लेखक ने अगहन मास में खाने की कौन – सी वस्तु का नाम बताया है ? - lekhak ne agahan maas mein khaane kee kaun – see vastu ka naam bataaya hai ?

You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 2 दादी माँ  Vasant with answers on this page through which students can develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. In the process of solving MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.

Show

Chapter 2 दादी माँ Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will help the student improve their performance at school level. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.

लेखक ने अगहन मास में खाने की कौन – सी वस्तु का नाम बताया है ? - lekhak ne agahan maas mein khaane kee kaun – see vastu ka naam bataaya hai ?

Chapter 2 दादी माँ Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi

1. लेखक ने किस मास में गाँव के तालाबों में पानी से भरे होने की बात कही है ?

(a) सावन

(b) आषाढ़

(c) क्वार के दिनों में

(d) कार्तिक

► (c) क्वार के दिनों में

2. लेखक ने अगहन मास में खाने की कौन - सी वस्तु का नाम बताया है ?

(a) भुने हुए चने

(b) चिउड़ा

(c) सत्तू

(d) खिचड़ी

► (b) चिउड़ा

3. चैत्र मास में गुड़ के साथ खाई जाने वाली वस्तु का नाम बताएँ ।

(a) सत्तू

(b) चिउड़ा

(c) लाई

(d) मक्की के दाने

► (c) लाई

4. दादी माँ बुखार होने का अनुमान कैसे लगाती थी ?

(a) शरीर छूकर

(b) थर्मामीटर से

(c) दूसरों से पूछकर

(d) बीमार की आवाज से

► (a) शरीर छूकर

5. बीमारी के समय दादी माँ सबसे अधिक किस बात का ध्यान रखती थी ?

(a) सफाई का

(b) दवाई का

(c) भोजन का

(d) टोने - टोटके का

► (a) सफाई का

6. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था ?

(a) पुरुषोत्तम

(b) किशन

(c) राम

(d) रमेश

► (b) किशन

7. दादी माँ को गाँव से मिलने वाली कितनी किस्म की दवाओं के नाम याद थे ?

(a) सत्तासी

(b) पचासी

(c) सत्तर

(d) पचास

► (d) पचास

8. बीमारी में लेखक को दिनभर क्या मिलता था ?

(a) नींबू और साबू

(b) डबल सेटी

(c) शरबत

(d) चाय

► (a) नींबू और साबू

9. दादी माँ से रुपए उधार माँगने कौन आई थी ?

(a) लेखक की पड़ोसन

(b) दूसरे गाँव की स्त्री

(c) रामी की चाची

(d) राजू की माता

► (c) रामी की चाची

10. 'दूधो नहाओ पूतो फलो',का आशीर्वाद कौन किसको दे रहा था ?

(a) दादी लेखक की पत्नी को

(b) रामी की चाची किशन की पत्नी को

(c) लेखक की माँ समी चाची को

(d) रामी की चाची दादी माँ को

► (d) रामी की चाची दादी माँ को

11. लेखक के ममेरे भाई का क्या नाम था ?

(a) राजेंद्र

(b) राघव

(c) किशन

(d) प्रीतम

► (b) राघव

12. दादी माँ का स्वभाव कैसा था ?

(a) दूसरों को डाँटना

(b) दूसरों के सुख-दु:ख को बाँटना

(c) नाराज होना

(d) इनमें से कोई नहीं

► (b) दूसरों के सुख-दु:ख को बाँटना

13. पाठ में दादी ने छोटे लड़के की तुलना किससे की है ?

(a) ब्रह्मा से

(b) विष्णु से

(c) महेश से

(d) दुर्गा से

► (a) ब्रह्मा से

14. किसकी अचानक मृत्यु से दादी उदास रहने लगी थी ?

(a) पिता की

(b) माता की

(c) पुत्र की

(d) पति की

► (d) पति की

15. दादी माँ बीमार को दिए जाने वाले पानी को किस वृक्ष की छाल का छौंक लगवाती थी ?

(a) आम की

(b) नीम की

(c) शीशम की

(d) पीपल की

► (d) पीपल की

We have completed the CBSE chapter-wise Multiple Choice Questions for Class 7 Hindi Vasant book Chapter 2 दादी माँ with Answers by expert subject teacher for latest syllabus and examination. You can Prepare effectively for the exam taking the help of the Class 7 Hindi Objective Questions PDF free of cost from here. Students can take a free test of the Multiple Choice Questions of दादी माँ. Each Questions has four options followed by the right answer. Download the Hindi Quiz Questions with Answers for Class 7 free Pdf and prepare to exam and help students understand the concept very well.

Q1. लेखक ने अगहन मास में खाने की कौन – सी वस्तु का नाम बताया है ?

(i) भुने हुए चने
(ii) चिउड़ा
(iii) सत्तू
(iv) खिचड़ी

Q2. दादी ने अपने कंगन निकालकर क्यों दे दिए?

