स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

ऐसा नहीं है कि डिलीवरी के बाद नई मां को अपनी डाइट का ध्‍यान रखने की जरूरत नहीं होती है। प्रसव के बाद नई मां को कम से कम 6 महीने तक शिशु को दूध पिलाना होता है, ब्रेस्‍ट में पर्याप्‍त दूध आने और शिशु को स्‍तनपान से भरपूर पोषण देने के लिए मां को संतुलित आहार लेना होता है।

हालांकि, कुछ महिलाओं की यह शिकायत रहती है कि उनकी ब्रेस्‍ट में दूध कम आ रहा है या जितना दूध आता है, उससे उनके बच्‍चे का पेट नहीं भर पा रहा है। ब्रेस्‍ट में दूध कम होने पर शिशु को पोषण कम मिलता है जिससे उसका विकास प्रभावित होता है। ऐसे में कुछ घरेलू और देसी नुस्‍खों की मदद से ब्रेस्‍ट मिल्‍क को बढ़ाया जा सकता है।

​ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने का उपाय

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

  • 10 बादाम और 10 खजूर, एक चुटकी अदरक का पाउडर, एक चुटकी इलायची पाउडर और एक चुटकी केसर।
  • सबसे पहले 10 बादाम और 10 खजूर को रातभर भीगने के लिए रख दें।
  • सुबह भीगे हुए बादाम का छिलका उतार लें और खजूर के बीज निकाल लें।
  • जरूरत के अनुसार पानी डालकर इन दोनों चीजों को मिक्सर में पीस लें।
  • अब एक गिलास गुनगुने दूध में इस पेस्ट को डाल दें।
  • फिर इलायची पाउडर, अदरक का पाउडर और केसर डालकर मिलाएं।
  • आपको इस दूध को रोज सुबह और रात को पीना है।

यह भी पढ़ें : Breast Milk को कितने घंटे या दिनों तक स्‍टोर करना सही है?

​खजूर कैसे बढ़ाता है ब्रेस्‍ट मिल्‍क

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

खजूर से शरीर में प्रोलैक्टिन नामक हार्मोन बढ़ता है। यह हार्मोन ब्रेस्‍ट मिल्‍क बनाने में मदद करता है। खजूर में कैल्शियम, फाइबर भी उच्‍च मात्रा में होते हैं और यह नैचुरल स्‍वीटनर का काम करते हैं। मेथीदाना, क्‍यूनोआ और ओट्स आदि खाने से भी स्‍तनों में दूध की मात्रा बढ़ती है। ऐसा माना जाता है कि खजूर प्रोलैक्टिन के उत्‍पादन को एक्टिवेट करता है।

यह भी पढ़ें : डिलीवरी के बाद नहीं आ रहा ब्रेस्‍ट में दूध, जीरे के इस नुस्‍खे के साथ बढ़ाएं ब्रेस्‍ट मिल्‍क

​बादाम के फायदे

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

बादाम प्रोटीन और कैल्शियम से युक्‍त होते हैं। इससे ब्रेस्‍ट में दूध बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे ना सिर्फ ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ता है बल्कि शिशु के विकास में भी सहायता मिलती है।

बादाम विटामिन ई, विटामिन बी2, बी3 और बी1 से युक्‍त होता है। बादामों में मैग्‍नीशियम, कॉपर, फास्‍फोरस, कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे कई तरह के खनिज पदार्थ भी होते हैं। डिलीवरी के बाद बादाम के सेवन से शिशु की इम्‍यूनिटी मजबूत होती है और डिलीवरी के बाद रिकवरी भी जल्‍दी होती है।

बादाम को दूध बढ़ाने के लिए बेस्‍ट फूड्स के रूप में जाना जाता है। इससे ना सिर्फ दूध की मात्रा बढ़ती है बल्कि दूध की क्‍वालिटी में भी सुधार आता है।

बादाम में मौजूद विटामिन ई से नई मां की स्किन भी चमकदार बनती है और बाल भी सुंदर और मजबूत होते हैं।

