राजस्थान का भौतिक स्वरूप क्या है? - raajasthaan ka bhautik svaroop kya hai?

राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप में क्या क्या आता है?

राजस्थान राज्य की आकृति असममित चतुर्भुज / विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंग के समान ) की तरह है । राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है । राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल के 10.41% भाग पर विस्तारित है अत: यह है भारत के लगभग 1/10 भाग में फैला हुआ है । कर्क रेखा(23°30′) राजस्थान के दक्षिण भाग से होकर गुजरती है ।

राजस्थान के भौतिक स्वरूप को कितने भागों में बांटा गया है?

➤ राज्य के अध्ययन की दृष्टि से राजस्थान को चार भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया है– ➤ राज्य का पूर्वी मैदानी भाग तथा पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश टेथिस सागर के अवशेष है जो कि अंगारा लैण्ड तथा गौड़वाना लैण्ड के मध्य फैला हुआ है। ➤ राज्य का हाडौती का पठार तथा मध्यवर्ती अरावली प्रदेश गौडवाना लेण्ड के अवशेष है।

राजस्थान के भौतिक प्रदेश कौन कौन से हैं?

राजस्थान के भौतिक विभाग.
पश्चिमी मरूस्थली प्रदेश.
अरावली पर्वतीय प्रदेश.
पूर्वी मैदानी प्रदेश.
दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग.

राजस्थान में कुल कितने अक्षांश है?

23°3′ उत्तरी अंक्षाश से 30°12′ उत्तरी अंक्षाश (अक्षांशीय विस्तार 7°9′) एवं 69°30′ पूर्वी देशान्तर से 78°17′ पूर्वी देशान्तर के मध्य (देशान्तरीय विस्तार 8°47′ )। राजस्थान का अधिकांश भाग उपोष्ण कटिबंध में स्थित है। अक्षांश रेखाएँ- ग्लोब को 180° अक्षांशों में बांटा गया है।