के लिए आपको शैम्पू खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए जैसे आपके शैम्पू में केमिकल नहीं होना चाहिए, ऐसे पोषक तत्व होने चाहिए जिनसे आपके बालों की समस्याएं खत्म हो जाएं।

अगर आप फिर भी दुविधा में हैं कि आखिर बालों के लिए कौनसा शैम्पू सबसे अच्छा है तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में हमने आपको बालों के लिए बेस्ट शैम्पू बताए हैं जिनके फायदे जानने के बाद आप अपने लिए सबसे बेहतर शेम्पू का चुनाव आसानी से कर पाएंगे।

(और पढ़ें - हेयर फॉल टिप्स)

तो चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं बालों के लिए सबसे बेस्ट शैम्पू:

भारत का नंबर वन शैंपू कौन सा है?

बाजार में हमारे पास बहुत सारे शैम्पू ब्रांड और शैम्पू की विविधता है, ग्राहक समीक्षा के अनुसार हिमालय शैम्पू भारत में सबसे अच्छा शैम्पू और सबसे ज्यादा बेचे जाना वाला शैम्पू है, उसके बाद TRESemme, Biotique Shampoo, Dabur Vatika Shampoo, Dove, Head and Shoulders और Pantene.

बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है?

बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू की विस्तृत जानकारी.
१. खादी मॉरी आंवला एंड भृंगराज शैम्पू.
२. वाओ स्किन साइंस हेयर लॉस कंट्रोल थेरेपी शैम्पू.
३. बायोटिक बायो केल्प प्रोटीन शैम्पू.
४. हिमालया कोमल बेबी शैम्पू.
५. पतंजली केश कांति एलो वेरा शैम्पू.
६. इन्दुलेखा ब्रिन्घा एंटी हेयर फॉल शैम्पू.
७. ममाअर्थ ओनियन शैम्पू.

बिना केमिकल वाला शैंपू कौन सा है?

डव डेली शाइन शैम्पू – Dove daily shine shampoo. लॉरियल – Loreal. हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफॉल शैम्पू – Head & Shoulders Anti-Hairfall Shampoo. गार्नियर अल्ट्रा ब्लेंड सोया मिल्क एंड आल्मंड – Garnier ultra blend soya milk and almond.

बाल बढ़ाने के लिए कौन सा शैंपू लगाना चाहिए?

बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे शैम्पू के नाम.
वाओ एप्पल साइडर विनेगर शैम्पू ... .
इंदुलेखा भृंगा हेयर क्लींजर ... .
मामाअर्थ अनियन शैम्पू फॉर हेयर फॉल कंट्रोल ... .
बायोटिक बायो केल्प प्रोटीन शैम्पू फॉर फॉलिंग हेयर इंटेंसिव हेयर रिग्रोथ ट्रीटमेंट ... .
डाबर वाटिका हेल्थ शैम्पू ... .
हिमालया एंटी हेयर फॉल शैम्पू ... .
ओरिएंटल बॉटनिक्स रेड अनियन हेयर शैम्पू.