गूगल फोटो में अपनी फोटो कैसे सेव करें? - googal photo mein apanee photo kaise sev karen?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Google me photo kaise save kare? 

आजकल हर किसी के पास एक स्मार्टफोन होता है जिसमें अच्छे क्वालिटी का कैमरा होता है और इसी के साथ अन्य features जैसे music, recorder, apps, facebook आदि मिल जाते हैं। 

क्योंकि लोग रोज़ photo खींचते हैं और selfie लेते हैं, साथ में भारी files, apps और videos रखते हैं, इसलिए अक्सर storage problem रहती है।

फ़ोन में space बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में files, images और videos को delete करना पड़ता है। पर अगर आपके पास बहुत important material तो उसे delete नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में आप अपनी फोटो और वीडियो को google photos में save कर सकते हैं। आपको हर gmail id (google account) के साथ 15 GB free storage मिलती है।

आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊँगा। अगर आपको यह लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें ताकि वह भी अपने फ़ोन की storage को clear कर पाएं।

तो चलिए जानते हैं Google account me photo kaise save kare।


  • Google me photo kaise save kare
    • For android
    • Ques: Google photos में तो सभी photo दिखती है gallery के भी और save करी भी, तो पता कैसे चलेगा कि कौनसी saved है?
    • For computer
    • For iPhone & iPad
  • Google me photo kaise delete kare?
    • For android
    • For computer
    • For iPhone & iPad
  • Google se photos kaise download kare?
    • For Android, computer, iPhone
  • Google photos जानकारी
    • Google photos features
    • Google photos के फायदे
  • Conclusion
  • FAQ (Frequently Asked Questions)
    • Photo kaise save kare

गूगल में फ़ोटो upload करना आसान है। एक बार आप इसे upload करेंगे तो फ़ोन में से delete कर सकते हैं क्योंकि वह हमेशा के लिए आपके google account में save हो जाएगा।

आवश्यकताएं

  1. अच्छा internet connection.
  2. आपकी photo save नहीं होगी अगर वे-
    • 200 MB या 150 MP से बड़ी हैं।
    • Videos 10 GB से बड़ी हैं।
    • या फ़ोटो 256 x 256 से छोटी है।
  1. Files जो backup हो सकती हैं-
    • फ़ोटो- jpg, heic, png, webp, gif आदि।
    • वीडियो- mpg, mod, mmv, tod, wmv, asf, avi, divx, mov, m4v, 3gp, 3g2, mp4, m2t, m2ts, mts, .mkv आदि।

If you try to back up a file type not listed here, it may not work with Google Photos

For android

सबसे पहले अपना data connection ON करलें। फिर-

  1. Google photos app download करें।
  2. उसमें अपने google account से sign-in करें जिसमें आप photos upload करना चाहते हैं।
  3. अब आपको अपनी gallery की सारी images दिखेंगी इसका मतलब यह नहीं कि वह save हो चुकी हैं, बस वह दिखेंगी।

अगर आप कुछ ही photos को upload करना चाहते हैं तो हर एक फोटो को खोलकर उसके ऊपर cloud button को click कर सकते हैं।

इससे वह photos google में save हो जाएंगी।

अगर आप सारी photos को upload करना चाहते हैं तो ऊपर right corner पर अपनी profile picture पर click करें।

  1. वहाँ “backup now” पर click करे, अगर आपको वह option नहीं दिखता तो Photos settings > Backupand syncके अंदर जाएँ, Backup पर click करें। 
  2. इससे आपकी सारी photos google में save हो जाएंगी और फिर आप gallery से उन्हें delete कर सकते हैं।
गूगल फोटो में अपनी फोटो कैसे सेव करें? - googal photo mein apanee photo kaise sev karen?

