नल जल योजना की शिकायत कैसे करें?

नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति में बाधा होने पर आप 9122400777 पर व्हाट्स एप, 18603455555 नंबर पर फोन और मोबाइल एप prdshikayat.bgsys.co.in पर सूचना दे सकते हैं. इस पर समय-सीमा के भीतर अविलंब कार्रवाई होगी. साथ ही सूचना देने वाले को कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह व्यवस्था राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग ने शुरू की है.

पंचायती राज विभाग ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है. वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्यान्वित योजनाओं के रखरखाव, जल आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा या अन्य किसी शिकायत की सूचना के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.

पंचायती राज विभाग के केंद्रीय कंट्रोल रूम में व्हाट्स एप, फोन या मोबाइल एप से शिकायत मिलने के बाद उस पर समय-सीमा के भीतर कार्रवाई की व्यवस्था की गयी है.

नल जल योजना की बढ़ी निगरानी

राज्यभर में एक करोड़ तीन लाख से अधिक लाभुकों के घरों में अब मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के तहत शुद्ध पानी पहुंच रहा है. अब गर्मी में लोगों को नियमित पानी मिले, इसको लेकर वार्डों में हर दिन एक घंटे का पानी पर चर्चा होगी, जिसमें किस घर, गली में पानी नहीं आ रहा है, इसकी शिकायत दर्ज होगी और उसके बाद उस दिक्कत को तुरंत ठीक किया जायेगा. इसको लेकर पीएचइडी ने सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है.

यह दिया गया निर्देश

- नल जल योजना की हर दिन निगरानी हो और सितंबर तक लोगों से फीडबैक लिया जाये.

- कहीं भी जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी आती है, तो उसे तुरंत ठीक किया जाये और रिपोर्ट में यह बताया जाये कि किस कारण से योजना कितनी देर बंद हुई.

- भू-जल स्तर की निगरानी हर दिन हो और जिन इलाकों में 2019 में सबसे अधिक जल स्तर नीचे गया है उसे मानक मानकर ही काम करें ताकि योजना बंद नहीं हो.

- वार्ड स्तर पर हर चर्चा की जाये, ताकि यह पता चल पाये कि कहीं योजना बंद तो नहीं है.

- लाभुकों को रैडम फोन कर, योजना की जानकारी लें और फीडबैक बेहतर नहीं आने पर संवेदक और अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी

Follow Us:

  • Bihar news
  • Nal jal yojna

Share Via :

Published Date Tue, Apr 13, 2021, 2:46 PM IST

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Buxar
  • Dumraon
  • If Water From Nal Jal Yojana Is Not Coming In Your House Then You Can File Complaint Online

नल जल योजना:अगर आपके घर में नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है तो ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं शिकायत

डुमरांव7 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

नल जल योजना की शिकायत कैसे करें?

अगर आप के घर में नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है अथवा इससे जुड़ी कोई भी समस्या है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने ‘सात निश्चय योजना शिकायत निवारण नाम से एक एप लांच किया है। दस दिनों के अंदर शिकायत दुर न हुई तो स्वतः उच्च अधिकारियों के मिल जायेगी सूचना।

ऐसे कर सकते है शिकायत

मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर सात निश्चय योजना को सर्च करेंगे। इसके बाद उसमें सात निश्चय शिकायत निवारण नाम का एप दिखेगा। इस एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें कई सारे काॅलम दिखेंगे। उसमें वार्ड का नाम, मोबाइल नम्बर आदि जानकारी के साथ शिकायत दर्ज करना होगा। जो भी समस्या है उसकी तस्वीर मोबाइल से खींचकर उसमें अपलोड करना होगा।

इसके बाद सबमिट करने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी। एप से शिकायत दर्ज होते ही संबन्धित कर्मी के पास शिकायत चली जाएगी। सूचना मोबाइल के जरिए एप से शिकायत दर्ज होते ही संबन्धित कर्मी के पास सूचना चली जाएगी। इसके बाद शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

अगर शिकायत दूर नहीं हुई तो दस दिनों बाद इसकी सूचना प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के पास स्वतः चली जाएगी। प्रखंड स्तर पर सूचना प्राप्त होने के बाद भी शिकायतें दूर नहीं हुई तो स्वतः इसकी जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मिल जायेगी।

