कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

हेलो फ्रेंड्स तो हमें पुलिस में दिया हुआ है कि कार्बन के कार्बन के परमाणु को उत्कृष्ट गैस विन्यास प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है ठीक है पर उत्कृष्ट गैस विन्यास क्या होता है पहाड़ तुमको उसका आयतन को पूर्ण पूरित होता है ठीक है ना और पूरे या फिर हम बोले उसका आज तक पूर्ण होता है अष्टक पूर्ण होता है ठीक है अब क्या होता है कार्बन परमाणु है कार्बन परमाणु इसकी परमाणु संख्या सेक्स है इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कि हम बात करें तो होगा बन S2 S2 और टोपी दो ठीक है भारत में कितने इलेक्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक आईसी कितने इलेक्ट्रॉन की जरूरत है स्टेप पूर्ण करने के लिए इस 14 इलेक्ट्रॉन की जरूरत है ठीक है यह क्या करता है यह क्या आज तक पूर्ण का

Show

एक लिए अष्टक पूर्ण करने के लिए करने के लिए किसी परमाणु से किसी परमाणु के साथ चार इलेक्ट्रॉन का साझा कर लेता है ठीक है क्या कर लेगा साझा कर लेता है जैसे कि हमारा कार्बन परमाणु है इसके बाद में उसमें चार इलेक्ट्रॉनिक fst1 क्या करता है चार हाइड्रोजन परमाणु के साथ चार इलेक्ट्रॉन का साझा कर लेता है चार हाइड्रोजन परमाणु में हाइड्रोजन परमाणु के पास भी एक एक इलेक्ट्रॉन है और यह क्या कर लेता है इन एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा कर लेता है और इनके बीच में बांड बन जाता है यह बांड बन जाएगा अब देखिए दोनों इलेक्ट्रॉनों पर किसका हक होगा दोनों परमाणु होगा हक होगा यह दो इलेक्ट्रॉन पर तो भारत अंकुश में इसके में कितने कार्बन के पास है भाई तुमको उस में कितने इलेक्ट्रॉन होते

8 लीटर हो गया मतलब इसका अष्टक पूर्ण हो गया ठीक है इसी तरह हाइड्रोजन परमाणु के बाहर तुमको उस में कितने इलेक्ट्रॉन हो गए तो इलेक्ट्रॉन हो गए ठीक है फिर जो कि क्या है हीलियम परमाणु का हीलियम परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है क्योंकि उत्कृष्ट गैस उत्कृष्ट गैस है ठीक है फ्रेंड्स तो यह अपनी अष्टकूट करने के लिए क्या करता है उत्कृष्ट गैस विन्यास प्राप्त करने के लिए क्या करता है इलेक्ट्रॉन का साझा करता है कार्बन साझा करता है ठीक है थैंक यू

हेलो फ्रेंड्स मेरा क्वेश्चन दिया हुआ है कि कार्बन 41 ट्रेन कैसे प्राप्त कर सकता है तुम जानते हैं कि कार्बन क्या है तो कार्बन जो होता है इसका सिंबल हमारा ही होता है ठीक और इसका जो परमाणु क्रमांक होता है मारा परमाणु क्रमांक 11 का परमाणु क्रमांक कितना होता है से होता है कार्बन का तो इसको उनकी सरकार लिखते हैं तो इस क्रम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास करेंगे तुम्हारा कैसे होगा दो और 41 और इसकी एक संयोजकता मारे उसके बायोकॉस में संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है 4147 इसकी जो संयोजकता होगी मारी नहीं हो सकता उसे रखता कि नहीं हो जाएगी चारों जाएंगे तुम्हारे क्वेश्चन के रखिए कारबन 4 इलेक्ट्रान कैसे प्राप्त कर सकता है अब जानते हैं हम कि जब इसके समय लगता था और होगी तो इसको अस्थाई होने के लिए हमारा कोई भी

