सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

कहा गया है कि सच्चा प्यार दुर्लभ होता है। वे लोग खुशनसीब होते हैं, जिन्हें किसी का सच्चा प्यार मिलता है।

सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

New Delhi, First Published Feb 20, 2020, 11:09 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। प्यार तो सभी लोग करते हैं, लेकिन सच्चा प्यार मिल पाना बहुत आसान नहीं होता। सच्चे प्यार को दुर्लभ कहा गया है। आजकल लोगों के रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं। अगर किसी रिश्ते के पीछे स्वार्थ की भावना है या महज शारीरिक आकर्षण तो ऐसा रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता। आजकल अक्सर पार्टनर्स के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर ब्रेकअप होने की नौबत आ जाती है। वहीं, तलाक की बढ़ती दर से भी यह समझा जा सकता है कि रिलेशनशिप में समस्याएं कितनी बढ़ रही हैं। जो सच्चा प्यार करते हैं, वे किसी भी हाल में पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते। अगर पार्टनर में कोई कमी हो तो वे उसे दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिश्ता नहीं तोड़ते। लेकिन जिनका प्यार सतही होता है या किसी न किसी मतलब से जुड़ा होता है, उन्हें पार्टनर से रिश्ता तोड़ने में जरा भी देर नहीं लगती। जानें क्या है सच्चे प्यार की पहचान।

1. समर्पण की भावना
सच्चे प्यार में समर्पण की भावना होती है। जो सच्चा प्यार करते हैं, वे पार्टनर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। पार्टनर की खुशी के लिए वे कोई भी तकलीफ उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं, जो लोग मतलब से रिश्ता रखते हैं, उनके लिए त्याग की भावना कोई मायने नहीं रखती।

2. कोई शर्त नहीं रखना
कहा गया है कि कोई शर्त होती नहीं प्यार में। सच्चे प्यार के लिए यह सबसे सटीक बात कही गई है। जो लोग सच्चा प्यार करते हैं, वे किसी तरह की शर्त नहीं रखते। किसी तरह की ऐसी मांग नहीं रखते, जिसके पूरा नहीं होने पर रिश्ता तोड़ दें। वे अपने पार्टनर को उसकी खूबियों और खामियों के साथ, यानी संपूर्णता में स्वीकार करते हैं। ऐसा नहीं कि कोई खामी नजर आई तो दूर हो गए।

3. सच बोलना
जो सच्चा प्यार करते हैं, वे पार्टनर से सच बोलते हैं। अक्सर लोग अपनी अच्छाइयों को ही सामने रखते हैं और बुराइयों को छिपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सच्चा प्यार करने वाले अपनी कमियों को भी साफ बता देते हैं। वे यह उम्मीद करते हैं कि पार्टनर के सहयोग से अपनी कमियों को दूर कर सकेंगे। 

4. कड़वी बातें नहीं कहते
सच्चा प्यार करने वाले पार्टनर से कड़वी बातें नहीं करते। वे किसी भी हाल में अपने पार्टनर को दुखी नहीं देख सकते। इसलिए वे पार्टनर की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाते। वहीं, अगर उनसे कोई गलती हो गई हो तो वे माफी मांगने में भी जरा देर नहीं करते। दिल के सच्चे लोग ही सच्चा प्यार कर सकते हैं। 

5. हर मुसीबत में देते हैं साथ
जो सच्चा प्यार करते हैं, वे हर मुसीबत में पार्टनर का साथ देते हैं। उसके लिए कोई भी परेशानी झेलने को तैयार रहते हैं। वहीं, सतही संबंध रखने वाले पार्टनर के मुसीबत में पड़ने पर किनाराकशी कर लेते हैं। वे सुख के साथी होते हैं, दुख के नहीं। लेकिन सच्चा प्यार करने वाले दुख की घड़ी में और भी करीब आ जाते हैं।     

