फोन पर वॉलेट से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें - phon par volet se akaunt mein paise kaise traansaphar karen

फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें Phone Pe Money Transfer Kaise Kare in Hindi: फ़ोन पे एप बहुत ही उपयोगी एप है इस एप के आ जाने से बहुत से काम ऑनलाइन किया जा रहा है ऐसे में आइये जाने Phone Pe एप क्या है एंव Phone Pe अकाउंट, ID कैसे बनाएं 2022 और फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

  • ➡️फोन पे क्या होता है
  • फोन पे वॉलेट क्या है
  • Phone Pe पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
  • फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2022
  • फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

➡️फोन पे क्या होता है

Phone Pe Kya Hai Hindi: फ़ोन पे एप्प डिजिटल एंव इलेक्ट्रानिक भुगतान करने वाली एप्प है। सीधी भाषा में फ़ोन पे पैसा, मनी ट्रांसफर एंव रिसीव करने के लिए एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है

Phone Pe App से पैसा या मनी ट्रांसफर करने या भुगतान करने के लिए कई विकल्प होने के की वजह से इस एप्प को बहुत पसंद किया जा रहा है इसलिए Phone Pe App यूजर बहुत तेजी से बढ़ रहे है

विषयफोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें
एप नाम फोन पे | Phone Pe
लांच तिथि दिसंबर 2015
साल 2022
अंतिम तिथि NA
यूजर 10Cr+
साइज़ 36 MB
डिवाइस सपोर्ट एंड्राइड, आईफोन, स्मार्ट फोन और अन्य
फोन पे मनी ट्रांसफर लिमिट 1 लाख भारतीय रू/-
कस्टमर केयर नम्बर 080-68727374 / 022-68727374
केटेगरी हाउ टू
डाउनलोड लिंक्स क्लिक से
फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

फोन पे वॉलेट क्या है

Phone Pe Wallet Kya Hota Hai in Hindi: यह Phone Pe एप डिजिटल वॉलेट की भी सर्विस देता है। जहा पर फोन पे प्रयोग करने वाला यूजर अपने पैसे वर्चुवल रूप में रख सकता है। इस डिजिटल या वर्चुवल पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान में कर सकता है जैसे:- मोबाईल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, पैसा ट्रांसफर, इत्यादि

Phone Pe पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • फोन पे पर अकाउंट या ID बनाने के लिए एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
  • डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड
  • एंड्राइड या स्मार्ट फोन

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2022

Phone Pe Account Kaise Banaye in Hindi 2022: ऐसे बहुत से यूजर है जो Phone Pe ID या अकाउंट कैसे बनायें? की जानकारी चाहते है ऐसे में आइये जाने फोन पे अकाउंट कैसे बनायें?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर फोन पे एप को डाउनलोड करें
  • डाउनलोड एप को अपने फोन में खोले
  • उसके बाद एक मोबाईल नंबर जो किसी न किसी बैंक में रजिस्टर हो उसे इंटर करे
  • अब आपके फोन पर ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद अपने बैंक का नाम एंव एटीएम कार्ड की जानकारी दे
  • इस तरह से PHONE PE ID या ACCOUNT आसानी से बनाया जा सकता है

फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें

Phone Pe Money Transfer Kaise Kare in Hindi: आपको बता दे फोन पे एप से मनी ट्रांसफर या पैसा भेजने के लिए कई विकल्प दिए जाते है मनी ट्रांसफर के लिए कुछ सर्विस निम्नवत है

  • फ़ोन पे मनी ट्रांसफर करने के लिए UPI ID USE करें
  • UPI ID से पैसा ट्रांसफर करें
  • QR CODE SCAN करके पैसा या मनी ट्रांसफर करें
  • बैंक अकाउंट नंबर, IFSC CODE भरकर पैसा ट्रांसफर करें
  • अगर आप किसी यूजर को PHONE PE UPI ID से मनी ट्रांसफर करना चाहते है तो जिसे पैसा भेजना चाहते है उस यूजर का UPI ID मांगे
  • उसके बाद फोन पे एप को लॉग इन करे एंव UPI ID विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर जिसको मनी ट्रांसफर करना है उसका UPI ID इंटर करके जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है वह इंटर करें
  • इसके बाद ट्रांजेक्शन पिन इंटर करके पैसा भेज दे या फिर ट्रांसफर कर दे अधिक जानकारी के विडिओ देखे
  • विडिओ में फोन पे एप से पैसा ट्रांसफर करके दिखाया गया है

