कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करना चाहिए? - kol ditel nikaalane ke lie kya karana chaahie?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करना चाहिए? - kol ditel nikaalane ke lie kya karana chaahie?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Mubble App : Install This And You Can Get Call Detail OF Any Mobile Number

कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करना चाहिए? - kol ditel nikaalane ke lie kya karana chaahie?

गैजेट डेस्क। गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इस प्रोसेस में इनकमिंग कॉल्स की डिटेल्स नहीं निकलती है और ये सिर्फ यूजर की ऑउटगोइंग कॉल्स का डाटाबेस मैनेज करता है। 

- फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद जिस नंबर की कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हैं, वो नंबर डालना पड़ता है।
-  प्राइवेसी को लेकर यूजर कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है। 

- बिल का मेल उसी आईडी पर आता है जो लॉगइन के दौरान दी गई होती है। इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल होती है। 
- इसके जरिए यूजर 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 
 

Recharge Plans & Prepaid Bill (mubble app) के बारे में 

- mubble app नाम का यह फ्री एंड्रॉइड ऐप है। इसका साइज 4.49MB है। 
- इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है। 
- यह 4.2 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 
- ऐप डेवलपर का दावा है कि इससे Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती है। 

बैलेंस और डाटा चेक भी कर सकते हैं

-इस ऐप से यूजर्स अपना बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हैं। 
-लो डाटा बैलेंस होने पर ये रिमाइंडर भी देता है। 
- यहां से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करा सकते हैं। 

- पूरी खबर पढ़ने के लिए Read Source पर क्लिक करें।

नोट- इस ऐप से हमने वोडाफोन और आइडिया के नंबर की कॉल डिटेल निकाली है। 

आगे की स्लाइड्स पर जानिए कैसे काम करता है ये ऐप...

कॉल डिटेल निकालना app : आप ने कई बार देखा होगा की कुछ करणो या जरुरतो की वजह से हमें अपने mobile number की या फिर किसी दूसरे के मोबाइल की Call Details निकालने की जरुरत पड़ जाती है। लेकिन call history kaise nikale? उस समय हमे यह समझ में नहीं आता है। हम सोच में पड़ जाते है की आखिर उन नंबरों की call details कैसे निकली जाये। कभी कभी तो उन नंबरों के ना मिलने की वजह से हमारा बना हुवा काम भी बिगड़ जाता है। इसलिए आज मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हु। जिससे आप किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री मिनटों में निकाल सकते है। इस ट्रिक से आप pre-paid और post-paid दोनों की मोबाइल नंबरों की call detail निकाल सकते हैं। तो फिर चलिये जानते है दूसरे मोबाइल कॉल डिटेल निकालना, किसी भी मोबाइल नंबर की “call details kaise nikale”.

कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करना चाहिए? - kol ditel nikaalane ke lie kya karana chaahie?

Google play store पर एक ऐसा app मौजुद है। जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details मिनटों में निकाल सकते है। जिस का नाम ‘Recharge Plans & Prepaid Bill by Mubble’ है। यह app लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों की sim पर काम करता है।

आप जिस भी मोबाइल नंबर की Call Detail निकालना चाहते है। उस mobile में आप को ‘mubble app’ install करना होगा। उसके बाद यह app आपके द्वारा use किए गये सभी outgoing call की call detail आप के द्वार दिये गये email id पर send कर देगी।

वैसे यह app online recharge करने के लिए बनाया गया है। लेकिन इससे आप call की details भी निकाल सकते है। आप जितने भी दिन की Call Details जानना चाहते है। वह सभी call details आपके gmail id पर आ जायेगी। वैसे आप इस app से आप 7 दिनो से लेकर 30 तक की call details निकाल सकते हैं। तो चलिए जान लेते है की किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

  • स्मार्टफोन के पानी में गिर जाने पर क्या करें?

