रिफंड का हिंदी में क्या होता है? - riphand ka hindee mein kya hota hai?

नमस्कार दोस्तों आज के समय में आप लोग सबसे ज्यादा Shopping ऑनलाइन कर रहे हो आप लोग अपने घर बैठे रहते हैं और अपने मोबाइल से किसी भी सामान को ऑर्डर कर देते हैं और कुछ घंटे बाद वह सामान आपके दरवाजे पर आ जाता है लेकिन कई बार आप लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं कैसे चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं 

कई बार ऐसा होता है कि आप लोग किसी सामान को खरीद लेते हैं और आप लोग उसका डिटेल्स नहीं चेक करते हैं और हो सकता है कि वह सामान रिफंडेबल हो या रिप्लेसमेंट वाला हो तो आप लोग इन दोनों के बीच में अंतर नहीं समझते हैं और आर्डर को बुक कर देते हैं लेकिन मैं आपसे बोलता हूं कि इसका बहुत बड़ा नुकसान है कैसे चलिए मैं आपको समझाता हूं 

Table of Contents

  • रिफंडेबल प्रोडक्ट और रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट क्या होता है
  • Replacement meaning in hindi in flipkart
  • रिफंड का क्या मतलब होता है | Refund meaning in Hindi
  • रिप्लेसमेंट का मतलब क्या होता | Replacement meaning in Hindi
  • रिटर्न का क्या मतलब होता | Return meaning in Hindi
  • नॉन रिटर्न का मतलब क्या होता है | non Return meaning in Hindi
  • इसे भी पढ़े ..
  • कुछ आखिरी शब्द

रिफंडेबल प्रोडक्ट और रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट क्या होता है

दोस्तों जब भी आप लोग Amazon & Flipkart किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वाले साइड से सामान खरीदते हैं और जब आप लोग उसके details में चाहती हैं तो याद तो रिफंडेबल लिखा आता है या तो रिप्लेसमेंट सबसे ज्यादा लोग यही चेक करते हैं क्योंकि जिन को पता है वह इसको पकड़ लेते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि यह Product कैसा 

Replacement meaning in hindi in flipkart

तो मैं आप लोगों को बता दूं कि यह एक प्रकार का नियम होता है कि जो सामान आप लोग खरीद रहे हैं आगे चलकर अगर वह सामान खराब है तो आप को उसका पैसा मिलेगा या उसे बदलकर वैसा ही सम्मान दिया जाएगा तो चलिए हम इसके बारे में जानते हैं कि कौन क्या है

रिफंड का क्या मतलब होता है | Refund meaning in Hindi

चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल आराम से बताता हूं कि रिफंड का क्या मतलब होता है सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बता दू कि अगर आप लोग किसी ऑनलाइन शॉपिंग से कोई सामान मंगा रहे हैं अगर वह सामान खराब निकला या बाद में आप लोगों का दिमाग Change हो गया कि नहीं मुझे इसे नहीं देना है तो आप लोगों को उसे वापस करना पड़ता है 

और अगर कंपनी रिफंड का ऑप्शन देती है तो इसका मतलब है कि जो सामान आप लोग वापस करेंगे उसका पैसा आपके बैंक Account में 2 दिनों के अंदर मिल जाएगा इससे कम Time भी लगेगा और ज्यादा टाइम भी लगेगा या तो हो गया रिफंड किसे कहते हैं अब चलिए जानते हैं कि रिप्लेसमेंट क्या होता है 

रिप्लेसमेंट का मतलब क्या होता | Replacement meaning in Hindi

किसी प्रोडक्ट पर आप लोगों को रिफंड का ऑप्शन मिलता है और किसी प्रोडक्ट पर आप लोगों को रिप्लेसमेंट का Option मिलता है तो चलिए अब हम लोग जानते हैं रिप्लेसमेंट क्या होता है अगर आप लोग किसी सामान को Order करके मंगा रहे हैं और अगर वह सामान खराब निकलता है या उसमें कुछ खराबी है या आपको पसंद नहीं आ रहा है तो उस पर लोग को आप लोग सिर्फ वापस कर सकते हैं 

और बदले में कंपनी आपको उसी तरह का एक नया प्रोडक्ट देगी लेकिन अगर आप लोगों का मन यह करें कि मुझे इस Product को नहीं लेना है मुझे इसका पैसा वापस चाहिए तो कंपनी आपको पैसा नहीं देगी कि क्यों उसने पहले ही अपने डिटेल्स में रिप्लेसमेंट लिखा है यानी कि आपको पैसा नहीं मिलेगा अगर सामान खराब है तो उसे हम लोग बदल सकते हैं आपको नया दे सकते हैं 

रिटर्न का क्या मतलब होता | Return meaning in Hindi

वहीं अगर आप लोग किसी ऐसे प्रोडक्ट को मांगा रहे हैं जिसमें Return का ऑप्शन दिया गया है तो इसका यह मतलब है कि अगर आगे चलकर यह सामान आपको पसंद नहीं आता है तो आप लोग इसे Company को वापस कर सकते हैं और इसका जितना भी पैसा आप लोगों ने कंपनी को दिया रहेगा वह पैसा आप लोगों को मिल जाएगा तो इस ऑप्शन को भी आप लोग ध्यान से देखिएगा आर्डर डिटेल में अगर यह रहेगा तभी उस Order को करिएगा 