अगर आप आगे भी फ़ोटो को google में save करना चाहते हैं तो जो backup का button ON रहने दें। इससे automatically फ़ोटो save हो जाया करेंगी। 

  • इसी के साथ आप यह चुन सकते हैं कि daily photo backup करने के लिए कितना data इस्तेमाल करना है। आप 5 MB, 10 MB या unlimited चुन सकते हैं।
  • यह चुन सकते हैं कि gallery में से कौनसे folders का backup लेना है।
गूगल फोटो में अपनी फोटो कैसे सेव करें? - googal photo mein apanee photo kaise sev karen?
Credits: tomsguide.com
  • यह भी चुन सकते हैं कि save करते समय picture quality ज़्यादा रखनी है या कम।

Ans: जब आप किसी फोटो पर click करेंगे, अगर आपको उसके ऊपर cloud चिन्ह मतलब upload button दिखता है तो वह gallery में है। अगर नहीं दिखता तो वह save हो चुकी है।

For computer

अपने computer पर ब्राउज़र open करें।

  1. Photos.google.com खोलें।
  2. ऊपर आपको upload बटन दिखेगा, उसपर दबाकर computer चुनें।
  3. अब आप अपने कंप्यूटर की photos को चुन सकते हैं। बहुत सारी photo एक साथ चुनने के लिए ctrl button दबाएँ और photos पर click करते जाएँ।

आप अपनी google drive से भी picture को google photos में save कर सकते हैं।

  1. आपको upload button ओर जाना है और कंप्यूटर के निचे आपको google drive लिखा दिखेगा
  2. उसमें से फ़ोटो चुनकर google photos में upload करें।

For iPhone & iPad

यह तरीका भी android की तरह ही है।

  1. पहले आपको google photos app install करना है।
  2. फिर अपने google account से sign-in करना है।
  3. Right corner में profile picture में जाएं फिर photos settings > backup and sync > backup वहां button को ON करदें।
  4. अब आपकी photos automatically google में save हो जाएंगी।

Also Read: Google se contact number kaise nikale


Google me photo kaise delete kare?

Google photos में आप photos को बड़ी आसानी से delete कर सकते हैं-

For android

  1. Google photos app खोलें।
  2. जिस picture को delete करना चाहते हैं उसपर hold करके दबाएँ
  3. ऊपर आपको dustbin का चिन्ह दिखेगा उसपर दबाकर delete करें।
  4. आप बहुत सारी photos भी एक साथ चुन सकते हैं।

इसके बाद आपकी deleted फ़ोटो trash folder में 60 दिनों के लिए चली जायेगी।

  • अगर आप trash folder से भी delete करना चाहते हैं तो library > bin में जाएं। वहां आप picture को select कर सकते हैं और permanent delete कर सकते हैं।
  • अगर आप पूरा trash फोल्डर clear करना चाहते हैं तो 3 dots पर click करें और clear all पर दबाएं।
  • अगर आप किसी फ़ोटो को वापिस लाना चाहते हैं तो उसपर click करें, आपको 2 option दिखेंगे- permanent delete या restore। Restore पर दबाकर फ़ोटो वापिस ला सकते हैं।

जो फ़ोटो google photos में saved थी वह 60 दिन के लिए रहेगी, जो saved नहीं थी, वह 30 दिन के लिए रहेगी।

For computer

  1. Photos.google.com पर जाएं और photo को select करें।
  2. उसी के साथ आपको dustbin का चिन्ह दिखेगा, उसपर click करें और picture delete हो जाएगी।

यह फ़ोटो भी 60 दिन के किये trash folder में चली जायेगी।

For iPhone & iPad

Android की तरह इसपर भी आप google photos app के ज़रिए फ़ोटो delete कर सकते हैं।

  1. पहले google photos app खोलें। 
  2. जिस फोटो को डिलीट करना चाहते हैं उसे select करें। 
  3. वहां आपको dustbin icon दिखेगा उस पर दबाकर आप फोटो डिलीट कर सकते हैं।

आप एक बार में 1500 photos तक delete कर सकते हैं।

Also Read: Internet speed kaise badhaye


Google se photos kaise download kare?

अगर आप google photos से किसी भी फ़ोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इन steps को follow करें-

For Android, computer, iPhone

  1. Photos.google.com पर जाएं या google photos app खोलें।
  2. जिस फ़ोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे खोलें।
  3. उसके ऊपर 3 dots पर click करें और download पर दबाएँ।

आपकी फ़ोटो download हो जाएगी।

Also Read: Delete किया हुआ number kaise nikale?


