जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? - jeevan beema ka raashtreeyakaran kab kiya gaya?

जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1 नवंबर 1970
(B) 1 सितंबर 1972
(C) 1 जनवरी, 1973
(D) 3 नवंबर, 2000

Explanation : जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी, 1973 को हुआ। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में लगभग 40% सामान्य बीमा व्यवसाय ब्रिटिश तथा अन्य विदेशी बीमा कंपनियों द्वारा संपन्न किया जाता था, किंतु स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यह अंश तेजी से कम होता चला गया। राष्ट्रीयकरण से पूर्व के एक कदम के रूप में देश में कार्यरत् समस्त सामान्य बीमा कंपनियों का प्रबन्ध 1971 में सरकार ने अपने हाथ में ले लिया और 1 जनवरी, 1973 को सरकार ने सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1972 के तहत् सामान्य बीमा व्यवसाय का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

वर्ष 1973 के पूर्व साधारण बीमा प्रायः शहरों तक ही सीमित था तथा मुख्य रूप से संगठित व्यापार एवं उद्योग की आवश्यकताओं की ही पूर्ति करता था। नवंबर 1972 में भारत सरकार ने भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC) के नाम से एक सरकारी कंपनी की स्थापना की, जिसने 1 जनवरी, 1973 से कार्य करना प्रारंभ किया था। राष्ट्रीयकरण से पहले देश में काम कर रही 107 भारतीय एवं विदेशी बीमा कंपनियों को चार प्रमुख कंपनियों में विभाजित कर दिया गया। इनके नाम हैं-1. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (2) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (3) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड तथा (4) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इन कंपनियों के मुख्यालय क्रमशः कोलकाता, मुम्बई, नई दिल्ली तथा चेन्नई में स्थापित किए गए।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

भारतीय जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

राष्ट्रीयकरण भारतीय संसद ने १९ जून १९५६ को भारतीय जीवन बीमा विधेयक पारित किया। जिसके तहत ०१ सितम्बर १९५६ को भारतीय जीवन बीमा निगम अस्तित्व में आया। भारतीय जीवन बीमा व्यापार का राष्ट्रीयकरण औद्योगिक नीति संकल्प १९५६ का परिणाम है।

जीवन बीमा की स्थापना कब हुई?

1 सितंबर 1956भारतीय जीवन बीमा निगम / स्थापना की तारीख और जगहnull

भारत की प्रथम बीमा कंपनी कौन सी है?

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक भारत की पहली जीवन बीमा कम्पनी की नीव 1870 में मुंबई म्‍युचुअल लाइफ इंश्‍योरेंस सोसायटी के नाम से रखी गई, जिसने भारतीयों का बीमा भी समान दरों पर करना शुरू किया.

भारत में कौन से वर्ष प्रथम जीवन बीमा कंपनी की स्थापना हुई?

1818: ओरिएंटल लाईफ बीमा कम्पनी, भारत की धरती पर कार्यरत होने वाली पहली कम्पनी। 1870: मुंबई म्युचुअल लाईफ बीमा सोसायटी, भारत की पहली जीवन बीमा कम्पनी जिसने अपना व्यापार शुरू किया।