पुलिस का सबसे बड़ा पोस्ट कौन सा है? - pulis ka sabase bada post kaun sa hai?

पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद Director General of Police यानि पुलिस महानिदेशक का होता है, जो की एक राज्य के अंदर पुलिस का सबसे बड़ा पद होता है ये एक आईपीएस रैंक के अधिकारी होते है। SP, SSP, ADGP, DIG, IG सभी DGP के नीचे ही कार्य करते है।

Show

पुलिस का सबसे बड़ा पोस्ट कौन सा है? - pulis ka sabase bada post kaun sa hai?

पुलिस का सबसे बड़ा पद DGP कौन होता है ?

DGP जिनका पूरा नाम Director General of police होता है जिसे हिंदी में पुलिस महानिदेशक कहते है। ये एक IPS rank के अधिकारी होते है जो उस पुरे राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने का काम करते है।

DGP के लिए किसी भी राज्य में डायरेक्ट भर्ती नहीं होती, बल्कि ये प्रमोशन के द्वारा ही बनते है। जब कोई कैंडिडेट प्रमोशन पाकर ADGP के पद तक पहुंच जाता है, तो उसके बाद प्रमोशन होने पर DGP बन पाते है।

DGP बनने के लिए योग्यता

जैसा की हमने आपको बताया, की DGP के लिए डायरेक्ट भर्ती नहीं होती, बल्कि सभी राज्यों में प्रमोशन होने के बाद ही DGP बन पाते है।

यानि की UPSC की सिवल सर्विस एग्जाम पास करने के बाद बने आईपीएस ऑफिसर की सबसे पहले जोइनिंग ASP के रूप में होती है, जहा पर कुछ साल करने के बाद Add. SP बनते है, फिर इसी तरह कुछ सालो के बाद प्रमोशन होता रहता है और फिर SP, SSP, DIG, IG, Add. DGP और आखिर में DGP बन पाते है।

इस तरह UPSC का एग्जाम क्लियर करने के बाद फिर 6 प्रमोशन होने के बाद किसी अभियार्थी को DGP का पद मिल पाता है।

DGP के पास कितनी पावर होती है ?

DGP एक राज्य के अंदर पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, यानि की राज्य का पूरा पुलिस महकमा DGP के आदेशों का पालन करता है।

एक राज्य के अंदर कानून व्यवस्था बनाये रखना, इसके लिए जरुरी कदम उठाना, नए नियम कानून लागु करना, समय समय पर सभी पुलिस थानों,चौकियों का निरिक्षण करना, नीचे काम कर रहे पुलिस अधिकारियो के कार्यो की जाँच करना आदि इस तरह के कार्य एक DGP के अंतर्गत आते है।

पुलिस के सबसे बड़े पद पर कितना वेतन मिलता है ?

पुलिस के सबसे बड़े पद DGP को प्रति माह 1,20,000 से 1,60,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है, इसके अलावा रहने के लिए घर, नौकर, चाकर, सिक्योरिटी और आने जाने के लिए कार की सुविधा भी मिलती है।

जब कोई भी Police की job करना चाहता है तो definitely उसके मन में ये question आना स्वाभाविक है की police me sabse bada pad kaun sa hota hai क्योंकि exactly लोगों को नहीं पता होता है कौन सी post किस rank की होती है और सबसे अधिक power किसके पास होती है जिस बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिल जाएगी, पुलिस कितने प्रकार के होते हैं। Police me sabse bada pad kaun sa hai

Police me dabse bada pad kaun sa hai

1. DGP (Director General of police) महानिदेशक

DGP police officer rank का सबसे बड़ा पद होता है और जोकि राज्य के पुलिस, विशेष रूप से, पुलिस में किसी भी राज्य का सर्वोच्च अधिकार डीजीपी होता है। सभी डीजीपी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। डीजीपी आमतौर पर हर भारतीय राज्य में राज्य पुलिस बल का प्रमुख होता है। राज्य में अतिरिक्त अधिकारी भी हो सकते हैं जो डीजीपी के पद पर हैं।

