पति-पत्नी में झगड़ा होता है तो क्या करना चाहिए - pati-patnee mein jhagada hota hai to kya karana chaahie

नई दिल्‍ली: पति-पत्‍नी में नोंक-झोंक होना आम बात है, लेकिन जब बात रोज-रोज के झगड़ों तक पहुंच जाए तो इस स्थिति को रोकना जरूरी है. वरना ये झगड़े पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में दरार डाल देते हैं. लाल किताब और ज्‍योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो पति-पत्‍नी के झगड़ों को दूर करके उनमें प्‍यार बढ़ाते हैं. 

जीवनसाथी के साथ झगड़े रोकने के उपाय 

रोज-रोज के झगड़ों से निजात पाने के ये टोटके बेहद आसान हैं और जल्‍द असर दिखाते हैं. इसके लिए आसान पूजा, मंत्र जाप करने की जरूरत होती है.  

- शुक्रवार के दिन एक कन्‍या को भी सफेद मिठाई खिलाना जीवनसाथी के साथ रिश्‍तों को प्रगाढ़ करता है. इस उपाय की शुरुआत शुक्‍ल पक्ष के शुक्रवार से करें और कम से कम 11 शुक्रवार तक ऐसा करें. 

- यदि पति या पत्‍नी हर बात पर झगड़ा करने पर उतारु हो जाए तो वे एक-दूसरे के लिए यह उपाय करके घर में खुशहाली ला सकते हैं. इसके लिए पत्‍नी रात को सोते समय पति के सिरहाने सिंदूर रख दे और अगले दिन पति उस सिंदूर को कहीं भी गिरा दे. वहीं पत्नी अपने सिरहाने कपूर रखकर सो जाए और अगले दिन उसे जला दे. इससे कुछ ही दिन में असर दिख जाएगा. 

- घर में शिव-पार्वती की प्रसन्‍न मुद्रा में बैठी मूर्ति या फोटो के आगे रोज घी का दीपक लगाने से घर में शांति रहती है. साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें. 

यह भी पढ़ें: कभी सोचा मकर संक्रांति पर काले तिल के लड्डू क्यों खाते हैं? इस खास चीज से है संबंध

आटे का भी उपाय आजमा सकते हैं

- गेहूं का आटा पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें. इसे सोमवार या शनिवार को पिसवा लें. हर बार आटा पिसवाते वक्‍त ऐसा ही करें, इससे पति-पत्‍नी के बीच मनमुटाव दूर हो जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

किसी भी रिश्ते में झगड़े होना आम बात है। लेकिन जब यह हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो परेशानियां शुरू होने लगती हैं। 

पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है। हालांकि, यह संभव नहीं है कि रिश्ते में कभी नोंक-झोंक न हो। लड़ाई किस रिश्ते में नहीं होती है? कहते हैं न जहां चार बर्तन होते, उनका बजना तो लाजमी है। इसी तरह पति-पत्नी के बीच में भी झगड़े होना आम है। लेकिन कई बार जब झगड़े हद से ज्यादा बढ़ने लगते हैं, तब रिश्तों में खटास आने लगती है।

सुखी वैवाहिक जीवन के सपने बिखरते हुए नजर आने लगते हैं। ऐसा लगता है, जैस सबकुछ खत्म सा हो गया हो। अगर आपके रिश्ते में भी लड़ाई-झगड़े रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्योतिष उपाय अपनाने चाहिए। हमने रिश्ते में चल रही अनबन को दूर करने के लिए पंडित प्रंशात मिश्रा से बात की है, उन्होनें कपूर से लेकर गुलाब के फूल तक के उपाय बताएं हैं। 

भगवान शिव और पार्वती की फोटो 

remedy to avoid fights among couplesजिन पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़े होते हैं, उन्हें घर में शिव और पार्वती की मूर्ति रखनी चाहिए। रोजाना इनकी पूजा करें और भगवान से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्राथर्ना करें। इसके अलावा घर की उत्तर दीवार पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रेम का प्रतीक माना जाता है। 

