मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

About Us

Our mission at Cookpad is to make everyday cooking fun. Because we believe that cooking is key to a happier and healthier life for people, communities and the planet. We empower homecooks all over the world to help each other by sharing recipes and cooking tips.

हमारी App डाउनलोड करें

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

Copyright © Cookpad Inc. All Rights Reserved

मालपुआ को आप रस से भरा पेन केक समझिए, बहुत कम सामग्री से बनी यह स्वादिष्ट मिठाई घर पर बनाने के लिए इस मालपुआ रेसिपी के चित्रों के साथ दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आप भी निश्चित ही शुद्धता के साथ इसको आसानी से घर पर बना लेंगे।

मालपूआ मिठाई को पारंपरिक रूप से दूध का खोया (मावा) बना कर उसमें गेहूँ के बारीक आटे (मैदा) को मिला कर बनाया जाता है जिसमें समय और मेहनत बहुत ज्यादा थी। इस मालपुआ बनाने की विधि में हमने मिल्क पाउडर के साथ इस टेस्टी राजस्थानी मिठाई को बहुत कम समय में बनाने का तरीका चित्रों के साथ साझा किया है।

मालपुआ मिठाई सारे भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी बहुत लोकप्रिय है। जहां ओडिशा के भगवान जगन्नाथ के मंदिर में इसका भोग लगाया जाता है वहीं बंग्लादेश के मुस्लिम परिवारों में रमजान के पवित्र माह में इस लोकप्रिय व्यंजन को बहुत पसंद किया जाता है। बंगाल में पोश संक्रांति के समय भी यह मिठाई जरूर तैयार की जाती है।

आइये जानते हैं मालपूआ बनाने की आवश्यक सामग्री, इंसटेंट मालपुआ बनाने का तरीका, स्वाद में बदलाव और सर्व करने सम्बन्धी उपयोगी सुझावों को….

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

मालपुआ बनाने की सामग्री:

  • मैदा (Fine Wheat Flour) – 1/2 कप
  • मिल्क पाउडर (Milk Powder) – 1/2 कप
  • दूध (Milk) – 1 कप
  • चीनी (Sugar) – 1 कप (चासनी के लिए)
  • पानी (Water) – 1 कप
  • मेवा, बारीक कटी हुई (Chopped Dry Fruits ) – 1/2 कप
  • इलायची पाउडर(Cardamom) – 1/2 चम्मच
  • शुद्ध घी / देसी घी (Desi Ghee) – आवश्यकतानुसार (तलने के लिए)

मालपुआ बनाने की विधि

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

01:-मालपुए बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी बाउल में मैंदा और मिल्क पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

02:- इस मिश्रण में थोड़ा- थोड़ा दूध डालते हुए स्मूथी पेस्ट तैयार कर लीजिये। (ध्यान रहे मिश्रण में गुठलियाँ न पड़ें।)

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

03:- तैयार चिकने घोल को चम्मच की सहायता से उठा कर चेक करें की घोल को एक ही धार में नीचे गिरना चाहिये।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

04:- अब मिश्रण (बेटर) बाले बाउल को ढक कर 20 मिनट के लिए अलग रख दीजिये जिससे मिश्रण अच्छे से फूल जाये।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

05:- अब मालपुए के लिए चासनी तैयार करें। इसके लिए गैस ऑन करें, एक पेन लें, उसमे पानी और चीनी डालें,गैस को मध्यम रखें। दस मिनट तक चासनी को पकने दें। अब इलाइची पाउडर इसमें डाल दें और लगातार चलाते रहें। चासनी के गाढ़ा होते ही पेन को गैस से उतार दें।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

06:- अब गैस पर आप दूसरा पेन रखें, उसमे घी डालें। घी के गरम होते ही गैस को धीमा कर दें।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

07:- अब मालपुए बाला मिश्रण को चम्मच की सहायता से गर्म घी में गिराइये और मालपुए को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

08:- तले हुए मालपुओं को दो करछली के बीच में रख कर दबाइए (जिससे उनका एक्स्ट्रा घी निकल जाये) और प्लेट में निकाल लीजिये।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

09:- गर्म चासनी में तले हुए मालपुओं को पाँच मिनट तक डुबाये रखिये।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

10:- अब चित्रानुसार सभी मालपूओं को चासनी से निकाल कर प्लेट में रखें।

मैदा का मालपुआ कैसे बनाते हैं - maida ka maalapua kaise banaate hain

11:- आपके मिठास से भरे मिल्क पाउडर से बने मालपुए तैयार हैं। स्वादिष्ट मालपुओं को कटी हुई मेवा से गार्निश कर रवड़ी या खीर के साथ सर्व कीजिए और स्वयं भी खाइये।

.

उपयोगी सुझाब:

आइये जानते हैं कुछ ऐसे सुझाव जो कि स्वादिष्ट मालपूए बनाने और सर्व करने में निश्चित ही आपको उपयोगी लगेंगे….