Last Updated Feb 20, 2020, 11:25 AM IST

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

हालांकि यह जानना थोडा मुश्किल है कि क्या कोई व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करता है, मगर कुछ ऐसे इशारे हैं जिन्हें पहचान कर आप जान सकते हैं कि आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के मन में क्या है। यदि आप जानना चाहेंगे कि वह व्यक्ति जिसे आप सचमुच में चाहते हैं क्या वह भी आपसे प्यार करता है, तब आपको इस पर ध्यान देना होगा कि वह व्यक्ति व्यवहार कैसा करता है, कहता क्या है और आपके साथ रहने पर करता क्या है। हालांकि प्यार का मतलब प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग अलग होता है, परंतु यह बता पाने के अनेक तरीके हैं कि क्या वह आपसे सच्चा प्यार करता है या उसे केवल आप पर आसक्ति है, आपको पसंद करता है, आपके पैसे से प्यार करता है या बस कुछ पलों के लिए आपकी ओर आकृष्ट हो गया है। यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या वह आपसे सच्चा प्यार करता है तो इन चरणों का अनुपालन करिए।(How to Know if a Person Truly Loves You)

  1. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    1

    देखिये कि क्या आपके साथ रहते समय वह स्वयं ही बना रहता है: प्रेम होने का एक अर्थ यह भी है कि आप दूसरे व्यक्ति से पूरी तरह से खुले हों। यदि आप उस व्यक्ति के बिलकुल दूसरे ऐसे पहलू को देख पाते हैं, जो कि उसके सार्वजनिक रूप से दिखने वाले रूप से बिलकुल भिन्न है, तब शायद प्रेम है। यदि आपका साथी सार्वजनिक रूप से गंभीर और शिष्ट रहता है, परंतु आपके साथ होने पर उसका मज़ाकिया और खिलंदड़ा रूप सामने आ जाता है, तब इसका अर्थ है कि वह आपके साथ खुल रहा है और वह आपसे प्यार करता है।

    • यदि सामने वाला अपनी दिल की भावनाओं को भी आपके साथ बाँट सकता है और सहज रहता है तब यह प्यार है।
    • यदि तब ही आपके सम्मुख सहज रहता है जबकि पूरी तरह सजा धजा न हो, गिरा पड़ा हो, उसके दांतों में गंदगी अटकी हो, तब इसका अर्थ है कि वह अपने सभी पहलू आपको दिखा कर भी निश्चिंत है।

  2. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    2

    देखिये की क्या वह आपके साथ रह कर प्रसन्न रहता है – ऐसे दिनों में भी, जब सब कुछ ठीक नहीं भी चल रहा हो: यदि आपके प्रिय का दिन ठीक नहीं रहा हो मगर आपको देखते ही वह खिल जाता है, तब इसका अर्थ है कि, प्यार है। यदि उसे आपसे प्रेम हैं तब आपकी एक झलक या आपकी आवाज़ निश्चय ही उसका हाल बेहतर कर देगी – चाहे थोड़ा ही क्यों न हो।

    • अगली बार जब वह चिढ़ा हुआ हो या उसका दिन ठीक नहीं गया हो, तब देखिये कि आपके सामने उसकी क्या प्रतिक्रिया होती है।

  3. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    3

    देखिये कि क्या वह आपको गूगली नज़रों से देखता है: हालांकि यह बात सुनने में थोड़ी बेवकूफी भरी लगती है, मगर अगली बार जब आप उसकी ओर देखें, तब उसके चेहरे पर ध्यान दीजिये। क्या वह आपको मूर्खतापूर्ण, पनीली, हास्यास्पद मगर प्रेमपूर्ण नज़रों से देखता है, जिसे सिर्फ “गूगली नज़र” ही कहा जा सकता है? आपको पता चल जाएगा, जब आप उसको देखेंगी। आपको ऐसी नज़र हमेशा नहीं मिलेगी – आपको यह सुबह मिल सकती है या अनायास ही रात्रि भोज के समय।

    • आप शायद कभी उस व्यक्ति को इसी मुखाकृति के साथ घूरता हुआ भी पा सकती हैं।

  4. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    4

    देखिये कि क्या आपकी उपस्थिती में व्यक्ति को चक्कर आता है: प्यार लोगों को चक्कर में डाल देता है, वो हवा में उड़ने लगते हैं और बिना किसी वजह के हँसते रहते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति को अपनी उपस्थिति में ऐसा करते हुये पाएँ तब शायद उसे प्यार हो गया है। क्या आपका प्यार, आपकी उपस्थिती में नर्वस, उत्तेजित और बिना कारण के हंसने की लिमिट पर पाया जाता है? यदि ऐसा है, तब यही प्यार है।

