मेमोरी कार्ड रीडर कैसे ठीक करें? - memoree kaard reedar kaise theek karen?

आज हम इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण Memory card tips के बारे में जाननेवाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. खराब मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करें : Kharab memory Card Kaise Durust Kare : How to fix bad memory cards.

मेमोरी कार्ड कभी भी ख़राब हो सकती है। ज्यादातर मेमोरी कार्ड ख़राब होने की वजह Virus ही होता है। लेकिन जरुरी नहीं की वायरस के वजह से ही सभी मेमोरी कार्ड ख़राब होती है, उसकी कुछ और वजह भी हो सकती है। जैसे Memory card software ख़राब हो जाना, पावर कम-ज्यादा होने के वजह से, डेटा अधिक हो जाने पर मेमोरी कार्ड में Zero Space होने पर भी Inserted memory card जैसी समस्याएं आती है।

मेमोरी कार्ड ख़राब हो जाने पर Memory card Corrupted हो जाना, Inserted memory card यह दोनों समस्याएं मेमोरी कार्ड में अधिक दिखाई पड़ती है। लेकिन इन समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। ख़राब मेमोरी कार्ड को ठीक किया जा सकता है। तो चलिए अब आगे जानते है कैसे करे ठीक ख़राब मेमोरी कार्ड को।

कैसे सुधारे ख़राब मेमोरी कार्ड को : How to repair bad memory card

हम यहां पर मेमोरी कार्ड सुधारने के 3 तरीके जानने वाले है, जिससे हम बहुत ही आसानी से अपने ख़राब मेमोरी कार्ड को दुरुस्त कर सकते है।

1. Memory card सुधारने का पहला तरिका

फॉलो स्टेप :

♦ सबसे पहले अपने मेमोरी कार्ड को Card reader में डाले।

♦ अब उस Card reader को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

♦ अब उस Drive को देखे जिस ड्राइव में मेमोरी कार्ड है।

♦ अब उस ड्राइव पे Right Click करें अब एक पॉपअप विंडो खुलेगी।
.

मेमोरी कार्ड रीडर कैसे ठीक करें? - memoree kaard reedar kaise theek karen?
मेमोरी कार्ड रीडर कैसे ठीक करें? - memoree kaard reedar kaise theek karen?

♦ अब उसमे Format बटन पर क्लिक करें।

♦ अब एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा उसमे Start बटन पर क्लिक करें।और प्रोसेस में वार्निंग आये तो उसे Ok-Ok करते जाए।

मेमोरी कार्ड रीडर कैसे ठीक करें? - memoree kaard reedar kaise theek karen?
मेमोरी कार्ड रीडर कैसे ठीक करें? - memoree kaard reedar kaise theek karen?

Note : Quick Format को टिक मार्क ना लगाए, उसे जैसा है वैसा ही रहने दे।

♦ अब चेक करे अपना मेमोरी कार्ड दुरुस्त हुवा या नहीं। यदि इस तरीके से मेमोरी कार्ड ठीक ना हो तो आगे दूसरा तरीका भी आजमाए।

 

2. Memory card सुधारने का दूसरा तरिका

फॉलो स्टेप :

♦ सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल से Hp USB Disk Storage Format Tool डाउनलोड व इंस्टॉल करें।

♦ अब कार्ड रीडर में वो मेमोरी कार्ड डाले जिसे दुरुस्त करना है, कार्ड रीडर कंप्यूटर से कनेक्ट करे।

♦ अब Hp USB Disk Storage Format Tool को ओपन करें। अब उसमे आपका डैमेज मेमोरी कार्ड दिखाई दे रहा होगा। यदि दिखाई ना दे तो मेमोरी कार्ड सिलेक्ट करें।

♦ अब मेमोरी कार्ड सिलेक्ट करने के बाद Start विकल्प पर क्लिक करें।

♦ अब मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगी और मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगी।

 

3. Memory Card सुधारने का तीसरा तरीका

फॉलो स्टेप :

♦ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Aparted SD Card Partition यह एप्प डाउनलोड व इंस्टॉल करें। यह एप्प Rooted Phone में प्रयोग कर सकते है।

➲ जानिये : एंड्राइड मोबाइल Root कैसे करें

♦ अब उस एप्प को ओपन करें, अब उसमे आपको 3 विकल्प दिखाई दे रहे होंगे Create, Configuration और Tool. उसमे से Tool विकल्प सिलेक्ट करें।

♦ अब Tool विकल्प सिलेक्ट करने के बाद वहां पर आपको मेमोरी कार्ड के बहुत सारे पार्ट दिखाई दे रहे होंगे। जैसे 1200MB

