जन धन खाता खोलने से क्या फायदा है? - jan dhan khaata kholane se kya phaayada hai?

योजना का विवरण

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो।

खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है। हालांकि, खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहती है, वह / वह न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है:
    • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र;
    • उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

इस योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नाजनुसार हैं

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
  • प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
  • प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

खाता खोलने का फॉर्म ( अंग्रेजी ) खाता खोलने का फार्म ( हिन्दी )


राष्ट्रीय टोल फ्री:- 1800 11 0001 1800 180 1111

  • उपयोग की शर्तें
  • अभिगम्यता विकल्प
  • गोपनीयता नीति
  • अस्वीकरण
  • अभिगम्यता वक्तव्य
  • कॉपीराइट नीति
  • हाइपरलिंक नीति
  • प्रतिक्रिया

हिंदी न्यूज़ बिजनेसजन-धन खाते के ये 13 फायदे, जिन्हें आपको जानना है जरूरी

प्रधानमंत्री जनधन योजना के छह वर्ष पूरे हो गए। पिछले एक साल में लगभग 3.6 करोड़ जन धन खाते खोले गए और 19 अगस्त 2020 तक कुल जन-धन खातों की संख्या 40.35 करोड़ से अधिक थी। इनमें से से 34.81 करोड़ खाते...

जन धन खाता खोलने से क्या फायदा है? - jan dhan khaata kholane se kya phaayada hai?

Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 28 Aug 2020 12:39 PM

प्रधानमंत्री जनधन योजना के छह वर्ष पूरे हो गए। पिछले एक साल में लगभग 3.6 करोड़ जन धन खाते खोले गए और 19 अगस्त 2020 तक कुल जन-धन खातों की संख्या 40.35 करोड़ से अधिक थी। इनमें से से 34.81 करोड़ खाते चालू हालत में थे।  वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रति खाता औसत जमा राशि, 3,239 है, जो अगस्त 2015 से 2.5 गुना से अधिक है। आइए जानें जनधन खाते से आप क्या-क्या फायदा उठा सकते हैं... 

यह भी पढ़ें: जनधन योजना के छह साल: 40.35 करोड़ लोगों को अब और मिलेगा फायदा, जानें क्या-क्या हुए बदलाव

  1. जनधन खाता फ्री में खोला जाता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है।
  2. 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट की सीमा10,000 रुपये 
  3. बिना किसी शर्त 2,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है।
  4. जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है
  5. 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर। 
  6.  2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।
  7. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्तें पूरी होने पर मिलता है।
  8. देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है।
  9. सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
  10.  खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  11. खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
  12. जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
  13. जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
     

जन धन खाता खोलने से क्या फायदा है? - jan dhan khaata kholane se kya phaayada hai?

जनधन खाता से क्या लाभ होता है?

जनधन खाते पर अकाउंट होल्डर्स को कई तरह के लाभ मिलते हैं. इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है. इसके साथ ही आपको Rupay डेबिट कार्ड भी मिलता है. सरकार हर जनधन खाताधारकों को 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Accident Insurance) और जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) का लाभ देती है.

जनधन खाते में 10000 कैसे मिलेंगे?

आपको बता दें कि 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीना पुराना होनी चाहिए. अगर आपकी खाता 6 महीने पुरानी नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में आपको केवल 2,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलेगी. 10 साल से अधिक के बच्चे के बैंक अकाउंट (Bank Account) को खुलवाया जा सकता है.

जन धन खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?

आप अपने खाते में 2.5 लाख रुपए और 50 हजार परिवार सदस्य के किसी अन्य खाते में जमा करवा सकती हैं

जन धन खाता में पैसा कब आएगा 2022?

इस प्रक्रिया के तहत आयेंगे आपके खातो में रुपये 9 अप्रैल,2022 को जिन खाताधारको के खाता संख्या के अन्त में 8 व 9 हैं उनके खातो में भी रुपये जमा किये जायेगे।