ऐसे अधिकारियों के लिए सामान्य नियुक्तियों में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक, कारागार के महानिदेशक, अग्निशमन और नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), पुलिस हाउसिंग सोसाइटी आदि शामिल हैं DIG  का रैंक प्रतीक चिन्ह cross तलवार और अशोक स्तम्भ होता है।

  • NSG Kya hai full form in hindi
  • NDA Kya hai full form in hindi
  • PCS Kya hai full form in hindi
  • DCP Kya hai full form in hindi

2. ADGP (Additional Director General Of Police) उपमहानिदेशक या अतिरिक्त महानिदेशक

ADGP पुलिस रैंक का दूसरा सबसे बड़ा पद होता है, जो भारतीय राज्यों और क्षेत्रों में सर्वोच्च रैंकिंग वाला पुलिस अधिकारी है। सभी ADGP भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी होते हैं और DGP के बाद दूसरा पद होता है और ADGP का प्रतीक चिन्ह भी cross तलवार और अशोक स्तम्भ होता है।

3. IGP/SIGP (Inspector General Of Police/ Special Inspector General Of Police) पुलिस महानिरीक्षक / विशेष महानिरीक्षक पुलिस

एक पुलिस महानिरीक्षक (IGP) केवल भारतीय पुलिस सेवा का एक अधिकारी होता है जोकि पुलिस रैंक का तीसरा सबसे बड़ा पद होता है, igp officer का प्रतीक भी cross तलवार होती है लेकिन इनके badge में अशोक स्तम्भ के स्थान पर star होता  है कई वर्षों तक एसपी के पद पर काम करने के बाद इन्हें प्रमोशन देकर आईजी बनाया जाता है।

4. DIGP (Deputy Inspector General Of Police) पुलिस उपमहानिरीक्षक

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) Police रैंक का चौथा सबसे बड़ा पद होता है, जो पुलिस महानिरीक्षक के ठीक नीचे होता है। यह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों द्वारा आयोजित एक रैंक है, जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपायुक्त (चयन ग्रेड) के रूप में सफलतापूर्वक सेवा की थी और इस रैंक पर पदोन्नत हुए थे। digp का प्रतीक three star और अशोक स्तम्भ होता है किसी राज्य में डीआईजी की संख्या की कोई सीमा नहीं होती है और अधिकांश राज्यों में कई डीआईजी होते हैं।

5. SP/DCP (Superintendent of Police/Deputy Commissioner Of Police) पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपायुक्त

SP जिले का पांचवा सबसे पड़ा पद होता है sp जिले का head police officer होता है और कुछ महानगरीय शहरों में sp रैंक पर dcp होते हैं जैसे की दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर etc. SP/DSP की का प्रतीक दो star और अशोक चिन्ह होता है

6. Superintendent of Police / Deputy Commissioner of Police (Junior Management Grade)

ये indian police का छठवां सबसे बड़ा police का पद होता है जोकि SP/DCP के पद के लगभग equal होता है लेकिन इसका grade कम होने की वजह से SP/DCP के बराबर नहीं कह जा सकता है और stars की संख्या भी कम हो जाती है यानि की इनका प्रतीक एक सितारा और अशोक चिन्ह होता है

साथ ही कुछ राज्यों में Superintendent of Police / Deputy Commissioner of Police (Less than 10 years of service) को additional officer के रूप में नियुक्त किया जाता है जोकि police rank में सातवां सबसे बड़ा पद होता है और इनका प्रतीक अशोक चिन्ह होता है

और इनके साथ साथ Addl. Superintendent of Police /
Deputy Commissioner of Police
(State Police Service) की भी नियुक्ति कुछ condotions में होती है लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ राज्यों पर लागू होता है और इनका भी प्रतीक अशोक चिन्ह होता है

