किसी चतुर्भुज के कितने शीर्ष होते हैं? - kisee chaturbhuj ke kitane sheersh hote hain?

इसे सुनेंरोकेंयूक्लिडियन समतल ज्यामिति में, चतुर्भुज एक बहुभुज है जिसमें चार किनारे (या भुजा) और चार शीर्ष (या कोने) होते हैं।

विद्युत चतुर्भुज से क्या तात्पर्य है?

इसे सुनेंरोकेंइलेक्ट्रिक डाइपोल या विद्युत द्विध्रुव जब परिमाण में समान लेकिन प्रकृति में विपरीत दो आवेश किसी अल्प दूरी पर रखे होते है तो वे वैद्युत द्विध्रुव की रचना करते है। किसी आवेश तथा दोनों आवेशो के मध्य की दूरी का गुणनफल वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहलाता है। इसी प्रकार सभी विद्युत अपघट्य पदार्थों के अणु ध्रुवी होते है।

चतुर्भुज के क्षेत्रफल का सूत्र क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंक्षेत्रफल = (भुजा 1 × भुजा 2) × sin (कोण) या A = (s1 × s2) × sin(θ) (जहाँ पर θ भुजा 1 तथा भुजा 2 के बीच समाविष्ट कोण है)।

पढ़ना:   CaCl2 कौन सा यौगिक है?

चतुर्भुज कौन सी आकृति है?

इसे सुनेंरोकेंचतुर्भुज- चार सरल रेखाओं (भुजाओं) से घिरी हुई बन्द आकृति को चतुर्भज कहतें है। एक चतुर्भुज की चार भुजाएँ ,चार कोंण ,चार कोण,चार शीर्ष तथा दो विकर्ण होते है।

द्विध्रुव आघूर्ण से क्या समझते है?

इसे सुनेंरोकेंdipole moment in hindi द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा क्या है? द्विध्रुव आघूर्ण : किसी ध्रुवीय अणु में किसी एक परमाणु पर उपस्थित आवेश की मात्रा (q या e) तथा दोनों परमाणुओं के नाभिकों के मध्य की दूरी (d या r) के गुणनफल को द्विध्रुव आघूर्ण कहते है। इसे μ से व्यक्त करते है।

विद्युत विभव से क्या तात्पर्य है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी इकाई धनावेश को अनन्त से किसी बिन्दु तक लाने में जितना कार्य करना पड़ता है उसे उस बिन्दु का विद्युत विभव (electric potential ) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, किसी बिन्दु पर स्थित ईकाई बिन्दुवत धनावेश में संग्रहित वैद्युत स्थितिज ऊर्जा, उस बिन्दु के विद्युत विभव के बराबर होती है।

पढ़ना:   5 एचपी की मोटर कितना करंट लेगी?

खेत का क्षेत्रफल कैसे निकालते हैं?

इसे सुनेंरोकेंबदलें का तरीका यह कि यदि विसवांसी में 20 से भाग दे दें। अंत में जो शेष बच जातें हैं वो विसवांसी रह जाते हैं।” टेढ़े मेढे खेत को पहले ऐसे भागों में बांट दिया जाता है जिनसे आयत, वर्ग या त्रिभुज बन जाएं। फिर इन भागों के अलग-अलग क्षेत्रफल निकाल कर उनका योग करने पर सारे खेत का क्षेत्रफल आ जाता है।

चतुर्भुज एक ऐसा टॉपिक है जो लगभग क्लास 2 से लेकर प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर स्टूडेंट्स तक इसका अध्ययन कराया जाता है. दैनिक जीवन में प्रयोग के साथ-साथ स्पेस में भी इसका उपयोग होता है. उपयोगिता के अनुसार Chaturbhuj के विषय में विस्तृत जानकरी रखना बहुत आवश्यक है.

सामान्यतः चतुर्भुज, चार सरल रेखाओं से घिरी बन्द आकृति होती है. यूक्लिडियन समतल ज्यामिति के अनुसार, चतुर्भुज एक बहुभुज है, जिसमें चार किनारे और चार शीर्ष होते हैं. चतुर्भुज के कई प्रकार होते है जो भुजाओं एवं कोणों के अनुसार वर्गीकृत है. जिसका अध्ययन आप निचे करेंगे.

