गूगल प्ले स्टोर प्रति डाउनलोड कितना पैसा देता है? - googal ple stor prati daunalod kitana paisa deta hai?

यदि आप एक एंड्राइड फोन इस्तेमाल कर रहे है तो गूगल प्ले स्टोर ऐप के बारे में जरुर सुने होंगे। अगर नहीं सुने है तो कोई बात नहीं! इस आर्टिकल में आपको Google Play Store App क्या है?, Google Play Store App Download Kaise Kare और Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye 2022 में सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है।

Show

अगर इंटरनेट पर बात की जाए तो पैसे कमाने वाला एप्स और इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका कई सारे है जिस में से गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का तरीका भी सामिल है।

गूगल प्ले स्टोर प्रति डाउनलोड कितना पैसा देता है? - googal ple stor prati daunalod kitana paisa deta hai?

आजकल गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है की Google Play Store Me Paise Kaise Kamaye. और शायद आप भी गूगल पर सर्च करके ही हमारे आर्टिकल पर पहुँचे है।

अगर आप जानने को इच्छुक है की गूगल प्ले स्टोर से कैसे पैसा कमाया जाता है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे।

हम आज आपको बताएँगे की गूगल प्ले स्टोर पर ऐप कैसे पब्लिश करे, प्ले स्टोर के लिए एप्लीकेशन कैसे बनाया जाता है और गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े:

  • घर बैठे पैकिंग का काम 2022
  • गांव में पैसे कमाने का तरीका 2022
  • ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
  • महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?

  • Google Play Store App क्या है?
  • गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें (Google Play Store Download Kaise Kare)
  • गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए (Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye)
    • #1: Admob से
    • #2: Earning ऐप से
    • #3: पेड ऐप बनाके
    • प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन कैसे पब्लिश करते है?
    • ऐप कैसे बनाये प्ले स्टोर के लिए?
    • गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमाए FAQs
    • गूगल प्ले स्टोर से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
    • गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का अच्छा तरीका क्या है?
    • गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री में कई करे?
    • गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री Jio Phone
    • गूगल प्ले स्टोर क्यों नहीं खुल रहा है?
    • ऐप्स बनाकर Google Play Store से कितना पैसा कमा सकते है?
    • प्ले स्टोर में कितना एप्लीकेशन पब्लिश कर सकते है?
  • Conclusion (निष्कर्ष)

Google Play Store App एक Android Mobile के लिए सबसे बड़ी App Store है।

जैसे की आप सभी को पता है की गूगल प्ले स्टोर पर लाखो करोडो अलग-अलग टाइप के एप्लीकेशन मौजूद है। और गूगल प्ले स्टोर सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही मौजूद है।

आप भी जानते होंगे की जो एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर पब्लिश रहता है उसको सुरक्षित एप्लीकेशन माना जाता है। और प्ले स्टोर गूगल का प्रोडक्ट होने के चलते हम निश्चिंत होकर किसी भी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते है। और गूगल प्ले स्टोर को 6 मार्च 2012 को लॉन्च किया गया था।

लेकिन आपके मन में अभी भी ये सवाल आ रहा होगा की गूगल प्ले स्टोर में इतनी सारी एप्लीकेशन आखिर आता कहा से है। आपको बताना चाहूंगा कि गूगल प्ले स्टोर पर जितने भी एप्लीकेशन मौजूद है। वो सब एप्लीकेशन एंड्राइड डेवलपर द्वारा बनाया और पब्लिश किया जाता है। इन में से कई सारे पैसे कमाने वाला गेम ऐप भी उपलब्ध है।

वैसे आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से पैसे नहीं कमा सकते है। लेकिन हाँ आप प्ले स्टोर के जरिये पैसे जरूर कमा सकते है। हम आपको निचे इस लेख में सभी तरीके बताने वाले है की गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022 – 10+ घर बैठे जॉब महिलाओं के लिए

गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें (Google Play Store Download Kaise Kare)

दोस्तों यदि आपको ऐप्स बनाकर Google Play Store से पैसे कैसे कमाए या दुसरे तरीकों से गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए तो इसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की गूगल प्ले स्टोर अप्प लगभग हर एंड्राइड फोन में डाउनलोड रहता है। अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर अपडेट है तो अच्छी बात है और नहीं है तो कोई बात नहीं!