यह भी पढ़ें : कितने रंग का होता है Breast Milk और क्‍यों बदलता है इसका रंग

​ब्रेस्‍ट में मिल्‍क बढ़ाने के अन्‍य तरीके

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

  • स्‍तनपान करवाने वाली महिला को अधिक पानी, दूध और जूस पीना चाहिए।
  • डिलीवरी के बाद दिन में थोड़ा-थोड़ा कर के पांच बार खाना खाएं।
  • कैफीन युक्‍त चीजों का सेवन कम या बिल्कुल ना करें।
  • शराब और तंबाकू से दूर रहें। इस समय दिनभर में 1800 से कम मात्रा में कैलोरी लें। इस समय नई मां को पर्याप्‍त आराम करना चाहिए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

डिलीवरी के बाद नहीं आ रहा ब्रेस्‍ट में दूध, जीरे के इस नुस्‍खे के साथ बढ़ाएं ब्रेस्‍ट मिल्‍क

parul rohatagi |

Navbharat Times | Updated: Feb 8, 2021, 6:05 PM

मां बनने के बाद अक्‍सर महिलाओं को ब्रेस्‍ट में दूध कम आने की शिकायत होती है। घरेलू नुस्‍खों की मदद से इस समस्‍या का निदान किया जा सकता है।

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?
डिलीवरी के बाद नहीं आ रहा ब्रेस्‍ट में दूध, जीरे के इस नुस्‍खे के साथ बढ़ाएं ब्रेस्‍ट मिल्‍क

प्रेग्‍नेंसी और डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर को स्‍तनपान के लिए तैयार होना होता है। ब्रेस्‍ट में पर्याप्‍त दूध आना बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि मां का दूध ही बच्‍चे के लिए पोषण और आहार का एकमात्र जरिया होता है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के अनुसार लगभग 75 फीसदी महिलाएं डिलीवरी के बाद शुरुआती महीनों में ही अपने बच्‍चे को दूध पिलाना जल्‍दी बंद या कम कर देती हैं। इसका एक प्रमुख कारण है ब्रेस्‍ट में पर्याप्‍त दूध ना बन पाना।

अगर आपको भी डिलीवरी के बाद ब्रेस्‍ट में दूध कम आने की शिकायत है तो यहां हम आपको एक ऐसा नुस्‍खा बताने जा रहे हैं जो स्‍तन में दूध के उत्‍पादन को बढ़ाएगा और आपके बच्‍चे का पेट भर पाएगा।

​ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने का उपाय

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

ब्रेस्‍ट में दूध बढ़ाने का घरेलू तरीका इस प्रकार है :

  • सबसे पहले एक पैन में 6 चम्‍मच जीरा डालें। इस दौरान आंच को धीमा ही रखें।
  • जीरा को हल्‍का सेकें और इसके बाद एक प्‍लेट में इसे निकाल लें।
  • जब जीरा ठंडा हो जाए तो इसे मिक्‍सी में डालकर पीस लें और पाउडर बना लें।
  • अब जीरा पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें।
  • फिर एक कटोरी लें और उसमें आधा चम्‍मच जीरा पाउडर डालें। इसके बाद इसमें आधा चम्‍मच शतावरी चूर्ण डालें।

यह भी पढ़ें : Breastfeeding से जुड़ी ये बातें जानना है जरूरी, शिशु रहेगा तंदरुस्त

​कैसे करें सेवन

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

अब जीरा और शतावरी चूर्ण से आपने जो नुस्‍खा तैयार किया है उसके सेवन का तरीका भी जान लें। ऊपर मिश्रण की जितनी मात्रा तैयार की है, उसे रोज सुबह खाकर एक गिलास दूध पी लें। आप शाम या रात को भी दूध के साथ इस ले सकती हैं।

इस नुस्‍खे के बाद ब्रेस्‍ट में तुरंत दूध बनने लगता है। सात दिनों तक लगातार इस नुस्‍खे का सेवन आपको करना है।

यह भी पढ़ें : मां बनने के बाद ब्रेस्ट में नहीं आ रहा दूध, दादी मां के बताए इस तरीके से बनाकर खाएं राब

​ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के तरीके

स्तन दूध बढ़ाने के लिए कौन सा पाउडर सबसे अच्छा है? - stan doodh badhaane ke lie kaun sa paudar sabase achchha hai?

