मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

  • मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

    ऐसे दूर कर सकते हैं मंगल ग्रह दोष

    कुंडली में अगर मंगल ग्रह खराब स्थिति में हो तो जातक को मंगलवार के द‍िन हनुमानजी की पूजा-आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से उनकी कृपा बरसती है और मंगल दोष से राहत मिल जाती है। इसके अलावा मंगलवार के द‍िन यदि लाल वस्‍तुओं को खाया जाए तो भी मंगल दोष से राहत मिलती है। आइए जानते हैं ये कौन सी वस्‍तुएं हैं और इन्‍हें खाने से क‍िस तरह मंगल दोष की समस्‍याएं समाप्‍त होती हैं।

  • मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

    इस दाल से दूर होता है मंगल

    जो भी व्‍यक्ति मंगल के दोष से परेशान हो उसे मसूर की दाल का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से मंगल दोष के चलते आ रही परेशान‍ियों से राहत मिलती है। रक्‍त संबंध‍ित बीमार‍ियों से जूझ रहे हों तो यह उपाय आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। मंगल को बल और ऊर्जा का कारक ग्रह कहा गया है। मंगलवार को इसका दान करें और इसे खाएं तो यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

    युवती की हथेली में बनी ये आकृति बताती है कैसा होगा पति का भविष्‍य

  • मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

    इससे भी दूर होता है मंगल दोष

    ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी की कुंडली में मंगल दोष हो तो उसे चुकंदर खाना चाहिए। इससे मंगल संबंधी परेशान‍ियां दूर होती हैं। जातक अगर एनीमिक हो तो यह उपाय हर मंगलवार को जरूर करना चाहिए। दरअसल मंगल का शरीर में रक्त पर प्रभाव होता है। इसके सेवन से मंगल को बल मिलता है और शुभ प्रभाव प्राप्त होता है।

    नहीं टिकते पैसे तो इन आसान से 5 टोटकों को आजमा सकते हैं आप

  • मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

    मंगल संबंधी द‍िक्‍कतों में खाएं इन्‍हें

    ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार व्यक्ति को मंगलवार के द‍िन बूंदी के लड्डू हनुमानजी को चढ़ाने चाहिए। इसके बाद सबको यह प्रसाद बांटना और फिर स्‍वयं ग्रहण करना चाहिए। लाल किताब में बताया गया है कि मंगलवार को बूंदी के लड्डू और बूंदी का प्रसाद बांटने और खाने से मंगल अनुकूल होता है। मांगलिक दोष में भी यह लाभकारी होता है।

    हींग खाने ही नहीं, कई मामलों में फायदेमंद, ग्रह दोष दूर करने में भी कारगर

  • मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

    यह भी दिलाता है मंगल दोष से निजात

  • मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

    हनुमानजी को यह जरूर चढ़ाएं होगा लाभ

    ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक हनुमान जी को फलों में केले, अनार और आम अत्‍यंत प्र‍िय हैं। इसलिए अगर कुंडली में मंगल दोष हो तो प्रत्‍येक मंगलवार को इन फलों को हनुमान जी को चढ़ाएं। इसके बाद यह प्रसाद सभी में बांट दें और थोड़ा सा खुद के लिए रख लें। ऐसा न‍ियमित रूप से करें। इससे मारुतिनंदन प्रसन्‍न होते हैं और जातकों के सभी कष्‍ट हर लेते हैं।

    विपस्सना योग क्या है, जानें इसके चमत्कारी लाभ

मंगलवार की प्रकृति उग्र है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगलदेव का है। कहते हैं कि मंगल तो मंगलकर्ता है। मंगल अच्छा तो जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा। मंगल का काम है मंगल करना। हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए। आओ जानते हैं कि मंगलवार को दिन कौनसे कार्य नहीं करना चाहिए।

ये कार्य न करें :

