हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 2022 - himaachal pradesh ke skoolon mein garmee kee chhuttee 2022

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 20 Jun 2022 05:48 PM IST

सार

 ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की छुट्टियां होंगी।मंगलवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 2022 - himaachal pradesh ke skoolon mein garmee kee chhuttee 2022

उच्च शिक्षा निदेशालय - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बरसात की छुट्टियां अब 21 जून के बजाय 22 जून से होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय को देरी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की याद आई है। लिहाजा, सोमवार को निदेशालय ने बरसात की छुट्टियों का संशोधित आदेश जारी किया है। इन स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की छुट्टियां होंगी।मंगलवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। बीते दिनों बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल जारी करते हुए निदेशालय ने योग दिवस के आयोजन को भुला दिया था। 21 जून से 28 जुलाई तक छुट्टियां दी गई थीं। सोशल मीडिया पर फजीहत होने के बाद सोमवार को दफ्तर खुलते ही शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया। योग दिवस के अलावा 21 जून को निर्धारित अन्य गतिविधियां भी स्कूलों में होंगी। 

 यहां जानें पूरे साल की छुट्टियों का शेड्यूल
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शिक्षा निदेशालय ने  ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया था। इस बार छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है। सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। पहले 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां देने का फैसला लिया गया था। लेकिन सोमवार को जारी शुद्धिपत्र के अनुसार अब बरसात की  छुट्टियां 22 जून से 29 जुलाई होंगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी।

फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 2022 - himaachal pradesh ke skoolon mein garmee kee chhuttee 2022

उच्च शिक्षा निदेशालय - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। बरसात की छुट्टियों को 26 जून से दो अगस्त तक देने का पुराना फैसला भी बदल दिया गया है। छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है। सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी। प्रदेश सरकार से मंजूरी लेने के बाद शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है।

स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल बदलने पर बिफरे शिक्षक संगठन
 ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक संगठनों ने उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नये शेड्यूल का विरोध करते हुए 21 जून की जगह 26 जून से ही बरसात की छुट्टियां देने की मांग उठाई है। जिला मंडी में जारी अंडर 19 आयु वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का तर्क भी दिया गया है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आजकल मौसम स्कूल खुले रखने के लिए अनुकूल है। 26 जून की जगह 21 जून से छुट्टियां देना तर्कसंगत नहीं है। एक-दो शिक्षक संगठनों की बातों में आकर सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने इन शिक्षक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि छात्र और शिक्षक हित के कई अन्य मामले सरकार के स्तर पर लंबित हैं।

अच्छा होता यह संगठन छुट्टियों में बदलाव के लिए दबाव बनाने की जगह मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करते। चौहान ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों का शेड्यूल बदलने को लेकर सुझाव तक नहीं लिए। आनन फानन में छुट्टियों का शेड्यूल बदला गया है। स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ने भी नये शेड्यूल का बदलाव किया है। उधर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जारी रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। खेल प्रतियोगिताएं और योग के कार्यक्रम भी स्कूलों में होंगे। जिन विद्यार्थियों का इनके लिए चयन हुआ है, उन्हें छुट्टियों के बावजूद बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार ही छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।