प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में कैसे सोना चाहिए? - preganensee ke teesare maheene mein kaise sona chaahie?

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में कैसे सोना चाहिए? - preganensee ke teesare maheene mein kaise sona chaahie?

Show

तीसरी तिमाही में आपको सिर्फ बायीं तरफ होकर ही सोना चाहिए, क्योंकि इस दौरान पेट का आकार भी बढ़ जाता है.

Best sleeping position in pregnancy: गर्भावस्था में गलत तरीके से सोने से आपके साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि एक गर्भवती महिला को प्रेग्नेंसी के तीनों ट्राइमेस्टर में किस पोजीशन में सोना चाहिए.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 28, 2022, 12:19 IST

Best sleeping position in pregnancy: गर्भावस्था (pregnancy) में जिस तरह से महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए, उसी तरह से भरपूर आराम, नींद लेने के बारे में भी सोचना चाहिए. खासकर, प्रेग्नेंसी में सोने का सही तरीका, पोजीशन क्या हो, यह हर गर्भवती महिला को जानना चाहिए. इससे आपको रात में सोने में कोई तकलीफ, दर्द महसूस नहीं होगा और सुकून और आरामदायक नींद भी आएगी. प्रेग्नेंसी के पहले और आखिरी महीने में खासकर के महिलाओं को बेड पर सही पोजीशन में सोने की जानकारी होनी चाहिए, ताकि गर्भ में पल रहे शिशु को कोई समस्या ना हो. प्रेग्नेंसी में सोने का सही तरीका क्या होना चाहिए (right way to sleep during pregnancy), आइए जानते हैं यहां.

प्रेग्नेंसी में सोने का सही तरीका क्या है
मॉमजंक्शन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य रूप से सोने के लिए तीन स्लीपिंग पोजीशन होते हैं बायीं या दायीं करवट में सोना, पीठ और पेट के बल सोना, लेकिन गर्भावस्था की सभी तिमाही (Trimester) में इन तीनों स्लीपिंग पोजीशन में से बेस्ट और कंफर्टेबल कौन सा होता है, यह जानना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीने रहना है हेल्दी और मेंटली स्ट्रॉन्ग, तो महिलाएं जरूर फॉलो करें ये 10 टिप्स

पहली तिमाही में सोने का सही तरीका
चूंकि, प्रेग्नेंसी के पहली तिमाही में यूटरस का आकार अधिक बड़ा नहीं होता है, इसलिए इन तीनों पोजीशन में सोया जा सकता है. अधिक परेशानी भी महसूस नहीं होती है. हालांकि, आप दायीं तरफ होकर सोएंगी तो अधिक आराम महसूस होगा.

दूसरी तिमाही में सोने का सही तरीका
प्रेग्नेंसी के 4-6 महीने के बीच पेट के बल सोने से बचना चाहिए. यदि आपको पेट के बल सोने का मन भी करता है, तो आप ऐसा 16 सप्ताह तक सो सकती हैं, लेकिन उसके बाद आप भूलकर भी इस स्लीपिंग पोजीशन में ना सोएं. चौथे महीने में पेट का आकार बढ़ जाता है, जिससे पेट के बल सोने से यूटरस और ब्लड वेसल्स पर दबाव पड़ता है. साथ ही पीठ के बाल सोना भी दूसरी तिमाही से बंद कर दें. इससे यूटरस शरीर में ऑक्सीजनेटेड ब्लड को पहुंचाने वाले मुख्य ब्लड वेसल्स को ब्लॉक कर सकता है. इस स्थिति में शिशु और प्लेसेंटा में भी रक्त सप्लाई बाधित हो सकती है. इससे आपको चक्कर, मतली, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. प्रेग्नेंसी के दूसरी तिमाही में सबसे बेस्ट पोजीशन है एक साइड होकर सोना. खासकर, 20वें सप्ताह से इस पोजीशन में सोना शुरू कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी के दौरान फिट रहने के लिए एक्‍सरसाइज के अलावा इन 5 बातों का भी रखें ख्‍याल

