सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

Sabse Accha Air Cooler – आज के युग में कूलर हर व्यक्ति की ज़रूरत बन गया है। यह एक ऐसा उपकरण है, जो कमरे के तापमान को ठंडा करता है। यह एक ऐसी चीज़ है, जो कम बजट में भी मिल जाती है। यही वजह है कि अधिकतर मिडिल क्लास लोग Air Cooler लेना ही ज़्यादा पसंद करते हैं।

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

क्योंकि एयर कूलर की अपेक्षा ए.सी. काफ़ी महंगा होता है। साथ ही A.C. में बिजली की खपत भी बहुत ज़्यादा होती है। वहीं कूलर सस्ता होने के साथ ही बिजली भी कम लेता है। इसके अलावा कूलर खरीदने के और भी बहुत से फ़ायदे होते हैं, जिस कारण लोग ए.सी. की बजाए कूलर खरीदना अधिक पसंद करते हैं।

ऐसे में बहुत से लोगों को यह परेशानी होती है कि वो अपने लिए सही कूलर का चुनाव नहीं कर पाते, और फिर बाद में ग़लत कूलर खरीदने पर पछतावा महसूस करते हैं। इसलिए यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ कूलर (Best Air Cooler for Home) खरीदने की थोड़ी भी जानकारी नहीं है।

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो मैं आपको इस पोस्ट के द्वारा सबसे अच्छा कूलर खरीदने में पूरी मदद करूंगी। इस पोस्ट में मैं आपको कूलर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताऊंगी। साथ ही सबसे अच्छा कूलर कौन सा होता है यह भी बताऊंगी। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

एयर कूलर का महत्व – Importance of Air Cooler in Hindi :

भारत में लगभग हर घर में आपको एयर कूलर (Best Cooler for Home) देखने को मिल जाएगा। यह गर्मी में व्यक्ति को ठंडा करने में मदद करता है और शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। वहीं सस्ता होने के कारण भी अधिकतर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं। यह बाहर की फ्रेश हवा खींचकर अंदर लाता है, जिससे किसी प्रकार के नुकसान का खतरा भी नहीं होता।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी फ्रिज, जो आपके परिवार के लिए है परफेक्ट

एयर कूलर के प्रकार – Types of Air Cooler in Hindi :

एयर कूलर दो प्रकार के होते हैं – (1) रूम कूलर और (2) डेजर्ट कूलर। इन दोनों कूलरों का काम तो एक ही होता है, कमरे (Room) को ठंडा करना। लेकिन इनकी कुछ बातें ऐसी हैं, जो इन्हें एक दूसरे से अलग करती हैं। तो आइए जानते हैं इन दोनों कूलरों के बारे में –

(1) रूम कूलर (Room Cooler) –

इस तरह के कूलर का इस्तेमाल आमतौर पर घरों में होता है। यह कूलर रूम में रखे जाते हैं। इस कूलर की पानी की टंकी छोटी 20-30 लीटर की होती है। इसलिए इसमें कम पानी आ पाता है। यह डेजर्ट कूलर की अपेक्षा कम पॉवरफुल है।

इस कूलर को चारों तरफ़ घुमाने के लिए एक ट्रॉली पर रखते है। इस कूलर में हवा ब्लोअर के द्वारा बाहर आती है। यह छोटे रूम के लिए अच्छा कूलर माना जाता है। इस प्रकार के कूलर में ब्लोअर लगा होता है, इसलिए इसे बिना पानी के चलाने पर कूलर की मोटर खराब हो सकती है।

(2) डेजर्ट कूलर (Desert Cooler) –

डेजर्ट कूलर अधिक गर्मी के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसकी पानी की टंकी बड़ी 50-60 लीटर की होती है। यह Air Cooler एक खिड़की के बाहर लगाया जाता है, जो खिड़की के बाहर से हवा को खींचकर कमरे के अंदर लाता है। यह एक बेहतरीन कूलर है, जिसमें लगे पंखे (Fan) का उपयोग एग्जॉस्ट के रूप में होता है। यह बड़े कमरे, जैसे हॉल आदि के लिए बेस्ट माना जाता है। लेकिन डेजर्ट कूलर को Room Cooler की तुलना में ज़्यादा बिजली, ज़्यादा जगह और ज़्यादा पानी की ज़रूरत पड़ती है।

एयर कूलर खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें – Things to Keep in Mind When Buying Air Cooler :

यदि आपने एक अच्छा कूलर खरीदने का मन बना लिया है तो कूलर खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा। तभी आप एक बेस्ट कूलर (Sabse Accha Air Cooler) खरीद पाएंगे –

