इंटर का रजिस्ट्रेशन कब होगा 2022 - intar ka rajistreshan kab hoga 2022

Bihar Board 12th Registration 2021-23 date | BSEB INTER REGISTRATION DATE 2023, Bihar 12th Registration last Date 2023, BSEB 12th 2023 Registration Link , BSEB Inter Registration last Date 2023

BSEB 12th Exam 2023 सेशन 2021-23 Registration & Fee Date

बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2021-23 के लिए Registration & Permission form विलंब शुल्क के साथ धरने की तिथि निर्धारित की गई है.

BSEB 12th Exam 2021-23 के लिए Registration & Permission form विलंब शुल्क के साथ 18.08.2022 से 22.08.2022 तक भर सकते हैं.

11वीं कक्षा में नामांकित स्वतंत्र एवं रेगुलर कोटि के विद्यार्थी के लिए 22.08.2022 तक रजिस्ट्रेशन करने की तिथि विस्तारित की गई है.

विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त 2022 तक कर सकेंगे.

विद्यालय द्वारा application form दिनांक- 22 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन भरा जायेगा.

एवं जिन का चालान नहीं निकलने के कारण या किसी अन्य कारण से शुल्क का भुगतान नहीं हो पाया है उनका शुल्क का भुगतान 25 अगस्त 2022 तक किया जा सकेगा.

Also Read-

>> BIHAR Inter Admission 2022-24 3rd Merit list released

>>BIHAR BOARD 12th Exam Form 2023 released

BSEB Inter 2021-23 सूचीकरण आवेदन फॉर्म

इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा में सत्र 2021-23 के सभी नियमित व प्राइवेट कोटि के उमीदवार निम्न तिथि के अनुसार अपना सूचीकरण फॉर्म (Registration) करा सकेंगे.

बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षा 12th वार्षिक परीक्षा 2023
सेशन 2021-2023
सूचीकरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22.08.2022 तक विस्तारित
विद्यालय द्वारा form Online एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25.08.2022 तक
ऑफिसियल वेबसाईट http://inter23.biharboardonline.com/
BSEB Inter 2021-23 Listing application form notification pdf Notification
Bihar Board 12th 2022 Registration
BSEB Inter 2021-23 Online Registration (सूचीकरण फॉर्म) शुल्क –

सूचीकरण एवं अनुमति शुल्क 18.08.2022 से 22.08.2022 जमा किया जा सकता है.

इसके लिए समिति का पोर्टल inter23.biharboardonline.com खुला रहेगा.

शुल्क ई-चालान के माध्यम से Axis Bank/ Indian Bank के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं.

नियमित कोटि के लिए कुल शुल्क 485/ रूपये
स्वतंत्र के लिए कुल शुल्क 885/ रूपये
नियमित कोटि के लिए शुल्क (विलंब के साथ) 635/ रूपये
स्वतंत्र कोटि के लिए शुल्क (विलंब के साथ) 1185/ रूपये
अन्य बोर्ड से दसवीं पास नियमित कोटि के लिए कुल शुल्क 685/ रूपये
अन्य बोर्ड से दसवीं पास नियमित कोटि के लिए शुल्क(विलंब के साथ) 985/ रूपये
अन्य बोर्ड से दसवीं पास स्वतंत्र कोटि के लिए कुल शुल्क 1085/ रूपये
अन्य बोर्ड से दसवीं पास स्वतंत्र कोटि के लिए शुल्क (विलंब के साथ) 1535/ रूपये

BSEB 12 Registration form 2023 –

सभी रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी दिनांक- 22 अगस्त 2022 तक रेजिस्ट्रेशन / अनुमति आवेदन पत्र एवं शुल्क का भुगतान करा सकेंगे।

BSEB 12th Exam 2023 सेशन- 2022-23 के लिए Registration की तिथि बढ़ा दी गई है अब सभी रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थी दिनांक-18.08.2022 से 22.08.2022 रेजिस्ट्रेशन / अनुमति आवेदन कर सकेंगे.

