हालदार साहब के मन में चश्मेवाले के प्रति क्या भाव था 1 Point क तिरस्कार का ख मजाक का ग सम्मान का घ उपेक्षा का? - haaladaar saahab ke man mein chashmevaale ke prati kya bhaav tha 1 point ka tiraskaar ka kh majaak ka ga sammaan ka gh upeksha ka?

1. नेताजी की मूर्ति किससे बनी थी?
(क) पत्थर की
(ख) संगमरमर की
(ग) लोहे की
(घ) लकड़ी की
उत्तर- (ख) संगमरमर की

2. पहली बार कस्बे से गुजरने पर हवलदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके?
(क) टोपी
(ख) छाता
(ग) चश्मा
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) चश्मा

3. कस्बे से जाने के बाद भी हवलदार किसके बारे में सोचते रहे?
(क) पानवाले के
(ख) चश्मेवाले के
(ग) मूर्ति के
(घ) कस्बे के
उत्तर- (ग) मूर्ति के

4. नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?
(क) हवल्दार को
(ख) क्स्बेवालों को
(ग) पानवाले को
(घ) चश्मे वाले को
उत्तर- (घ) चश्मे वाले को

5. लोग चश्मे वाले को किस नाम से बुलाते थे?
(क) सिपाही
(ख) कैप्टन
(ग) पुलिस
(घ) थानेदार
उत्तर- (ख) कैप्टन

6. एक बार कस्बे से गुजरते समय हवलदार को मूर्ति में क्या अंतर दिखाई दिया?
(क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था|
(ख) मूर्ति टूटी हुई थी|
(ग) मूर्ति गंदी थी|
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था|

7. हवलदार को किसका मजाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा?
(क) मूर्ति का
(ख) पानवाले का
(ग) चश्मेवाले का
(घ) देश का
उत्तर- (ग) चश्मेवाले का

8. चश्मेवाले को पानवाला क्या समझता था?
(क) कैप्टन
(ख) पागल
(ग) ईमानदार
(घ) गरीब
उत्तर- (ख) पागल

9. नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(क) 4 फुट
(ख) 3 फुट
(ग) 5 फुट
(घ) 2 फुट
उत्तर- (घ) 2 फुट

10. किसे देखकर हवलदार के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई?
(क) पानवाले को
(ख) बच्चे को
(ग) मूर्ति के चेहरे को
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) मूर्ति के चेहरे को

11. हवलदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
(क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
(ख) नेताजी की मूर्ति को देखकर
(ग) पानवाले को देखकर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर

12. चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी?

(क) घृणा

(ख) उत्साह

(ग) उपेक्षा

(घ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (ग) उपेक्षा

13. हवलदार का स्वभाव कैसा था?

(क) सनकी

(ख) पागल

(ग) भावुक

(घ) देशभक्त

उत्तर- (घ) देशभक्त

14. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?

(क) पानवाले ने

(ख) लेखक ने

(ग) हवलदार ने

(घ) किसी बच्चे ने

उत्तर- (घ) किसी बच्चे ने

हालदार साहब के मन में चश्मे वाले के प्रति क्या भाव है?

वह एक काला मोटा और खुशमिज़ाज़ आदमी थाहालदार साहब का प्रश्न सुनकर वह आँखों ही आँखों में हँसा । उसकी तोंद थिरकी। पीछे घूमकर उसने दुकान के नीचे पान थूका और अपनी लाल - काली बत्तीसी दिखाकर बोला, कैप्टन चश्मेवाला करता है।

हालदार साहब चश्मेवाले के बारे में सुनकर उसके प्रति नतमस्तक क्यों हो गए?

मूर्ति बनाते समय उससे एक भूल हो गई कि वह नेता जी का चश्मा बनाना भूल गया। चश्मे के बिना नेता जी की मूर्ति अधूरी थी। उने इस अधूरपेन को कैप्टन चश्मे वाला अपने ढंग से पूरा करता है। हालदार साहब उसकी इस देशभक्ति की भावना के आगे नतमस्तक थे।

हालदार साहब के मन में कौतुक और प्रफुल्लता के भाव क्यों उठते थे?

Answer. Answer: हालदार साहब के लिए ये कौतुहल दुर्दमनीय हो उठा :- हालदार साहब जब भी नेताजी की मूर्ती को देखते उस पर अलग चश्मा लगा होता। एक बार हालदार साहब ने पानवाले से पूछ लिया, की नेताजी का चश्मा हर बार बदल कैसे जाता है।

हालदार साहब भाव क्यों हो गए थे?

Solution. (क) कैप्टन एक देश प्रेमी था, नेताजी जैसे देशभक्त के लिए उसके मन में सम्मान की भावना थी। उसके मर जाने के बाद हालदार साहब को लगा कि अब समाज में किसी के भी मन में नेताजी या देशभक्तों के प्रति सम्मान की भावना नहीं है। इसलिए वे मायूस हो गए