तोते के जोड़े की लगाएं पेंटिंग 

easy ways to avoid fights among couplesअगर आपके वैवाहिक जीवन में झगडे़ चल रहे हैं, तो आपको इस समस्या को दूर करने के लिए ज्योतिष उपाय अपनाने चाहिए। पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों को कम करने के लिए बेडरूम में तोते के जोड़े की पेंटिंग लगानी चाहिए। ऐसा करने से प्रेम बढ़ने लगेगा और मन की खटास खत्म होने लगेगी। 

कपूर से होगा फायदा

expert tipsपति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े से छुटकारा पाने के लिए कपूर बेहद कारगर उपाय है। कपूर को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है, जिसके कारण इसका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। आप इससे पति के साथ हो रहे झगड़ों को दूर कर सकती हैं। इसके लिए पत्नी को तकिए के नीचे कपूर रखकर सोना चाहिए। फिर अगले दिन सुबह उठकर कपूर को जला दें। रोजाना इस उपाय को करने से रिश्ते में सुधार आना शुरू हो जाएगा। (सकारात्मक ऊर्जा प्राप्‍त करने के टिप्‍स)

इसे भी पढ़ें: Astro Tips: सुखी दांपत्य जीवन के 7 अचूक उपाय, पंडित जी से जानें

भगवान को करें फूल अर्पित

avoid fights among couplesगुलाब के फूल को प्यार की निशानी कहा जाता है। कहते हैं फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता है। उसी तरह अगर किसी भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आपको शुक्रवार के दिन मंदिर जाना चाहिए। वहां जाकर भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन करें। इसके बाद उनके चरणों में दो गुलाब के फूल अर्पित करें। कहा जाता है कि सचे मन से यह काम करने से पति-पत्नी के बीच की कड़वाहट कम हो जाती है। (पति-पत्नी के बीच दूरियों को कम करने के उपाय)

इसे भी पढ़ें: जब घर में हो बिना बात के झगड़े तो ऐसे दूर करें वास्तुदोष

पीपल के पेड़ का टोटका

झगड़े की समस्या से निजाप पाने के लिए आपको वीरवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके बाद बीच चौराहे पर एक दीपक के साथ मिठाई भी रखें। इस उपाय का असर कुछ दिनों के भीतर आपको दिखने लगेगा। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

पति पत्नी में हमेशा झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए?

जिन पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़े होते हैं, उन्हें घर में शिव और पार्वती की मूर्ति रखनी चाहिए। रोजाना इनकी पूजा करें और भगवान से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्राथर्ना करें। इसके अलावा घर की उत्तर दीवार पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

पति अगर बात ना माने तो क्या करना चाहिए?

सही समय देखकर करें बात अपने पति से कहीं भी और किसी भी समय बात करना शुरू न करें। आपको उनके मूड को पहले देखना चाहिए। जब आपको वह कूल लगे तभी आपको उनसे बात करना चाहिए। आपको अपने पति के साथ बातचीत शुरू करने के लिए उपयुक्त समय और स्थान की तलाश करनी चाहिए।

अपने पति को कैसे सुधारें?

1 pati ko kabu me kaise kare..
1.1 1. पति के बातों पर ध्यान दें..
1.2 2. संकट के समय पति का साथ दें..
1.3 3. बीती हुई बातों को याद ना दिलाएं..
1.4 4. सास-ससुर की सेवा करें..
1.5 5. बजट के हिसाब से खर्च करें..
1.6 6. पति की चुगली करना बंद करें..
1.7 7. पति को अपना समय दें..
1.8 8. पति के लिए पसंदीदा भोजन बनाएं..

पति पत्नी के रिश्ते में दरार क्यों आती है?

सम्मान न करना: पति-पत्‍नी का रिश्‍ता प्‍यार के अलावा भरोसे और एक-दूसरे के सम्‍मान पर टिका रहता है. यदि उनके मन में एक-दूसरे के लिए सम्‍मान न हो तो दूसरा खुद को छोटा महसूस और अपमानित महसूस करेगा. ऐसे में रिश्‍ते में दरार आना तय है.