कोई आ रहा है वाक्य में कौन सा सर्वनाम आया है? - koee aa raha hai vaaky mein kaun sa sarvanaam aaya hai?

भाषा तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण अव्यय(अविकारी शब्द) कारक वाक्यांश के लिए एक शब्द लिंग वचन समास संधि(स्वर संधि ) व्यंजन संधि विसर्ग संधि उपसर्ग प्रत्यय वाक्य पदबन्ध मुहावरे पर्यायवाची शब्द हिंदी पारिभाषिक शब्दावली अनेकार्थी शब्द युग्म-शब्द विराम चिन्ह

हिन्दी

भाषा तत्सम, तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण अव्यय(अविकारी शब्द) कारक वाक्यांश के लिए एक शब्द लिंग वचन समास संधि(स्वर संधि ) व्यंजन संधि विसर्ग संधि उपसर्ग प्रत्यय वाक्य पदबन्ध मुहावरे पर्यायवाची शब्द हिंदी पारिभाषिक शब्दावली अनेकार्थी शब्द युग्म-शब्द विराम चिन्ह

Please enable JavaScript

सर्वनाम

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।

सर्वनाम के मुख्यतः छः भेद हैं -

1. पुरूष वाचक सर्वनाम - 3 भेद

  1. (i) अन्य पुरूष वाचक - वह, यह, आप
  2. (ii) मध्य पुरूष वाचक - तुम, आप
  3. (iii) उत्तम पुरूष वाचक - मैं

2. निश्चय वाचक सर्वनाम - वह, यह

3. संबंध वाचक सर्वनाम - जो

4. प्रश्न वाचक सर्वनाम - कौन

5. अनिश्चय वाचक सर्वनाम - कोई, किसी, कुछ

6. निज वाचक सर्वनाम - स्वंय, अपना, अपने, खुद, अपनी, आप।

आप शब्द का मध्यम पुरूष व अन्य पुरूष में अन्तर

आप शब्द का प्रयोग जिससे बात कर रहे हैं उसके लिए हो तो मध्यम पुरूष वाचक सर्वनाम माना जाता है। तथा आप शब्द का प्रयोग जो सामने या इस दुनिया में भी नहीं है उसके वर्णन के लिए किया जाये तो अन्य पुरूष वाचक सर्वनाम माना जायेगा।

जैसे - आप गांव से कब आये - मध्यमपुरूष

भगत सिंह सच्चे योद्धा थे, आप ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी चढ़ गये - अन्य पुरूष

वह, यह शब्दों का अन्य पुरूष वाचक व निश्चय वाचक में अन्तर

यह, वह शब्दों का प्रयोग जिसके लिए हो वह शब्द वाक्य में आ जाये तो निश्चय वाचक सर्वनाम तथा यह, वह जिसके लिए हो वह वाक्य में नहीं आये तो अन्य पुरूष वाचक सर्वनाम होगा।

1. वह गाय ही चराता है - अन्य पुरूष वाचक

2. शायद वह गाय चर रही है -निश्चयवाचक

उस, इस, उन, इन के तुरन्त बाद कारक चिन्ह हो तो इन्हें अन्य पुरूष मानें तथा तुरन्त बाद कारक चिन्ह न हो तो इन्हें निश्चय वाचक सर्वनाम मानें।

1. इसको चारा खिलाओ - अन्य पुरूषवाचक

2. इस गाय को चारा खिलाओ - निश्चयवाचक

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाले, सुननेवाले या अन्य किसी व्यक्ति के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं -

(i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने लिए करता है।

जैसे - मैं, हम, मेरा, हमारा।

(ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम शब्द, जो सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं।

जैसे - तू, तुझे, तेरा, आप, आपको।

(iii) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम, जिनका प्रयोग बोलने तथा सुनने वाले व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयुक्त करते हैं।

जैसे - वह, उन्हें, उसे।

2. निश्चयवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम, जो किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध कराते हैं, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे-यह, वह, ये।

उस बालक ने थप्पड़ मारा।

उस शब्द बालक का बोध करवा रहा है अतः उस शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम है।

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम शब्द, जिनसे किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं होता बल्कि अनिश्चय की स्थिति बनी रहती है, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- कुछ, किसी, कोई।

कुछ लोग जा रहे हंै।

कुछ शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

4. प्रश्नवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम, जो प्रश्न का बोध कराते हैं या वाक्य को प्रश्नवाचक बना देते हैं, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- कौन, क्या, किसने।

किसने झगड़ा किया ?