तो अस्थाई काम हो तो झाबुआ अष्टक नियम का पालन करता है ना की अपडेट उनका ठीक है तो जब वह अष्टक नियम का पालन करेगा तभी वह हमारा तत्व अस्थाई कहलाएगा ठीक है अब इसको और पेट्रोल का स्कोर 8 स्पेक्ट्रम पाने के लिए कितने लिखता हूं कि आ सकता होगी चार इलेक्ट्रॉन की कितने इलेक्ट्रॉन की चार अल्ट्रांस रिया 4 लीटर मिलेगा किस से या किस से प्राप्त कर सकते हैं और आप तो इसके जो पड़ोसी मारे रखते होंगे जिससे यह सहयोग करेगा उनसे यह जो है चार इलेक्ट्रान ले सकता है यानी कि जब यह हमारा इलेक्ट्रॉनिक क्या होगा यह हमारा इलेक्ट्रॉन ले रहा है तो जब लेगा तो यह मारा किसी से ले रहा है तो यह मार्क - मौका तो यह कार्बन पर -4 इलेक्ट्रान सहयोग करके या लेगा ठीक है तो जैसे मान लीजिए हमारा यह cs4 में थे ना ठीक है

हम अगर हमारे पास कार्बन के पास 4 लीटर हैं ऐसे और हाइड्रोजन के पास एक एक इलेक्ट्रॉन है 4 परमाणु हाइड्रोजन के ठीक है इस प्रकार से पिक तो अब का आकार मन को मैं कितने का इलेक्ट्रॉन के सकता है चार इलेक्ट्रॉनों की आवश्यकता है पिया 4 लीटर हमारे लिए रख इससे तो इसके बगल में जो हमारे यह हाइड्रोजन है कि तो पड़ोसी हैं तो नहीं चलेगा ठीक है हम मान लीजिए हमारा इसके पास चार अब एक लेट आने के लिए एक लिखना माय साइड कहां से लिया एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर जाते एक इलेक्ट्रॉनिक साइड हो जाते एक इलेक्ट्रॉनिक साइड हो जाते तो इन सब से लेकर इसके पास 8 इलेक्ट्रॉनों की जाने की अष्टक नियम का पालन किया क्या हो गया अस्थाई हुआ ठीक है अब हाइड्रोजन जो इनको स्थाई होने के लिए क्या कलेक्टरों की हो सकता है दो इलेक्ट्रॉनिक को तो यह इसको इससे साझेदारी की है इस कारण से मारा किया जाएगा इसका

और यह इससे और यह मारा इससे इस प्रकार से यह साझेदारी करके बॉन्डिंग बनाएगा बंद तो कर्मचारी से हमारा कैसे प्राप्त करेगा अथवा किसी अन्य द्वारा कार्बन -4 इलेक्ट्रॉन प्राप्त करके प्राप्त करके ठीक है जी हमारा आंसर हुआ धन्यवाद

परिचय एवम् महत्व

कार्बन प्रकृति में सबसे अधिक पाये जाने वाले तत्वों में 15वें स्थान पर आता है। हालाँकि कार्बन की मात्रा भूपर्पटी (Earth's crust) में मात्र 0.2% तथा वायुमंडल में मात्र 0.3% है, वावजूद इसके कार्बन का महत्व हमारे जीवन में काफी अधिक है।

कार्बन एक ऐसा तत्व है जो सभी जीवों में पाया जाता है यहाँतक कि जीवों के मरने के बाद भी कार्बन उसमें उपस्थित रहता है। कोयला, पेट्रोल तथा पेट्रोलियम उत्पाद कार्बन से बने हैं।

कार्बन का संकेत (Symbol of Carbon) = C

कार्बन की परमाणु संख्या (Atomic number of carbon) = 6

कार्बन का इलेक्ट्रोनिक विन्यास (Atomic structure of carbon) = 2, 4

कार्बन का संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valence electrons of carbon) = 4

कार्बन की प्रकृति (Nature of carbon) = अधातु (Non-metal)

चूँकि कार्बन की संयोजकता 4 है अत: कार्बन को tetravalent कहा जाता है।

चूँकि कार्बन की संयोजकता (valency) 4 है अत: यह एक ही या अलग अलग तत्वों के चार परमाणुओं (atoms) के साथ प्रतिक्रिया कर कम्पाउंड (compound) बनाता है।

कार्बन में आबंधन– सहसंयोजी आबंध (Bonding in Carbon - The Covalent Bond)

सभी परमाणु स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic configuration) प्राप्त करने के लिये बंध (bond) बनाते हैं। अर्थात सभी परमाणु (atoms) उनके सबसे नजदीकी अक्रिय गैस (Noble gas) के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (electronic configuration) को प्राप्त करने के लिये बंध (bond) बनाकर यौगिक (compound) बनाता है।