1. मंगलवार सहवास के लिए खराब है। इस दिन सहवास करने से बचना चाहिए।

2. मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।

3. पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित। खासकर मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल रहता है। आवश्यक हो तो गुढ़ खाकर यात्रा करें।

4. मंगलवार को मांस, मछली या अंडा खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।

5. मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है। ऋण उतारा जा सकता है।

6. मंगलवार को भाई या मित्र से कभी भी विवाद ना करें।

7. मंगलवार को किसी भी प्रकार से क्रोध ना करें या गृहकलह से बचें।

8. मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित कोई कार्य ना करें।

9. मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित वस्त्र पहनना और भोजन करने से भी बचें।

मुख्यपृष्ठGodsमंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए पूरी जानकारी प्राप्त करें

मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए पूरी जानकारी प्राप्त करें

मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए? - mangalavaar ke din kya khaana chaahie kya nahin khaana chaahie?

मंगलवार के दिन क्या भोजन करने से पापों से दूर रहेंगे जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान का दिन मनाया जाता है इस दिन बहुत से लोग बजरंगबली के पूजा अर्चना में लगे रहते हैं । मंगलवार के दिन बजरंगबली भगवान की पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा जन्म लेती हैं जिससे शरीर में वह शक्ति प्रदान होती है जहां बुरे आत्माओं से लेकर बुरे लोगों के साथ भी लड़ने में सक्षम होती है ‌। 

बजरंगबली भक्तों को आज के दिन खान पीन का ध्यान देना बहुत ही आवश्यकता है । बजरंगबली अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करते हैं इसलिए बजरंगबली हनुमान को जो चीज पसंद नहीं है ऐसे कार्य आपको भी नहीं करना चाहिए जिससे आप बजरंगबली की क्रोध का सामना करना पड़े ।

तो चलिए सबसे पहले इन चीजों को आप ध्यान में जरूर रखें । 

मंगलवार के दिन तांबा या लोहा के सामन बेचना या खरीदना नहीं चाहिए । इससे नकारात्मक ऊर्जा जन्म लेते हैं जिसके कारण आपके शारीरिक परिस्थिति खराब हो सकता है ‌।  

मंगलवार के दिन लाल वस्त्रों धारण करना चाहिए और लाल वस्त्र पहनकर बजरंगबली के पूजा आराधना करनी चाहिए । इससे हनुमान जी बहुत प्रसन्न होती है आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे ।

अच्छे दिन लाने के उपाय

नमक के टोटके

गुप्त टोटके

लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय

घरेलू टोटके हिंदी में

छोटे लेकिन अचूक टोटके

लाल किताब के प्रभावशाली टोटके

ज्योतिष उपाय टोटके

मंगलवार के दिन दूध से बने सामान ना ही खरीदें और ना ही बेचे इससे आपके मंगल ग्रह कमजोर होती है जिसके कारण घर के परिवारों में सुख चला जा सकता हैं । इस दिन आप बेसन के लड्डू बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें ।

मंगलवार के दिन  घर के महिला अपने चेहरे को सुंदरता केलिए दुकान से कुछ भी सामान खरीदारी ना करें इससे वैवाहिक जीवन में दरार आती है । अगर आपको ऐसे सामान खरीदना है तो शुक्रवार और सोमवार के दिन ही खरीदें ।

मंगलवार के दिन भूल के भी नाखून ना कटे । इस दिन नाखून काटने से व्यक्ति के जीवन में बहुत कुछ समस्याएं दिखाई देता है । 

बजरंगबली भक्तों इस दिन कभी भी भूल से भी शराब को हाथ नहीं लगना चाहिए नॉनवेज नहीं खानी चाहिए । इस दिन शाकाहारी भोजन करने से बजरंगबली हनुमान जी के कृपा आसानी से प्राप्त होती है ।

इस दिन गेहूं को रोटी बनाकर गौमाता को खिलाना चाहिए इससे परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है ।