'गांवों के हर घर नल का जल योजना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज उपभोक्ता कर सकते है शिकायत दूर न होने पर जिम्मेवार कर्मियों से उच्च अधिकारी स्पष्टीकरण पुछेंगे की किन कारणों से शिकायत का निष्पादन नहीं किया गया। माकुल जबाब नहीं मिला तो कार्रवाई भी होगी।'

-दीपक कुमार, सहायक अभियंता

ये हैं अधिकारियों के नंबर
बाईके जैन मानचित्रकार - 9425780238

आरएस चौधरी सहायक यंत्री - 9424653033

अनीस खरे सहायक यंत्री जतारा-9425474945

अनिल लगरखा सहायक यंत्री जतारा-9179493201

ज्योति झा उपयंत्री-9479575375

संजय वर्मा उपयंत्री-9074359866

विनोद गुप्ता उपयंत्री-9926297307

आरएस कौशल उपयंत्री-9669903924

अभिषेक चतुर्वेदी ब्लॉक समन्वयक-9827834795

करन बास्कले उपयंत्री-7415207768

आपके भी पंचायत में नल जल योजना लगा हुआ है और नल जल में पानी नहीं आता है तो उसके लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज होता है | Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 का कैसे करें उसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं |

Contents

  • 1 Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022
  • 2 Nal Jal Yojana Bihar Complaint – Overview
  • 3 Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 कैसे करे? Quick Process
  • 4 Step By Step How to Register Online Nal Jal Yojana Complaint?
  • 5 Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online का स्टेट्स कैसे चेक करें?
  • 6  Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
  • 7 सारांश : Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022
  • 8 FAQ:- Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online
    • 8.1 Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online करने में कितना समय लगता है ?
    • 8.2 किस माध्यम से आप Bihar Nal Jal Yojana Complaint कर सकते हैं

Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022

आपके भी पंचायत में नहीं जन योजना के अंतर्गत नल लगा है और उस नल में पानी नहीं आ रहा है और आप सोच रहे हैं कि हम नल जल योजना के अधिकारियों के ऊपर कंप्लेंट करे तो इस आर्टिकल में हम आपकी समस्या का समाधान करने वाले है |

हम आपसे दावा करते है अगर आप इस आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ लेते है तो आपको Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 में कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी | जिससे आप घर बैठे अपनी समस्या का समाधान कर सकते है |

हमने नल जल योजना के टोल फ्री नंबर पर बात की जिसके माध्यम से बताया गया कि बिहार नल जल योजना का कंप्लेंट करने के लिए आपके पास मात्र एक ही ऑप्शन है जो है ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से आपको कंप्लेंट करना पड़ेगा जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने की कोशिश की है |

नल जल योजना की शिकायत कैसे करें?
Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online

ऐसे में यदि आप भी घर बैठ अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन बिहार नल जल योजना शिकायत दर्ज करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िये.

अत आप सभी दिए गये लिंक http://phedcgrc.in/ के माध्यम से बिहार नल जल योजना शिकायत कर सकते है |

इसके अलावा, अगर आप हर राज्य की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और योजना से जुडी सभी अपडेट पाने के लिए आप Onlineprosess.com पर रेगुलर आ सकते है|

दोस्तों Scholarship, Cyber Cafe, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|

Nal Jal Yojana Bihar Complaint – Overview

🔥आर्टिकल का नाम ➡️Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022
🔥Type ➡️Yojana Complaint
🔥Mode ➡️Online
🔥Nal Jal Yojana Complaint Online ➡️To make a complaint of Bihar Nal Jal Yojana online, one has to go to the website of http://phedcgrc.in/ and make a complaint..
🔥Official Website ➡️Click Here

Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 कैसे करे? Quick Process

  • नल जल योजना के वेबसाइट पर जाना होगा – क्लिक करे
  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वाले बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपसे नाम मोबाइल नंबर यह सब जानकारी पूछी जाएगी
  • किस तरह का शिकायत करना चाहता है किस पर शिकायत करना चाहते हैं यह दर्ज करना होगा
  • आपने जो नंबर दिया था उस पर ओटीपी आएगा
  • ओटीपी डालकर फाइनल सबमिट करना होगा

यह तो छोटी सी प्रोसेस बिहार नल जल योजना का ऑनलाइन कंप्लेंट करने के बारे में जिसके माध्यम से आप घर बैठे कंप्लेंट कर सकते हैं |

Step By Step How to Register Online Nal Jal Yojana Complaint?