ब्रेस्‍ट में दूध के उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए आप निम्‍न चीजों को अपने आहार में जरूर शामिल करें :

  • डिलीवरी के पांच से छह दिनों के बाद महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स और गुड़ के साथ जीरा की पंजीरी बनाकर खानी चाहिए। जीरा ब्रेस्‍ट में दूध बनाने में मदद करता है।
  • प्रेग्‍नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद कम से कम 3 से 4 महीने तक दूध रोज पिएं। अगर आपको ब्रेस्‍ट में दूध कम आ रहा है तो अपने खाने में लहसुन का इस्‍तेमाल शुरू कर दें। रोज सुबह एक गिलास गुनगुने पानी के साथ लहसुन की एक कली खाएं। अगर आपको प्रेग्‍नेंसी में गैस की परेशानी है तो एक दिन छोड़कर एक दिन खाएं। लहसुन के 15 से 20 मिनट के बाद प्रोटीन के लिए बादाम भी खा सकती हैं।
  • ओट्स और अन्‍य साबुत अनाजों में दूध को बढ़ाने की शक्‍ति होती है। ये बीटा ग्‍लूकन का अच्‍छा स्रोत है जो शरीर में प्रोलैक्टिन के लेवल को बढ़ाता है। आप आटे और सूप में ओट्स मिला सकती हैं।
  • तिल और सौंफ को भूनकर पाउडर बनाकर एकसाथ पानी के साथ लें। आप इसे सब्‍जी में भी डालकर ले सकती हैं।
  • डिलीवरी के बाद अच्‍छी देखभाल की मदद से भी ब्रेस्‍ट में दूध के उत्‍पादन को बढ़ाया जा सकता है। हेल्‍दी स्‍नैक खाएं और पानी पीती रहें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

औरतों का दूध कैसे बढ़ाएं?

लेकिन कई बार कुछ विशेष करणों के स्तन में दूध की कमी हो जाती है, जिससे बच्चे को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाता। 1 पौष्टिक भोजन - पौष्टिक भोजन करने से मां के स्तन में दूध की मात्रा बढ़ने लगती है। शरीर में दूध उत्पादन के लिए अच्छे और पौष्टिक खानपान की बहुत आवश्यकता होती है। जौ, दलिया और दूध को खाने से भी काफी लाभ मिलता है।

मां का दूध बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

ओटमील ओट्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ... .
पालक पालक खाने से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ती है। ... .
सौंफ दूध बढ़ाने के लिए सौंफ भी खा सकते हैं। ... .
लहसुन ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने का सबसे अच्‍छा फूड लहसुन है। ... .
तुलसी तुलसी की पत्तियां एंटीऑक्‍सीडेंट से युक्‍त होती हैं। ... .
शकरकंद शकरकंद पोटैशियम से युक्‍त होता है।.

दूध बढ़ाने वाली दवा कौन सा है?

सरसों का तेल और आटे से बनाएं दूध बढ़ाने की दवा सबसे पहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लें। अब दोनों को आपस में मिलाकर शाम के समय पशु को चारा व पानी खिलाने के बाद खिलाएं। ध्यान रहे दवा खिलाने के बाद पशु को पानी नहीं पिलाना है। इतना ही नहीं यह दवाई भी पानी के साथ नहीं देनी है।

माँ का दूध न उतरे तो क्या करना चाहिए?

डिलीवरी के पांच से छह दिनों के बाद महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स और गुड़ के साथ जीरा की पंजीरी बनाकर खानी चाहिए। जीरा ब्रेस्‍ट में दूध बनाने में मदद करता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद कम से कम 3 से 4 महीने तक दूध रोज पिएं। अगर आपको ब्रेस्‍ट में दूध कम आ रहा है तो अपने खाने में लहसुन का इस्‍तेमाल शुरू कर दें।