एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे चेक करें? - eteeem kaard ka pin nambar kaise chek karen?

Show

पासवर्ड भूल जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है और इसे आप आसानी से रीसेट कर सकते हैं.

प्लास्टिक मनी (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड) आज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. डिजिटल होते युग में इसकी महत्ता और बढ़ गई है. इसकी महत्ता देखते हुए इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब इन कार्ड से जुड़े पासवर्ड हम भूल जाएं तो कितनी समस्या हो सकती है. पासवर्ड भूल जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है और इसे आप आसानी से रीसेट कर सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन किन तरीकों से रीसेट कर सकते हैं.

मूल रूप से अपने बचत खाते के SBI डेबिट कार्ड का पिन फिर से बनाने के दो विकल्प हैं. एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन तरीका. पहले हम ऑफलाइन तरीके की बात करते हैं. ऑफलाइन तरीके से एटीएम कार्ड का पिन दो चरण में बनेगा. पहले चरण में अस्थाई पिन बनेगा और दूसरे चरण में स्थाई पिन.

अस्थाई पिन बनाने के तरीके

एसएमएस के जरिए

  • बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘PIN<space>कार्ड नंबर के अंतिम 4 डिजिट<space>बैंक खाते के अंतिम चार अंक’ लिखकर 567676 पर एसएमएस करें. यह संदेश चार्जेबल होगा, इसलिए यह संदेश अनलिमिटेड प्लान के साथ भेजा नहीं जा सकता.
  • आपके मोबाइल पर एक चार डिजिट का पिन आएगा. यही अस्थाई पिन है जो दो दिनों तक के लिए ही वैध रहता है.

कॉलिंग के जरिए

  • SBI के कस्टमर केयर नंबर 1800112211 और 18004253800 पर कॉल करके बताए गए ऑप्शंस को फॉलो करें.
  • सबसे पहले अपनी भाषा चुनें.
  • इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विसेज का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद एटीएम पिन जेनेरेशन का विकल्प चुनें.
  • अपना एसबीआई डेबिट कार्ड नंबर भरकर कंफर्म करें और बताए गए विकल्प का चयन करें.
  • इसके बाद बैंक खाता नंबर मांगा जाएगा. इसे भरकर 1 प्रेस करें.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक नंबर आएगा जो अस्थाई पिन है.

एटीएम के जरिए

  • नजदीकी एटीएम पर एटीएम कार्ड स्वाइप करें.
  • पिन जेनेरेशन पर क्लिक करें.
  • 11 अंकों का खाता संख्या डालकर कंफर्म करें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर कंफर्म करें.
  • आपके मोबाइल पर चार अंकों का ओटीपी आएगा जो अस्थाई पिन है.

स्थाई पिन नंबर बनाने के तरीके

  • अस्थाई पिन बनने के बाद आपको स्थाई पिन जेनेरेट करना है. इसके लिए अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप करें.
  • बैंकिंग पर क्लिक करें.
  • लैंग्वेज में जाएं.
  • इसके बाद अस्थाई पिन डालकर एंटर करें.
  • फिर चेंज पिन का विकल्प चुनें.
  • अपना मनचाहा पिन डालें. यही आपके डेबिट कार्ड का स्थाई पिन है.

ऑनलाइन पिन बनाने के तरीके

आप चाहें तो घर बैठे ही SBI एटीएम कार्ड पिन तैयार कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना आवश्यक है.

  • http://www.onlinesbi.com पर जाकर अपने खाते में लॉग इन करें.
  • e-Services पर क्लिक करें.
  • ATM Card Services पर क्लिक करें.
  • ATM Pin Generation पर क्लिक करें.
  • दो विकल्प आएंगे, ओटीपी के जरिए या प्रोफाइल के जरिए. इसमें ओटीपी के जरिए आगे बढ़ने का विकल्प चुनें.
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. वह ओटीपी भरें.
  • इसके बाद खाता चुनने का विकल्प आएगा. जिस खाते के एटीएम कार्ड का पिन आप बनाना चाहते हैं, उसे चुनें.
  • एटीएम कार्ड चुनने का विकल्प आएगा.
  • दो डिजिट आप तैयार करते हैं और दो डिजिट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा. यही आपके एटीएम कार्ड का पिन है.

