हनुमान लंका किस लिए गए थे वहां उन्होंने क्या देखा? - hanumaan lanka kis lie gae the vahaan unhonne kya dekha?

Important Questions for Class 6th लंका में हनुमान बाल राम कथा Hindi

हनुमान लंका किस लिए गए थे वहां उन्होंने क्या देखा? - hanumaan lanka kis lie gae the vahaan unhonne kya dekha?


1. जामवंत किस बात में सफल हो गए|

जामवंत हनुमान को उनकी शक्ति को याद दिलाने में सफल हो गए|


2. हनुमान को किस बात की चिंता थी ?


हनुमान को चिंता थी कि वह सीता को कैसे ढूँढ़ेंगे और कैसे पहचानेगें?


3. हनुमान जब वृक्ष पर बैठे थे तो उन्होंने क्या देखा?


हनुमान जब वृक्ष पर बैठे थे तो उन्होंने देखा कि नीचे राक्षसियों का एक झुंड हैं| उस झुंड के बीच में एक स्त्री थी जिनका चेहरा मुरझाया हुआ उदास, दयनीय, दुर्बल और शोकग्रस्त है|


4. राक्षसियों के जाते ही हनुमान क्या करने लगे?


राक्षसियों के जाते ही हनुमान ने पेड़ पर बैठे-बैठे राम कथा प्रारंभ कर दी थी और राम का गुण-गान करने लगे|


5. सीता क्यों चौक गईं?


लंका में राम-चर्चा सुनकर सीता चौक गईं|


6. सीता के पूछने पर हनुमान ने अपना परिचय किस प्रकार दिया था ?


सीता के पूछने पर हनुमान ने कहा कि वे श्रीराम के दास हैं और किष्किंधा के वानरराज सुग्रीव का अनुचर| उन्होंने मुझे यहाँ आपका समाचार लेने भेजा है।


7. हनुमान को लेकर सीता के मन में शंका थी वो कैसे दूर हुई?

हनुमान ने जब राम की भेजी अँगूठी उन्हें दी और पर्वत पर फेंके आभूषणों के बारे में बताया तब सीता के मन जो शंका थी वह दूर हुई|


8. हनुमान ने लंका से जाने से पहले क्या किया?


हनुमान ने जाने से पहले रावण के उपवन को तहस-नहस कर दिया, अशोक वाटिका उजाड़ को भी उजाड़ दिया और विरोध करने वाले राक्षसों को मार डाला था|


9. हनुमान से लड़ते हुए कौन मारा गया?


हनुमान से लड़ते हुए रावण का पुत्र अक्षकुमार मारा गया|


10. रावण के सेनापति ने जब हनुमान से पूछा कौन हो तुम तब उन्होंने क्या जवाब दिया?


हनुमान ने बताया कि वे श्रीराम का दास हैं। उनका नाम हनुमान है। वे श्रीराम की पत्नी सीता की खोज में आए हैं|


12. क्रोध में रावण जब हनुमान को मार डालना चाहते थे तब विभीषण ने क्या कहा?


विभीषण ने रावण से कहा आप नीतिवान हैं| नीति के अनुसार दूत का वध नहीं कर सकते इसलिए आप उसे कोई दूसरा दंड दें|


13. रावण ने हनुमान के साथ क्या किया?


रावण ने हनुमान के पूँछ में आग लगा कर उन्हें पूरे नगर में घुमाया|


14. पूँछ में आग लगने पर हनुमान ने क्या किया था ?

पूँछ में आग लगने पर हनुमान ने सभी भवनों में आग लगा दिया| हाहाकार मच गया, लंका धू धू कर जलने लगी|


15. किष्किंधा पहुँचकर हनुमान ने राम को क्या दिया था ?


किष्किंधा पहुँचकर हनुमान ने राम को सीता द्वारा दिया आभूषण दिया| आभूषण देखते ही राम की आँखों में आँसू आ गए|


16. सुग्रीव ने किसके साथ बैठ कर युद्ध की योजना बनाई?


सुग्रीव ने लक्ष्मण के साथ बैठकर युद्ध की योजना बनाई|


17. युद्ध में किसे-किसे आगे रखने का निर्णय लिया गया?


युद्ध में हनुमान, अंगद, जामवंत, नल और नील को आगे रखने का निर्णय लिया गया था|


18. किसे पार करना सब के लिए चुनौती थी ?