9. Assistant Superintendent of Police

ये police रैंक भी ips officer rank का पद होता है और नौवां सबसे बड़ा पद होता है लेकिन अन्य Supreintendent of police के पद से इनका पद छोटा होता है और इनके प्रतीक में three star होते हैं

10. Deputy Superintendent of Police /SDPO/Assistant Commissioner of Police(A.C.P.)

इनका police रैंक में दशवें स्थान पर सबसे बड़ा पद होता है और इनकी जिम्मेदारी शहरी व्यवस्था को बनाए रखना अपराधों से निपटना होता है जिसमें इनका role leader का होता है एक तरह से कहें तो team का संचालन इनके हाथों में होता है, inspector इत्यादि इनके guidelines को follow करते हैं और इनकी पहचान three star होती है

11. Police Inspector (P.I.)

Police inspector, inspector श्रेणी का chief होता है और police station का head होता है यानी की chief होता है और police rank में ग्यारहवें स्थान पर ये सबसे बड़ा पद होता है इनकी पहचान blue, red पट्टी और three star होता है

12. Assistant Police Inspector (A.P.I.)

ये पद inspector के नीचे का पद होता है और इनके प्रतीक में red पट्टी और three star होते हैं inspector के assistant के रूप में होते हैं और उनके under ही कार्य करते हैं

13. Sub Inspector (S.I.)

Sub inspector से तो आप बहुत अच्छे से परिचित होंगे क्योंकि SI एक ऐसा पद होता है जोकि सीनियर पद भी होता है और सभी थानों पर SI होते हैं इन्हें दरोगा भी कहा जाता है और SHO भी कहा जाता है वैसे तो SI का स्थान तेरहवें स्थान पर police rank में होता है और si police station का दूसरा सबसे बड़ा पद होता है , Sub inspector का प्रतीक double star होता है

Note : Exactly ये नहीं कहा जा सकता है की Inspector या sub inspector में से किसको station head बनाया जाएगा क्योंकि सभी police stations पर inspector की नियुक्ति नहीं होती है तो यदि inspector की नियुक्ति होती है तो inspector SHO बनेगा और यदि inspector kit नियुक्ति नहीं होती है तो Sub inspector SHO बनेगा जिसके पास assistant police होगा और constable, head constable इत्यादि की team होगी

14. Assistant Police Sub Inspector(A.S.I.)

ये भी si level का ही पद होता है लेकिन इसके पास कम power होती है और साथ ही इनके सितारे भी कम हो जाते हैं यानी की इस rank में सिर्फ single star होते हैं और कुल police rank में चौदहवे स्थान पर सबसे बड़ा पद होता है

अब इसके बाद बचते हैं सिर्फ तीन पद जोकि नीचे दिए गए हैं और शायद इनके बारे में परिभाषित करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इनसे अच्छे से परिचित होंगे और इन्हें बड़े level का police पद भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ये तीनों police rank के सबसे छोटे पद हैं

15. Head Constable (H.C.)

16. Police Naik (P.N.)

17. Police Constable (P.C.)

इस लेख में आपने सीखा Police me sabse bada pad kaun sa hai हमें उम्मीद है ये जानकारी police ki sabse unchi post kaun si hai आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

पुलिस में सबसे बड़ा पड़ किसका होता है?

पुलिस रैंक लिस्ट 2023 (Police Ranks List).
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) Director General of Police (DGP).
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) Additional Director General of Police (ADGP).
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) Inspector General of Police (IGP).
पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) Deputy Inspector General of Police (DIG).

पुलिस का सबसे छोटा पद कौन सा होता है?

पुलिस विभाग में बहुत सारे अलग अलग पद होते हैं जैसे- कांस्टेबल, इन्स्पेक्टर, सब इन्स्पेक्टर, DSP, DGP आदि। पुलिस में सबसे छोटा पद कांस्टेबल का होता हैं, इनके कंधो पर कोई चिन्ह नहीं होता