क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे पाएं दोबारा

  • अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का पिन भूल गए हैं तो इसे आप घर बैठे ही दोबारा बना सकते हैं.
  • http://www.sbicard.com पर लॉग इन करें.
  • लॉग इन के नीचे ‘Forgot User ID or Password’ पर क्लिक करें.
  • अपना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर (कार्ड के पीछे लिखा होता है), जन्म तिथि भरकर Proceed पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ओटीपी जेनेरेट करने का विकल्प आएगा.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वैलिडेट करें और फिर अपना पासवर्ड रीसेट कर लें.

ATM PIN :- आज एटीएम की हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह तो सभी लोग जानते हैं। आज ATM के द्वारा हम अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं। क्योंकि यदि हम कहीं बाहर जाते हैं। तो अपने पास ज्यादा कैश नहीं रख सकते हैं। क्योंकि ज्यादा कैश अपने पास रखने से किसी हादसे का शिकार होने का डर रहता है। इसलिए ATM एक ऐसा साधन है। जिसकी मदद से अपने पैसे को सुरक्षित भी रख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर कहीं पर भी उसे निकालकर यूज़ भी कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे चेक करें? - eteeem kaard ka pin nambar kaise chek karen?

लेकिन यदि आप किसी कारणवश अपने ATM PIN भूल जाते हैं। तो यह एक बहुत बड़ी समस्या हो जाती है। क्योंकि बिना ATM पिन आप अपने ATM से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। आपको पैसे निकालने के लिए आपको अपने ब्रांच में जाना पड़ेगा।

दोस्तों यदि आप अपने एटीएम कार्ड का ATM PIN नंबर भूल गए हैं। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको दोबारा ATM पर मिल जाएगा। यदि आप sbi एटीएम यूज करते हैं। तो आप अपने मोबाइल से ही नया पिन जनरेट कर सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी दूसरे बैंक का ATM यूज़ करते हैं। तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर नया ATM पीन के लिए एप्लीकेशन देना पड़ेगा। उसके बाद आपको नया एटीएम पिन कोड दे दिया जाएगा। जो अगले 24 घंटे में चालू हो जाएगा। और आप इसे फिर से पहले की तरह यूज कर सकते हैं। लेकिन यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड यूज करते हैं। तो अपने मोबाइल से ही नया एटीएम पिन कोड  जनरेट कर सकते हैं।

मोबाइल से नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें –

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी एक नई सर्विस लॉन्च की है। जिसका नाम ग्रीन पिन रखा है। इस सर्विस के अंतर्गत यदि आप अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम का पिन कोड भूल जाते हैं। तो आप अपने मोबाइल के जरिए ही एक नया ATM PIN जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप नीचे बताए गए तरीके से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM का नया पिन कोड जनरेट कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे चेक करें? - eteeem kaard ka pin nambar kaise chek karen?

SMS के माध्यम से नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें-

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके नया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM PIN कोड जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए इस टिप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें। Pin<XXXX><YYYY>
  • XXXX यहां पर आपको  किया पर अपने ATM कार्ड नंबर के लास्ट फोर डिजिट लिखना है। और YYYY की जगह पर लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर के लिखना है। और आपको 567676 पर sms सेंड कर देना।
  • अब आपको एक SMS में आएगा जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया रहेगा।
  • अब आप कोई भी नजदीकी ATM मशीन में जाएं। और वहां पर अपना ATM कार्ड स्वाइप कर के वन टाइम पासवर्ड इंटर करें।
  • इसके बाद आपको अपना नया ATM PIN अपने हिसाब से बना सकते हैं। या वन टाइम पासवर्ड केवल एक पर ही काम करेगा। इसलिए सबसे पहले आप अपना नया एटीएम पिन कोड बना लें।