समुद्र पार करना सब के लिए चुनौती थी|

1. समुद्र लांघना और सुरसा से सामना : हनुमानजी ही जानते थे कि समुद्र को पार करते वक्त बाधाएं आएगी। सबसे पहले समुद्र पार करते समय रास्ते में उनका सामना सुरसा नाम की नागमाता से हुआ जिसने राक्षसी का रूप धारण कर रखा था। सुरसा ने हनुमानजी को रोका और उन्हें खा जाने को कहा। समझाने पर जब वह नहीं मानी, तब हनुमान ने कहा कि अच्‍छा ठीक है मुझे खा लो। जैसे ही सुरसा उन्हें निगलने के लिए मुंह फैलाने लगी हनुमानजी भी अपने शरीर को बढ़ाने लगे। जैसे-जैसे सुरसा अपना मुंह बढ़ाती जाती, वैसे-वैसे हनुमानजी भी शरीर बढ़ाते जाते। बाद में हनुमान ने अचानक ही अपना शरीर बहुत छोटा कर लिया और सुरसा के मुंह में प्रवेश करके तुरंत ही बाहर निकल आए। हनुमानजी की बुद्धिमानी से सुरसा ने प्रसन्न होकर उनको आशीर्वाद दिया तथा उनकी सफलता की कामना की।

2. राक्षसी माया का वध : समुद्र में एक राक्षसी रहती थी। वह माया करके आकाश में उड़ते हुए पक्षियों को पकड़ लेती थी। आकाश में जो जीव-जंतु उड़ा करते थे, वह जल में उनकी परछाईं देखकर अपनी माया से उनको निगल जाती थी। हनुमानजी ने उसका छल जानकर उसका वध कर दिया।

3. विभीषण से मुलाकात : जब हनुमानजी सीता माता को ढूंढते-ढूंढते विभीषण के महल में चले जाते हैं। विभीषण के महल पर वे राम का चिह्न अंकित देखकर प्रसन्न हो जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात विभीषण से होती है। विभीषण उनसे उनका परिचय पूछते हैं और वे खुद को रघुनाथ का भक्त बताते हैं। हनुमान और विभीषण का लंबा संवाद होता है और हनुमानजी जान जाते हैं कि यह काम का व्यक्ति है। वे वि‍भीषण को श्रीराम से मिलाने का वचन दे देते हैं।

4. सीता माता का शोक निवारण : लंका में घुसते ही उनका सामना लंकिनी और अन्य राक्षसों से हुआ जिनका वध करके वे आगे बढ़े। वे सीता माता की खोज करते हुए रावण के महल में भी घुस गए, जहां रावण सो रहा था। आगे वे खोज करते हुए अशोक वाटिका पहुंच गए। हनुमानजी के अशोक वाटिका में सीता माता से मुलाकात की और उन्हें राम की अंगूठी देकर उनके शोक का निवारण किया।

5. अशोक वाटिका को उजाड़ना : सीता माता से आज्ञा पाकर हनुमानजी बाग में घुस गए और फल खाने लगे। उन्होंने अशोक वाटिका के बहुत से फल खाए और वृक्षों को तोड़ने लगे। वहां बहुत से राक्षस रखवाले थे। उनमें से कुछ को मार डाला और कुछ ने अपनी जान बचाकर रावण के समक्ष उपस्थित होकर उत्पाती वानर की खबर दी।

6. अक्षय कुमार का वध : फिर रावण ने अपने पुत्र अक्षय कुमार को भेजा। वह असंख्य श्रेष्ठ योद्धाओं को साथ लेकर हनुमानजी को मारने चला। उसे आते देखकर हनुमानजी ने एक वृक्ष हाथ में लेकर ललकारा और उन्होंने अक्षय कुमार सहित सभी को मारकर बड़े जोर से गर्जना की।

