जिस वाक्य से किसी कार्य या व्यक्ति के न होने का बोध हो तो वहां कौन सा वाक्य होता है ? - jis vaaky se kisee kaary ya vyakti ke na hone ka bodh ho to vahaan kaun sa vaaky hota hai ?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

ऐसे बाप को को निषेधवाचक वाक्य बोलते हैं जिस वाक्य में क्रिया ना करना ना होने का बोध हो उसे निषेधवाचक वाक्य कहते हैं जैसे बाहर जाना मना है नेगेटिव सेंटेंस एक तरफ तो यही वाक्य है

Romanized Version

जिस वाक्य में किसी काम या बात का होना पाया जाता है, वह है

This question was previously asked in

REET 2021 Level 1 (Hindi-I/English/Sanskrit) Official Paper

View all REET Papers >

  1. आज्ञावाचक वाक्य
  2. विधानवाचक वाक्य
  3. इच्छावाचक वाक्य
  4. संकेतार्थक वाक्य

Answer (Detailed Solution Below)

Option 2 : विधानवाचक वाक्य

जिस वाक्य में किसी काम या बात का होना पाया जाता है, वह 'विधानवाचक वाक्य' है। 

ऐसे वाक्य जिनसे किसी काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, वह वाक्य विधानवाचक वाक्य कहलाता है। इसे विधिवाचक वाक्य कहते हैं।
जैसे - ममता ने खाना खा लिया।

विशेष:

वाक्य परिभाषा उदाहरण
विधानवाचक वाक्य ऐसे वाक्य जिनसे किसी काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, वह वाक्य विधानवाचक वाक्य कहलाता है। इसे विधिवाचक वाक्य कहते हैं। ममता ने खाना खा लिया।
इच्छावाचक वाक्य ऐसे वाक्य जिनसे हमें वक्ता की कोई इच्छा, कामना, आकांशा, आशीर्वाद आदि का बोध हो, वह वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं। ईश्वर करे सब कुशल लौटें।
आज्ञावाचक वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें आदेश, आज्ञा या अनुमति का पता चले या बोध हो, वे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाते हैं। वहां जाकर बैठिये।
निषेधवाचक वाक्य जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं। मैं घर नहीं जाऊँगा।
प्रश्नवाचक वाक्य जिन वाक्यों में कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैँ। तुम्हारा क्या नाम है?
विस्मयादिबोधक वाक्य ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं। इन वाक्यों में विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगता है। ओह ! कितनी ठंडी रात है।
संकेतवाचक वाक्य वे वाक्य जिनसे हमें एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो, ऐसे वाक्य संकेतवाचक वाक्य कहलाते हैं। अगर तुम परिश्रम करते तो आज सफल हो जाते।
संदेहवाचक वाक्य ऐसे वाक्य जिनसे हमें किसी प्रकार के संदेह या संभावना का बोध होता है, वह वाक्य संदेहवाचक वाक्य कहलाते हैं। आज बहुत तेज़ बारिश हो सकती है।

जिस वाक्य में किसी कार्य के निषेध या न होने का बोध होता है उसे कौन सा वाक्य कहा जाता है?

जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं।

जिन वाक्यों में क्रिया के न होने का बोध हो उन्हें क्या कहते है?

होता हो, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैं । इन्हें नकारात्मक वाक्य भी कहते हैं। जैसे - मैं आज नहीं पढूँगा ।

जिससे किसी कार्य के होने या करने का बोध हो उसे क्या कहते हैं?

जिस शब्द से किसी कार्य के होने का बोध होता है,उसे क्रिया कहते हैं

जिस वाक्य में किसी कार्य के होने या स्थिति का बोध हो उसे क्या कहते हैं?

जिन वाक्यों में किसी क्रिया के करने या होने का सामान्य रूप बोध हो, उन्हें विधानवाचक वाक्य कहते हैं