जिओ फोन से मनी ट्रांसफर कैसे करें - jio phon se manee traansaphar kaise karen

Jio phone se money transfer kaise kare? जी हाँ आपने सही सुना।अभी जिओ फ़ोन के JIOStore  में एक नया App आया है। जिसके बारे में हम इस पोस्ट में आपको बातएंगे। हम इसकी live proof का video भी डाला  है।

रिलायंस जिओ फ़ोन आने के बाद इसमें तरह तरह के नया और बेहतरीन फीचर्स जुड़े जा रहा है। इसमें पहले से ही Whatsapp,Facebook,Youtube,Jio TV  जैसे app आने की बजह से इसका popularity और बढ़ गया है ।

अभी JioPay नामक एक नया App इसमें दिया गया है। जिसके मदद से आप Paytm,Phonepe,Google Pay App की  तरह मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।अगर आप एक जिओ फ़ोन user है और आप जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर कैसे करे ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Highlights :

>जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर कैसे करे 

>Jio Phone से QR Code पेमेंट कैसे करे

>Jio phone में बैंक अकाउंट balance चेक कैसे करें

  • जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर करने के लिए क्या आबश्यक है 
  • जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर कैसे करे ?
  • Jio Phone से QR Code पेमेंट कैसे करे
  • Jio phone में बैंक अकाउंट balance चेक कैसे करें 
  • आखरी बात

जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर करने के लिए क्या आबश्यक है 

जिओ फ़ोन में मनी ट्रांसफर करने के लिए चीज़ होना आबश्यक है –

  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए 
  • आपके पास बैंक अकाउंट का Debit Card होना चाहिए ( अगर आप पहली बार UPI पिन बनाना चाहते हैं तो )
  • बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर Register होना चाहिए ( मोबाइल नंबर JIo SIM का होना अनिबार्य है ) 
  • बैंक अकाउंट में Registerd मोबाइल नंबर आपके Jio Phone में Insert  होना चाहिए
  • Jio SIM में कोई सा भी unlimited प्लान का रिचार्ज होना जरूरी है 

एक नया UPI PIN बनाने के लिए य सारी चीज़ें इसीलिए जरूरी है।अगर आपके पास कोई एक सा भी नहीं है तो आप पहले उस को जुगाड़ कर लीजिये ताकि आप Jio Phone se money transfer कर सकते हैं। अगर आपके पास ये सारी चीज़ें  है तो आप Next Step को follow करें।

पेटीएम से लोन कैसे ले 10000 रूपए

फोनपे से लोन कैसे मिलता है

जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर कैसे करे ?

जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए Steps को follow करे –

  1. JioStore ओपन करे : जिओ फ़ोन के Menu में जाने क बाद आपको JioStore एप को ओपन करें।
  2. JioPay एप install करे : Jio Store में आपको बहत सारे एप दिखजायेंगे वहां से JioPay app install करे। 
  3. Open JioPay app : जिओ पाय अप्प ओपन करे। 
  4. मोबाइल नंबर verify करे : अब आपके Jio Phone में पड़ा हुआ SIM का नंबर दिखाई देगा। Conform करने के लिए Right side में proceed पर button दबाये।  
  5. OTP verify करे : अब आपके मोबाइल veryfication के लिए एक OTP आएगा और वो automatically verify हो जायेगा। 
  6. बैंक अकाउंट Add करे : अब आपको बहत सारे बैंक का नाम दिखाई देगा। आपका अकाउंट जिस भी बैंक में उस बंक अकाउंट को select करे। 
  7. UPI PIN set करे : अगर आप पहली बार अपना बैंक अकाउंट को किसी  UPI एप में register कर रहे हो तो आपको उस बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड के last 6 digit और कार्ड का expiry date डालना पड़ेगा।आपको एक 4/6 डिजिट का UPI Pin Set करे। अगर आपके पहले उस बैंक में UPI पिन Generate किये थे तो वहां आपको proceed button को प्रेस करना है और बैक button को दबाके पीछे आना है। 
  8. Send money पर क्लिक करें : आपको स्क्रीन पर बहत सारे option दिखाई देगा वहां Send  Money पर ok button को press करें।
  9. UPI id Enter करें : अब जिसके पास पैसे भेजना चाहते हैं उसका UPI idडालकर poceed  button को दबाये । 
  10. Enter your amount : आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं उतना ammount डालकर proceed पर क्लिक करना है।
  11. UPI PIN enter करे : अब आप अपना UPI पिन enter करके submit button को दबाये। आपका मनी ट्रांसफर succesfull  हो गया।  