Google photos जानकारी

Google Photos app आपकी ज़िंदगी आसान करने के किये बनाया गया है, इसमें काफी essential features हैं जकसे shared albums, automatic creations और advanced editing suite। 

साथ में हर Google Account के साथ 15 GB free storage मिलती है। आप अपनी photos और videos automatically back up भी कर सकते हैं High quality या Original quality में।

Downloads 500 crore+
Size 29 MB
Rating 4.4⭐
Cost/ Price Free
Features 15 GB free storage, 60 days trash bin, fast search, automatic movies
Platform Android, iOS
Developer Google LLC

Google photos features

  • अगर आप 15 GB से ज़्यादा storage चाहते हैं तो एक से google accounts खोल सकते हैं।
  • Google photos एक से दिखने वाले व्यक्ति की photos को group कर देता है। फिर आप उसका नाम save कर सकते हैं। फिर उस नाम से search करेंगे तो उस व्यक्ति की photos दिखेंगी।
  • जिस जगह पर photo खिंची गयी थी, उसके हिसाब से उन्हें sort किया जा सकता है।
  • आपको एक साल पहले की memories दिखाई जाती हैं।
  • आप किसी भी photo को scan करके उसके बारे में google search कर सकते हैं।

Google photos के फायदे

  1. हमेशा saved रहेगी: जिस भी फ़ोटो को आप save करेंगे वह कभी घूम नहींहोगी, आप किसी भी फ़ोन से कभी भी उसे अपने google account के ज़रिए देख पाएंगे।
  2. Automatic backup: हम हमेशा ध्यान नहीं रख सकते, इसलिए यह खुद ही दिन में थोड़ा इंटरनेट लेकर रोज़ photos save करलेता है।
  3. Fast और powerful: अगर आप किसी फोटो को google photos में ढूंढना चाहते हैं तो उस फ़ोटो की details search कर सकते हैं जैसे mountains, river, tree, sky आदि।
  4. Automatic creations: यह app समय- समय पर आपको photos की movies, collages, animations, editing करके भेजता रहता है।

Also Read: Windows 11 download kare?


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Google me photo kaise save kare।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Google drive me photo kaise save kare
  2. Google se gallery me photo kaise save kare

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Google me photo kaise save kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Photo kaise save kare

Google photos के इलावा और भी जगह फ़ोटो save कर सकते हैं। Amazon photos, Microsoft Onedrive, dropbox, MEGA आदि।

  • Author
  • Recent Posts

Hi, I am Aryan Gupta, admin of Blogseva. I have 3 years' experience in Blogging, digital marketing and SEO. Currently I am pursuing graduation in GGDSD college, Chandigarh.

गूगल से फोटो गैलरी में कैसे लाएं?

फ़ोटो और वीडियो वापस लाना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे नीचे, लाइब्रेरी ट्रैश पर टैप करें..
जिस फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है उसे दबाकर रखें..
सबसे नीचे, वापस लाएं पर टैप करें. फ़ोटो या वीडियो यहां वापस भेज दिया जाएगा: आपके फ़ोन के गैलरी ऐप्लिकेशन में आपकी Google Photos लाइब्रेरी में.

गूगल में फोटो वीडियो कैसे सेव करें?

अब यदि आप भविष्य में Google Photos से अपनी Photo Mobile मे सेव करना चाहते है तो पहले उस फोटो को ओपन करे इसके बाद ऊपर राइट साइड मे 3 डॉट पर क्लिक करे अब आपके सामने उस फोटो को Phone मे Download करने का ऑप्शन आ जाएगा। गूगल फ़ोटोज़ मे आप एक साथ काफी सारी फोटो को डाउनलोड नहीं कर सकते है।

फोटो को सेव कैसे करते हैं?

गूगल फोटोज (Google Photos) गूगल कंपनी का ही एक फ्री सर्विस हैं जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल या कैमरा द्वारा लिए गए फोटोज को अपने गूगल अकाउंट में अपलोड करके सेव कर सकते हैं। यह हमारे मोबाइल में एक ऍप के रूप में भी रहता हैं या डायरेक्ट आप गूगल पर Google Photos सर्च करके भी ऐसे ओपन कर सकते हैं।

ईमेल आईडी पर फोटो कैसे सेव करें?

Gmail me photo kaise save kare..
Method 1 : अपनी Photo, Video, Document को खुद को ही ई-मेल कर लें..
Method 2: अपनी Photo, Video, Document को खुद के ही किसी दूसरे इ-मेल account पर भेज दें. ... .
Method 3: एक new इ-मेल compose करें और अपनी Photo, Video, Document को उसमे अटैच कर के उस इ-मेल को ड्राफ्ट में ही सेव कर लें.