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, call details kaise nikale

किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री जानने के लिए। सबसे पहले आप को ‘mubble app’ को उस mobile में download करके install करना होगा। mubble एप्लिकेशन कॉल डिटेल एप Install हो जाने के बाद, जब आप उस app को open करेगे। तो आप से कुछ परमिशन मागा जायेगा। जिसे आपको Allow कर देना है। उसके बाद आप जिस भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते है। उस नंबर को verify करना है।

कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करना चाहिए? - kol ditel nikaalane ke lie kya karana chaahie?

अब आपको अपना वो gmail id डालना है। जिस पर आप को call details मगवाना है। अगर यहाँ आपकी gmail id नहीं आ रही है। तो mobile की setting में जाकर Google Account में gmail id डालने पर, यहाँ आपकी gmail id show होने लगेगी।

इसलिए mubble एप्लिकेशन कॉल डिटेल app को open करने से पहले ही, आप अपने gmail id में login हो जाए।

  • Mobile se bolkar call kaise kare? ग़जब का तरीका

इसके बाद आप को Accessibility on करने के लिये बोला जायेगा। इसे on करते ही इस app का home page open हो जायेगा। अब यहाँ पर आपको आपके दोनों sim के नाम show होगे। आप जिस भी mobile number की call details निकलना चाहते है। उस पर BILL के option में click करना है।

कॉल डिटेल निकालने के लिए क्या करना चाहिए? - kol ditel nikaalane ke lie kya karana chaahie?

अब आप जितने भी दिनो की call details निकलना चाहते है। उतने दिनो को select कर ले और page को ऊपर करते हुए “Get Bill By Email” के उपर click कर दे।

अब आपके gmail id पर उस mobile number की पूरी कॉल डिटेल pdf file के रूप में आ जायेगी। जिसे download करने के बाद आप उस मोबाइल नंबर की पूरी call details जान पायेगे। वैसे क्या आपको पता है, किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने? अगर नहीं तो इस पोस्ट की मदद से आप किसी का भी फ़ोन कॉल अपने मोबाइल पर सुन सकते है।

Call Details के साथ साथ बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं।

  • इस app से आप अपना बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं।
  • Low data बैलेंस होने पर यह आप को रिमाइंडर भी देता है।
  • इस app से किसी भी mobile number पर app recharge करा सकते हैं।

आशा करता हु अब आप पता चल गया होगा कि, किसी भी मोबाइल नंबर की call details kaise nikale. इस app से आप अपने mobile number के साथ साथ दूसरे लोगो के भी mobile number की call details निकाल सकते हैं। वैसे क्या आपको पता है, बिना अपना Mobile Number दिखाए Call कैसे करे?

उम्मीद करता हु आप को मेरा यह पोस्ट call details kaise nikale जरुर पसंद आया होगा। अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया है। तो इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे। ताकि दुसरे लोगो को भी पता चल जाए की, kisi bhi mobile number ki call details kaise nikale? 

  • मोबाइल फ़ोन चोरी या गुम हो जाने पर क्या करे?

इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।

आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.

लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :

Helpsinhindi.com
He is a Indian blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. Want learn more then Click Here

Reader Interactions

दूसरे के फोन की कॉल डिटेल अपने फोन में कैसे निकाले?

गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा।

कॉल डिटेल कितने दिनों तक निकल सकती है?

डिटेल का मेल उसी आईडी पर आता है जो लॉगइन के दौरान आप देते हैं। इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल दी होती है। इसके जरिए आप किसी भी फोन की 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

एयरटेल की कॉल डिटेल कैसे निकले?

USSD CODE से Airtel Sim Ki Call Detail Kaise Nikale इसके लिये आप *121*7# का उपयोग कर सकते है। अब आपके सामने आपका Last 5 Call देखने को मिल सकता है।

डिलीट की हुई कॉल कैसे निकाले?

कॉल डिटेल्स या कॉल हिस्ट्री निकाले के लिए आप Airtel, Idea, Vodafone और Jio टेलीकॉम कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप पर रजिस्टर करके अपने कॉल डिटेल्स निकल सकते है। इसके अलावा आप SMS के जरिये भी अपनी कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते है। हालांकि इन दोनों प्रोसेस के लिए आपको टेलीकॉम कंपनियों को रिक्वेस्ट करना पड़ती है।