अगर आपने फोन पे ऐप पर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, तब भी आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। चूंकि बिना सभी जरूरी दस्तावेजों का ब्यौरा दिए आप इस पर सभी विकल्पों को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

फोन पे ऐप्लीकेशन से लेन-देन बेहद सरल हुआ है। पैसे ट्रांसफर करने हों या फिर शॉपिंग, ऐप से एक क्लिक पर काम हो जाता है। लेकिन कई मौकों पर यह ऐप लोगों की सिरदर्दी भी बढ़ा देती है। यूजर कई बार ई-वॉलेट में अपने पैसे ट्रांसफर कर के उन्हें निकाल नहीं पाते हैं। ऐसा केवाईसी पूरी न करने और तकनीकी खामियों के कारण होता है।

कौन से पैसे होंगे ट्रांसफर: फोन पे के वॉलेट में अगर किसी चीज से आए हुए कैशबैक की रकम है तो उसे निकाला नहीं जा सकता। न ही उसे आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। अच्छा होगा, आप कैशबैक वाले पैसों से अपने दैनिक काम या शॉपिंग बिल चुकाएं। अकाउंट से ट्रांसफर किए गए रुपए ही आप दोबारा विथड्रॉ कर सकेंगे।

KYC जरूर पूरी करें: अगर आपने फोन पे ऐप पर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, तब भी आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। चूंकि बिना सभी दस्तावेजों (जैसे आधार और पैन कार्ड) का ब्यौरा दिए आप इस पर सभी विकल्पों को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

थोड़ा रखें सब्र: ऐप पर कुछ दिनों से केवाईसी अपडेट करने का विकल्प भी बंद है। ऐसे में ढेरों यूजर्स ई-वॉलेट से अपने पैसे निकालने के लिए परेशान हैं। वे ऐप पर इस विकल्प के दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के अनुसार, आपके पैसे फोन-पे के वॉलेट में ही रहेंगे।

कस्टमर केयर है न: अगर आपको रुपयों की अधिक जरूरत हैं तो फोन पे के टोल फ्री नंबर- 0124-6789-345 पर कॉल करें। सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक आप इस पर अपनी शिकायत बता सकते हैं।

ये भी है विकल्प: पैसों की सख्त जरूरत पर आप वॉलेट क्लोज करने के लिए आवेदन दें। ‘माई अकाउंट’ में जाकर ‘हेल्प’ सेक्शन पर क्लिक करें। अंदर आपको ‘फोन पे वॉलेट’ चुनना होगा, जहां आप वॉलेट बंद करने के लिए रिक्वेस्ट दें। 10 कार्य दिवसों के भीतर आपकी रकम फोन पे वॉलेट से लिंक किए गए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी। मगर बेहतर होगा कि आप ट्रांजैक्शंस अपने अकाउंट से करें। न कि पैसे ई वॉलेट में ट्रांसफर कर के।

फोन पे वॉलेट से बैंक ट्रांसफर कैसे करें?

PhonePe के जरिए मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर PhonePe ऐप खोलना होगा. ऐप के होम पेज पर आपको Transfer Money सेक्शन में दिख रहे To Bank/UPI ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको + आइकन पर क्लिक करना है और उस बैंक को चुनना है जिसमें आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.

वॉलेट से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप पेटीएम ऐप खोलें..
इसके बाद आप Pay and Send Icon पर क्लिक करें..
इसके बाद Send To Bank ऑप्शन पर क्लिक करें..
आप जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने जा रहे हैं उसका नाम लिखें..
इसके बाद आप बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें..

फोनपे वॉलेट का क्या उपयोग है?

फोन पे वॉलेट हमारे लिए एक डिजिटल बटुए की तरह होता है अर्थात जैसे हम अपने पैसे पर्स में रखते हैं उसी तरह फोन पे वॉलेट में हमारी डिजिटल राशि रहती है जिससे हम विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, खरीदारी कर सकते हैं और एक दूसरे को लेनदेन भी कर सकते हैं।

फोन पर से मनी ट्रांसफर कैसे करें?

किसी बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए:.
PhonePe की होम स्क्रीन पर Transfer Money/पैसे ट्रांसफर करें सेक्शन के अंदर To Bank/UPI ID/ बैंक या UPI आईडी पर टैप करें।.
+ आइकॉन पर टैप करें।.
सूची से अपना बैंक चुनें। ... .
खाता संख्या, IFSC, खाता रखने वाले का नाम, फोन नंबर (वैकल्पिक) और दूसरा नाम (वैकल्पिक) भरें..