तीसरी तिमाही में सोने का सही तरीका
तीसरी तिमाही में आपको सिर्फ एक साइड (बायीं तरफ) होकर ही सोना चाहिए, क्योंकि इस दौरान पेट का आकार भी बढ़ जाता है. आपको पेट या पीठ के बल सोने से असहज महसूस हो सकता है. इससे प्लेसेंटा, किडनी, धड़ (torso) आदि में रक्त की आपूर्ति सही से होती है. तो आप प्रेग्नेंसी के तीनों तिमाही में अपने सोने की स्थिति का खास ध्यान रखें. प्रत्येक दिन प्रॉपर नींद लें. कम से कम 8 घंटे की नींद एक गर्भवती महिला को जरूर लेनी चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : March 28, 2022, 12:00 IST

प्रेग्‍नेंसी की तीन तिमाही होती हैं जिनमें पहले तीन महीने गर्भावस्‍था की पहली तिमाही, बाद के तीन महीने प्रेग्‍नेंसी की दूसरी तिमाही और आखिरी तीन महीने प्रेग्‍नेंसी की तीसरी तिमाही कहलाते हैं।

इन तीनों ट्राइमेंस्‍टर में प्रेगनेंट महिलाओं के सोने की पोजीशन अलग-अलग होती हैं। आज हम गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्‍टर शीतल सचदेवा से जानेंगे कि गर्भवती महिलाओं को प्रेग्‍नेंसी में किस तरह सोना चाहिए।

गर्भावस्था में सोने का सही तरीका क्या है?

गर्भावस्था में सोने का सही तरीका क्या है?

​पहले तीन महीने

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में कैसे सोना चाहिए? - preganensee ke teesare maheene mein kaise sona chaahie?

डॉक्‍टर शीतल सचदेवा कहती हैं कि पहली तिमाही में आप किसी भी पोजीशन में सो सकती हैं। इन महीनों में आप इस समय सीधी लेट सकती हैं, करवट ले सकती हैं और पेट के बल भी सो सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अभी भ्रूण प्‍यूबिक मोड में होता है जिससे गर्भाशय पर सीधा दबाव नहीं पड़ता है। इसलिए पहले तीन महीनों में आप किसी भी पोजीशन में सो सकती हैं।

डॉक्‍टर शीतल सचदेवा का कहना है कि कुछ स्थितियों में महिलाओं को पेट के बल सोने की सलाह दी जाती है। जब गर्भाशय का साइज बढ़ने पर मूत्राशय पर प्रेशर पड़ता है, तब प्रेगनेंट महिला को पेशाब करने में दिक्‍कत होती है या पेशाब रूक जाता है। इन स्थितियों में गायनेकोलॉजिस्ट कुछ देर के लिए पेट के बल लेटने की सलाह देती हैं।

यह भी पढ़ें : जानिए किस करवट आएगी आपको Pregnancy में बेहतर नींद

​प्रेग्‍नेंसी की दूसरी तिमाही

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में कैसे सोना चाहिए? - preganensee ke teesare maheene mein kaise sona chaahie?

चौथे महीने से गर्भवती महिलाओं का पेट के बल सोना सही नहीं होता है। डॉक्‍टर शीतल सचदेवा बताती हैं कि शिशु जिस यूट्रस में होता है, उस यूट्रस का प्रेशर पीछे की एक रक्‍त वाहिका पर पड़ता है जो कि शरीर के निचले हिस्‍से से हार्ट तक खून को पहुंचाती है।

इस रक्‍त वाहिका को आईवीसी कहते हैं। सीधा लेटने पर यूट्रस आईवीसी के ऊपर प्रेशर डालता है। हो सकता है कि इसके कारण सीधा लेटने पर आपको सांस लेने में दिक्‍कत हो या फिर आपको भारीपन महसूस हो। इस वजह से आपको चौथे महीने के बाद से पीठ के बल सोना बंद कर देना चाहिए। इस समय सीधे लेटने की वजह से एसिडिटी वगैरह भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : पेट में उल्‍टा हो गया है बच्‍चा, नौवें महीने में इस तरह सोकर बच्‍चे का सिर आ सकता है नीचे

​प्रेग्‍नेंसी में किस पोजीशन में सोना चाहिए

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में कैसे सोना चाहिए? - preganensee ke teesare maheene mein kaise sona chaahie?