  • बिहार के जो भी नागरिक हैं वह अगर नल जल योजना के किसी भी प्रकार का समस्या का शिकायत करना चाहते हैं वह तरीके से शिकायत कर सकते हैं –
  • सबसे पहले आपको नल जल योजना के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा |
  • वहां पर वहां पर नीचे एक ऑनलाइन कंप्लेंट का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
नल जल योजना की शिकायत कैसे करें?
  • ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में जो भी जानकारियां दी गई है उसे ध्यान पूर्वक आपको भर लेना होगा |

Regd Date :
Mode of Complaint :

Online

    *
    Name : *
    (Maximum  100   Characters)  
    Phone : *
    Address :
    (Maximum  200   Characters)
    Upload Document :  
    Supported File Format(pdf,doc,docx,xls,xlsx
    Nature of Document : *
     
    District :

    -Select-

      *
      Block :

      Select an Option

        *
        Panchyat :

        Select an Option

          *
          Village :

          Select an Option


             
            Complaint Category :

            -Select-

              *
              Complaint Sub-Category :

              Select an Option

                *
                Enter Complaint Description in Brief :
                (Maximum  500   Characters)
                   

                • सारी जानकारियां भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर आपको क्लिक कर लेना और आपके पास जो रसीद मिलेगा उस रशीद को प्रिंट निकाल कर के रख लेना है क्योंकि इसमें आपका पंजीयन संख्या रहता है |
                • इसी प्रकार से आप अपना भी Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online दर्ज सकते हैं |

                Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online का स्टेट्स कैसे चेक करें?

                अगर आपने नल जल योजना का ऑनलाइन कंप्लेन किया है और अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे कुछ प्रोसेस बताया गया है उस प्रोसेस को ध्यान पूर्वक समझ करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं –

                • नल जल योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा
                • वहां पर आपको Grievance Status चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा
                • वहां पर आपको कंप्लेंट नंबर और मोबाइल नंबर डालकर के सर्च पर क्लिक करना होगा
                • कंप्लेंट नंबर और मोबाइल नंबर डालकर सर्च करने के बाद आपका शिकायत का स्टेटस चेक हो जाएगा |
                • ठीक इसी तरह से आप भी अपना कंप्लेंट का स्टेटस मोबाइल नंबर और कंप्लेंट नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं |
                Online Complaint Click Here
                Direct Link to Register Complaint Click Here
                Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
                 ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !!
                Official Website Click Here

                सारांश : Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022

                तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने जाना Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 के बारे में ?, आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो। या फिर आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी धन्यवाद।।

                अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

                इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

                FAQ:- Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online

                Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online करने में कितना समय लगता है ?

                मात्र 2 मिनट में आप कर सकता है

                किस माध्यम से आप Bihar Nal Jal Yojana Complaint कर सकते हैं

                ऑनलाइन माध्यम से

                बिहार में नल जल योजना की शिकायत कैसे करें?

                Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 कैसे करे?.
                नल जल योजना के वेबसाइट पर जाना होगा – क्लिक करे.
                ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
                अब आपसे नाम मोबाइल नंबर यह सब जानकारी पूछी जाएगी.
                किस तरह का शिकायत करना चाहता है किस पर शिकायत करना चाहते हैं यह दर्ज करना होगा.

                नल जल योजना में कितना पैसा आता है MP?

                हर घर नल जल योजना के संचालन करने वाले इस अनुरक्षक को हर महीने 5 हजार रुपये मिलने तय हो गये हैं। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद योजना के क्रियान्वयन के लिये पंचायत के वार्ड स्तर तक निर्देश जारी कर दिया गया है।

                सरकारी नल कैसे लगाएं up?

                नए कनेक्शन के लिए नपा ने जो नियम बनाया है, उसके तहत 10 रुपए का आवेदन फार्म लेना होगा। उसके बाद 500 रुपए के स्टांप पर अनुबंध करना पड़ेगा। दो कॉपी में नल कनेक्शन का नक्शा देना होगा। मकान की रजिस्ट्री, नोटरी व टैक्स की रसीदें लगाना पड़ेगी।

                फ्री नल क्या है?

                हैंड फ्री नल जिसे टचलेस नल भी कहते हैं घरों के बाथरूम और किचन में भी लगता है. इसका ये फायदा होगा कि सिंक साफ रहेगा. इसके कई फायदे हैं नल के आस-पास का एरिया साफ रहेगा. जानें ऐसे नल के क्या फायदे होते हैं...