किसी भी चतुर्भुज के आतंरिक कोणों का योग 360 डिग्री के बराबर होता है. इस पोस्ट में चतुर्भुज के परिभाषा के साथ प्रकार और नियम का भी अध्ययन विस्तार से करेंगे.

Table of Contents

  • चतुर्भुज किसे कहते है | चतुर्भुज परिभाषा | Quadrilateral Definition in Hindi
    • चतुर्भुज के प्रकार | Types of Quadrilateral in Hindi
      • चतुर्भुज के प्रकार चित्र सहित
      • 1. समानान्तर चतुर्भुज | Parallelogram
      • 2. आयत | Rectangle
      • 3. वर्ग | Square
      • 4. विषमकोण समचतुर्भुज | Rhombus
      • 5. समलम्ब चतुर्भुज | Trapezium
      • 6. चक्रीय चतुर्भुज | Cyclic Quadrilateral
      • 7. पतंगाकार चतुर्भुज (Kite)
      • बहुभुज एवं समबहुभुज के संदर्भ में मुख्य बातें
    • चतुर्भुज के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य | Chaturbhuj Facts
    • FAQs: chaturbhuj ke prakar

चतुर्भुज किसे कहते है | चतुर्भुज परिभाषा | Quadrilateral Definition in Hindi

ऐसे समतल बंद आकृति जो चार रेखाखण्डों से घिरी हो, चतुर्भुज कहलाता है. एक चतुर्भुज मे 4 भुजाएँ, 4 शीर्ष, 4 कोण एवं 2 विकर्ण होते हैं.

दुसरें शब्दों में,

चार सरल रेखाओं से घिरी बन्द आकृति को चतुर्भुज कहते हैं. चतुर्भुज एक समतल आकृति है जिसमें चार भुजाएँ या किनारे होते हैं. चतुर्भुज आम तौर पर आयताकार, वर्गाकार, समलम्बाकार आदि हो सकते है. इसके चारों कोणों का योग 360 डिग्री होता है.

अर्थात ∠A + ∠B + ∠C + ∠D = 360

विकर्ण (Diagonal): सामान्तः चतुर्भुज के दो विकर्ण होते हैं, जो विपरीत या सम्मुख शीर्षों को एक दुसरें से जोड़ते है.

Note: सरल चतुर्भुज उत्तल या अवतल होते हैं.

चतुर्भुज के प्रकार | Types of Quadrilateral in Hindi

किसी चतुर्भुज के कितने शीर्ष होते हैं? - kisee chaturbhuj ke kitane sheersh hote hain?

आधुनिक गणित में Chaturbhuj के कई प्रकार है जो अलग-अलग समस्याओं को हल करने के लिए प्रयोग किए जाते है. क्लास 6 से लेकर प्रतियोगिता एग्जाम तक मुख्यतः 6 प्रकार की चतुर्भुज का प्रयोग किया जाता है. लेकिन आप यहाँ 7 प्रकार के चतुर्भुजों के विषय में अध्ययन करेंगे.

  1. समानान्तर चतुर्भुज
  2. आयत
  3. वर्ग
  4. विषमकोण समचतुर्भुज
  5. समलम्ब चतुर्भुज
  6. चक्रीय चतुर्भुज
  7. पतंगाकार चतुर्भुज

प्रत्येक चतुभुज के परिभाषा, गुण एवं स्मरणीय तथ्य शामिल होंगे. जो याद करने में भी सरल होगा.

अवश्य पढ़े, 10th एग्जाम की तैयारी के टिप्स और ट्रिक्स

चतुर्भुज के प्रकार चित्र सहित

गणित में चतुर्भुज के विभिन्न रूप होते है. जिसका मुख्य आधार वर्ग होता है. इसी के रूप के अनुसार चतुर्भुज का वर्गीकरण निम्न प्रकार किया जाता है.