    • यदि आपने कोई ऐसी बात कही हो जो कि बस थोड़ी सी ही हास्यास्पद हो, परंतु वह व्यक्ति उस पर ठहाके लगाने लगे, तब तो उसे प्रेमरोग हो ही गया है।
    • यदि वह व्यक्ति आपकी उपस्थिती में थोड़ा बेचैन लगता हो या बहुत कुलबुला रहा हो तब शायद वह मात्र आपकी उपस्थिति से थोड़ा उत्तेजित हो सकता है।

  5. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    5

    देखिये कि क्या आपके परेशान होने से, वह भी परेशान होता है: चाहे आपको असह्य भावनात्मक पीड़ा हो या केवल फ़्लू होने के कारण आपका रंग उड़ा हो, जो आपसे प्रेम करता है, उस पर भी उसका कुछ तो रंग चढ़ना ही चाहिए। यदि वह आपसे सचमुच में प्रेम करता है तब तो उसे भी आपके कुछ नेगेटिव मनोभावों को सोख लेना चाहिए और उसे बहुत परेशान हो जाना चाहिए क्योंकि वह तो यही चाहेगा कि आप जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएँ।

    • हालांकि उसे इतना परेशान नहीं होना चाहिए जितनी आप हैं, उस व्यक्ति को आपकी मनोभावनाओं से प्रभावित होना चाहिए, क्योंकि वह तो बस आपकी खुशी ही चाहता है।

  1. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    1

    देखिये कि क्या वह व्यक्ति आपके साथ भविष्य की चर्चा ऐसे करता है जैसे कि सब कुछ तय ही हो: यदि व्यक्ति वास्तव में आपसे प्यार करता है, तब वह यह तो मान कर ही चलता है कि, उसके भविष्य में आप तो साथ हैं ही और उसे उसके संबंध में कभी भी परेशानी या अनिश्चय नहीं होता है। यदि वह व्यक्ति आम तौर पर नियमित रूप से यह चर्चा करता करता है कि भविष्य में आप क्या करने जा रही हैं, आप दोनों का जीवन एक, दो, या दस साल बाद साथ साथ में कैसा होगा, तब शायद वह आपसे प्यार करता है।

    • वास्तविक प्रतिबद्धता का अर्थ है सदैव के लिए एक दूसरे का साथ निभाना। यदि व्यक्ति भविष्य की चर्चाओं में सदैव ही आपको शामिल रखता है तब अधिक संभावना यही है कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है।
    • यदि वह व्यक्ति ये बातें करता है कि आपके बच्चे कैसे लगेंगे, आप साथ साथ कहाँ पर सेवा निवृत्ति के बाद का जीवन बिताएँगे या आप मधुरात्रि के लिए कहाँ जाएँगे, तब शायद वह आपसे वास्तव में प्यार करता है।

  2. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    2

    देखिये कि क्या वह आपकी अर्थपूर्ण प्रशंसा करता है: इस कथन में कि, “मुझे आपकी नई केश सज्जा पसंद है” और इसमें कि, “आपमें यह क्षमता है कि चाहे जो भी हो आप मुझे अच्छा लगवा ही देंगी” अंतर है। यदि वह व्यक्ति आपकी ऐसी प्रशंसा करता है जिससे आपके चरित्र और व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण पहलुओं की तारीफ झलकती है, तब अधिक संभावना यही है कि वह आपसे सचमुच में प्रेम करता है।

    • आपके प्रेमी को हर समय आपकी प्रशंसा के पुल बांधने की आवश्यकता नहीं है – अंतर, मात्रा से नहीं परंतु गुणवत्ता से पड़ता है।

  3. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    3

    देखिये कि व्यक्ति जब “मुझे तुमसे प्यार है” कहता है तब क्या उसका अर्थ भी वही होता है: याद रखिए कि “प्यार है!” और “मुझे तुमसे प्यार है” में बहुत अंतर होता है। यदि आपका व्यक्ति विशेष, आपसे सच में प्यार करता है और आपकी आँखों में आँखें डाल कर ईमानदारी से, बिना कुछ और मांगे हुये, यही कहता भी है, तब संभावना यही है कि उसका अर्थ भी यही है।

    • यदि इसमें कोई शक नहीं है कि वह आपसे प्यार करता है, तब वह बिना किसी कारण के भी इसको कहेगा, इसलिए नहीं कि उसे कुछ चाहिए या उसे लगता है कि यह कहना ठीक होगा।