7. मेघनाद से युद्ध : पुत्र अक्षय का वध हो गया, यह सुनकर रावण क्रोधित हो उठा और उसने अपने बलवान पुत्र मेघनाद को भेजा। उससे कहा कि उस दुष्ट को मारना नहीं, उसे बांध लाना। उस बंदर को देखा जाए कि कहां का है। हनुमानजी ने देखा कि अबकी बार भयानक योद्धा आया है। मेघनाद तुरंत ही समझ गया कि यह कोई मामूली वानर नहीं है तो उसने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया, तब हनुमानजी ने मन में विचार किया कि यदि ब्रह्मास्त्र को नहीं मानता हूं तो उसकी अपार महिमा मिट जाएगी। तब ब्रह्मबाण से मूर्छित होकर हनुमानजी वृक्ष से नीचे गिर पड़े। जब मेघनाद देखा ने देखा कि हनुमानजी मूर्छित हो गए हैं, तब वह उनको नागपाश से बांधकर ले गया। बंधक हनुमानजी ने जाकर रावण की सभा देखी और फिर उन्होंने खुद ही अपनी पूंछ से अपने लिए एक आसन बना लिया और उस पर बैठ गए। रावण क्रोधित होकर कहता है- ' तूने किस अपराध से राक्षसों को मारा? क्या तुझे मेरी शक्ति और महिमा के बारे में पता नहीं है?' तब हनुमानजी राम की महिमा का वर्णन करते हैं और उसे अपनी गलती मानकर राम की शरण में जाने की शिक्षा देते हैं।

8. लंकादहन : राम की महिमा सुनकर रावण क्रोधित होकर कहता है कि जिस पूंछ के बल पर यह बैठा है, उसकी इस पूंछ में आग लगा दी जाए। जब बिना पूंछ का यह बंदर अपने प्रभु के पास जाएगा तो प्रभु भी यहां आने की हिम्मत नहीं करेगा। पूंछ को जलते हुए देखकर हनुमानजी तुरंत ही बहुत छोटे रूप में हो गए। बंधन से निकलकर वे सोने की अटारियों पर जा चढ़े। फिर उन्होंने अपना विशालकाय रूप धारण किया और अट्टहास करते हुए रावण के महल को जलाने लगे। उनको देखकर लंकावासी भयभीत हो गए। देखते ही देखते लंका जलने लगी और लंकावासी भयाक्रांत हो गए। हनुमानजी ने एक ही क्षण में सारा नगर जला डाला। एक विभीषण का घर नहीं जलाया। सारी लंका जलाने के बाद वे समुद्र में कूद पड़े और पुन: लौट आए।

9. राम को सीता की खबर देना : पूंछ बुझाकर फिर छोटा-सा रूप धारण कर हनुमानजी श्रीजानकीजी के सामने हाथ जोड़कर जा खड़े हुए और उन्होंने उनकी चूड़ामणि निशानी ली और समुद्र लांघकर वे इस पार आए और उन्होंने वानरों को किलकिला शब्द (हर्षध्वनि) सुनाया। हनुमानजी ने राम के समक्ष उपस्थित होकर कहा- 'हे नाथ! चलते समय उन्होंने (माता सीता ने) मुझे चूड़ामणि उतारकर दी।' श्रीरघुनाथजी ने उसे लेकर हनुमानजी को हृदय से लगा लिया। हनुमानजी ने फिर कहा- 'हे नाथ! दोनों नेत्रों में जल भरकर जानकीजी ने मुझसे कुछ वचन कहे।' और हनुमानजी ने श्रीजानकी की विरह गाथा कह सुनाई जिसे सुनकर राम की आंखों में आंसू आ गए।

लंका में हनुमान जी ने क्या क्या देखा?

लंका में भ्रमण करते हुए हनुमान जी ने देखा कि वहां की कुछ महिलाएं आपस में यौन क्रियाएं करती थीं। महिलाओं की यौन क्रीड़ा में लंका का राजा रावण भी भाग लेता था। सीता की तलाश करते हुए हनुमान जी लंका पहुंच गए। इस कथा का वर्णन तुलसी दास जी ने रामचरित मानस में किया है।

हनुमान लंका में क्यों गए थे?

हनुमान संजीवनी लाने के लिए पूरे पहाड़ को उठा कर लंका ले गए थे

हनुमान जब पेड़ पर बैठे थे तो उन्होंने क्या देखा?

उन से बचने के लिए हनुमान जी ने एक बहुत छोटे से वानर का रूप धरा और वाटिका के अंदर एक पेड़ पर जा चढ़े. अशोक वाट‍िका में हनुमानजी जब घुसे तो उन्‍हें राक्षसियों के झुंड के बीच विशाल पेड़ के नीचे एक दिव्‍यजन्‍मा स्‍त्री नजर आईं.

लंका में हनुमान किसकी खोज में गए थे?

उसका नाम सिंहिका था । छाया राक्षसी उसने जल में हनुमान की परछाईं पकड़ ली। वह अचानक आसमान में ठहर गए । देख पा रहे थे