किसी चतुर्भुज के कितने शीर्ष होते हैं? - kisee chaturbhuj ke kitane sheersh hote hain?
Image Source

1. समानान्तर चतुर्भुज | Parallelogram

वैसा चतुर्भुज, जिसके आमने-सामने की भुजाएँ समान एवं समानान्तर हो. वह समानान्तर चतुर्भुज कहलाता है.

समानान्तर चतुर्भुज के गुण

  • समानान्तर Chaturbhuj की सम्मुख भुजाएँ समान एवं समानान्तर होती है.
  • AB = CD, AD = BC
  • तथा AB || CD, AD || BC
  • समानान्तर चतुर्भुज के सम्मुख को समान होते है.
  • ∠A = ∠C, ∠B = ∠D
  • समानान्तर चतुर्भुज के दो आसन्न कोण संपूरक होते है.
  • ∠A + ∠B = ∠B + ∠C = ∠C + ∠D = ∠D + ∠A = 180
  • समानान्तर चतुर्भुज के विकर्ण एक-दुसरें को समद्विभाग करते है.

समान्तर चतुर्भुज सूत्र:

  • क्षेत्रफल = b × h अर्थात, आधार × ऊचाई
  • परिमाप = 2 (a +b ), जहाँ a और b चतुर्भुज के भुजाएँ है.

2. आयत | Rectangle

वैसा चतुर्भुज, जिसके आमने-सामने की भुजाएँ समान हो तथा प्रत्येक कोण समकोण हो. अर्थात, वैसा समानान्तर चतुर्भुज, जिसके प्रत्येक कोण 90 डिग्री हो, वह आयत कहलाता है.

आयत का गुण

  • आयत की सम्मुख भुजाएँ समान होती है.
  • आयताकार चतुर्भुज का प्रत्येक कोण समकोण होता है.
  • आयत के दोनों विकर्ण आपस में समान होते है तथा एक दुसरें को समद्विभाग करते है.

Note: आयत का फार्मूला:

  • क्षेत्रफल, A = (l × b), अर्थात A = लम्बाई × चौड़ाई
  • परिमाप = 2 (a + b)

अवश्य पढ़े, बहुपद का सभी फार्मूला

3. वर्ग | Square

वैसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ समान हो, तथा प्रत्येक कोण 90 डिग्री को हो, वह वर्ग कहलाता है. दुसरें शब्दों में, वैसा समानान्तर चतुर्भुज जिसकी दो आसन्न भुजाएँ समान हो, तथा प्रत्येक कोण समकोण हो, उसे वर्ग कहते है.

वर्ग का गुण

  • वर्ग के चारों भुजाएँ समान होती है.
  • वर्गाकार Chaturbhuj के दोनों विकर्ण समान होते है.
  • वर्ग के विकर्ण समान होते है तथा एक दुसरें को लंबवत समद्विभाग करते है.

वर्ग का सूत्र:

  • क्षेत्रफल, A = भुजा × भुजा, अर्थात A = a × a = a2
  • A = विकर्ण × विकर्ण / 2 अर्थात A = d2
  • विकर्ण = √2 × क्षेत्रफल
  • परिमाप = 4 × a

4. विषमकोण समचतुर्भुज | Rhombus

वैसा चतुर्भुज, जिसकी चारों भुजाएँ समान हो, लेकिन चारों कोण समकोण न हो, वह विषमकोण समचतुर्भुज कहलाता है.

विषमकोण चतुर्भुज के गुण

  • विषमकोण के चारों भुजाएँ समान होती है.
  • विषमकोण समचतुर्भुज के विकर्ण समान नही होते है.
  • यह एक समानान्तर चतुर्भुज है.

समचतुर्भुज का सूत्र:

  • क्षेत्रफल = (पहला विकर्ण × दूसरा विकर्ण) / 2
  • परिमाप, P = 4 × a

अवश्य पढ़े, अलजेब्रा का सभी फार्मूला

5. समलम्ब चतुर्भुज | Trapezium

वैसा चतुभुज, जिसके सम्मुख भुजा का केवल एक युग्म समानान्तर हो, वह समलम्ब चतुर्भुज कहलता है.