उसके बाद ऑन एटीएम सर्विस का यूज करें।

  • मिस कॉल देकर किसी भी बैंक का Bank Balance कैसे पता करे? (All Number/USSD Codes)
  • Saving Account क्या होता है? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे?
  • ATM Machine से पैसे ना निकलने पर हमें क्या करना चाहिए।
  • Swift Code क्या है? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे?
  • Paytm Payments बैंक क्या है? A To Z फुल इनफार्मेशन

कॉल करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें-

आप चाहे तो अपने SBI एटीएम बैंक का नया पिन कोड कॉल करके भी जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताइए स्टेटस को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट मैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 02652639598 पर कॉल करें।
  •  इसके बाद आप अपने ATM कार्ड नंबर इंटर करना होगा।
  •  ATM कार्ड नंबर इंटर करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा।
  • अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा। जिसका यूज आप केवल एक बार कर सकते हैं।
  • अब आप किसी नजदीकी ATM पर जाकर अपना नया ATM पिन बना सकते हैं। और फिर पहले की तरह अपना ATM कार्ड उपयोग कर सकते हैं।

अन्य बैंक का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें –

यदि आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है और आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं, तो आप अपना नया एटीएम पिन बना सकते हैं। आज कल लगभग सभी बैंक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रही है। नया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक का मोबाइल अप्प डाउनलोड करना होगा। और फिर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी id वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद आप अपना नया एटीएम पिन बना सकतें हैं।

ATM PIN Related FAQ

एटीएम पिन क्या है?

जब भी हम एटीएम कार्ड का उपयोग करके एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन करते हैं तो हमें वहां एक सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होता है इस ATM PIN को ही ATM कहते हैं।

एटीएम पिन भूल गए हैं तो क्या करें?

अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल गए तो बहुत आसानी से अपने नए एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं जिसके बहुत से तरीके बैंको द्वारा लांच किए गए हैं और आपकी सहायता के लिए हमने उन तरीकों को ऊपर लेख में भी साझा किया है।

क्या बिना बैंक जाए एटीएम पिन कोड जनरेट किया जा सकता है?

जी हां! आप बिना बैंक जाए घर बैठे बैठे भी नए एटीएम पिन को मोबाइल द्वारा जनरेट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी किए गए एटीएम पिन जनरेट नंबर पर मैसेज करना होगा। और भी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या एटीएम पिन भूल जाने पर नया एटीएम पिन बनाने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं ! अगर आप atm pin भूल गए हैं और नया एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा?

क्या बिना एटीएम पिन के एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है?

जी नहीं ! बिना एटीएम पिन के आप एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी तक बैंकों द्वारा ऐसी कोई भी सुविधा को लॉन्च नहीं किया गया है।

इस तरह से हम बिना बैंक ब्रांच को विजिट किया अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम का नया ATM PIN जनरेट कर सकते हैं। और उसका उपयोग कर सकते हैं। यदि आपको ATM PIN भूल जाए तो क्या करें? मोबाइल से नया ATM PIN कैसे जनरेट करें? जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ।। धन्यवाद।।

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें?

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करें ? आप अपने बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत फोन नंबर के द्वारा एसएमएस भेज कर के एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद है, तो आप एटीएम मशीन में जाकर के नया एटीएम कार्ड पिन नंबर बना सकते हैं।

अपना पिन नंबर कैसे जाने?

ये कुछ इस तरह का मैसेज बन जाएगा PIN (space)1234(space)5678 इस मैसेज को आपको 567676 नम्बर पर अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज करना होगा. मैसेज भेजते ही आपके पास एक अस्थाई पिन नम्बर आ जाएगा. अगले 24 घंटे में आप किसी भी एटीएम कार्ड में जा कर आप इस अस्थाई पिन की मदद से अपना पिन नम्बर जनरेट कर सकेंगे.

बिना मोबाइल नंबर के एटीएम पिन कैसे बनाएं?

SMS द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?.
स्टेप 1: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, पिन<XXXX> <YYYY> लिखकर 567676 पर SMS भेजें.
स्टेप 2: यह XXXX SBI ATM कार्ड के अंतिम चार अंक होते है जबकि YYYY SBI अकाउंट नंबरके अंतिम चार अंक होते है.