बकरे का मीट खाने से शरीर में क्या होता है? - bakare ka meet khaane se shareer mein kya hota hai?

बकरे का मीट खाने से शरीर में क्या होता है? - bakare ka meet khaane se shareer mein kya hota hai?
बकरे का मीट खाने के फायदे


बकरे का मीट खाने के फायदे
:- बकरे का मीट खाने के ढेरों लाभ हैं जिनको लोग बहुत कम जानते हैं हम आपको बताएँगे बकरे का मीट खाने के फायदे क्या क्या हैं।

बकरे का मीट को आमतौर पर मटन कहा जाता है बकरे का मीट स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभप्रद होता है जो आपके अंदर की कई सारी बिमारियों का निवारण भी करता है। 

साथ ही बकरे का मीट खाने से महिलाओं मैं बाँझ पन भी दूर हो जाता है तो आईये बकरे का मीट खाने के फायदे के बारे मैं और अधिक जानते हैं। 

बकरे का मीट खाने के फायदे

बकरे का मीट खाने से शारीरिक कमजोरी , दुर्बलता, पुरुषों मैं सेक्स पावर इत्यादि समस्याओं को दूर करता है और परुषों के लिए एक सुन्दर और सुडोल बॉडी बनाने मैं मदत करता है। 

  • एनीमिया नहीं होता है
  • वजन घटाने में मदद करता है
  • दिल के लिए लाभदायक
  • मष्तिष्क के लिए फायदेमंद
  • तनाव को कम करता है
  • पाचन में सुधार होता है
  • इम्यूनिटी बढ़ती है
  • हड्डियों को मजबूती प्रदान करे
  • खून की कमी को दूर करना
  • बॉडी बनाने में सहायक
  • नर्वस सिस्टम के लिए अच्छा होता है

बकरे के मीट मैं भरपूर मात्रा मैं प्रोटीन होता जिससे वह सभी तरह की समस्याओं मैं कारगर साबित होता है बकरे का मीट मैं बिटामिन B12  पाया जाता है।

जो आपके नरवश सिस्टम को तेजी प्रदान करता है। साथ ही आपके हड्डियों को मजबूत करता है  आपके मांश पेसियों को मजबूत करता है 

बकरे के मीट मैं भरपूर मात्रा मैं आयरन होता है। जो आपके सरीर मैं खून की कमी को दूर करता  है। और अच्छी मात्रा मैं जिंक होने से इम्युनिटी पावर भी बढाती है। 

इसे भी पढ़ें।  :-

  • मुर्गी के पंजे खाने के फायदे
  • सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि 

हेल्थ

Published: December 10, 2020 11:22 AM

हेल्थबकरे के मीट के सेवन से होने वाले ये फायदे उड़ा देंगे आपके होश

बकरे का मीट खाने से शरीर में क्या होता है? - bakare ka meet khaane se shareer mein kya hota hai?

-सीमा कुमारी

भारतीय रसोई में बहुत सी ऐसी रेसिपी हैं जिनमें से एक है मटन। नॉनवेज में चिकन, एग, मटन और भी बहुत तरह के मांस खाना लोग पसंद करते हैं। मटन यानी बकरे का मीट मांसाहारी लोग बहुत पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते है इसमें कितने तरह के फायदे पाए जाते हैं। मटन खाने वाले लोग नहीं जानते है। मांसाहारी भोजन की जो गुणवत्ता है वह आज के इस आधुनिक दौर में उसकी इस गुणवत्ता में काफी अंतर आ चुका है। 

अब तो आपको डॉक्टर भी इस बात की सलाह देते हैं कि आपको रोज अपने खाने में कम से कम अंडे तो जरूर खाने चाहिए और हो सके तो मटन भी खाईये हफ्ते में एक बार, इससे आपके शरीर में ताकत और एनर्जी बरकरार रहेगा। मटन खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। चलिए आज मटन से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा करेंगे।