समलम्ब चतुर्भुज के गुण

  • समलम्ब के सम्मुख भुजा का केवल एक युग्म समान्तर होता है तथा शेष युग्म तिर्यक होता है.
  • इस चतुर्भुज के असमन्तर भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को मिलनेवाली रेखाखंड की लम्बाई समानान्तर भुजाओं के लम्बाई का औसत होता है.

समलम्ब चतुर्भुज का फार्मूला:

  • क्षेत्रफल, A = h × ( a + b ) / 2
  • परिमाप, P = a + b+ c + d, जहाँ a और b समलम्ब के आधार है तथा h उचाई है.

6. चक्रीय चतुर्भुज | Cyclic Quadrilateral

वैसा चतुर्भुज, जिसके चारों शीर्ष एक वृत्त पर स्थिर हो, चक्रीय चतुर्भुज कहलाता है.

चक्रीय चतुर्भुज के गुण

  • चक्रीय चतुर्भुज के सम्मुख कोण संपूरक होते है.
  • ∠A + ∠C = 180, ∠B + ∠D = 180
  • इस चतुर्भुज के चारों शीर्ष एक वृत्त पर होते है.
  • यह चतुर्भुज एक वर्ग होता है.
  • चक्रीय चतुर्भुज एक आयत होता है.
  • इस चतुर्भुज का एक बहिष्कोण सूदूर के एक सम्मुख कोण के बराबर होता है.
  • वर्ग तथा आयत हमेशा एक चक्रीय चतुर्भुज भी होता है.
  • समलम्ब समद्विबाहु चतुर्भुज के चक्रीय चतुर्भुज होता है.

चक्रीय चतुर्भुज का सूत्र:

  • क्षेत्रफल = √[s(s-a) (s-b) (s – c) (s – c)], जहाँ a,b,c और d चक्रीय चतुर्भुज के भुजा है.
  • परिमाप, S = ½ ( a + b + c + d )

7. पतंगाकार चतुर्भुज (Kite)

आसन्न भुजाओं के दो युग्म बराबर लंबाई के होते हैं. अर्थात, एक विकर्ण, चतुर्भुज को दो सर्वांगसम त्रिभुजों में विभाजित करता है, और इसलिए समान भुजाओं के दो युग्मो के बीच के कोण बराबर होते हैं. दोनों विकर्ण एक दूसरे के लम्बवत होते हैं, जो इस चतुर्भुज के आधार माने जाते है.

बहुभुज (polygon): तीन या तीन से अधिक भुजाओं से घिरा वह उत्तल क्षेत्र जिसका कोई भी कोण पुनर्युक्त न हो, बहुभुज कहलाता है.

समबहुभुज (Regular Polygon): जब बहुभुज के सभी भुजाएँ तथा सभी कोण आपस में समान हो, तो उसे समबहुभुज कहते है.

बहुभुज एवं समबहुभुज के संदर्भ में मुख्य बातें

  • बहुभुज के कुछ अंतः कोणों का योग = (n – 2) × 180°
  • समबहुभुज के प्रत्येक अंतः कोण = (n – 2) / 2 × 180°
  • समबहुभुज के प्रत्येक बहिष्कोण = 360 / n, (जहाँ n भुजाओं की संख्या है)
  • बहुभुज के कुल बहिष्कोण का योग = 360
  • बहुभुज के विकर्ण की संख्या = n(n – 3)/2

चतुर्भुज के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य | Chaturbhuj Facts

  • Chaturbhuj के चारों कोणों का योग 360 डिग्री, यानि चार समकोणके बराबर या 2π रेडियन होता है.
  • आयत के विकर्ण समान होते है, लेकिन एक दुसरें पर लम्बवत नही होते है.
  • विषमकोण समचतुर्भुज के विकर्ण समान नही होते, लेकिन एक दुसरे पर लम्बवत होते है.
  • बहुभुज का कोई भी कोण पुनर्युक्त नही होता है.
  • पंचभुज के कुल अंतः कोण का योग 540 डिग्री यानि 6 समकोण होता है.
  • पंचभुज में विकर्ण की संख्या 5 होती है.
  • षष्टभुज के कुल अंतः कोण का योग 720 डिग्री यानि 8 समकोण होता है.
  • अष्टभुज के कुल अंतः कोण का योग 1080 डिग्री यानि 12 समकोण होता है.