अब डॉक्‍टर शीतल सचदेवा से जानेंगे कि प्रेग्‍नेंसी में किस पोजीशन में सोना चाहिए।

  • टांगों को मोड़कर या सीधा रखते हुए करवट लेकर लेटें और टांगों के बीच में तकिया लगाकर रखें। दाईं या बाईं करवट सो सकती हैं, दोनों ही पोजीशन में शिशु को ब्‍लड सप्‍लाई अच्‍छी मिलती है।
  • दूसरी सेफ पोजीशन है कि आप कमर और छाती के नीचे तकिया लगाकर लेटें। इससे शरीर को आराम मिलेगा और नींद आने में भी आसानी होगी। अगर आपको सांस लेने में दिक्‍कत हो रही है तो आप सिर ऊंचा कर के सो सकती हैं। अगर कोई परेशानी नहीं है कि सिर के नीचे एक से ज्‍यादा तकिए लगाकर सो सकती हैं।
  • यदि प्रेगनेंट महिला के पैरों में सूजन हो रही है, तो आप पैरों के नीचे तकिया लगाकर सो सकती हैं।
  • अगर आप रात को गलती से पेट या पीठ के बल सो जाती हैं, तो इससे आपके शिशु को कोई नुकसान नहीं होगा। आप उठकर फिर करवट लेकर या किसी आरामदायक पोजीशन में सो जाएं।

यह भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में पेट के बल सोना सही या गलत?

​अच्‍छी नींद लेने के टिप्‍स

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में कैसे सोना चाहिए? - preganensee ke teesare maheene mein kaise sona chaahie?

प्रेग्‍नेंसी में अच्‍छी नींद लेने के लिए डॉक्‍टर शीतल सचदेवा ने कुछ टिप्‍स भी बताए हैं, जो कि इस प्रकार हैं :

  • दिनभर खूब पानी पिएं लेकिन रात को सोने से पहले ज्‍यादा पानी न पिएं वरना बार-बार पेशाब आएगा और आपकी नींद खराब होगी।
  • इसके साथ ही योग, ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज और मेडिटेशन करें। इससे स्‍ट्रेस कम होगा और अच्‍छी नींद आएगी।
  • मसालेदार और तली हुई चीजें कम खाएं। सोने से पहले मधुर संगीत सुनें।
  • डॉक्‍टर शीतल सचदेवा कहती हैं कि प्रेगनेंट महिलाएं नींद आने की दवा नहीं ले सकती हैं। दिन में कुछ काम ऐसे करें जिससे थकान हो और आपको रात को नींद अच्‍छी आए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

प्रेगनेंसी में सीधे सोने से क्या होता है?

​प्रेग्‍नेंसी की दूसरी तिमाही सीधा लेटने पर यूट्रस आईवीसी के ऊपर प्रेशर डालता है। हो सकता है कि इसके कारण सीधा लेटने पर आपको सांस लेने में दिक्‍कत हो या फिर आपको भारीपन महसूस हो। इस वजह से आपको चौथे महीने के बाद से पीठ के बल सोना बंद कर देना चाहिए। इस समय सीधे लेटने की वजह से एसिडिटी वगैरह भी हो सकती है।

3 महीने की प्रेगनेंसी में कैसे सोना चाहिए?

तीसरी तिमाही में आपको सिर्फ एक साइड (बायीं तरफ) होकर ही सोना चाहिए, क्योंकि इस दौरान पेट का आकार भी बढ़ जाता है. आपको पेट या पीठ के बल सोने से असहज महसूस हो सकता है. इससे प्लेसेंटा, किडनी, धड़ (torso) आदि में रक्त की आपूर्ति सही से होती है. तो आप प्रेग्नेंसी के तीनों तिमाही में अपने सोने की स्थिति का खास ध्यान रखें.

गर्भवती महिला को कैसे बैठना चाहिए?

अगर आपको गर्भावस्‍था में किसी काम से झुकना ही पड़ रहा है तो आगे की ओर झुकने की बजाय घुटनों को मोड़कर बैठें। इससे आप अपना काम भी कर सकती हैं और पेट पर थोड़ा कम दबाव पड़ेगा। झुकी हुई पोजीशन से वापस ऊपर आने के लिए हाथों, घुटनों और जांघों की मदद लें।

प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

तो आइए जानें कि प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में मां को किस तरह की बातों का ख़्याल रखने की ज़रूरत होती है। 1. इस दौरान गर्म पानी से न नहाएं। इससे आपके शरीर का तापमान अचानक बढ़ सकता है और शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जो बच्चे के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।