Air Cooler Buying Guide

(1) अपने बजट को देखें (Look at Your Budget) –

Sabse Accha Air Cooler खरीदने के लिए आपको अपना बजट ज़रूर चेक करना होगा। क्योंकि एक ब्रांडेड कूलर की शुरुआती कीमत 7000 होती है। इसलिए आप तभी कूलर खरीदें जब आपके पास सही बजट हो। क्योंकि लोकल कूलर की अपेक्षा ब्रांडेड कूलर की क्वालिटी ज़्यादा अच्छी होती है।

(2) जगह का रखें ध्यान (Take Care of the Place) –

एक एयर कूलर खरीदने से पहले आप उस जगह को ध्यान में रखें, जिस जगह के लिए आप कूलर खरीद रहे हैं। यदि आप बड़े कमरे या हॉल के लिए कूलर खरीदना चाहते हैं तो आपको बड़े आकार का कूलर लेना चाहिए। वहीं छोटे रूम के लिए आप छोटे कूलर को खरीद सकते हैं।

(3) इन्वर्टर से चलने योग्य हो (Be Movable by Inverter) –

कूलर खरीदते समय यह भी देख दें कि जो एयर कूलर आप खरीद रहे हैं। वो बिजली से चलने के साथ ही इन्वर्टर से भी चल सके।

यह भी पढ़ें – 6 सर्वश्रेष्ठ मिक्सर ग्राइंडर काम को बनाएं आसान

(4) वॉटर लेवल मीटर लगा हो (Have a Water Level Meter) –

Sabse Accha Air Cooler लेते समय यह भी चेक करें कि कूलर में पानी का स्तर बताने वाला मीटर लगा है या नहीं।

(5) एयर कूलर की अन्य बातें (Other Things in the Air Cooler) –

कूलर में कमरा ठंडा करने की क्षमता बेहतर होनी चाहिए। साथ ही कूलर की गति (Speed) को कंट्रोल करने का बटन भी लगा होना चाहिए। इसके अलावा कूलर की हवा फेंकने की क्षमता भी अच्छी हो। कूलर में पहिया लगा हो जिससे कि उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके।

सबसे अच्छा कूलर – Best Cooler in India in Hindi :

Best Air Cooler Review in Hindi :

(1) हवेल्स सिलिया डेजर्ट एयर कूलर 55 लीटर (व्हाइट, ग्रे) – Havells Celia Desert Air Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

Best Cooler Brand in India – Havells एक जानी-मानी ब्रांड है, जिसका यह एयर कूलर काफी ठंडी हवा देता है। इसमें आपको AC जैसा एहसास होगा। यह कूलर बहुत ही मजबूत है। इस Desert Air Cooler के साथ आपको रिमोट भी मिलता है। आप इसे रिमोट और बटन दोनों से चला सकते हैं। वजन में हल्का होने के कारण आप इसे आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं।

इस कूलर की पानी की टंकी 55 लीटर की है। Havells Celia Air Cooler में तीनों तरफ हनीकांब पैड लगे हुए हैं। यह Cooler चलते हुए आवाज़ नहीं करता, इसलिए यह लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप हैवेल्स के इस एयर कूलर को खरीदते हैं तो इसपर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी।

(2) क्रॉम्पटन ओज़ोन 75-लीटर इन्वर्टर कंपैटिबल डेजर्ट एयर कूलर – Crompton Ozone 75-Letre Desert Air Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

Best Cooler Brand – सबसे अच्छे एयर कूलर (Sabse Accha Air Cooler) की लिस्ट में क्रॉम्पटन ओज़ोन कंपनी के इस डेजर्ट कूलर का नाम भी आता है। यह कूलर अंदर और बाहर दोनों जगह से खूबसूरत है। साथ ही यह 550 वर्ग फुट तक के कमरे को ठंडा करने में सक्षम है। यह एयर कूलर 52 फिट की दूरी तक हवा देता है। इसकी बिजली की खपत 1 घंटे में 190 वॉट तक की है। इस डेजर्ट कूलर में 75 लीटर तक पानी भरने की क्षमता है।

इस एयर कूलर में हनीकांब पैड लगा है, जो तेज हवा फेंकने में मदद करता है। इस कूलर का इस्तेमाल आप बड़े हॉल (Best Air Cooler for Hall), बैडरूम, लिविंग रूम आदि जगह कर सकते हैं। बिजली जाने पर आप इसे इनवर्टर से कनेक्ट करके चला सकते हैं। अन्य कूलर की तुलना में यह कूलर ज्यादा महंगा नहीं है। अगर आप यह डिजर्ट एयर कुलर खरीदते हैं तो इसपर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी देगी।