मालपुआ मिठाई के लिये बेटर (घोल) बनाने की सही विधि :-

मालपुआ का बेटर पतला होना चाहिये और उसको लगातार चला-चला कर चिकना बना लीजिये, ध्यान रखिये कि बेटर में गुठलियाँ न रहें।

बेटर बनाने के बाद इसको फूलने और सैट होने के लिये 20 मिनट ढक कर अलग जरूर रखिये, तय समय के बाद मालपूआ बनाने से पहले बेटर को एक बार फिर से फैट लीजिए इससे बेटर एक दम चिकना हो जायेगा।

आप यह बात तय मानिये जितना अच्छे से बेटर फूल कर चिकना होगा उतने ही पतले और कुरकुरे मालपूआ बनेंगे ।

मैदा की जगह आप अपनी सुविधानुसार गेहूँ के आटे या सूजी से भी स्वादिष्ट मालपुआ मिठाई बना सकते हैं।

मालपूए को तलने की उचित विधि :-

मालपुआ को अपनी पसंद के अनुसार पतला या मोटा बनाया जा सकता है, अच्छे और स्वादिष्ट मालपूए बीच से चाहे थोड़े मोटे हों पर उनके किनारे कुरकुरे और पतले ही अच्छे लगते हैं।

मालपूए को हमेशा धीमी आँच पर ही तलिये जिससे मालपूआ बीच में से अंदर तक सिक जायेगा और उसके किनारे अपने आप थोड़े कुरकुरे हो जायेंगे।

मालपुआ मिठाई के लिये बढ़िया चाशनी इस तरह से बनाइये :-

मालपुआ की बढ़िया चाशनी बनाने के लिये चीनी और पानी बराबर मात्रा में मिला कर गर्म कीजिए और इसको केवल 2-3 मिनट चीनी घुलने तक ही पकाइए।

गाढ़ी चाशनी को मालपुआ सोख नहीं पाता है, गाढ़ी चाशनी आमतौर पर क्रिस्टलीकृत हो कर मालपूए के स्वाद को खराब कर देती है।

टेस्ट चेंज के लिये आप अपने स्वादानुसार चाशनी में इलाईची पाउडर की जगह केसर या गुलाव जल मिला कर सुगंधित मालपुआ बनाइये सभी को बहुत पसंद आयेगा।

मालपुआ को स्टोर करने के सुझाव :-

मालपूए को फ्रिज में स्टोर कीजिये यह जल्दी से खराब नहीं होते, इनको लगभग सात-आठ दिनों तक खाया और सर्व किया जा सकता है।

मालपुआ को किस तरह सर्व करें?

वैसे तो मालपुआ एक तरह से सुबह की डिश है जिसको सुबह के नाश्ते में बंगाल, बिहार और ओडिशा में बहुत पसंद किया जाता है।

आप समयानुसार मालपुआ को डिनर के बाद डेसर्ट के रूप में रबड़ी और सूखे मेवों से गार्निश करके सर्व कीजिए सच मानिये परिवार में सभी इसको बहुत पसंद करेंगे।

मालपुआ का इतिहास:-

ऐसा माना जाता है कि मालपुआ वैदिक काल में आर्यों द्वारा खाया जाने वाला सबसे प्रचलित मिष्ठान था। यह एक पारंपरिक मीठा केक था जिसे अप्प्पा भी कहा जाता था। इसमें अनाज के आटे को अमृत रूपी दूध के साथ मिला कर शुद्ध घी में पागा जाता था फिर पानी में बुदबुदाया जाता था, और बाद में मीठे अमृत में डुबोया जाता था।

बांग्लादेश में मालपुआ केले या नारियल के आटे और पानी या दूध में मिलाकर बनाया जाता है। इसको वहाँ पर गर्म-गर्म परोसा जाता है।

कुछ अन्य पारंपरिक मिठाई की सचित्र रेसीपीज :-

  • मैसूर पाक बनाने की विधि
  • सुखड़ी गुड़ पपड़ी रेसिपी
  • सफेद तिल की बर्फ़ी रेसिपी
  • पूरन पोली बनाने की विधि
  • मेवा की पंजीरी (मेवा पाक) रेसिपी

Recipe Summary:

मालपुआ बनाने की विधि – Malpua Recipe | मालपुआ मिठाई घर पर बनाने के लिए इस मालपुआ रेसिपी के चित्रों के साथ दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आप भी निश्चित ही शुद्धता के साथ इसको बना लेंगे….Malpua Recipe
Servings: For 4 Servings | Prep Time: 10 min | Cook Time: 15 min | Category: Sweet Dish | Cuisine: Indian

54321

5/5(1 Votes)

मालपुआ में क्या क्या डालता है?

कुकिंग निर्देश.
स्टेप 1. खोया मैदा / आलारोट को मिला ले फिर उसमे थोड़ा थोड़ा कर के पानी मिलाये उसका घोल रेड्डी करे धोल गुलगुले की तरह होना चाहिए।.
स्टेप 2. एक भगोना ले उसमे चीनी पानी डाल कर 2 तार की चाशनी बनाये । ... .
स्टेप 3. एक पैन ले उसमे घी डाल ले जब घी गरम हो जाये तो उसमे मालपुए का घोल डाले एक गहरी चम्मच या क्लचुन से।.

मालपुआ कहाँ की डिश है?

मालपुआ बांग्लादेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र और नेपाल में काफी लोकप्रिय है। जहां यह त्योहारों के दौरान अन्य मिठाई के साथ-साथ पेश किया जाता है। भगवान जगन्नाथ को चड़ाए जाने वाले छप्पन भोगों में अमालु (मालपुआ) भी एक है। रमजान के पवित्र मुस्लिम महीने के दौरान मालपुआ एक प्रसिद्ध पकवान है।