Bihar Board 12th /Inter Examination 2023 Registration form-

Bihar Board 12th 2023 Registration

जो विद्यार्थी किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वे दिनांक 18.08.2022 से 22.08.2022 तक अपने विद्यालय के माध्यम से Registration करा पाएंगे।

जिसे ऑफिसियल वेबसाईट -seniorsecondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। एवं आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

Bihar Board 12th Exam 2023 में शामिल होने सभी परीक्षार्थियों Registration संबंधित सभी प्रकार की जानकारी http://secondary.biharboardonline.com/ के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Board 12th 2023 Registration Fee-

BSEB Inter Exam 2023 के रेगुलर कोटि के लिए 485/ रुपये रजिस्ट्रेशन फी है।

एवं सभी कोटि के सावता स्वतंत्र कोटि के उम्मीदवार के लिए 885/ रुपये Registration Fee है।

मद 12th Registration Fee Fee with late fee
सूचीकरण आवेदन शुल्क सभी कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए 60/ रुपये 60/ रुपये
ऑनलाइन शुल्क 25/ रुपये 25/ रुपये
नियमित कोटि एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए i- सूचीकरण शुल्क ₹400
ii- माइग्रेशन शुल्क ₹200
i- ₹550
ii- ₹350
स्वतंत्र कोटि के लिए i- सूचीकरण शुल्क ₹400
ii- माइग्रेशन शुल्क ₹200
iii- अनुमति शुल्क ₹400
i- ₹550
ii- ₹350
iii- ₹550
रेगुलर कोटी के लिए 485/ रुपये 635/ रुपये
स्वतंत्र कोटि के लिए 885/ रुपये 1185/ रुपये
अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण नियमित कोटि उमीदवार के लिए 685/ रुपये 985/ रुपये
अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण स्वतंत्र कोटि उमीदवार के लिए 1085/ रुपये 1585/ रुपये
12th Registration fee

Bihar Board 12th Registration Form Pdf 2023 Download-

इन्टर वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक और अवसर-

 Inter Exam 2023 के सभी अभ्यर्थी अपना Registration सूचीकरण/ अनुमति आवेदन करा पाएंगे।

12th Registration Form Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

स्टेप-1 सबसे ऊपर दायें साइड पर “Click Here to Download Registration Form 2023” का ऑप्शन मिलेगा।

उस लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी संकाय / Inter Arts,/Science/ Commerce Registration form Download कर सकेंगे।

स्टेप-2 अपने संकाय के अनुसार Registration Form  पर क्लिक Download कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Registration Process-

Bihar Board 12th Registration संबंधित प्रक्रिया http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ के माध्यम से पूरी की जाएगी।

इसी लिए रजिस्ट्रेशन ,पेमेंट के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

Registration Form  For Inter Arts-

form pdf

Registration Form  For Vocational-

Registration Form  for Inter Science-

Registration Form  for Inter Commerce-

Click Here

BSEB INTER APPLICATION HELPLINE-

 Registration, payment संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2230039, 2235161-

>>इसे भी पढ़ें-

BSEB 10TH/ INTER EXAM FORM-

FAQs-

Q- Bihar Board 12th Registration last date.

Ans- बिहार बोर्ड मेट्रिक / इंटर रजिस्ट्रेशन सम्बंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.

इंटर का रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट कब तक है?

विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त 2022 तक कर सकेंगे. विद्यालय द्वारा application form दिनांक- 22 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन भरा जायेगा. एवं जिन का चालान नहीं निकलने के कारण या किसी अन्य कारण से शुल्क का भुगतान नहीं हो पाया है उनका शुल्क का भुगतान 25 अगस्त 2022 तक किया जा सकेगा.

इंटर का रजिस्ट्रेशन कब होगा 2023?

BSEB Bihar Board 10th, 12th Exam 2023 Registration: बीएसईबी बोर्ड एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 25 सितंबर, 2022 तक भरकर जमा कर सकते हैं.

2022 में इंटर का रजिस्ट्रेशन कब होगा?

Latest Updates:- Bihar Board 12th Registration Re-Open के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी हैं। इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा में सत्र 2021-23 के लिए OFSS के माध्यम से नामांकित विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण फॉर्म दिनांक 18.08.2022 से 22.08.2022 तक भरे जाने एवं शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना।

इंटर का रजिस्ट्रेशन कब से हो रहा है?

Bihar Board Inter Registration 2023- Apply Online.