फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट करें। इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे यदि आपका पासवर्ड खो गया है या गुम हो गया है तो भी आप अपने फेसबुक अकाउंट को permanently डिलीट कर पाएंगे।

फेसबुक आज के समय में युवा पीढ़ी मैं बहुत ही लोकप्रिय हैं। लोग अभी एक फेसबुक अकाउंट की जगह दो या तीन फेसबुक अकाउंट भी बनाकर चलाते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना नहीं आता। फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के बहुत से कारण हो सकते हैं।

जिस तरह यदि आपके पहले से ही दो-तीन फेसबुक अकाउंट हैं और आप उनमें से केवल एक को ही रखना चाहते हैं तो आप बाकी को पूरी तरह से डिलीट करना चाहेंगे।

यदि आपका फेसबुक अकाउंट किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है तो भी आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। हमने इस लेख में ऐसे ही लोगों के लिए जिनको फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं करना आता या फिर उनका पासवर्ड खो गया है और वह फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में असमर्थ हैं तो हमारे इस आर्टिकल के द्वारा वह परमानेंटली अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक के Login पेज पर जाना होगा। जहां पर आप से Email आईडी या फोन नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा। यदि आपके पास पुराना पासवर्ड नहीं है तो आपको Login के नीचे Forgotten Password लिखा हुआ नजर आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे

जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको Find Your Account दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना ई-मेल एड्रेस या फोन नंबर डालना होगा। जो आपने फेसबुक अकाउंट बनाते समय प्रयोग किया था। यह डालने के बाद आपको Search पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे

सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Reset your password का option नजर आएगा। जिसमें आपको Send code Via Email सिलेक्ट करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare

यह करते ही फेसबुक के द्वारा आपकी ईमेल आईडी पर एक कोड भेजा जाएगा। उस कोड को आप को कॉपी करके Enter security code में डालना होगा और Continue पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare

इसके बाद आपको Choose a new password का page दिखाई देगा। जिसमें आपको अपने फेसबुक का नया पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड डालने के बाद आपको continue पर क्लिक करना है।

जिसके बाद आपका Facebook Account ओपन हो जाएगा। अब आपको अपने फेसबुक के होम पेज के राइट साइड कॉर्नर में अकाउंट पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
facebook account delete kaise kare

जिसके बाद आपको Setting and privacy नजर आएगा। सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद आपको प्राइवेसी शॉर्टकट पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
facebook account delete kaise kare

जहां आपको प्राइवेसी और अकाउंट सिक्योरिटी से जुड़े हुए बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे आपको उनमें से Your Facebook information हैडिंग में जाना है और डिलीट योर अकाउंट एंड इनफार्मेशन पर क्लिक करना है।

फेसबुक पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट कैसे डिलीट करें? - phesabuk paasavard bhool jaane par akaunt kaise dileet karen?
facebook account delete kaise kare permanently

उस पर क्लिक करने के बाद आपको Next page पर परमानेंटली डिलीट अकाउंट नजर आएगा। आपके डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने पर आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। इस तरह आप बिना password के बड़ी आसानी से अपना फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।

Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare

Final Words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें बिना पासवर्ड के हिंदी में जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई दोस्त अपने फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहता है लेकिन उसका पासवर्ड खो गया है तो आप हमारा यह पोस्ट उसे फॉरवर्ड कर सकते हैं। जिससे उसको अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में सहायता मिलेगी। आप इस पोस्ट के बारे में अपनी राय हमें नीचे कमेंट सेक्शन में भी दे सकते हैं।

Read more post:

Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain | अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है

Mobile Me Google Account Kaise Banaye | मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Dhara 144 Kya Hai | धारा 144 में क्या है

IVF Kya Hai | IVF Process in Hindi

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?

Guyz मैं आपको एक बात बता दूँ आप बिना पासवर्ड के अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना पड़ेगा तब जाकर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकेंगे, लेकिन कभी -कभी ऐसा भी होता है की हम अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और हम अपने अकाउंट को ...

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें?

फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका:.
फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे हेल्प विकल्प पर क्लिक करें.
फिर 'मैनेजिंग योर अकाउंट' टैब पर क्लिक करें, फिर वहां दिख रहे 'डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें।.

मेरा फेसबुक का पासवर्ड क्या है मैं भूल गया?

क्लासिक मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें..
स्क्रॉल करके नीचे जाएँ और सेटिंग और प्राइवेसी पर टैप करें. इसके बाद सेटिंग पर टैप करें..
पासवर्ड और सुरक्षा पर टैप करें..
पासवर्ड बदलें पर टैप करें..
अपना मौजूदा और नया पासवर्ड लिखें, फिर से नया पासवर्ड लिखें. इसके बाद, बदलाव सेव करें पर टैप करें..