चतुर्भुज से सम्बंधित सभी आवश्यक परिभाषा, प्रकार और महत्वपूर्ण तथ्य यहाँ उपलब्ध है. यहाँ एडवांस लेवल तक के परिभाषा एवं चतुर्भुज के कुछ विशेष प्रकार भी शामिल किया गया है जो केवल उच्च क्लास के लिए ही होता है. शिक्षक के आदेशानुसार Chaturbhuj को सरल एवं स्मरणीय रखा गया है. जिसे बच्चे भी याद कर सकते है.

FAQs: chaturbhuj ke prakar

Q. चतुर्भुज का सूत्र क्या होता है?

गणित में चतुर्भुज का सूत्र निम्न प्रकार होता है:

  • क्षेत्रफल = (भुजा 1 × भुजा 2) × sin (कोण)
  • या A = (s1 × s2) × sin(θ), (जहाँ θ भुजा 1 तथा भुजा 2 के बीच का कोण है)

Q. चतुर्भुज में कितने भुजाएं होती है?

एक चतुर्भुज में चार भुजाएँ होती है. तथा समबहुभुज के सभी भुजाएँ और कोण बराबर होते है.

Q. चतुर्भुज के कितने भाग होते हैं?

एक चतुर्भुज में चार किनारे यानी चार भुजा और चार शीर्ष या कोने होते हैं.

Q. चतुर्भुज कितने अंश का होता है?

प्रत्येक चतुर्भुज में चार भुजाएँ, चार कोण , चार शीर्ष और चारों अन्तः कोणों का योग 360 अंश होता है.

किसी चतुर्भुज के कितने शीर्ष होते हैं? - kisee chaturbhuj ke kitane sheersh hote hain?

jikesh kumar

Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Author & Founder हूँ. शिक्षा और शिक्षण शैली को सम्पूर्ण भारत में प्रसार के लिए हम अन्तःमन से कार्यरत है. शिक्षा एवं सरकारी योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया जाता है जो शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्षम है.

चतुर्भुज के कितने शीर्ष होते हैं?

चार सरल रेखाओं से घिरी बन्द आकृति को चतुर्भुज (Quadrilateral) कहते हैं। यूक्लिडियन समतल ज्यामिति में, चतुर्भुज एक बहुभुज है जिसमें चार किनारे (या भुजा) और चार शीर्ष (या कोने) होते हैं

समांतर चतुर्भुज में कितनी भुजाएँ और शीर्ष होते हैं?

एक चतुर्भुज की चार भुजाएँ, चार कोण और चार शीर्ष होते हैं [ देखिए आकृति 8.2 (i)] । आकृति 8. 2 चतुर्भुज ABCD में, AB, BC, CD और DA चार भुजाएँ हैं; A, B, C और D चार शीर्ष हैं तथा Z A, Z B, Z C और D शीर्षों पर बने चार कोण हैं

एक चतुर्भुज कितने विकर्ण करता है?

चतुर्भुज: यह एक बंद द्वि-आयामी आकृति है जिसमें 4 भुजाएँ, 4 कोण और 2 विकर्ण होते हैं। चतुर्भुज आमतौर पर मानक आकार के होते हैं जिनमें चार भुजाएँ होती हैं जैसे आयत, वर्ग, समलम्ब।

चतुर्भुज में कुल कितने अवयव होते हैं?

इस प्रकार हम कह सकते है कि चतुर्भुज की रचना के लिए कम से कम पाँच अवयव आवश्यक होते हैं। यदि किसी चतुर्भुज की चार भुजाएं व एक विकर्ण दिया हो। यदि किसी चतुर्भुज की तीन भुजाएं व दो विकर्ण दिये हों।