मटन हड्डियों को मजबूत बनता है:

सर्दियों में अगर आप एक दिन छोड़कर एक दिन इसे खाएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मटन जितना ताजा होता है उतना ही फायदेमंद होता है। हड्डियों को जरुरी पोषण देने के लिए बकरे का मीट बहुत जरुरी है इससे आपकी हड्डियां मजबूत बनती है। बकरे के मीट में पाए जाने वाले हाई प्रोटीन के कारण आपकी मासपेशियां मजबूत बनती है।

बकरे की टांगों में पाया जाने वाला प्रोटीन:

बकरे का मीट खाने वाले ज्यादातर लोग ये नहीं जानते की पूरे बकरे में सबसे ज्यादा फायदे तो उसके टांगों में होता है। बकरे की टांग खाने से आपके शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है और जिन्हें शारीरिक कमजोरी होती है वे भी इसे खा सकते हैं। ये विटामिन और प्रोटीन की हर तरह की कमी को पूरा करता है और इससे आपकी मांसपेशियों में नई ताकत पैदा होती है।

विटामिन से भरपूर है:

मटन में आयरन मौजूद होता है जो शरीर में खून की कमी को दूर करता है। मटन में विटामिन-A होता है जो आंखों के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए इसे खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। प्रोटीन युक्त मटन जिम जाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। खून की कमी को दूर करता है। इसके मीट में आयरन की मात्रा अधिक होती है। इसके सेवन से शरीर को खून बनाने में सहायता मिलती है और आप अमिनिया से भी बच सकते है।

नर्वस सिस्टम के लिए अच्छा होता है:

बकरे के मीट में विटामिन B12 पाया जाता हैं। जिससे नर्वस सिस्टम को सही ढंग से चलने में मदद मिलती है। दिमाग को तेज होता  है। डॉक्टर भी सर्दी में मटन खाने की सलाह देते हैं और टांगों का सूप पीने के लिए भी कहते हैं। ये ना सिर्फ शरीर को ताकत देता है बल्कि दिमाग को भी शक्ति प्रदान करता हैं।

बकरे का मीट खाने से क्या फायदा होता है?

इसमें मौजूद प्रोटीन आपके शरीर के फिट रखते है और वजन कम करने में मदद करते है. आपको अगर दिल की बीमारी है तो आपके लिए बकरे का मांस सबसे अच्छा होता है. इसको खाने से दिल आपका स्वस्थ रहता है. इसमें सैचुरेटेड फैट,कोलेस्ट्रोल और अनसैचुरेटेड फैट्स होता है जो हृदय रोग और अन्य हृदय संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.

बकरे का मीट खाने से क्या नुकसान होता है?

खराब मटन आपको कर देगा बीमार कई मामलों में फूड पॉइजनिंग होने से मौत भी हो सकती है. इसलिए विश्वसनीय मीट शॉप से ही बकरे का मांस खरीदना चाहिए. बकरों में कई प्रकार की बीमारियां आ जाती है, जिसके बाद मांस खाने वालों को भी ये बीमारी ग्रस्त कर देती है. इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है.

मटन खाने से कौन सी बीमारी होती है?

मीट के सबसे अधिक पाए जाने वाले कुछ दुष्प्रभावों में कैंसर (Cancer) और हृदय रोगों का खतरा शामिल है। दुनिया भर में कई अध्ययनों से पता चलता है कि मांस (यहां तक कि चिकन) के अधिक सेवन का कैंसर का जोखिम है। यह भी माना जाता है कि मीट के सेवन से कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) की समस्या और हृदय रोग भी काफी सामान्य हैं।

सबसे अच्छा मीट कौन सा होता है?

दुनिया भर में चिकन सबसे पसंदीदा मांस है. फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) के मुताबिक 2021 में दुनिया भर में 13.30 करोड़ टन व्हाइट मीट की खपत हुई.