फेसबुक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? - phesabuk mein mobail nambar kaise jode?

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम जानेंगे की फेसबुक अकाउंट के मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते हैं ? या फेसबुक ID से मोबाइल नंबर कैसे हटाते है ? या फेसबुक एकाउंट में नए मोबाइल नंबर किसे जोड़ते है ? यँहा पर बताए गए तरीके से आप अपने फेसबुक अकाउंट में एड पुराने मोबाइल नंबर हटा कर एक नए नंबर जोड़ सकते हैं। या अगर आप चाहें तो अपने दो या तीन मोबाइल नंबर भी एक साथ जोड़ सकते हैं। तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं ? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और पूरा पढ़ें।

फेसबुक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? - phesabuk mein mobail nambar kaise jode?

दोस्तों जब हम अपना फेसबुक अकाउंट बनाते हैं, तो उस समय हम जो मोबाइल नंबर देते हैं वह एक टाइम के बाद किसी ना किसी कारण से बंद हो जाता हैं, इसी कारण हमें फेसबुक पर अपने मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत होती है। क्योंकि by chance मान ले कि अगर हमें अपना फेसबुक अकाउंट वेरीफाई करना हो या हम उसके पासवर्ड भूल जाए, तो हम बिना मोबाइल नंबर के अपने अकाउंट को वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

  • एक नंबर से 2 Facebook Account होने पर पुरानी ID को लॉगिन कैसे करे
  • Facebook ID के पासवर्ड भूल जाने पर वापस Reset कैसे करे

इसलिए हमारी फेसबुक id में कम से कम एक चालू मोबाइल नंबर ऐड होना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़े हुए मोबाइल नंबर बंद हो चुके हैं, या आपके फेसबुक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर अभी लिंक है, वो आपके किसी दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति के हो, और इसीलिए आप उस नंबर को हटाना चाहते हो और साथ ही अपने एक नए नंबर ऐड करना चाहते हो तो भी आप ऐसा कर सकते हैं।

यँहा हम आपको दोनों प्रक्रियाएं बताने वाले हैं। सबसे पहले हम आपको फेसबुक अकाउंट में एक नया मोबाइल नंबर ऐड करने के बारे में बताएंगे। उसके बाद हम आपको फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर हटाने के बारे में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

फेसबुक में नए मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ? How to Add New Mobile Number In Facebook ID ?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करना है।

2. उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में 3 Lines पर क्लिक करें।

3. उसके बाद Settings & Privacy पर क्लिक करें ।

4. Settings पर क्लिक करें।

5. Personal Information पर क्लिक करें।

6. उंसके बाद Phone Number पर क्लिक करें।

7. उसके बाद इस प्रकार का पेज ओपन होगा।

फेसबुक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? - phesabuk mein mobail nambar kaise jode?

यहां पर आपको Add Mobile Number पर क्लिक करना है।

8. उसके बाद अगले पेज में अपने मोबाइल नंबर डालें और सबमिट करें।

9. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। आगे वह कोड डालकर आपका अपने नंबर वेरीफाई करने है। बस उसके बाद आपके वह नंबर आपके फेसबुक अकाउंट में ऐड हो जाएंगे।

  • Facebook पर Share बटन कैसे हटाये ? Hide Share Button On FB

फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर कैसे हटाए ? How to Delete/Remove Mobile Number Form Fb Account ?

फ्रेंड्स फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर हटाना बहुत ही आसान है। इसकी भी same प्रोसेस है।

आपको Menu>Settings & Privacy>Settings>Personal Information>Mobile Number> पेज पर वापस जाना है।

उसके बाद आपके सामने वही पेज ओपन होगा जो कि आपने ऊपर की इमेज में देखा था।

इस बार आपको जो नंबर हटाने हैं, इसलिए उस नंबर के नीचे वाले Remove बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद आपको एक बार अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड डालने होंगे।

उसके बाद अंत में जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके वो मोबाइल नंबर आपके फेसबुक अकाउंट से डिलीट हो जाएंगे। आप उस पेज को रिफ्रेश करके देख सकते हैं।

दोस्तों इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है। जिसे देखकर आप इसके बारे में और भी आसानी से समझ सकते हैं। अगर आप अभी वो वीडियो देखना चाहिए, तो नीचे वीडियो पर क्लिक करे।

ये भी पढ़े...

  • Facebook पर ऑडियो/mp3 कैसे भेजे ?
  • Facebook की थीम कैसे change करे ?
  • Facebook Messages का Auto Reply कैसे सेट करे ?
  • बंद सिम को वापस चालू कैसे करे ? Deactivate Sim को Reactive करने का तरीका

अंतिम शब्द

दोस्तों अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आपके फेसबुक अकाउंट के अंदर आपके खुद के मोबाइल नंबर नहीं है ? तो नंबर आपको जरूर ऐड करने चाहिए। क्योंकि यह बहुत ज्यादा जरूरी होता है, हमारे अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर।

यह आर्टिकल पढ़कर आप आसानी से अपने fb अकाउंट में नंबर जोड़ सकते हैं, या चेंज कर सकते हैं। और अपने पुराने नंबर हटा सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख में आपने जाना कि फेसबुक अकाउंट के मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते हैं ? फेसबुक में एक नंबर कैसे ऐड करते हैं ? फेसबुक से पुराने नंबर कैसे हटाते हैं ? उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी।

फेसबुक में नया नंबर कैसे जोड़े?

मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए:.
Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें..
नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें..
अकाउंट सेटिंग सेक्शन में निजी जानकारी पर टैप करें और फिर संपर्क जानकारी पर टैप करें..
पहला नंबर जोड़ने के लिए, अपना नंबर डालें और नंबर जोड़ें पर टैप करें..

फेसबुक बंद हो गया है कैसे खोलें?

https://www.facebook.com पर जाएँ: इससे फेसबुक होमपेज ओपन हो जाएगा। अगर आपने आपके अकाउंट को टेम्पररी डीएक्टिवेट किया है, तो आप जब चाहें तब उस पर वापस लॉगिन करके, या फिर किसी और जगह लॉगिन करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके, उसे रिकवर कर सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर से कितने फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं?

वैसे तो फेसबुक खुद ही दो फेसबुक ऐप देता है जिससे आप एक फ़ोन पर दो फेसबुक अकाउंट चला सकते हैं। आपको बता दें कि हम मैसेंजर ऐप के बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि आप दो अलग-अलग फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करके उसका इस्तेमाल करें।

मोबाइल नंबर से फेसबुक सर्च कैसे करें?

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे सर्च करें।.
अपने ब्राउज़र जेक अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करे.
सर्च बॉक्स में मोबाइल नंबर डाले और उसके बाद हिट गेट इन या केवल सर्च “सिंबल” पर क्लिक करें।.
फेसबुक अपने आप एंटर किये नंबर से मौजूदा व्यक्ति की आईडी को खोज लेगा।.