Jio Phone से QR Code पेमेंट कैसे करे

  • अपने जिओ फ़ोन से JioPay app को ओपन करें। 
  • आपको दाहिने तरफ में ‘Scan QR’ का option को सेलेक्ट करना है । 
  • अब QR Code sacanner open हो जायेगा। 
  • अब उस QR Code के सामने जिओ फ़ोन को लेकर जाये। 
  • आपका फ़ोन automatically सकें कर लेगा। 
  • QR Code Scan होने के बाद आपको Amount डालना हैं। 
  • उसके बाद proceed  buttton को दबाये। 
  • दोबारा proceed button को दबाये। अगर आप multiple account add किया है तो Left/Right navigation key को दबाकर अपना बैंक अकॉउंट को चेंज कर सकते हैं।  
  • UPI Pin को Enter करके Submit button को press कर दीजिये। 
  • आपका Payment successfull हो जायेगा।

Jio phone में बैंक अकाउंट balance चेक कैसे करें 

जिओ फ़ोन में बैंक अकाउंट का balance चेक करने  के लिए निचे दिए गए Steps को Follow  करे –

  • सबसे पहले JiioPay आप को open करें 
  • उसके बाद acounts  पर Ok button दबाये 
  • अपना बैंक account को select करके ok button को दबाएं 
  • आपका UPI PIN Enter करे ।अब आपके बैंक अकाउंट में जितना  balance होगा आपको दिखाई देगा ।

आखरी बात

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट  Jio phone se money transfer kaise kare अच्छा लगा होगा।अगर आपको जिओ फ़ोन से मनी ट्रांसफर करने में कोई भी दिक्कत होती है है हमें comment करके जरूर बताये। हम आपके समस्या का हल जरूर निकलेंगे। अगर आपके मन में किसी भी बिषय में जानकारी चाहिए हमें आप पूछ सकते हैं। इस article को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 

Ludo खेल कर पैसे कैसे कमाए

Top 5 Best Reffer and earn Apps 2022 – daily कमाओ 1000 रुपए

Dream11 गेम कैसे खेले और पैसे कैसे कमाए

आपके आधार कार्ड पर कितना सिम है कैसे पता करे

रेफेरल कोड क्या होता है

जियो फोन से पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है?

जियो फोन में JioPay यूपीआई से मनी ट्रांसफर कैसे करें? Install Jio Pay App: सबसे पहले आप जियो ऐप स्टोर से अपने जियो फोन में JioPay App डाउनलोड करें। Create Account: यहां अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से अकाउंट बनाएं। Link Bank Account: अब अपने बैंक खाते को जिओ पे ऐप से जोड़ें।

मोबाइल से मनी ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

2- यूपीआई की जगह NEFT/IMPS का करें इस्तेमाल आप जिसे पैसे भेजने जा रहे हैं, अगर उस पर जरा सा भी शख्स है तो उससे बैंक खाता, नाम, आईएफएससी कोड आदि लें और NEFT/IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर करें। इससे आपको उस शख्स के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी और आपके साथ कोई धोखेबाजी नहीं होगी।

फंड ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) एनईएफटी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है, जो देश भर में अन्य बैंक खातों में धन अंतरण की सुविधा प्रदान करता है . यह विशेष रूप से खुदरा प्रेषण के धन अंतरण करने के लिए एक सरल, संरक्षित, सुरक्षित, तेज और लागत प्रभावी तरीका है.

जिओ फोन में फोन पर चला सकते हैं क्या?

जियो फोन 2 व जियो गीगाफाइबर लॉन्च, और भी बहुत कुछ