  4. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    4

    देखिये कि क्या वह व्यक्ति वास्तव में आपसे खुलता है: यदि आपका प्यारा आपसे वास्तव में प्रेम करता है तब वह वास्तव में आपसे खुलेगा और अपने विचार, भावनाएँ, डर और इच्छाएँ आपको बताएगा। यदि वह आपसे अपने बचपन, अपने पछतावे, अपने सबसे दुखद पल, और भविष्य के सबसे रूमानी सपने बता सकता है तब संभावना यह है कि यह सब इसीलिए संभव है क्योंकि वह व्यक्ति आपसे सब कुछ बता कर भी आश्वस्त है।

    • यदि वह व्यक्ति आपको बताता है कि, “मैंने आज से पहले यह सब किसी और को नहीं बताया है .....” तब अधिक संभावना इस बात की है कि वह सचमुच में आपसे प्रेम करता है और आप पर विश्वास भी।

  5. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    5

    देखिये कि क्या आपका प्रिय आपको बताता है कि जब आप दोनों अलग होते हैं तब उसे आपकी कितनी याद आती है: यदि जब आप और आपकी प्रिया एक दूसरे से अलग होते हैं, तब भी वह आपको टेक्स्ट करके, फ़ोन कर के या ई मेल द्वारा यह बताती है कि उसे आपकी कितनी याद आती है और उसके लिए आपके बिना जीवन का कोई अर्थ ही नहीं है। यदि आप तीन सप्ताह की छुट्टी पर जाते हैं और इस बीच में आपको उससे कोई संदेश नहीं मिलता है, तब शायद यह प्यार नहीं है।

    • उसे आपको लगातार फ़ोन कर यह बताते रहने की आवश्यकता नहीं है कि उसे आपकी याद आ रही है।

  6. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    6

    देखिये कि क्या वह व्यक्ति सहज रूप से आपकी गलतियों की ओर संकेत कर सकता है: यदि वह व्यक्ति वास्तव में आपसे प्रेम करता है तब उसके मन में आपकी कोई आदर्श छवि नहीं होगी। अगर प्यार सच्चा है, तब तो जब आपसे कोई भूल हो जाये, आप कुछ तर्कहीन बात कह बैठें या आप कुछ गलत कर बैठी हों, वह सहजता से आपको बता सकता है। हालांकि व्यक्ति को आपकी लगातार आलोचना नहीं करते रहना चाहिए, परंतु उचित आलोचना का अर्थ है कि व्यक्ति आपको वास्तव में पूरी तरह से पहचानता है और आपकी भूलों तथा आपके श्रेष्ठ गुणों, दोनों को ही स्वीकार करता है।

    • यदि व्यक्ति आपसे कभी भी बहस “नहीं” करता है और कभी भी आपकी आलोचना “नहीं” करता है, तब तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। सुनिश्चित करिए कि व्यक्ति वास्तव में आपसे, न कि आपके आदर्श प्रारूप से, प्यार करता है।

  7. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    7

    देखिये कि क्या व्यक्ति आपकी राय को वास्तव में मूल्यवान समझता है: यदि व्यक्ति वास्तव में आपसे प्रेम करता है, तब उसे आपके विचारों की चिंता होगी – चाहे वह नए जूतों के संबंध में हो या देश की राजनीतिक परिस्थितियों के संबंध में। यदि उसे आपसे प्रेम होगा तब वह आपकी सलाह और राय, छोटे बड़े सभी मामलों पर माँगेगा। उसे आपकी राय मांगने में संकोच हो सकता है, मगर वह इसलिए माँगेगा क्योंकि वह आपसे प्रेम करता है।

    • वह आपकी राय हर विषय में नहीं माँगेगा – केवल उनमें जो महत्वपूर्ण हैं।

  1. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    1

    देखिये कि क्या वह आपकी बात सुनता है: यदि उसे आपसे सचमुच में प्रेम है, तब न केवल वह आपसे निस्संकोच होगी, बल्कि आप जो भी कहेंगे उसे सुनेगी भी – चाहे पहले भी क्यों न सुन चुकी हो। वह बिलकुल आपके कहे पर तो नहीं चलेगी मगर आपके दिल की बात सुनने के लिए आपके निकट रहेगी। अपने मन की बात कहने के लिए विषय बदलने के स्थान पर वह हामी भरेगी और विचारपूर्वक उत्तर देगी।