किसने शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं।

5. सम्बन्धवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम, जो दो पृथक्-पृथक् बातों के स्पष्ट सम्बन्ध को व्यक्त करते हैं, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे-जैसा-वैसा, जिसकी-उसकी, जितना-उतना।

जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा।

6. निजवाचक सर्वनाम

वे सर्वनाम, जिन्हें बोलनेवाला कत्र्ता स्वयं अपने लिए प्रयुक्त करता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे - अपनी, अपना, स्वयं, ।

मैं मेरे कपड़े खुद धोता हुं।

सर्वनाम के विकारी रूप

सर्वनाम शब्दों में लिंग के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता। सर्वनाम शब्दों में वचन तथा कारक के कारण परिवर्तन होता है।

सर्वनाम शब्दों का संम्बोधन कारक नहीं होता।

सर्वनाम - वह (अ.पु./नि.वा.)

कारकएक वचनबहुवचनकर्तावह,उसनेवे, उन्होंनेकर्मउसे, उसकोउन्हें, उनकोकरणउससे,उसके द्वाराउनसे,उनके द्वारासम्प्रादानउसके लिएउनके लिएअपादानउससेउनसे( अलग होने के भाव में)संबंधउसका, उसके उसकीउनका, उनके, उनकीअधिकरणउसमें, उस परउनमें, उन पर

सर्वनाम - यह (अ.पु./नि.वा.)

वह का यह ये का वे उ की जगह इ कर देंगे

कारकएक वचनबहुवचनकर्तायह,इसनेये, इन्होंनेकर्मइसे, इसकोइन्हें, इनकोकरणइससे,इसके द्वाराइनसे,उनके द्वारासम्प्रादानइसके लिएइनके लिएअपादानइससेइनसे( अलग होने के भाव में)संबंधइसका, इसके इसकीइनका, इनके, इनकीअधिकरणइसमें, इस परइनमें, इन पर

सर्वनाम - जो (संबंधवाचक)

जो एक वचन व बहुवचन दोनों होगा तथा इ की जगह जि करना है

कारकएक वचनबहुवचनकर्ताजोजोकर्मजिसे, जिसकोजिन्हें, जिनकोकरणजिससे,जिसके द्वाराजिनसे,जिनके द्वारासम्प्रादानजिसके लिएजिनके लिएअपादानजिससेजिनसे( अलग होने के भाव में)संबंधजिसका, जिसके इसकीजिनका, जिनके, जिनकीअधिकरणजिसमें, जिस परजिनमें, इन पर

सर्वनाम - कौन (प्रश्नवाचक)

कौन का एकवचन व बहुवचन कौन होगा तथा जि की जगह कि कर देंगे

कारकएक वचनबहुवचनकर्ताकौनकौनकर्मकिसे, किसकोकिन्हें, किनकोकरणकिससे,किसके द्वाराकिनसे,किनके द्वारासम्प्रादानकिसके लिएकिनके लिएअपादानकिससेकिनसे( अलग होने के भाव में)संबंधकिसका, किसके किसकीकिनका, किनके, किनकीअधिकरणकिसमें, किस परकिनमें, किन पर

सर्वनाम - तुम(मध्यम पुरूष)

कारकएक वचनबहुवचनकर्तातू तूनेतुम, तुमनेकर्मतुझे, तुझकोतुम्हें, तुमकोकरणतुझसे, तेरे द्वारातुमसे, तुम्हारे द्वारासम्प्रदानतेरे लिएतुम्हारे लिएअपादानतुझसेतुमसे( अलग होने के भाव में)संबंधतेरा, तेरे, तेरीतुम्हारा, तुम्हारे, तुम्हारीअधिकरणतुझमें, तुझ परतुममें, तुम पर

सर्वनाम - मैं(उत्तम पुरूष)

कारकएक वचनबहुवचनकर्तामैं, मैंनेहम, हमनेकर्ममुझे, मुझकोहमें, हमकोकरणमुझसे, मेरे द्वाराहमसे, हमारे द्वारासम्प्रदानमेरे लिएहमारे लिएअपादानमुझसेहमसे( अलग होने के भाव में)संबंधमेरा, मेरे, मेरीहमारा, हमारे, हमारीअधिकरणमुझमें, मुझ परहममें, हम पर

