कौन सा सबसे अच्छा सैमसंग F62 या m51 है? - kaun sa sabase achchha saimasang f62 ya m51 hai?

कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी बैकअप की समस्या रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. भारतीय बाजार में अच्छे ब्रांड्स के कई ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो दमदार बैटरी के साथ आते हैं. अगर आप भी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हमारी इस लिस्ट से अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन चुन सकते हैं. 7000mAh की दमदार बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स को बार-बार चार्ज करने की दिक्कत नहीं होती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

Here you can compare Samsung Galaxy M51 and Samsung Galaxy F62. Comparing Samsung Galaxy M51 vs Samsung Galaxy F62 on Smartprix enables you to check their respective specs scores and unique features. It would potentially help you understand how Samsung Galaxy M51 stands against Samsung Galaxy F62 and which one should you buy The current lowest price found for Samsung Galaxy M51 is ₹18,995 and for Samsung Galaxy F62 is ₹29,999. The details of both of these products were last updated on Dec 21, 2022.

SpecificationSamsung Galaxy M51Samsung Galaxy F62CPU2.2 GHz, Octa Core Processor2.73 GHz, Octa Core ProcessorOSAndroid v10Android v11Display6.7 inches, 1080 x 2400 pixels6.7 inches, 1080 x 2400 pixelsInternal Memory128 GB128 GBRear Camera64 MP f/1.8 (Wide Angle)
12 MP f/2.2 (Ultra Wide)
5 MP f/2.4 (Depth Sensor)
5 MP f/2.4 (Macro) with autofocus64 MP f/1.8 (Wide Angle)
12 MP f/2.2 (Ultra Wide)
5 MP f/2.4 (Macro)
5 MP f/2.4 (Depth Sensor) with autofocusPrice₹18,995₹29,999

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। वहीं, Galaxy M51 में भी Galaxy F62 जैसे ही 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इस सेगमेंट में दोनों फोन्स ही पायदान पर हैं।

Samsung Galaxy F62 vs Galaxy M51: प्रोसेसर

कौन सा सबसे अच्छा सैमसंग F62 या m51 है? - kaun sa sabase achchha saimasang f62 ya m51 hai?

Samsung Galaxy F62 में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9 सीरीज 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 7nm प्रोसेस से बनाया गया है। वहीं, Galaxy M51 में भी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। इस सेगमेंट में एक्सीनोस 9 सीरीज 9825 प्रोसेसर बाजी मारता है। क्योंकि यह एक फ्लैगिशप प्रोसेसर है।

यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रो से सीपीयू परफॉर्मेंस, गेमिंग परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और नैनोरिव्यू स्कोर में ज्यादा बेहतर है। मुख्य अंतर की बात करें तो एक्सीनोस 9825 124 फीसद ज्यादा मेमोरी बैंडविथ सपोर्ट करता है। साथ ही छोटे साइज का ट्रांसिसटर दिया गया है।

Samsung Galaxy F62 vs Galaxy M51: रैम और स्टोरेज

कौन सा सबसे अच्छा सैमसंग F62 या m51 है? - kaun sa sabase achchha saimasang f62 ya m51 hai?

Samsung Galaxy F62 में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, Galaxy M51 में भी Galaxy F62 की ही तरह 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस सेगमेंट में भी दोनों एक पायदान पर हैं।

Samsung Galaxy F62 vs Galaxy M51: कैमरा

कौन सा सबसे अच्छा सैमसंग F62 या m51 है? - kaun sa sabase achchha saimasang f62 ya m51 hai?

Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 जीबी का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, Galaxy M51 में भी Galaxy F62 की ही तरह क्वाड रियर कैमरा दिया गया है।

इसका प्राइमरी सेंसर 64 जीबी का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस सेगमेंट में भी दोनों एक पायदान पर हैं।

Samsung Galaxy F62 vs Galaxy M51: बैटरी

कौन सा सबसे अच्छा सैमसंग F62 या m51 है? - kaun sa sabase achchha saimasang f62 ya m51 hai?

Samsung Galaxy F62 और Galaxy M51 दोनों ही स्मार्टफोन 7000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। इनकी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस सेगमेंट में भी दोनों फोन्स एक ही पायदान पर हैं।

Samsung Galaxy F62 vs Galaxy M51: कीमत

कौन सा सबसे अच्छा सैमसंग F62 या m51 है? - kaun sa sabase achchha saimasang f62 ya m51 hai?

Samsung Galaxy F62 के बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, Galaxy M51 के बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्पेसिफिकेशन्स

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखेंपरफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 730Gडिस्प्ले6.7 inches (16.95 cm)स्टोरेज128 GBकैमरा64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MPबैटरी7000 mAhभारत में कीमत24999रैम6 GB, 6 GB

गैलेक्सी F62 कब लॉन्च हुआ था?

Samsung Galaxy F62 की कीमत फोन को लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, जियो रिटेल स्टोर और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत जियो की ओर से 7,000 रुपये के फायदे मिलेंगे, वहीं फोन के सा 3,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

सैमसंग F62 का रेट कितना है?

Samsung Galaxy F62 price in India Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy F62 की कीमत अब भारत में 17,999 रुपये हो गई है, जिसमें आपको 6 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।

सैमसंग M51 की कीमत कितनी है?

Samsung Galaxy M51 की कीमत इस बार 3,000 रुपये घटी है। अब इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग M51 कब रिलीज हुआ था?

जर्मनी में लॉन्च होने के बाद अब सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy M51 हैंडसेट को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किए जाने की जानकारी दे दी है। गैलेक्सी एम51 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।