चूँकि कार्बन की संयोजकता (valency) 4 है कार्बन निम्नांकित दो तरीकों से स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (electronic configuration) प्राप्त कर सकता है।

(a) इलेक्ट्रॉन को खोकर (By losing four electrons): कर्बन अपनी बाहरी कक्षा (outermost orbit) में वर्तमान चार इलेक्ट्रॉन (electron) को खोने के पश्चात C+4 ion बनाकर स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास) प्राप्त कर सकता है।

लेकिन कार्बन के बाहरी कक्षा (outremost orbit) से चार इलेक्ट्रॉन (electron) निकालने के लिये काफी उर्जा (energy) की आवश्यक्ता होगी। तथा बाहरी कक्षा से चार इलेक्ट्रॉन (electron) खोने के पश्चात कार्बन (carbon) की कक्षा (orbit) में मात्र दो इलेक्ट्रॉन (electron) रह जायेंगे परंतु केन्द्रक (nucleus) में छ: प्रोटॉन (proton) रहेंगे। इस स्थिति में मात्र दो इलेक्ट्रॉन (electron) के लिये केन्द्रक (nucleus) में उपस्थित छ: प्रोटॉन (proton) को संभालना असंभव हो जायेगा तथा कार्बन (carbon) का केन्द्रक (nucleus) स्थायी नहीं रह पायेगा अर्थात टूट जायेगा, जो कि संभव नहीं है।

अत: चार इलेक्ट्रॉन को खोकर कार्बन के लिये स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (electronic configuration) प्राप्त करना संभव नहीं है।

(b)चार इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर (By gain of four electrons): यदि कार्बन चार इलेक्ट्रॉन (electron) प्राप्त कर स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (electronic configuration) प्राप्त करता है, तो इस स्थिति में कार्बन (carbon) की कक्षा में दस इलेक्ट्रॉन (electron) हो जायेंगे जबकि केन्द्रक (nucleus) में मात्र छ: प्रोटॉन (proton) ही रहेंगे। इस स्थिति में छ: प्रोटॉन (proton) के लिये कक्षा (orbit) में वर्तमान दस इलेक्ट्रॉन (electron) को संभालना असंभव हो जायेगा तथा कार्बन (carbon) का परमाणु (atom) टूट जायेगा।

अत: चार इलेक्ट्रॉन को प्राप्त करके भी कार्बन (carbon) के लिये स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (electronic configuration) प्राप्त करना संभव नहीं है।

अत: कार्बन इलेक्ट्रॉन के साझेदारी (Sharing of electrons) द्वारा बंध (bond) बनाकर स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (stable electronic configuration) प्राप्त करता है। कार्बन (carbon) के अलावे भी कई तत्वों (element) के परमाणु (atom) इलेक्ट्रॉन के साझेदारी (Sharing of electrons) द्वारा बंध (bond) बनाकर स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (electronic configuration) प्राप्त करते हैं।

सहसंयोजी बंध (Covalent Bond):

इलेक्ट्रॉन के साझेदारी (Sharing of electrons) के पश्चात परमाणुओं (atoms) द्वारा बनाये गये बंध (bond) को सहसंयोजी बंध (covalent bond) कहते हैं।

दो परमाणुओं के बीच एक (Single), दोहरे (double) तथा त्रि (triple) आबंधों (bonds) का बनना (Formation of single, double and triple bond)

जब दो परमाणुओं (atoms) के बीच एक एक इलेक्ट्रॉन (electron) का साझा (sharing) होता है तो परमाणुओं (atoms) के बीच एक एकल बंध (single bond) का निर्माण होता है। एकल बंध (bond) को एक क्षैतिज रेखा (–) (horizontal line) के द्वारा दर्शाया जाता है।

जब दो परमाणुओं (atoms) के बीच दो दो इलेक्ट्रॉनों (electrons) का साझा होता है तो परमाणुओं (atoms) के बीच एक दोहरे बंधों (double bond) का निर्माण होता है। दोहरे बंध को दो समानांतर क्षैतिज रेखाओं (=) (horizontal lines) के द्वारा दर्शाया जाता है।

जब दो परमाणुओं (atoms) के बीच तीन तीन इलेक्ट्रॉनों (electrons) का साझा (sharing) होता है तो परमाणुओं (atoms) के बीच एक त्रि आबंध (triple bond) का निर्माण होता है। त्रि बंध (triple bond) को तीन समानांतर क्षैतिज रेखाओं (≡) (three parallel horizontal lines) के द्वारा दर्शाया जाता है।

इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा अणु का निर्माण (Formation of molecules by sharing of electrons)

हाईड्रोजन [Hydrogen (H2)] अणु का बनना

हाईड्रोजन (Hydrogen) की परमाणु संख्या (Atomic Number) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 1

हाईड्रोजन की बाहरी कक्षा में एक इलेक्ट्रॉन है, अत: स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये हाईड्रोजन को एक इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है जिसे वह समान तत्व के परमाणु या किसी दूसरे तत्व के परमाणु के साथ एक इलेक्ट्रॉन साझा कर प्राप्त करता है। अत: हाईड्रोजन के दो परमाणु आपस में एक एक ईलेक्ट्रॉन साझा कर बंध बनाकर स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करते हैं।

हाईड्रोजन अणु के निर्माण के लिये हाईड्रोजन के दो परमाणुओं की आवश्यकता होती है। दोनों परमाणु आपस में एक एक इलेक्ट्रॉन साझा कर आपस में बंध बनाकर हाईड्रोजन के एक अणु का निर्माण करते हैं।

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

चूँकि हाईड्रोजन अणु का निर्माण उनके बीच इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा बंध बनता है, अत: यह बंध सह संयोजी बंध कहलाता है, तथा सह संयोजी बंध के द्वारा बना हुआ यौगिक सह संयोजी यौगिक कहलाता है।

क्लोरीन अणु [Chlorine (Cl2)] का निर्माण:

क्लोरीन [chlorine (Cl)] का परमाणु संख्या

क्लोरीन [chlorine (Cl)] का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic configuration) = 2, 8, 7

क्लोरीन [chlorine (Cl)] का संयोजी इलेक्ट्रॉन (Valence electrons) की संख्या = 7

क्लोरीन [chlorine (Cl)] के अणु को अष्टक (Octet) पूरा करने के लिये एक परमाणु की आवश्यकता है, अत: क्लोरीन का दो परमाणु आपस में एक एक इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा अष्टक (Octet) पूरा कर क्लोरीन का एक अणु बनाते है।

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

चूँकि दो परमाणुओं के बीच एक एक इलेक्ट्रॉन के साझा होता है अत: क्लोरीन अणु में दोनों परमाणुओं के बीच एक सहसंयोजी बंध बनता है।

चूँकि क्लोरीन अणु का निर्माण में इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा बंध बनता है, अत: यह बंध सह संयोजी बंध कहलाता है, तथा क्लोरीन का अणु सह संयोजी यौगिक कहलाता है।

ऑक्सीज [Oxygen (O2)] के अणु का निर्माण

Oxygen (O) की परमाणु संख्या = 8

Oxygen (O) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 6

Oxygen (O) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 6

ऑक्सीजन [Oxygen (O)] के बाहरी कक्षा में छ: (6) इलेक्ट्रॉन हैं अत: ऑक्सीजन [Oxygen (O)] को स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये दो इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है।

अत: ऑक्सीजन [Oxygen (O)] के दो परमाणु आपस में दो दो इलेक्ट्रॉन का साझा कर अष्टक (Octet) पूरा करते हैं तथा सह संयोजी बंध बनाकर ऑक्सीजन (O2) का अणु बनाते हैं।

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

चूँकि ऑक्सीजन (O2) अणु के निर्माण में ऑक्सीजन के परमाणुओं के बीच दो दो इलेक्ट्रॉन का साझा होता है, अत: ऑक्सीजन के परमाणुओं के बीच एक double बंध का निर्माण होता है।

ऑक्सीजन (O2) अणु का बंध सहसंयोजी बंध कहलाता है, तथा ऑक्सीजन (O2) सहसंयोजी यौगिक कहलाता है।

नाईट्रोजन अणु (Nitrogen (N2) molecule) का निर्माण

नाईट्रोजन [Nitrogen (N)] का परमाणु संख्या (Atomic number) = 7

नाईट्रोजन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास [Electronic configuration of nitrogen (N)] = 2, 5

नाईट्रोजन के संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या [Valence electron of nitrogen (N)] = 5

नाईट्रोजन [Nitrogen (N)] की बाहरी कक्षा में पाँच इलेक्ट्रॉन हैं अत: इसे अष्टक (Octet) पूरा करने के लिये तीन इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है।