नीचे की कुछ स्टेप्स को फॉलो करके गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें जानकारी प्राप्त करे:

Step-1: गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री Jio Phone या किसी और एंड्राइड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो सबसे पहले किसी ऐप्स डाउनलोड करने वाला ऐप्स या वेबसाइट पर जाए।

Step-2: उसके बाद उन वेबसाइट पर गूगल प्ले स्टोर ए पी के फाइल मिल जायेगा, जिसे डाउनलोड करना है।

Step-3: गूगल प्ले स्टोर ए पी के डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।

Step-4: Install करने के बाद गूगल प्ले स्टोर अपडेट कर ले जिसे गूगल प्ले स्टोर नई अपडेट में आ जाये।

इस तरह से गूगल प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड कर सकते है। अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड पहले से था तो अच्छी बात है।

अब जानते है की गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाने का तरीका क्या-क्या है?

यह भी पढ़े:

  • Dollar Kamane Wala Apps 2022
  • Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye
  • Ludo Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए (Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप सर्च कर रहे है की Google Play Store Se या Google Play Store Me Paise Kaise Kamaye तो हम आपको तीन ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके सही इस्तेमाल से आप प्ले स्टोर से एक अच्छा इनकम कर सकते है।

#1: Admob से

जब भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते है तो आपको एड्स जरूर देखने को मिल जाएंगे और वेबसाइट पर एड्स गूगल एडसेंस के द्वारा लगाया जाता है।

लेकिन जब भी आप किसी गेम खेलो पैसे जीतो ऐप या दुसरे ऐप् पर एड्स देखते है वो Admob के द्वारा लगाया जाता है।

आप अपना खुद का एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन बना सकते है और एप्लिकेशन बनाकर तैयार करने के बाद उसके अंदर Admob का एड्स लगाकर अपने एप्लिकेशन को प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते है।

और जैसे जैसे आपकी पब्लिश किए हुए एप्लिकेशन कि डाउनलोड की संख्या बढ़ती जाएगी तो वैसे आपका एप्लिकेशन में Admob के जरिए Earning भी बढ़ता जाएगा।

जब आपके Admob अकाउंट पर 100 डॉलर बन जाएंगे गूगल Admob आपके बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर देगा।

#2: Earning ऐप से

अगर आप प्ले स्टोर से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपना खुद का एप्लीकेशन पब्लिश करना होगा।लेकिन आप प्ले स्टोर से कुछ लाइव क्विज गेम, बिंगो खेलें, पैसे जीते एप्लिकेशन को डाउनलोड करके भी पैसे कमा सकते है।

यह भी एक अच्छा जरिया है प्ले स्टोर से पैसा कमाने का।

आपको प्ले स्टोर पर ऐसे काफी सारे Game Khelo Paisa Jeeto 2022 मिल जाएंगे जैसे कैशकरो, Coindcx, ग्रो, Meesho, और Wazirx आप इन Earning एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके और अपना अकाउंट बनाकर एक अच्छा इनकम प्ले स्टोर के जरिये कर सकते है। 

और जितने भी प्ले स्टोर पर इंडियन Paisa Kamane Wala Game Apps है वो सब Paytm या फिर बैंक अकाउंट में पेमेंट सेंड करते है। इसके अलावा आप शायरी ऐप, फोटो से कपड़े उतारने वाला ऐप्स, विडिओ एडिटिंग ऐप, विडिओ डाउनलोड करने वाला ऐप आदि को बना सकते है।

Also Read: Small Business Ideas In Hindi 2022 – मुनाफे देने वाला स्मॉल बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया

#3: पेड ऐप बनाके

अगर आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा कि इन सब एप्लिकेशन को चलाने के लिए उनका मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

आप भी कुछ ऐसा यूनीक आइडिया लगाकर कुछ अच्छा सा एप्लिकेशन बना सकते है और उसका मंथली सब्सक्रिप्शन एड कर सकते है। उसके बाद अपने एप्लिकेशन को प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते है।

प्ले स्टोर पर काफी सारे एंड्रॉयड यूजर्स होने के कारण आपके ऐप की पब्लिसिटी फ्री में हो जाएगी।

जो भी एंड्रॉयड यूजर्स आपके एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेगा। उनको आपके ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

ऐसे करके आप प्ले स्टोर पर Paid ऐप बनाकर और पब्लिश करके पैसे कमा सकते है।

प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन कैसे पब्लिश करते है?

अगर आप अपनी ऐप को प्ले स्टोर पर पब्लिश करना चाहते है तो उसके लिए आपको https://play.google.com/console/signup इस साइट को ओपन करना होगा।

इसके बाद आपको गूगल प्ले कंसोल पर जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर लेना होगा।

फिर आपको 25 डॉलर One टाइम पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप Unlimited एप गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते है।

लेकिन सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करना ही सबकुछ नहीं होता। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करते वक्त आपको अपने ऐप का टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी अच्छे से लिखना होगा जिसके गूगल प्ले स्टोर आपके ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाएगा।

ऐप कैसे बनाये प्ले स्टोर के लिए?