अच्छे दिन लाने के उपाय

नमक के टोटके

गुप्त टोटके

लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय

घरेलू टोटके हिंदी में

छोटे लेकिन अचूक टोटके

लाल किताब के प्रभावशाली टोटके

ज्योतिष उपाय टोटके

मंगलवार के दिन सुबह का नाश्ता करें । सूजी ,आलू पराठा, पूरी ,डोसा, इडली ,चुराके पौहा यह सब शाकाहारी भोजन आप विशेष नाश्ते के रूप में ले सकते हैं । 

दोपहर के भोजन चावल के साथ मटर तरकारी ,पनीर मसाला, सब्जियों के तरकारी, उसके बाद भेज बिरयानी भोजन में ले सकते हैं ‌। उसके बाद दोपहर के भोजन में खिचड़ी भी शामिल कर सकते हैं ।

मंगलवार के रात को भोजन करें इस प्रकार 👉 गेहूं के रोटी के साथ लीजिए मूंग दाल के तड़का और एक गिलास दूध पी कर सो जाइए । 

मूंग दाल तड़का बनाने समय थोड़ा शुद्ध घी शामिल करें उससे स्वादिष्ट और बढ़ जाता है । अगर घर में दूध है तो अच्छी बात है अन्यथा दुकान से या किसी और जगह से खरीदारी मत कीजिए । उसके बाद रोटी के साथ चना के तरकारी भी शामिल कर सकते हैं चना  मसाला भी बहुत तगड़ा स्वादिष्ट लगता है । बस बनाने के तरीका होना चाहिए । यहां जो भी नियम दिया गया है अगर आप भक्ति और निष्ठा के साथ पालन करते हैं तो आपकी किस्मत कुछ दिनों में बदलने वाले हैं । 

प्रिय मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे इस जानकारी से पसंद आया तो हमारे साथ आप जुड़ सकते है । हमारे साथ जुड़ने के लिए सब्सक्राइबर करें और इसी प्रकार नया जानकारी प्राप्त करते रहे । धन्यवाद ।🙏

अच्छे दिन लाने के उपाय

नमक के टोटके

गुप्त टोटके

लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय

घरेलू टोटके हिंदी में

छोटे लेकिन अचूक टोटके

लाल किताब के प्रभावशाली टोटके

ज्योतिष उपाय टोटके

मंगलवार को कौन सा खाना बनाना चाहिए?

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार व्यक्ति को मंगलवार के द‍िन बूंदी के लड्डू हनुमानजी को चढ़ाने चाहिए। इसके बाद सबको यह प्रसाद बांटना और फिर स्‍वयं ग्रहण करना चाहिए। लाल किताब में बताया गया है कि मंगलवार को बूंदी के लड्डू और बूंदी का प्रसाद बांटने और खाने से मंगल अनुकूल होता है। मांगलिक दोष में भी यह लाभकारी होता है।

मंगलवार के दिन क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

ये कार्य न करें :.
ये कार्य न करें : ... .
मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। ... .
पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित। ... .
मंगलवार को मांस, मछली या अंडा खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।.
मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है।.

हनुमान जी को खाने में क्या पसंद है?

हनुमानजी को 3 तरह के लड्डू पसंद हैं- एक केसरिया बूंदी लड्‍डू, दूसरा बेसन के लड्डू और तीसरा मलाई-मिश्री के लड्‍डू। इसमें बेसन के लड्‍डू उन्हें खास पसंद हैं। लड्डू चढ़ाने से हनुमानजी भक्तों को दे देते हैं मनचाहा वरदान और उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। लड्डू चढ़ाने से पापी ग्रह भी काबू में रहते हैं।

क्या मंगलवार को खिचड़ी खाना चाहिए?

मंगलवार को खिचड़ी खाना चाहिए या नहीं जी हां, आप मंगलवार के व्रत में खिचड़ी खा सकते हैं.