एल आई सी जीवन सरल - el aaee see jeevan saral

Read this in English>

एलआईसी जीवन सरल

एलआईसी की जीवन सरल योजना एक एंडोमेंट योजना है, जिसमें बहुत सारी प्लेक्सिबिलिटी होती है जो आमतौर पर आपको सिर्फ यूनिट लिंक्ड योजनाओं में ही मिलती है। इसलिए इसे स्पेशल योजनाओं के तहत रखा गया है। यह बीमित रकम के डबल डेथ बेनिफिट + प्रीमियम रिटर्न के साथ नॉन यूनिट लिंक्ड बीमा योजना है।

एल आई सी जीवन सरल - el aaee see jeevan saral

  इस योजना के तहत, पालिसीधारक द्वारा ही प्रीमियम भुगतान की रकम तय की जाती है, और तय की गई मासिक प्रीमियम का 250 गुणा मूल बीमित रकम होती है। अगर पालिसी धारक पूरे पालिसी अवधि तक जीवित रहता है, तो उसे परिपक्वता पर मिलनेवाले बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है। मैचुरिटी(परिपक्वता) पर मिलनेवाला बीमित रकम, पालिसी धारक की प्रवेश आयु तथा उसके द्वारा प्रारंभ में चुने गए पालिसी अवधि पर निर्भर करती है।

  अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि के दौरान होती है, तो उसके नॉमिनी को बीमित रकम + भरा हुआ प्रीमियम(अतिरिकि प्रेमियम, राइडर प्रीमियम तथा पहले वर्ष के प्रीमियम को छोड़कर) + लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है।

इस प्रकार इस योजना के तहत मिलनेवाला मृत्यु लाभ, प्रवेश आयु तथ पालिसी अवधि पर निर्भर ना होकर सिर्फ चुने हुए प्रीमियम पर निर्भर होता है। लेकिन मैचुरिटी लाभ, प्रवेश आयु तथा पालिसी अवधि के अनुसार अलग होता है।

  • आम एंडोमेंट योजना से अलग इसमें बहुत सारी प्लेक्सिबिलिटी होने के कारण इसे स्पेशल योजनाओं के तहत रखा गया है।
  • पालिसी धारक अपने प्रीमियम का चुनाव स्वयं ही कर सकता है और बीमित रकम का निर्धारण इसीसे होता है।
  • इस योजना के नियमों और शर्तों के आधार पर आप चौथे पालिसी वर्ष से सरेंडर कर सकते हैं।
  • पालिसी धारक अपने हिसाब से प्रीमियम भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल अवधि का चुनाव कर सकता है।

एलआईसी जीवन सरल योजना की प्रमुख विशेषताएँ:

 
  • प्रीमियम, पालिसीधारक द्वारा चुना जाता है और बीमित रकम, चुने हुए प्रीमियम का 250 गुणा होता है।
  • मृत्यु लाभ के रूप में उसके नॉमिनी को बीमित रकम + भरा हुआ प्रीमियम(अतिरिकि प्रेमियम, राइडर प्रीमियम तथा पहले वर्ष के प्रीमियम को छोड़कर) + लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है।
  • मैचुरिटी लाभ के रूप में पालिसीधारक को मैचुरिटी पर मिलनेवाला बीमित रकम + लॉयल्टी एडिसन्स(अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है।
  • पालिसी में तीन वर्ष तक बने रहने के बाद उसे पार्शियल सरेंडर किया जा सकता है।
  • तीन वर्ष के प्रीमियम भुगतान के बाद एक वर्ष का अतिरिक्त जोखिम कवर।
  • टर्म राइडर तथा दुर्घटना मृत्यु और दिव्यांगता लाभ के रूप में वैकल्पिक उच्च कवर उपलब्ध।
  • आप अधिकतम पालिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं और 5 वर्ष पालिसी में बने रहने के बाद कभी भी बिना किसी अतिरिक्त सरेंडर शुल्क के पालिसी सरेंडर कर सकते हैं।
  • पालिसी में 10 वर्ष तक बने रहने के बाद आपको लॉयल्टी एडिसन्स का लाभ मिलता है।

 COMPARE THIS PLAN WITH OTHER ENDOWMENT PLANS (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); एलआईसी जीवन सरल योजना के तहत मिलनेवाले लाभ:

 

मृत्यु लाभ: अगर पालिसी अवधि के दौरान पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को,

  • बीमित रकम (अर्थात मासिक प्रीमियम का 250 गुणा) +
  • पहले वर्ष के प्रीमियम तथा राइडर / अतिरिक्त भरे हुए प्रीमियम के अलावा भरे हुए प्रीमियम का भुगतान
  • लॉयल्टी एडिसन(अगर कुछ है तो)
 

मैचुरिटी लाभ: पालिसी के मैच्योर होने पर पालिसीधारक को,

  • मैचुरिटी बीमित रकम(पालिसीधारक की प्रवेश आयु तथा पालिसी अवधि पर निर्भर करती है) +
  • लॉयल्टी एडिसन्स(अगर कुछ है तो)
 

आयकर लाभ: आपके करयुक्त तनख्वाह से हर वर्ष जीवन बीमा के Rs. 1,50,000 तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है। मृत्यु लाभ तथा मैच्युरिटी लाभ भी आयकर की धारा 10(10D) के तहत करमुक्त होती है।

एलआईसी जीवन सरल योजना की उपयोगी शर्तें तथा प्रतिबन्ध:

न्यूनतम

अधिकतम

बीमित रकम(रु)

मासिक प्रीमियम का 250 गुणा

पालिसी अवधि(वर्ष में)

10

35

प्रीमियम भुगतान की अवधि(वर्ष में)

10

35

पालिसी धारक की प्रवेश आयु

12

60

मैच्युरिटी पर आयु

-

70

मासिक प्रीमियम(रु)

12-49 वर्ष की आयु के लिए : Rs. 250/-

50-60 वर्ष की आयु के लिए: Rs. 400/-

Rs. 10,000/-

भुगतान मोड

वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक और एसएसएस

 

एलआईसी जीवन सरल योजना के नमूना प्रीमियम का चित्रण :

यहाँ पर एक स्वस्थ्य, धूम्रपान नहीं करनेवाले 35 वर्ष के पुरुष, जिसने 25 वर्ष की अवधि के लिए Rs. 4704/- की वार्षिक प्रीमियम के साथ इस योजना में निवेश किया है।

एलआईसी जीवन सरल योजना की अतिरिक्त विशेषताएँ तथा लाभ:

राइडर्स: इस योजना के साथ दो अतिरिक्त राइडर्स की सुविधा उपलब्ध है।

  • टर्म राइडर: इसके तहत न्यूनतम तथा अधिकतम प्रवेश आयु 18 तथा 50 वर्ष होगी. न्यूनतम बीमित रमक Rs. 1 लाख से प्रारंभ होकर अधिकतम Rs. 25 लाख होगी।
  • दुर्घटना मृत्यु तथा दिव्यांगता लाभ।

क्या होता है जब आप,

 

आपने प्रीमियम का भुगतान रोक देते हैं - अगर कम से कम तीन वर्षों के प्रीमियम का भुगतान किया गया है, तो तो पालिसी, पेड अप पालिसी में बदल जाती है। इस पेड अप पालिसी में मिलनेवाली राशि के भुगतान की गणना इस प्रकार है, बीमित रकम को, भुगतान की गई प्रीमियम और वास्तविक देय प्रीमियम के अनुपात से कम किया जाता है। इस गणना से जो रकम मिलती है उसमें जमा हुआ बोनस भी जोड़ा जाता है। पेड अप पालिसी में भविष्य में मिलनेवाला बोनस नहीं जोड़ा जाता है।

    आप अपनी पालिसी सरेंडर करना चाहते हैं - अगर पालिसी धारक चाहे  तो पालिसी सरेंडर कर सकता है, और सरेंडर मुल्य प्राप्त कर सकता है। लेकिन सरेंडर मुल्य तभी लागू होती है जब आपने पालिसी के तहत पहले तीन वर्ष का प्रीमियम भरा है। पालिसी सरेंडर करने पर गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू में से जो भी अधिक है उसका भुगतान किया जाता है। इसकी गणना इस प्रकार की जाती है।

  गारंटीड सरेंडर वैल्यू = कुल प्रीमियम भुगतान का 30% - पहले वर्ष का प्रीमियम

  स्पेशल सरेंडर वैल्यू =

  • प्रीमियम का भुगतान अगर 3 वर्ष या उससे ज्यादा पर 4 वर्ष से कम तक किया गया है तो मैचुरिटी बीमित रकम का 80%
  • प्रीमियम का भुगतान अगर 4 वर्ष या उससे ज्यादा पर 5 वर्ष से कम तक किया गया है तो मैचुरिटी बीमित रकम का 90%
  • प्रीमियम का भुगतान अगर 5 वर्ष या उससे ज्यादा तक किया गया है तो मैचुरिटी बीमित रकम का 100%

आपको आपके पालिसी के तहत लोन चाहिए: इस योजना के तहत लोन की सुविधा उपलब्ध है।
 

एलआईसी की जीवन सरल पॉलिसी क्या है?

एलआईसी जीवन सरल योजना (प्लान नं. 165) इस योजना के तहत, पालिसीधारक द्वारा ही प्रीमियम भुगतान की रकम तय की जाती है, और तय की गई मासिक प्रीमियम का 250 गुणा मूल बीमित रकम होती है। अगर पालिसी धारक पूरे पालिसी अवधि तक जीवित रहता है, तो उसे परिपक्वता पर मिलनेवाले बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है।

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है 2022?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) लॉन्च किया है, जिसका नाम बीमा रत्न रखा गया है. यह इंश्योरेंस प्लान 27 मई 2022 से प्रभावी हो गया है. यह एक नॉन-लिंक्ड इंडीविजुअल सेविंग्स (Savings) लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें सुरक्षा और बचत दोनों का फायदा मिलता है.

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलता है?

जीवन लाभ का मैच्योरिटी लाभ अब हम जीवन लाभ पॉलिसी के मैच्योरिटी लाभ के बारे में जानते हैं. पॉलिसी की मैच्योरिटी पर उमंग को सम एस्योर्ड का 2,00,000 रुपये, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का 2,35,000 रुपये और फाइनल एडिश्नल बोनस का 90,000 रुपये मिलेंगे.

LIC की सबसे बढ़िया पॉलिसी कौन सी है?

एलआईसी की एक और बेहतर पॉलिसी है जिसका नाम है जीवन शांति पॉलिसी। यह उन लोगों के लिए है जो रेगुलर इनकम पाना चाहते हैं। यानी कि आगे चलकर पेंशन पाना चाहते हैं। यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है जो फिक्स्ड इनकम की पेंशन दिलाती है।