    • प्यार में पड़ने का मतलब केवल सुनना भी होता है। उसका अर्थ केवल बातें कर सकना ही नहीं होता है।

  2. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    2

    देखिये कि क्या असुविधाजनक होने पर भी – वह व्यक्ति आपके लिए सदैव बना रहता है: ठीक है कि जब आप कुछ मज़ेदार खाने या पीने वाले हैं तब तो वह व्यक्ति सदैव आपके साथ होता है, मगर तब क्या होता है जब आपको बाहर से आने पर हवाई अड्डे से आने के लिए सवारी चाहिए होती है या जब आप बीमार होते हैं तब आपके कुत्ते की देखभाल करने के लिए मदद की आवश्यकता पड़ती है? यदि व्यक्ति वास्तव में आपसे प्यार करता है, तब वह मज़े के दौरान और परेशानी में भी आपके साथ ही रहेगा।

    • यदि वह व्यक्ति तब तो आप के साथ होता है जब आप खुश होते हैं, मज़ाक कर रहे होते है, आपका मूड अच्छा होता मगर जैसे ही आप दुखी या चिड़चिड़े होते हैं, वह वहाँ से भाग जाता है, तब यह प्यार नहीं है।
    • प्यार का मतलब है कि उसके लिए हमेशा आप को होना है – चाहे जो भी हो। सच्चे प्यार करने वाले अच्छे “और” बुरे दोनों ही गुणों को स्वीकार करते हैं और सुख तथा दुख दोनों में ही साथ रहते हैं।

  3. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    3

    देखिये कि क्या वह आपके लिए कुछ अच्छा करता है: अगर व्यक्ति आपसे सचमुच में प्यार करता है तब वह आपके लिए विचारपूर्ण चीज़ें करेगा जैसे आपके व्यस्त होने पर आपकी कार में पेट्रोल भरवा देगा, आपके लिए किराना खरीद कर ला देगा या आपके बीमार हो कर घर पर रहने पर आपके पथ्य की व्यवस्था करेगा। यह एहसान लगातार नहीं होने चाहिए और न ही इनकी अति होनी चाहिए, मगर यदि वह व्यक्ति आपसे सच में प्यार करता है तो वह ऐसी चीज़ें करना चाहेगा जिनसे आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाये और आपका जीवन सहज हो सके।

    • सच्चे प्यार का अर्थ केवल यह नहीं है कि आप किसी व्यक्ति से क्या ले सकते हैं, बल्कि यह भी है कि आप दे क्या सकते हैं।
    • यदि व्यक्ति आपसे सच में प्यार करता है तब वह आपके लिए बिना कहे ही अच्छी चीज़ें करेगा। यह तो निहित होना चाहिए कि कभी कभार आपको अनुग्रह अथवा सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपको “हर बार” किसी अच्छी चीज़ को मांगने की आवश्यकता पड़ती है, तब तो शायद यह सच्चा प्यार नहीं है।

  4. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    4

    देखिये कि क्या वह आपके साथ रहना चाहता है: प्रेम में पड़ने का एक भाग यह भी है कि, सदैव साथ रहने की इच्छा हो, चाहे यह कितना भी अव्यावहारिक क्यों न हो। यदि वह व्यक्ति आपसे सचमुच में प्यार करता है तब वह आपके साथ ही रहना चाहेगा – बहुत ही अधिक। इसका मतलब यह नहीं है कि वह आप पर लदा ही रहेगा, परंतु इसका अर्थ है कि वह आपसे मिलने का कोई भी अवसर गंवाना नहीं चाहेगा।

    • इसका अर्थ यह नहीं है कि वह व्यक्ति आपके साथ 24/7 रहना चाहेगा। मगर यदि वह महीने में आपसे एक या दो बार मिलने का ही समय निकाल पाता है, तब तो संभावना यही है कि शायद यह प्यार नहीं है।

  5. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    5

    देखिये कि क्या उसे यह पता है कि कब आपको थोड़ी जगह देनी चाहिए: यदि व्यक्ति आपसे सच में प्यार करता है, तब वह न केवल आपके साथ बहुत अधिक रहना चाहेगा, बल्कि उसे यह भी मालूम होगा कि कब आपको जगह देनी चाहिए और अपने काम करने की स्वतन्त्रता भी। अगर वह व्यक्ति “सारे” समय आपके साथ ही रहना चाहता है तब तो यह प्रेम नहीं है – यह आसक्ति है। जैसे जैसे प्यार विकसित होता है, दोनों व्यक्तियों को यह समझ में आता है कि उन्हें अलग अलग भी चीज़ें करनी होती हैं और अपनी अपनी पहचान बनानी होती है।

