छोटे बच्चों के पेट में गैस बन जाए तो क्या करें? - chhote bachchon ke pet mein gais ban jae to kya karen?

Home Remedies For Gas Problem In Baby: कई बार बच्चा अचानक से बहुत रोने लगता है. समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है. बच्चा भी कुछ बोल नहीं पाता तो ये समझना और भी मुश्किल हो जाता है. कई बार पैरेंट्स इसे लेकर घबरा जाते हैं. इसकी वजह बच्चे का पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है. नवजात शिशु को अक्सर पेट में गैस बनने लगती है. कई बार दूध पीते वक्त बच्चों के पेट में हवा चली जाती है और दूध ज्यादा पीने से भी पेट में गैस की समस्या होने लगती है. ऐसे में शिशु को बहुत असहजता महसूस होती है. हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे बच्चे को गैस में तुरंत आराम मिलेगा.

शिशु को गैस बनने की वजह

दरअसल बच्चे के पेट में गैस बनने की कई वजह हैं. कई बार हम शिशु को जल्दी-जल्दी दूध पीने के लिए दे देते हैं जिससे पेट में गैस होने लगती है और दूध ठीक से पच नहीं पाता है. वहीं जो बच्चे बॉटल से दूध पीते हैं उनके पेट में कई बार हवा चली जाती है. जिससे गैस बनने लगती है. कई बार बच्चे को दूध पिलाने के बाद डकार नहीं दिलाते जिससे गैस की समस्या बढ़ जाती है या बच्चा दूध निकाल देता है. अगर मां ज्यादा मिर्च मसाले वाला खाना खाती है तो भी शिशु को गैस होने लगती है.

शिशु को गैस होने पर क्या करें

1- हींग लगाएं- शिशु को पेट में दर्द और गैस की समस्या होने पर हींग का इस्तेमाल करें. घर में दादी-नानी बच्चे को गैस होने पर नाभी के ऊपर हींग का पानी मलती हैं. इससे गैस  से रिलीफ मिलता है. शिशु के पेट के ऊपर हींग का गाढ़ा पेस्‍ट बनाकर लगा दें और नाभि के आस पास भी लगा दें. इससे गैस पास हो जाएगी और बच्चे को आराम मिलेगा.

2- बोतल चेक करें- कई बार हम बच्चे को जल्दी और ज्यादा मात्रा में दूध पिलाने के चक्कर में बोतल का छेद मोटा कर देते हैं. इससे बच्चे के पेट में दूध के साथ एयर भी चली जाती है. कई बार बच्चा ज्यादा दूध पी जाता है जिससे गैसे होने लगती है. ऐसे में बोतल की निप्‍पल को तुरंत बदल दें.

3- पेट के बल लिटा दें- अगर बच्चे को पेट में गैस हो रही है तो उसे पेट के बल लिटा दें. इससे पेट में गैस पास होने में मदद मिलेगी. हालांकि आपको सिर्फ 1 या 2 मिनट तक ही करना है. ज्यादा छोटे बच्चे को इस पॉजिशन में देर तक रखना खतरनाक हो सकता है.

4- पेट की मालिश करें- अगर बच्चे को पेट दर्द हो रहा है और गैस हो रही है तो शिशु के पेट की मालिश करें. ये सबसे सेफ और आसान तरीका है. बच्चे को पीठ के बल लिटाएं और पेट को धीरे-धीरे सहलाएं. इससे आराम मिलेगा और गैस पास होने लगेगी.

5- घुटने मोड़ते हुए साइकिल चलवाएं- बच्चे को कई बार गैस पास नहीं होती तो वो रोने लगता है. इसके लिए आसान उपाय है कि शिशु को पीठ के बल लिटा दें और घुटनों को मोड़ते हुए पैरों को उठाएं. आपको ऐसे मूव करवाना है जैसे साइकिल चलाते हैं. पैरों के इस तरह मूव करने पर पेट में फंसी गैस बाहर निकल जाती है और बच्चे को आराम मिलता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: दाल और सब्जी नहीं खाता बच्चा, इन चीजों से पूरी करें प्रोटीन की कमी

नवजात बच्चे को गैस हाे जाए ताे क्या करना चाहिए?

शिशु के पेट पर हल्के हाथों से मालिश करना उसे आराम देने के साथ-साथ गैस बाहर निकालने में भी मदद कर सकता है। और कुछ नहीं तो इससे उसके पेट को आराम मिलेगा। आप अपने शिशु को अपने घुटनों पर आड़ा करके लिटा सकती हैं, उसका पेट नीचे की तरफ होना चाहिए और आप उसकी पीठ को मलें। इससे अतिरिक्त दबाव दूर करने में मदद मिलती है।

छोटे बच्चों का पेट फूल जाए तो क्या करना चाहिए?

– अगर आपको शिशु के पेट में गैस बनने का कारण समझ में नहीं आ रहा है तो उसकी दूध पीने वाली बोतल पर ध्‍यान दें. अगर बोतल का निप्‍पल का छेद ज्‍यादा बड़ा हो गया है तो उसे तुरंत ही बदल दें. – बच्‍चे को गैस की परेशानी से राहत दिलाने के लिये उसे पेट के बल भी लिटाया जा सकता है. ऐसा केवल 1 या 2 मिनट तक ही करें.

गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Home Remedies For Gas: पेट में गैस ज्यादा बनती है तो इन आयुर्वेदिक नुस्खो से करें इलाज.
अजवाइन से करें गैस का इलाज:.
पेट में गैस बनने पर अजवाइन का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। ... .
जीरा के पानी का सेवन करें:.
जीरा का पानी पीने से गैस की समस्या का उपचार किया जा सकता है। ... .
बेकिंग पाउडर के साथ नींबू का रस:.
त्रिफला:.