नाईट्रोजन अणु [nitrogen molecule (N2)] के निर्माण में नाईट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच तीन तीन इलेक्ट्रॉन का साझा होता है, ताकि नाईट्रोजन के दोनों परमाणुओं का अष्टक (Octet) पूरा हो सके।

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

चूँकि नाईट्रोजन के दोनों परमाणुओं के बीच तीन तीन इलेक्ट्रॉन का साझा होता है, अत: उनके बीच एक त्रि आबंध का निर्माण होता है।

चूँकि नाईट्रोजन अणु [nitrogen molecule (N2)] का निर्माण इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वार होता है, अत: उनके बीच सहसंयोजी बंध बनता है, तथा नाईट्रोजन अणु [nitrogen molecule (N2)] को सहसंयोजी यौगिक कहा जाता है।

जल के अणु [water (H2O)] का निर्माण:

Oxygen (O) की परमाणु संख्या = 8

Oxygen (O) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 6

Oxygen (O) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 6

हाईड्रोजन (Hydrogen) की परमाणु संख्या (Atomic Number) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 1

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai
कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

ऑक्सीजन की बाहरी कक्षा में छ: इलेक्ट्रॉन हैं अत: इसे अष्टक (octet) पूरा करने के लिये दो इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है वहीं हाईड्रोजन की बाहरी कक्षा में एक इलेक्ट्रॉन है, अत: इसे बाहरी कक्षा में दो इलेक्ट्रॉन पूरा करने के लिये एक इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है।

अत: जल के अणु [water (H2O)] के निर्माण में ऑक्सीजन का एक परमाणु एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा हाइड्रोजन के एक एक परमाणु (कुल दो परमाणु) के साथ करता है, तथा हाईड्रोजन का प्रत्येक परमाणु (कुल दो) एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा करता है।

चूँकि जल के अणु [water (H2O)] का निर्माण इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा होता है, अत: जल के अणु [water (H2O)] सहसंयोजी यौगिक कहलाता है, तथा इसमें बना हुआ बंध सहसंयोजी बंध कहलाता है।

कार्बन डाईऑक्साईड [carbon dioxide (CO2)] का निर्माण:

Carbon (C) की परमाणु संख्या = 6

Carbon (C) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 4

Carbon (C) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 4

Oxygen (O) की परमाणु संख्या = 8

Oxygen (O) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 6

Oxygen (O) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 6

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai
कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

कार्बन की बाहरी कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन हैं अत: इसे अष्टक (octet) पूरा करने के लिये चार इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है वहीं ऑक्सीजन की बाहरी कक्षा में छ: इलेक्ट्रॉन हैं अत: इसे अष्टक (octet) पूरा करने के लिये दो इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है।

कार्बन डाईऑक्साईड [carbon dioxide (CO2)] के निर्माण में कार्बन दो दो इलेक्ट्रॉन का साझा ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के साथ करता है। तथा ऑक्सीजन का प्रत्येक परमाणु (कुल दो) दो दो इलेक्ट्रॉन का साझा कार्बन के एक परमाणु के साथ करता है।

चूँकि कार्बन डाईऑक्साईड [carbon dioxide (CO2)] का निर्माण इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा होता है, अत: कार्बन डाईऑक्साईड [carbon dioxide (CO2)] सहसंयोजी यौगिक कहलाता है, तथा इसमें बना हुआ बंध सहसंयोजी बंध कहलाता है।

अमोनिया का निर्माण [Formation of Ammonia (NH3)]

हाईड्रोजन (Hydrogen) की परमाणु संख्या (Atomic Number) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 1

नाईट्रोजन [Nitrogen (N)] का परमाणु संख्या (Atomic number) = 7

नाईट्रोजन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास [Electronic configuration of nitrogen (N)] = 2, 5

नाईट्रोजन के संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या [Valence electron of nitrogen (N)] = 5

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

नाईट्रोजन के परमाणु की बाहरी कक्षा में पाँच इलेक्ट्रॉन हैं अत: नाईट्रॉजन को स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये तीन इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है वहीं दूसरी ओर हाईड्रोजन को स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये एक इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है। अत: अमोनिया के निर्माण में नाईट्रोजन अपने तीन इलेक्ट्रॉन की साझेदारी तीन हाईड्रोजन के परमाणुओं के साथ (प्रत्येक के साथ एक एक इलेक्ट्रॉन) करता है।

