नेताजी की मूर्ति की क्या विशेषताएँ थीं मूर्ति में किस चीज़ की कमी? - netaajee kee moorti kee kya visheshataen theen moorti mein kis cheez kee kamee?

One Line Answer

नेताजी की मूर्ति में कौन-सी कमी खटकती थी?

Advertisement Remove all ads

Solution

नेताजी की मूर्ति सुंदर थी। वह अपने उद्देश्य में सार्थक सिद्ध हो रही थी। उसे देखते ही नेताजी द्वारा किए गए कार्य याद आने लगते थे, परंतु इस मूर्ति में एक कमी जो खटकती थी वह थी-मूर्ति पर चश्मा न होना। चश्मा न होने से नेताजी का व्यक्तित्व अधूरा-सा प्रतीत होता था।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 10: स्वयं प्रकाश - नेताजी का चश्मा - अतिरिक्त प्रश्न

Q 6Q 5Q 7

APPEARS IN

NCERT Class 10 Hindi - Kshitij Part 2

Chapter 10 स्वयं प्रकाश - नेताजी का चश्मा
अतिरिक्त प्रश्न | Q 6

Advertisement Remove all ads

नेता जी की मूर्ति की क्या विशेषता थी?

इसी नगरपालिका के किसी उत्साही बोर्ड या प्रशासनिक अधिकारी ने एक बार 'शहर' के मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की एक संगमरमर की प्रतिमा लगवा दी ।

नेताजी की मूर्ति में कौन कमी थी?

नेताजी की मूर्ति सुंदर थी। वह अपने उद्देश्य में सार्थक सिद्ध हो रही थी। उसे देखते ही नेताजी द्वारा किए गए कार्य याद आने लगते थे, परंतु इस मूर्ति में एक कमी जो खटकती थी वह थी-मूर्ति पर चश्मा न होना। चश्मा न होने से नेताजी का व्यक्तित्व अधूरा-सा प्रतीत होता था।

हालदार साहब को मूर्ति में कौन सी कमी खटकती थी?

हालदार साहब को मूर्ति में कौन-सी कमी खटकती थी ? उत्तरः नेताजी की मूर्ति की आँखों पर चश्मा नहीं था, यद्यपि इस कमी को असली चश्मे द्वारा ढकने का प्रयास किया गया था, किन्तु संगमरमर की मूर्ति पर चश्मा भी वैसा ही होना चाहिए था। यही कमी आँखों को खटकती थी

यह मूर्ति किसने बनाई थी और इसकी क्या विशेषताएँ थीं?

(ii) यह मूर्ति किसने बनाई थी और इसकी क्या विशेषताएँ थीं? Answer : यह मूर्ति कस्बे के इकलौते हाई स्कूल के इकलौते ड्राइंग मास्टर मोतीलाल जी द्वारा बनाई गई थीमूर्ति संगमरमर की थी। टोपी की नोक से दूसरे बटन तक कोई दो फुट ऊँची थी- जिसे कहते हैं बस्ट और सुंदर थी