(3) ओरिएंट इलेक्ट्रिक मैजिक कूल CW5002B 50-लीटर एयर कूलर (व्हाइट) – Orient Electric Magic Cool Air Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

Best Cooler Company – ओरिएंट भारत की एक बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। इस कंपनी का यह कूलर सबसे ज्यादा बिकने वाले कूलर में से एक है। यह एक ऐसा कूलर है जो शुष्क जलवायु में तापमान के लिए उपयुक्त है। यानी 35 डिग्री से 50 डिग्री तक तापमान के लिए यह एकदम परफेक्ट कूलर है।

इस एयर कूलर का इस्तेमाल आप मीडियम कमरे से लेकर बड़े कमरे तक में कर सकते हैं। साथ ही यह कूलर बाहरी यूज़ के लिए भी बेहतरीन है। जैसे छत, आंगन इत्यादि। यह दिखने में जितना सुंदर और आकर्षक है, उतना ही इसका मूल्य (Best Cooler Under 10000) भी आपको पसंद आएगा। 50 लीटर की क्षमता वाला यह कूलर मजबूत और टिकाऊ है। इसका इस्तेमाल आप घर और ऑफिस दोनों जगह कर सकते हैं। इसके अलावा यह बिजली भी ज्यादा नहीं लेता।

इसका यूज़ करने में केवल 220 वॉट बिजली लगती है। यह बहुत ही पोर्टेबल एयर कूलर है, जिसे आप किसी भी जगह लगा सकते हैं। यह एयर कूलर इनवर्टर से भी चल सकता है। इसमें मच्छरों और धूल-मिट्टी को दूर रखने के लिए प्रोटेक्शन फिल्टर लगा हुआ है। सर्वश्रेष्ठ एयर कूलर की लिस्ट में यह कूलर सबसे छोटा कूलर है। इस एयर कूलर की खरीद पर आपको प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिलेगी।

(4) बजाज DC2016 67-लीटर डिज़र्ट एयर कूलर (व्हाइट) फॉर लार्ज रूम – Bajaj DC2016 67-Letres Desert Air Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

बजाज कंपनी को भला कौन नहीं जानता। यह भारत की बेस्ट ब्रांड (Best Cooler Brand in India) में गिनी जाती है। बजाज DC2016 एयर कूलर टिकाऊ और मजबूत है। यह कूलर 67 लीटर क्षमता का है। इस कूलर में 750 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा करने की क्षमता है। इस एयर कूलर में लगा टर्बो फैन दूर तक हवा फेंकने में सक्षम है।

वहीं यह एयर कूलर आपके बजट के अंतर्गत भी आता है। यह कूलर हर प्रकार की जलवायु के लिए उपयुक्त है। इस कूलर में बर्फ डालने के लिए अलग से एक चेंबर भी बना है, जिसके द्वारा कूलर का पानी ठंडा हो जाता है। अगर आप 200 वॉट का यह एयर कूलर खरीदते हैं तो इसपर आपको 1 साल की Warranty मिलेगी।

(5) सिंफनी सीस्टा 70 लीटर एयर कूलर (व्हाइट) – Symphony Siesta Air Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

यह एयर कूलर सबसे अधिक बिकने वाले कूलर में से एक है। यह डेजर्ट कूलर दिखने में जितना सुंदर और आकर्षक है, उतना ही कमरा ठंडा करने में भी बढ़िया है। इस कूलर में 370 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा करने की क्षमता है। यह एयर कूलर चलने पर शोर नहीं करता।

यह भी पढ़ें – खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

इसमें लगा 16 इंच का पंखा हवा को दूर तक फेंकने में सक्षम है। इस कूलर की पानी की टंकी 70 लीटर की है। इस सिंफनी सीस्टा कूलर में नीचे पहिए लगे हुए हैं, जिससे कि आसानी से आप इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

इसमें बिजली की खपत 160 वॉट होती है। इस कूलर को अच्छी सामग्री से बनाया गया है, जिस कारण इसमें तकनीकी समस्याएं (Technical Issues) नहीं होती। यह एक बहुत ही भरोसेमंद, टिकाऊ और सबसे सस्ता कूलर में से एक है। यदि आप इस कूलर को खरीदते हैं तो इसपर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी देगी।

(6) उषा मैक्स एयर 70MD1 70-लीटर डिजर्ट कूलर (व्हाइट/ब्लैक) – Usha Maxx Air 70MD1 Desert Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