♦ यदि इस तरह सभी पार्ट में दिखाई दे रहा है तो कोई भी एक विकल्प सिलेक्ट करें।

♦ अब वापस Create विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद + प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।

♦ अब Part 1 Format विकल्प आएगा और स्क्रॉल लाइन आएगी उसमे Full पर क्लिक करें।

♦ अब आप Apply Change विकल्प पर क्लिक करें। अब कुछ आपकी मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगी और मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगी।

इस तरह उपरोक्त 3 तरीकों से हम अपना मेमोरी कार्ड रिपेयर कर सकते है। यदि कोई मेमोरी कार्ड कंप्यूटर में कार्ड रीडर द्वारे कनेक्ट करने के बावजूद भी कंप्यूटर पर दिखाई नहीं दे रहा है इसका अर्थ वो मेमोरी कार्ड पूरी तरह ख़राब हो चूका है। वो मेमोरी कार्ड रिपेयर होना नामुमकिन है।

इस ट्रिक से खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने में यदि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

ख़राब मैमोरी कार्ड को रिपेयर कैसे करे: कई बार ऐसा होता है की हमारे फ़ोन में कुछ परेशानी आने लगती है जैसे की मोबाइल हैंग और माबाइल फ़ोन के मेमोरी कार्ड का करप्ट हो जाना यानी की खराब हो जाना | मेमोरी कार्ड खराब हो जाने से आपका memory card काम नहीं करता है साथ ही सारा डाटा भी खराब हो ही जाता है जिसको को लाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप उसे ला सकते हैं, सीखें मेमोरी कार्ड कैसे रिकवर करे| तो अब हम बात करते हैं मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे ? आज मैं आपको यही सिखाऊंगा की खराब यानी की भ्रष्ट मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें ? 

मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे | Repair Corrupt Memory card

मेमोरी कार्ड खराब यानी की कोर्रुप्त होने का मुख्या कारण एंड्राइड मोबाइल में वायरस ही होता है | ज़रूरी नहीं है की virus की वजह से ही आपका मेमोरी कार्ड खराब हो| आपका एसडी कार्ड कई और कारणों से खराब हो सकता है जैसे की मेमोरी कार्ड सॉफ्टवेर खराब होना आदि |

भ्रष्ट मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें ?

भ्रष्ट यानी की करप्ट और खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने को मुख्या तोर पर 2 तरीके हैं जो हम आपको बताएँगे इसके लिए आपको कार्ड रीडर व कम्प्यूटर या लैपटाप की ज़रूरत होगी |

खराब मेमोरी कार्ड को सही कैसे करें?

मैमोरी कार्ड को कंप्यूटर में कनेक्ट कर के Ctrl+R प्रेस कर RUN कमांड को ओपन करें।.
इसके बाद इसमें CMD टाइप कर एंटर करें। ... .
इसके बाद Format L: टाइप कर एंटर करें।.
इसके प्रक्रिया की बाद आपको एक कन्फर्मेशन के लिए मेसेज आएगा। ... .
अब Y पर क्लिक करने के बाद फाइल फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगा।.

मेमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा है क्या करें?

SD Card Repair: अगर मेमोरी कार्ड हो गया खराब तो ऐसे करें ठीक, नहीं पड़ेगी बदलने की जरूरत.
मेमोरी कार्ड अगर काम नहीं कर रहा है, कार्ड स्लॉट को साफ कर लें। ... .
मेमोरी कार्ड में Unable To Read का मैसेज आए तो इसे स्लॉट से निकाल कर दोबारा लगा दें। ... .
अगर फिर भी काम नहीं करें तो स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए ऑफ कर सकते हैं।.

मेमोरी कार्ड रिकवरी कैसे करें?

सबसे पहले डाटा रिकवर कीजिए:.
सबसे पहले अपने पीसी में डाटा रिकवरी प्रोग्राम डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए।.
इसके बाद अपने एसडी कार्ड को पीसी से कनेक्ट करें। इसे आप कार्ड रीडर के जरिए अटैच कर सकते हैं या फिर फोन को यूएसबी से पीसी में कनेक्ट कर दें। ... .
इसके बाद पीसी में डाटा रिकवरी प्रोग्राम को Run करें।.

मेमोरी कार्ड खराब क्यों होता है?

मेमोरी कार्ड के खराब होने का एक बड़ा कारण स्मार्टफोन है। फोन में इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते समय या फिर किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करते समय फोन में कभी अगर वायरस आ जाता है। यह वायरस फोन के साथ-साथ मेमोरी कार्ड को भी प्रभावित करता है।