अगर आप प्ले स्टोर के लिए ऐप बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Javascript सीखना होगा। आप कोडिंग जितना अच्छे से सीखेंगे आप उतना ही अच्छा एंड्रॉयड ऐप बना सकते है। 

आप एंड्रॉयड स्टूडियो का इस्तेमाल करके भी एंड्रॉयड ऐप बना सकते है।

लेकिन अगर आप कोडिंग नहीं सीखना चाहते है या फिर अगर आपको कोडिंग करना कॉम्प्लिकेटेड लगता है। तो मार्केट में ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिना कोडिंग सीखे Drag And Drop करके एंड्रॉयड एप्लिकेशन बना सकते है।

यह भी पढ़े: पढाई और नौकरी के साथ Side Business Ideas पर काम करे होगी अच्छी कमाई

गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे कैसे कमाए FAQs

गूगल प्ले स्टोर से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है आप हर दिन $100 – $1000 भी कमा सकते है।

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने का अच्छा तरीका क्या है?

अगर आप गूगल प्ले स्टोर से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट जरूर सीखना होगा। उसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर से Admob के जरिए, Earning एप से और Paid एप पब्लिश करके पैसे कमा सकते है।

गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री में कई करे?

गूगल प्ले स्टोर डाउनलोडिंग करना बिलकुल फ्री है जो की हर एंड्राइड फोन में इनस्टॉल रहता है।

गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री Jio Phone

अगर आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री Jio Phone करना है तो app store से कर सकते है।

गूगल प्ले स्टोर क्यों नहीं खुल रहा है?

कई बार हमने इंटरनेट सही न होने के कारण से भी गूगल प्ले स्टोर नहीं खुलता है।

ऐप्स बनाकर Google Play Store से कितना पैसा कमा सकते है?

आप प्ले स्टोर से खुद का ऐप पब्लिश करके Admob के जरिए मिनिमम $100 से $1000 डॉलर हर दिन या हर महीने का गूगल प्ले स्टोर से कमा सकते है, वे आपके ऊपर है।

प्ले स्टोर में कितना एप्लीकेशन पब्लिश कर सकते है?

एक बार गूगल प्ले कंसोल पर 25 डॉलर Pay करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर अनगिनत ऐप पब्लिश कर सकते है।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों, आपको इस आर्टिकल में Google Play Store App क्या है?, Google Play Store App Download Kaise Kare और Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye 2022 में सभी तरीकों के बारे में जानकारी मिल गया होगा।

आशा करता हूं कि आज के इस लेख से आपको सीखने को मिला कि Google Play Store Me Paise Kaise Kamaye और आपको हमारा आज का यह प्ले स्टोर से पैसे कमाने के बारे में लेख की जानकारी कैसा लगा। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपके फ्रेंड्स भी प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए इच्छुक है तो उनके साथ भी इस लेख को साझा करें। धन्यवाद।

Popular Post:

  • Food Business Ideas In Hindi
  • Clothes Business Ideas In Hindi
  • Agriculture Business Ideas In Hindi
  • Manufacturing Business Ideas In Hindi 2022

गूगल प्ले से पैसा कैसे वापस करें?

इसके लिए, नीचे दी गई नीति देखें..
play.google.com पर जाएं..
सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें..
पेमेंट और सदस्यताएं ... .
उस ऑर्डर को ढूंढें जिसे लौटाना है..
रिफ़ंड का अनुरोध करें या समस्या की शिकायत करें को चुनें..
मामले की बेहतर जानकारी देने वाला विकल्प चुनें..
फ़ॉर्म भरें और उसमें बताएं कि आपको रिफ़ंड चाहिए..

क्या गूगल प्ले स्टोर ऐप फ्री डाउनलोड है?

Google PLAY का क्या दाम है? Google PLAY मुफ्त है। एप्प को डाउनलोड करने में कोई पैसा खर्च नहीं होता, हालांकि इसके कई एप्पस और गेम्स के लिए पैसे लगते हैं।

प्ले स्टोर पर ऐप कैसे बनाया जाता है?

प्ले स्टोर पर एप्प को अपलोड करने के लिए आपके पास एक प्ले स्टोर का अकाउंट होना चाहिए. इसके बाद प्ले स्टोर पर एप्प पब्लिश करने के लिए पब्लिशर अकाउंट बनाना होता हैं, इसके लिए आपको कुछ पेमेंट भी देना होता हैं. एप्प को लाइव करने से पहले आप उसका मेटा तैयार करके रखे.

प्ले स्टोर के कितने डाउनलोडर है?

अगर इन्हें आंकड़ों में समझें तो इनकी तादाद 2.56 मिलियन है, यानी 25 लाख से ज्यादा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. ये आंकड़ा साल 2020 तक का है.