    • यदि व्यक्ति सारा दिन आपके साथ ही रहना चाहता हो, तब यह संकेत सच्चे प्रेम का नहीं बल्कि उसकी अपनी असुरक्षाओं का है।

  6. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    6

    देखिये कि क्या वह व्यक्ति आपको समझता है: सच्चा प्यार समझदार होता है। हालांकि यह बात थोड़ी कमजोर लगती है, मगर आपसे प्रेम करने के लिए उसे आपको “पाना” चाहिए। अगर वह व्यक्ति वास्तव में आपके मनोभावों को समझता है, जानता है कि आप क्या चाहते हैं और इससे पहले कि आपको पता चले कि आपको किस चीज़ से खुशी मिलती है, उसे पता चल जाये, तब यह है सच्चा प्यार।

    • अगर आपका “कुछ भाग” अनजाना रह भी जाता है, कोई बात नहीं है – यह आवश्यक नहीं है कि आपको शत प्रतिशत समझ ही लिया जाये, मगर आपको इतना तो समझ में आना ही चाहिए कि दूसरा व्यक्ति वास्तव में अधिकतर, सचमुच में यह समझ सकता है कि आपके मन में क्या है।

  7. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    7

    देखिये कि क्या वह व्यक्ति सदैव आपका भला ही चाहता है – चाहे उसमें उसका भला नहीं भी हो: यदि व्यक्ति वास्तव में आपसे प्रेम करता है, तब उसे समझ में आयेगा कि आपको ऐसा भी कुछ करना पड़ सकता है जो कि उसके लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं हो, या उसका अर्थ हो कि आपको कुछ समय अलग भी बिताना पड़ सकता है। अगर वह आपसे सच में प्यार करता होगा, तब उसे समझ में आ जाएगा कि आपको अपना मरीन बायोलॉजी का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए पूरी गर्मियां उस वीरान द्वीप में बितानी होंगी, या उसके साथ शाम बिताने की जगह, आपको घर जल्दी जा कर टेस्ट के लिए अच्छी नींद लेनी है।

    • यदि वह व्यक्ति हर समय केवल वही चाहता है जो कि “दोनों के लिए” सर्वश्रेष्ठ हो, तब वह आपको वास्तव में एक ऐसे विशिष्ट व्यक्ति की तरह नहीं देख रहा है, जिसकी अपनी आवश्यकताएँ और इच्छाएँ हों।

  8. सच्चे प्रेमी के लक्षण क्या होते हैं? - sachche premee ke lakshan kya hote hain?

    8

    देखिये कि क्या वह आपका वास्तव में समर्थन कर रहा है: यदि वह आपसे वास्तव में प्रेम करता है, तब वह केवल सुख में ही आपके साथ नहीं होता है, बल्कि आपके लक्ष्यों की प्राप्ति में और आपको जीवन में आगे बढ्ने में सहायता के लिए भी आपके साथ रहेगा। यदि वह वास्तव में आपसे प्यार करता होगा तब आपके खेल के समय आपकी सहायता के लिए साथ होगा, आपके शोध निबंध के समर्थन में आपके साथ होगा और आपको साथ नौकरी के साक्षात्कार में साथ ले जाने के लिए साथ होगा। और वह तब भी साथ होगा, जब आप उन विषयों पर बात करना चाहें, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हों।

    • यदि वह आपसे वास्तव में प्यार करता है, तब वह आपके लक्ष्यों की प्राप्ति में और रुचियों की प्राप्ति के प्रयास में आपका समर्थन करेगा, चाहे उनसे उसका कुछ भी लेना देना न हो।