Best Cooler Company in India – उषा कंपनी भारत में प्रोडक्ट बनाने वाली एक बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। भारत में ज्यादातर लोग ऊषा कंपनी के कूलर का ही इस्तेमाल करते हैं। यह कंपनी गरीब और अमीर दोनों वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कूलर बनाती है, जिससे यह दोनों के बीच लोकप्रिय है।

उषा कंपनी द्वारा बनाए गए कूलर बहुत ही हाई क्वालिटी के होते हैं। यह दिखने में सुंदर, सस्ता और टिकाऊ होने के साथ ही भारत की जलवायु के अनुसार बनाया गया कूलर है। इस कूलर में लगी पानी की टंकी 70 लीटर की है। यह कूलर कमरे को बहुत जल्दी ठंडा करने में सक्षम है।

यह एयर कूलर 190 वॉट बिजली की खपत करता है। इस कूलर को आप इनवर्टर से कनेक्ट करके भी चला सकते हैं। उषा के इस कूलर में नीचे पहिए भी लगाए गए हैं, जिस कारण आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। यही वजह है कि बेस्ट एयर कूलर की लिस्ट में इस कूलर को भी Sabse Accha Air Cooler माना जाता है। इस एयर कूलर को खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी।

(7) केन स्टार डबल कूल Dx 50-लीटर एयर कूलर विथ ट्रॉली (व्हाइट) – Kenstar Double Cool Air Cooler :

सबसे बढ़िया कूलर कौन सी कंपनी का होता है? - sabase badhiya koolar kaun see kampanee ka hota hai?

Best Cooler Under 10000 – बेस्ट कूलर की लिस्ट में केन स्टार डबल कूल कूलर (Sabse Accha Air Cooler) का नाम भी शामिल है। यह कंपनी बहुत ही सस्ता, सुंदर और टिकाऊ कूलर बनाती है। सभी बेस्ट कूलर की लिस्ट में इस कंपनी का यह कूलर सबसे सस्ता कूलर है। यह एयर कूलर चारों तरफ हवा फेंकने में सक्षम है। यह कूलर तीन प्रकार से हवा फेंक सकता है – हल्का, मध्यम और उच्च। इसमें लगा पंखा 16 इंच का है, जो 20 मीटर दूर तक आसानी से हवा फेंकता है।

इस एयर कूलर में लगी पानी की टंकी 50 लीटर की है। Kenstar Double Cool Cooler वजन में हल्का है और यह आवाज़ भी नहीं करता। इसे आप घर, ऑफिस कहीं भी यूज कर सकते हैं। यह कूलर 200 वॉट बिजली की खपत करता है। इन सभी बेस्ट कूलर में केन स्टार का यह एयर कूलर सबसे छोटा कूलर है। अगर आप इस एयर कूलर को खरीदते हैं तो कंपनी आपको 1 साल की वारंटी देगी।

एयर कूलर इस्तेमाल करने का सही तरीका – The Right Way to Use the Air Cooler :

एयर कूलर एक ऐसा उपकरण है, जो कमरे को ठंडा करता है। लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही प्रकार नहीं किया गया तो यह ठंडा करने की बजाए कई बार गर्म और उमस वाली हवा देने लगता है।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर ठंडी और फ्रेश हवा दे तो कूलर का सही यूज़ करना बहुत ज़रूरी है। आइए जानते हैं कूलर को इस्तेमाल करने का सही तरीका –

  • खुली जगह पर रखें कूलर (Keep Cooler in Open Space) –

एयर कूलर को हमेशा खुली जगह पर या खिड़की वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से कमरे में उमस नहीं होती और कूलर ठंडी हवा देता है।

  • एयर कूलर को धूप से बचाएं (Protect the Air Cooler from the Sun) –

कूलर का इस्तेमाल करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि कूलर पर धूप न पड़े। अगर कूलर पर धूप पड़ेगी तो कूलर में से ठंडी हवा निकलने की बजाए गर्म हवा निकलेगी। इसलिए कूलर को धूप वाली जगह पर रखने से बचें। यदि कूलर पर कभी धूप पड़ती भी है तो उसपर पीछे से कोई चादर दाल दें।

  • कूलर की घास का रखें ख्याल (Take Care of Cooler Grass) –

कभी कभी कूलर में बहुत ज़्यादा घनी घास लगने की वजह से कूलर से हवा पास नहीं हो पाती। इसलिए आप जब भी कूलर में घास लगाएं तो बीच बीच में गैप देकर ही लगाएं।