सर्वनाम - आप(मध्यम पुरूष)

आदर सुुचक शब्द केवल बहुवचन होते हैं

कारकएक वचनबहुवचनकर्ता-आप, आपनेकर्म-आपकोकरण-आपसे, आपके द्वारासम्प्रदान-आपके लिएअपादान-आपसे(अलग होने के भाव)संबंध-आपका, आपके, आपकीअधिकरण-आपमें, आप पर

उदाहरण

निम्न में से पुर्णतः बहुवचन सर्वनाम है -

1. तेरे 2. जो 3. आप 4. कौन

उत्तर SHOW ANSWER

आदर सुचक शब्दों का प्रयोग हमेशा बहुवचन में किया जाता है क्योंकि जिसका हम आदर करते हैं वह एक होते हुए भी बहुत ज्यादा होता है।

उदाहरण

निम्न में से किस विकल्प में संम्बन्ध वाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है -

1. इसमें 2. उसका 3. जिन्हें 4. हमको

उत्तर SHOW ANSWER

सम्बन्ध वाचक सर्वनाम वह होगा जो ज से शुरू होगा।

उसका - सम्बन्ध कारक है अन्य पुरूष वाचक।

उदाहरण

किसी विकल्प में सभी पुरूष वाचक सर्वनाम है।

1. वह, उस , तुम, मैं

2. आप, तुम, मैं, वह

3. इस, उस, इसका, उसका

4. जो, जिसने, जिन्हें, जिसको

उत्तर SHOW ANSWER

उदाहरण

वह गााय 10 किलो दुध देती है। रेखांकित में सर्वनाम है -

1. अन्यपुरूष वाचक

2. निश्चय वाचक

3. संबंध वाचक

4. मध्यपुरूष वाचक

उत्तर SHOW ANSWER

वह शब्द जिसके लिए प्रयोग हो वह दिख रहा हो तो निश्चय वाचक।

उदाहरण

वह गाय चराता है -

1. अन्यपुरूष वाचक

2. निश्चय वाचक

3. संबंध वाचक

4. मध्यपुरूष वाचक

उत्तर SHOW ANSWER

यहां वह का प्रयोग गाय के लिए नहीं हुआ है।

उदाहरण

निम्न में से कर्म कारक बहुवचन सर्वनाम है -

1. इससे 2. उसको 3. इन्हें 4. उनका

उत्तर SHOW ANSWER

कि/इ/उ/नि के बाद स हो तो हमेशा एक वचन

इ/उ/कि/जि के बाद न तो हमेशा बहुवचन

Start Quiz!

« Previous Next Chapter »

Exam

Here You can find previous year question paper and model test for practice.

Start Exam

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

कोई आ रहा है मैं कौन सा सर्वनाम है?

' इस वाक्य में 'कोई' शब्द एक अनिश्चयवाचक सर्वनाम है। अनिश्चयवाचक सर्वनाम में किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नही होता है, और व्यक्ति या वस्तु के संबंध में अनिश्चितता की स्थिति रहती है। कोई, कुछ, किसी आदि। मैं, हम, तुम, आप, यह, वह, ये, वे आदि।

कोई आया है वाक्य में कोई कौन सा सर्वनाम शब्द है?

Question-> कोई आया था । वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ? व्याख्या:- अनिश्चयवाचक सर्वनाम - वे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी निश्चत वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं होता है बल्कि अनिश्चय की स्थति बनी रहती है उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है । जैसे कुछ , कोई , किसी ।

कोई शब्द सर्वनाम का कौन सा प्रकार है?

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (indefinite pronoun) “जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।”[4] अर्थात जो सर्वनाम ऐसे व्यक्ति या पदार्थ का बोध कराये जिसका निश्चय न हो पाये। जैसे- कोई, कुछ आदि। सब कोई, हर कोई, कोई और, सब कुछ, कुछ का कुछ आदि भी अनिश्चयवाचक प्रयोग हैं।

कोई आ रहा है मैं कोई क्या है?

'कोई आ रहा है' इस वाक्य में कोई शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम है। जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति अथवा पदार्थ का बोध नहीं होता हो उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।