सलाह

  • किसी की भी भावनाओं को मूल्यहीन मत समझिए।
  • जब आप किसी की ओर आकृष्ट होते हैं, तब आप पाएंगे कि वह आपकी ओर अलग तरह से देखता या देखती है तथा आप के साथ होने पर मुस्कुराहट भी अधिक आती है।
  • उनकी भावनाओं का ध्यान रखिए; जब कोई आपको पसंद करता है, तब आपकी गतिविधियों का उनके लिए बहुत मतलब होता है। शिष्ट बने रहिए।
  • जब लोग आपसे बात नहीं करते हैं तब इसका मतलब यह नहीं है कि वे आपसे प्रेम नहीं करते हैं; हो सकता है कि वे शरमीले हों।
  • मैत्री को छेड़छाड़ मत समझ लीजिये, अन्यथा आप को चोट पहुँच सकती है।
  • यदि आपको संदेह हो कि वे आपको पसंद करते हैं, तब आप उनसे यह तो निश्चित ही नहीं पूछना चाहेंगे कि, “क्या आप मुझे पसंद करते हैं?” इससे वह व्यक्ति और भी शरमा जाएगा और फिर तो शायद कभी आपके साथ उठना बैठना पसंद नहीं करेगा।
  • कभी भी आवश्यकता से अधिक ढील मत दीजिये। आप शायद उस व्यक्ति को खो बैठेंगे।
  • यदि आपकी गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड चिपकू लगते हों, या हर समय आपकी ही चिंता करते रहते हों, तब स्वयं से पूछिये कि क्या यह इसलिए है कि वे आपकी चिंता करते हैं। कभी कभी, वे ऐसा केवल आपके कारण करते हैं, न कि अपने लिए।

चेतावनी

  • हो सकता है कि वह अभी भी आपको पसंद न करता हो। यह संभवतः इसलिए नहीं है कि आपने कुछ भूल की है, यह इस कारण भी हो सकता है कि वह किसी भी जीवन बदलने वाले निर्णय के लिए प्रतिबद्ध नहीं होना चाहता/ चाहती है।
  • यदि आपने अपनी रुचि में कमी, या संभावित असुविधा के बारे में बताया हो या पहले से ही आपका कोई संबंध हो जैसे गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड या जीवन साथी हो तब वह प्रेम के बलिदान का प्रयास भी कर सकता है, बशर्ते कि आपने किसी भी और संबंध को बनाए नहीं रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को लगातार स्पष्ट कर दिया हो।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५२,८२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सच्चा प्यार का पता कैसे चलता है?

यदि आपका साथी सार्वजनिक रूप से गंभीर और शिष्ट रहता है, परंतु आपके साथ होने पर उसका मज़ाकिया और खिलंदड़ा रूप सामने आ जाता है, तब इसका अर्थ है कि वह आपके साथ खुल रहा है और वह आपसे प्यार करता है। यदि सामने वाला अपनी दिल की भावनाओं को भी आपके साथ बाँट सकता है और सहज रहता है तब यह प्यार है।

सच्चे प्रेमी की पहचान कैसे करें?

सच्चे प्रेमी कभी अपने साथी को लेकर असुरक्षा की भावना से ग्रस्त नहीं होते और उन्हें आजादी देते हैं। अपने साथी को जीवन में आगे बढ़ने की आजादी। अपने साथी के पंखों को वे कभी काटने का प्रयास नहीं करते हैं। प्यार के लिए हमेशा ही साथ रहना भी जरूरी नहीं, सच्चे प्रेमी का प्यार दूरियों में भी बरकरार रहता है।

प्यार होने के लक्षण क्या क्या है?

इन लक्षणों से समझें कि आप प्यार में हैं, जानिए 25 खास बातें.
आप खोए-खोए से रहने लगे हैं, लोगों से मिलने-जुलने, बातचीत कम करने लगे हैं।.
हर पल बेचैनी-सी महसूस हो, सब कुछ होकर भी बहुत कुछ कमी-सी महसूस हो।.
आप बिना किसी बात के या किसी बात को मन ही मन सोचकर स्वयं ही मुस्कुराते रहते हैं।.

सच्ची मोहब्बत की पहचान कैसे होती है?

आपका सच्चा साथी वही बन सकता है जो आपकी वास्तविकता से प्यार करे, ना कि वह जो आपमें दूसरों की छवि देखना चाहे और हर वक्त आपमें बदलाव की मांग करे। अगर आपका पार्टनर हर वक्त यह चाहता है कि आप उसकी बातों को मानते रहें और सिर्फ आपसे ही समझौते की उम्मीद करता हो तो वह सच्चा प्यार नहीं हो सकता।