(i) नए आभूषण बनवाने के लिए
(ii) पिता जी की ज़रूरत पूरा करने के लिए
(iii) घर के लिए अनाज खरीदने के लिए
(iv) रामी की चाची को देने के लिए

(ii) पिता जी की ज़रूरत पूरा करने के लिए

Q3. लेखक की कमज़ोरी क्या थी?

(i) घर न जाने की
(ii) घर में लड़ाई-झगड़े करने की
(iii) घर की याद सताने की
(iv) घर पर सोते रहने की

(iii) घर की याद सताने की

Q4. दादी माँ बुखार होने का अनुमान कैसे लगाती थी ?

(i) शरीर छूकर
(ii) थर्मामीटर से
(iii) दूसरों से पूछकर
(iv) बीमार की आवाज से

(i) शरीर छूकर

Q5. सद्यः का क्या अर्थ है?

(i) कल
(ii) परसों
(iii) अभी-अभी
(iv) बीता हुआ कल

Q6. दादी माँ क्यों उदास रहती थी?

(i) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण
(ii) अपने पुत्र द्वारा अपमानित करने के कारण
(iii) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
(iv) पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण

(iii) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

Q7. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था ?

(i) पुरुषोत्तम
(ii) किशन
(iii) राम
(iv) रमेश

(ii) किशन

Q8. दादी माँ का स्वभाव कैसा है?

(i) शक्की स्वभाव
(ii) उदार
(iii) कंजूस
(iv) चिड़चिड़ा

(ii) उदार

Q9. विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?

(i) भजन
(ii) भोजन
(iii) अभिनय
(iv) रात भर गीत गाती थी

Q10. बीमारी में लेखक को दिनभर क्या मिलता था ?

(i) नींबू और साबू
(ii) डबल सेटी
(iii) शरबत
(iv) चाय

(i) नींबू और साबू

Q11. ‘दादी माँ’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(i) नागार्जुन
(ii) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(iii) यतीश अग्रवाल
(iv) शिवप्रसाद सिंह

(iv) शिवप्रसाद सिंह

Q12. नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?

(i) मिठाई
(ii) फल
(iii) चबूतरे की मिट्टी
(iv) नए कपड़े

(iii) चबूतरे की मिट्टी

Q13. लेखक के ममेरे भाई का क्या नाम था ?

(i) राजेंद्र
(ii) राघव
(iii) किशन
(iv) प्रीतम

Q14. महामारी और विशूचिका के दिनों में दादा माँ क्या करती थी?

(i) वह सुबह उठकर स्नान करती थी।
(ii) गुड-मिश्रित जल की धार देती थी
(iii) गुग्गल की धूप देती थी
(iv) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

(iv) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Q15. बीसों गरमी, बरसात और वसंत का अभिप्राय है-

(i) बीस साल का मौसम
(ii) बीस वर्ष का होना
(iii) लेखक की उम्र बीस साल होना
(iv) एक लंबा समय का व्यतीत होना

(iv) एक लंबा समय का व्यतीत होना

Q16. किसकी अचानक मृत्यु से दादी उदास रहने लगी थी ?

(i) पिता की
(ii) माता की
(iii) पुत्र की
(iv) पति की

(iv) पति की

Q17. दादी माँ किस बात को लेकर पागल हो जाती थी?

(i) यदि कोई रोगी के पास न बैठे
(ii) यदि कोई उनकी बात न सुने
(iii) यदि कोई मरीज की चादर व गिलाफ न बदले
(iv) यदि कोई उनकी बताई दवाई न ले

(iii) यदि कोई मरीज की चादर व गिलाफ न बदले

Q18. प्रतिकूलता का विलोम होता है-

(i) अनुकूलता
(ii) विकलता
(iii) व्याकुलता
(iv) विपरीत स्थिति

(i) अनुकूलता

Q19. कार-परोजन’ का अर्थ है

(i) कार्य-प्रयोजन
(ii) कार का प्रयोजन
(iii) घर-बार
(iv) दिनभर काम करना

(i) कार्य-प्रयोजन

Q20. दादी माँ की धोती कैसी थी?

(i) सफ़ेद
(ii) बिना किनारी की
(iii) नीला
(iv) दोनों तरह की

(iv) दोनों तरह की

Q21. परिस्थितियों का वात्याचक्र (बवंडर) जीवन को किस प्रकार नचाता है?

(i) सूखे पत्ते की तरह
(ii) बिच्छु के काटे हुए की तरह
(iii) नर्तक की तरह
(iv) मोर की तरह

Q22. विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती हैं?

(i) मिठाई बनाती हैं
(ii) मेहँदी लगाती हैं
(iii) रातभर गीत गाती हैं
(iv) खाना पकाती हैं

(iii) रातभर गीत गाती हैं

We Think the given CBSE MCQ Questions for class 7 Hindi book Chapter 2 दादी माँ with Answers Pdf free download will assist you. If you’ve got any queries regarding CBSE Class 7 Hindi of दादी माँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and that we will come back to you soons.