वहीं घास पुरानी हो जाने पर उसमें धूल और पानी जम जाता है, जिससे कूलर ठंडी हवा देना बंद कर देता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर हमेशा ठंडी हवा दे तो थोड़े-थोड़े समय पर कूलर की घास बदलते रहें।

यह भी पढ़ें – बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर

  • कमरे में वेंटिलेशन का होना है ज़रूरी (It is Necessary to Have Ventilation in the Room) –

ध्यान रहे कि जिस भी कमरे में आप कूलर लगा रहे हैं। वहां हवा पास होने के लिए खिड़की या रोशनदान का होना ज़रूरी है। ऐसा नहीं होने पर कूलर से हवा तो निकलेगी लेकिन वो कमरे को ठंडा करने की बजाए। कमरे में उमस और गर्मी पैदा कर देगी। इसलिए ठंडी हवा पाने के लिए कमरे में हवा बाहर जाने की जगह भी होना आवश्यक है।

कूलर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions About Air Coolers :

प्रश्न – एयर कूलर लगाने से क्या फायदे हैं (What are the Benefits of Installing an Air Cooler) ?

उत्तर – एयर कूलर AC की तुलना में सस्ता होता है। वहीं एयर कंडीशनर के मुकाबले में इसमें बिजली की खपत भी बहुत कम होती है। साथ ही इस कूलर को बिना किसी परेशानी के एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।

प्रश्न – ब्रांडेड कूलर लेने के क्या फ़ायदे होते हैं (What are the Benefits of Taking a Branded Cooler) ?

उत्तर – ब्रांडेड एयर कूलर लेने पर आपको बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं, जो नॉन ब्रांडेड कूलर में आपको नहीं मिलती हैं। ब्रांडेड कूलर लेने से यह फ़ायदा होता है कि एक तो आपको अच्छी वॉरंटी मिल जाती है। दूसरा इसमें बिजली की खपत कम होती है। वहीं ब्रांडेड कूलर में अधिक शोर भी नहीं होता है।

प्रश्न – कूलर कितने प्रकार के होते हैं (What are the Types of Air Coolers) ?

उत्तर – एयर कूलर दो प्रकार के होते हैं – (1) पर्सनल एयर कूलर और (2) डिजर्ट एयर कूलर।

प्रश्न – ऑनलाइन एयर कूलर खरीदने के क्या लाभ हैं (What are the Benefits of Buying Air Cooler Online) ?

उत्तर – ऑनलाइन एयर कूलर खरीदने से कई तरह के पेमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं। वहीं घर बैठे आपको कूलर मिल जाता है और पसंद न आने पर वापस भी किया जा सकता है।

प्रश्न – कूलर कौन सा खरीदना चाहिए (Which Air Cooler to Buy) ?

उत्तर – कूलर हमेशा ब्रांडेड खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें – भारत की 7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री

मुझे आशा है कि मेरे द्वारा लिखी गई आज की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी, और आप समझ गए होंगे कि Sabse Accha Air Cooler Konsa Hai। यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें। इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें या Bell Icon को दबाएं। Thanks।

सबसे ठंडी हवा कौन सा कूलर देता है?

इसी उपाय में शामिल है एयर कूलर्स जैसे अप्लायंसेज की खरीददारी शामिल है। ऐसी ही एक खास लिस्ट हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं। ये एयर कूलर्स ठंडी हवा देंगे और गर्मी में आपको हलकान होने की नौबत भी नहीं आएगी।

कूलर में सबसे बेस्ट कंपनी कौन सी है?

Crompton Ozone 75-Litre Desert Air Cooler (क्रॉम्टन.
Havells Celia 55 Litre Desert Air Cooler (हैवेल्स सेलिया.
55 लीटर डेजर्ट एयर कूलर) ... .
Symphony Siesta 70 Litre Air Cooler ( सिम्फनी सिस्टा.
70 लीटर एयर कूलर ) ... .
Orient Electric Magic Cool CW5002B 50-Litre Air..
Voltas 70 Litre Desert Cooler (वोल्टास 70 लीटर डेजर्ट.

ऐसी वाला कूलर कितने का आता है?

Symphony Cloud Personal Cooler को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Croma पर लिस्ट किया गया है. Amazon पर इस एयर कूलर को 14,699 रुपये में लिस्ट किया गया है जबकि Croma पर इसे 9,491 रुपये में लिस्ट किया गया है. Symphony Cloud Personal Cooler में 15 लीटर की कैपिसिटी वाला वॉटर टैंक अलार्म दिया गया है.

कूलर की मोटर कौन सी कंपनी की अच्छी होती है?

Crompton Greaves कूलर एग्जॉस्ट मोटर Gf 4389.