चूँकि नाईट्रॉजन के द्वारा तीन हाईड्रोजन के परमाणुओं के साथ एक एक इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करता है, अमोनिया में तीन एकल सहसंयोजी बंधों का निर्माण होता है।

चूँकि अमोनिया [Ammonia (NH3)] का निर्माण इलेक्ट्रॉन के साझा के द्वारा होता है, अत: अमोनिया [Ammonia (NH3)] सहसंयोजी यौगिक कहलाता है, तथा इसमें बना हुआ बंध सहसंयोजी बंध कहलाता है।

मिथेन [methane (CH4)] का बनना

Carbon (C) की परमाणु संख्या = 6

Carbon (C) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 4

Carbon (C) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 4

हाईड्रोजन (Hydrogen) की परमाणु संख्या (Atomic Number) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 1

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

कार्बन के परमाणु की बाहरी कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन हैं अत: इसे स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये चार इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है वहीं दूसरी ओर हाईड्रोजन को स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिये एक इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता है। अत: मिथेन के निर्माण में कार्बन एक एक इलेक्ट्रॉन की साझेदारी चार हाईड्रोजन के परमाणुओं के साथ (प्रत्येक के साथ एक इलेक्ट्रॉन) करता है।

चूँकि कार्बन का एक परमाणु हाईड्रोजन के चार परमाणुओं के साथ एक एक एलेक्ट्रॉन का साझा करता है, अत: मिथेन में चार एकल सहसंयोजी बंध बनता है। चूँकि मिथेन में उपस्थित बंध सहसंयोजी हैं, अत: मिथेन एक सहसंयोजी यौगिक कहलाता है।

Formation of ethane (C2H6)

Carbon (C) की परमाणु संख्या = 6

Carbon (C) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 4

Carbon (C) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 4

हाईड्रोजन (Hydrogen) की परमाणु संख्या (Atomic Number) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 1

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai
कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

इथेन में कार्बन के दो परमाणु आपस में एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा करते हैं साथा ही कार्बन का प्रत्येक परमाणु हाईड्रोजन के अलग अलग तीन परमाणुओं के साथ एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा करते हैं। इस तरह इथेन में छ: एकल सहसंयोजी बंध का निर्माण होता है।

इथिलीन [ethylene (C2H4)] का निर्माण

Carbon (C) की परमाणु संख्या = 6

Carbon (C) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 4

Carbon (C) के सह संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 4

हाईड्रोजन (Hydrogen) की परमाणु संख्या (Atomic Number) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration) = 1

हाईड्रोजन (Hydrogen) का संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या = 1

Ethylene के निर्माण में कार्बन के दो परमाणु आपस में दो दो इलेक्ट्रॉन तथा प्रत्येक परमाणु दो दो हाईड्रोजन के परमाणुओं (कुल चार) के साथ एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा करते हैं। साथ ही हाईड्रोजन के चार परमाणु कार्बन के साथ एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा करते हैं।

कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है - kaarban sthir ilektronik vinyaas kaise praapt karata hai

चूँकि दो कार्बन के परमाणुओं द्वारा आपस में दो दो इलेक्ट्रॉन का साझा किया जाता है, अत: उन दोनों के बीच एक डॅबल बांड बनता है। दूसरी ओर चार हाईड्रोजन के परमाणुओं के द्वारा एक एक इलेक्ट्रॉन का साझा कि

ख कार्बन स्थिर इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे प्राप्त करता है?

इस विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए।

कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होता है?

कार्बन परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `1s^(2) , 2s^(1), 2p_(x)^(1) , 2p_(y)^(1), 2p_(z)^(1)` है । कार्बन परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `1s^(2) , 2s^(1), 2p_(x)^(1) , 2p_(y)^(1), 2p_(z)^(1)` है । इसका क्या अर्थ है ?

कार्बन 4 इलेक्ट्रॉन कैसे प्राप्त कर सकता है?

Solution : `C^(4-)` त्रनायन बनाकर।

इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे होता है?

तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास :- तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास उस तत्व के परमाणुओं के कक्षको में इलेक्ट्रॉनों का वितरण होता है। परमाणुओं के कक्षको में इलेक्ट्रॉनों का वितरण मूल नियमों के आधार पर होता है अर्थात मूल नियमों के आधार पर ही कक्षको में इलेक्ट्रॉन भरे जाते हैं