नाम से बिजली बिल कैसे निकाले CG? - naam se bijalee bil kaise nikaale chg?

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले name se bijli bill kaise nikale : कई बार ऐसे होता है कि हमें बिजली बिल मिलता ही नहीं। ऐसे स्थिति में हमें कितना बिल पटाना है ये जान नहीं पाते। लेकिन अब बिल निकालने की सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है। आप अपने बिल आईडी के द्वारा बहुत आसानी से घर बैठे बिजली बिल निकाल सकते है। अगर आपके पास बिल आईडी नहीं है, तो नाम से भी पता कर सकते है।

सभी विद्युत वितरण कंपनी ने अपना ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित कई सुविधाएँ मिलती है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम नाम से बिजली बिल कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान कर रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले CG? - naam se bijalee bil kaise nikaale chg?

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ?

  1. नाम से बिजली निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये।
  2. अब अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी दिखाकर बिल नंबर, अकाउंट नंबर या बीपी नंबर प्राप्त कीजिये।
  3. बिजली बिल का आईडी मिल जाने के बाद सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
  4. बिजली विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद Bill Payment Services का विकल्प सेलेक्ट कीजिये।
  5. इसके बाद Online Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें।
  6. अब BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number भरकर सबमिट करें।
  7. जैसे ही अपनी बिल आईडी भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल निकल जायेगा। आप यहाँ अपना बिल डिटेल चेक कर सकते है।
  8. आप चाहे तो अपना बिल ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।

बिजली बिल की आईडी के द्वारा बिजली बिल कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेट वाइज भी बताया है। नीचे टेबल में राज्य का नाम और बिजली बिल निकालने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और दिए गए लिंक को चुनें।

राज्य का नाम बिजली बिल निकाले
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार) साउथ बिहार, नॉर्थ बिहार
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली) यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात) यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा) यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा) यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड) यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र) यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम) यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब) यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान) यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना) यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड) यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल) यहाँ क्लिक करें

सारांश –

नाम से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर या कंज्यूमर नंबर पता करें। ये आपके पुराने बिजली बिल में या बिजली ऑफिस में मिल जायेगा। इसके बाद बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट ओपन करें। फिर दिए गए विकल्प में से बिजली बिल चेक करने विकल्प चुनें। अब अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करें और सबमिट कीजिये। डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में ओपन हो जाएगी। इसे आप चेक कर सकते है।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपना बिजली का बिल प्राप्त कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

नाम से बिजली बिल निकालने की जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर बिजली बिल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ंप?

नाम से बिजली निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये। अब अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी दिखाकर बिल नंबर, अकाउंट नंबर या बीपी नंबर प्राप्त कीजिये। बिजली बिल का आईडी मिल जाने के बाद सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले?

मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें ?.
स्टेप-1 बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट में जाइये.
स्टेप-2 Online Bill Payment विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 मीटर नंबर भरकर सबमिट करें.
स्टेप-4 वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करें.
स्टेप-5 बिजली बिल चेक करें.

छत्तीसगढ़ के बिजली बिल कैसे चेक करें?

बिजली ऑफिस ,रायपुर वेब प्रशासक, मुख्य अभियंता (ई. आई.टी.सी), एनर्जी इन्फो टेक पार्क, ब्लॉक नंबर 8, सीएस पावर कंपनी कैंपस, डगनिया, रायपुर (छ. ग.)

पुराना बिजली बिल कैसे निकाले up?

पुराना बिजली बिल कैसे निकाले घर बैठे ऑनलाइन.
स्टेप-1 CSPDCL की वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 Consumer Registration विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप-4 वेब पोर्टल में लॉगिन करें.
स्टेप-5 Download Bills विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 पुराना बिजली बिल सेलेक्ट करें.
स्टेप-7 पुराना बिजली बिल निकाले.