नॉन रिटर्न का मतलब क्या होता है | non Return meaning in Hindi

मुझे पता है इसका मतलब आप लोग जानते हैं क्योंकि इसमें नान रिटर्न का नाम ही आ जाता है इसका मतलब होता है कि जो प्रोडक्ट आप लोगों ने हमारी वेबसाइट से खरीदा है अगर उसमें कोई भी खराबी है या अगर आपको आगे चलकर वह पसंद नहीं आता है तो आप लोग उसे रिटर्न नहीं कर सकते यानी कि ना हम लोग उसके बदले नया सामान देंगे ना उसका पैसा देंगे जैसा है वैसा आप को रखना पड़ेगा 

इसे भी पढ़े ..

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

2 step verification क्या होता है

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया Artical में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Return aur non Return ka matlab kya hota hai क्या होता है अगर आपको

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखे

इसे सुनेंरोकेंवापसी: वापसी फ़ारसी [संज्ञा स्त्रीलिंग] लौटने या लौटाने की क्रिया या भाव ; प्रत्यावर्तन। [विशेषण] 1. जो लौटकर आया हो 2. लौटाया या फेरा हुआ।

रिफंड अमाउंट का मतलब क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंअगर रिफंड अमाउंट टैक्स देनदारी से 10 परसेंट से ज्यादा होता तो टैक्सपेयर को हर महीने 0.5 परसेंट के हिसाब से ब्याज मिलता. यह वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से लेकर उस दिन तक जोड़ा जाता जिस तारीख को रिफंड दिया गया.

होल्डर नंबर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंयह पैन होल्डर के अंतिम नाम या सरनेम का पहला अक्षर बताता है. यह तभी होता है जब पैन किसी व्यक्ति का हो, न कि संस्था या ट्रस्ट का. अगर पैन किसी व्यक्ति का न होकर किसी एजेंसी, अथॉरिटी, ट्रस्ट या एचयूएफ आदि का हो तो उसका पांचवां अक्षर पैन होल्डर के नाम का पहला अक्षर बताता है.

पढ़ना:   डीप वाटर के लेखक कौन है?

फ्लिपकार्ट से पैसे वापस कैसे लाये?

इसे सुनेंरोकेंआपको Flipkart पर Return Request करना होता है और फिर फ्लिपकार्ट की तरफ एक आदमी आएगा और सामान चेक करके ले जाएगा इसके बाद आपका पैसा बैंक में Refund कर दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट से मंगाया हुआ सामान कैसे वापस करें?

इसे सुनेंरोकेंFlipkart पर कुछ भी रिटर्न कैसे करें इस पर रीफंड होने वाली रकम, फोन कहाँ से वापस पिक किया जाएगा, उस जगह का पता, फोन नंबर और कुछ नियम और शर्तें लिखी होंगी. पेज के आखिरी मे CONFIRM RETURN लिखा होगा, जिस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी समान वापस करने की रिक्वेस्ट प्रोसेस होगी और मात्र पाँच दिन मे समान वापस ले लिया जाएगा.

अकाउंट होल्डर नेम में क्या डालें?

इसे सुनेंरोकेंअपने बैंक का चुनाव करिए और उसके बाद उस व्यक्ति का ‘आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट नंबर’ दर्ज कीजिए। इतनी प्रोसेस कंप्लीट करते ही खाता धारक का नाम आपके इस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

पढ़ना:   चावल कितने प्रकार के होते हैं नाम बताइए?

कंफर्म अकाउंट नंबर क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअगर आपने अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ली है और आप उसे नियमित रूपों से इस्तेमाल करते हैं तो आप नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर अपना बैंक अकाउंट नंबर देख सकते हैं. अगर आपके ईमेल पर बैंक स्टेटमेंट आता है तो उसकी PDF कॉपी पर भी खाता नंबर लिखा होता है.

फ्लिपकार्ट ऑर्डर कैंसिल कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले आप Flipkart App Open करके 3 लाईन (मेन्यू) पर क्लिक करें, फिर My Order पर क्लिक करें। यहाँ पर आपने जितने भी ऑर्डर किए होगें उनकी लिस्ट दिखाई देगी। आप जिस ऑर्डर को कैंसल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। लेकिन कैंसिल बटन तभी दिखाई देगी जब ऑर्डर कंफर्म हो जाएगा कभी-कभी इसमें 24 घंटा भी लग सकता है कंफर्म होने में।

रिफंड का मतलब क्या होता है?

वापस करना {transitive verb} refund {v.t.}

रिप्लेसमेंट का क्या मतलब होता है?

REPLACEMENT MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES उदाहरण : मरम्मत के किसी एक काम के एवज़ आपको जो अधिकतम मुआवज़ा मिल सकेगा, वह pound 50 होगा। उदाहरण : राजनीतिक और सामाजिक बदलावों के परिप्रेक्ष्य ए. आर. के परिवर्तन को अच्छी तरह समझा जा सकता है।

नॉन रिफंडेबल का मतलब क्या होता है?

Non refundable meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is अप्रत्यार्पणीय.