बाज़ की मृत्यु से साँप क्यों बेचैन हो गया? - baaz kee mrtyu se saanp kyon bechain ho gaya?

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 बाज और साँप with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided बाज और साँप Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Show

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 17 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

Question 1.
साँप कहाँ रहता था?
(a) समुद्र के किनारे
(b) नदी के किनारे
(c) शहर में
(d) गाँव में

Answer

Answer: (a) समुद्र के किनारे


Question 2.
एक दिन अचानक साँप की गुफा में क्या गिर पड़ा?
(a) मोर
(b) कबूतर
(c) बाज
(d) गिद्ध

Answer

Answer: (c) बाज


Question 3.
आकाश की ऊँचाइयों को नापने की बात कौन कर रहा है?
(a) मोर
(b) बाज
(c) साँप
(d) कबूतर

Answer

Answer: (b) बाज


(1)

एक दिन एकाएक आकाश में उड़ता हुआ खून से लथपथ एक बाज साँप की उस गुफा में आ गिरा। उसकी छाती पर कितने ही ज़ख्मों के निशान थे, पंख खून से सने थे और वह अधमरा-सा ज़ोर-शोर से हाँफ रहा था। ज़मीन पर गिरते ही उसने एक दर्द भरी चीख मारी और पंखों को फड़फड़ाता हुआ धरती पर लोटने लगा। डर से साँप अपने कोने में सिकुड़ गया। किंतु दूसरे ही क्षण उसने. भाँप लिया कि बाज जीवन की अंतिम साँसें गिन रहा है और उससे डरना बेकार है। यह सोचकर उसकी हिम्मत बँधी और वह रेंगता हुआ उस घायल पक्षी के पास जा पहुँचा। उसकी तरफ़ कुछ देर तक देखता रहा, फिर मन ही मन खुश होता हुआ बोला-“क्यों भाई, इतनी जल्दी मरने की तैयारी कर ली?”

Question 1.
गुफा में कौन आ गिरा?
(a) साँप
(b) बाज
(c) कबूतर
(d) कोयल

Answer

Answer: (b) बाज


Question 2.
साँप की क्या हालत हुई ?
(a) वह फड़फड़ाने लगा
(b) वह डरकर सिकुड़ गया
(c) उसने चीख मारी
(d) वह हाँफने लगा

Answer

Answer: (b) वह डरकर सिकुड़ गया


Question 3.
साँप कोने में क्यों सिकुड़ा?
(a) बाज से हारकर
(b) ठंड के कारण
(c) गुफा के टूटने के कारण
(d) वर्षा की बौछारों के कारण

Answer

Answer: (a) बाज से हारकर


Question 4.
बाज क्या गिन रहा था?
(a) जीवन की अंतिम साँसें
(b) पेड़ों की संख्या
(c) साँपों की संख्या
(d) पंखों की संख्या

Answer

Answer: (a) जीवन की अंतिम साँसें


(2)

“आकाश की असीम शून्यता में क्या ऐसा आकर्षण छिपा है जिसके लिए बाज ने अपने प्राण गँवा दिए? वह खुद तो मर गया लेकिन मेरे दिल का चैन अपने साथ ले गया। न जाने आकाश में क्या खजाना रखा है? एक बार तो मैं भी वहाँ जाकर उसके रहस्य का पता लगाऊँगा चाहे कुछ देर के लिए ही हो। कम से कम उस आकाश का स्वाद तो चख लूँगा।”
यह कहकर साँप ने अपने शरीर को सिकोड़ा और आगे रेंगकर अपने को आकाश की शून्यता में छोड़ दिया। धूप में क्षण भर के लिए साँप का शरीर बिजली की लकीर-सा चमक गया।

Question 1.
उपरोक्त पंक्तियों में कौन, किससे कह रहा है?
(a) आकाश, बाज से
(b) साँप अपने आप से
(c) बाज, साँप से
(d) साँप, बाज से

Answer

Answer: (b) साँप अपने आप से


Question 2.
बाज ने किसके लिए अपने प्राण का बलिदान दिया?
(a) लहरों के लिए
(b) हवा के लिए
(c) स्वच्छंदता के लिए
(d) आकाश की शून्यता के लिए

Answer

Answer: (d) आकाश की शून्यता के लिए


Question 3.
बाज की मृत्यु से साँप क्यों बेचैन हो गया?
(a) मित्र के बिछड़ने के कारण
(b) उड़ने की आकांक्षा पैदा होने के कारण
(c) बाज द्वारा उड़ न पाने से
(d) बाज के नदी में गिर जाने से

Answer

Answer: (b) उड़ने की आकांक्षा पैदा होने के कारण


Question 4.
बाज की मृत्यु से साँप में कौन-से गुण पैदा हुए?
(a) आत्मविश्वास की भावना का विकास
(b) उड़ान भरने की साहस
(c) उड़ने का
(d) लड़ने का

Answer

Answer: (b) उड़ान भरने की साहस


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 बाज और साँप with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi बाज और साँप MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

We have completed the CBSE chapter-wise Multiple Choice Questions for Class 8 Hindi Vasant book Chapter 17 बाज और साँप with Answers by expert subject teacher for latest syllabus and examination. You can Prepare effectively for the exam taking the help of the Class 8 Hindi Objective Questions PDF free of cost from here. Students can take a free test of the Multiple Choice Questions of बाज और साँप. Each Questions has four options followed by the right answer. Download the Hindi Quiz Questions with Answers for Class 8 free Pdf and prepare to exam and help students understand the concept very well.

Q1. एक दिन अचानक साँप की गुफा में क्या गिर पड़ा?

(i) मोर
(ii) कबूतर
(iii) बाज
(iv) गिद्ध

Q2. जमीन पर गिरने का बाज पर क्या असर हुआ ?

(i) कुछ भी असर नहीं हुआ
(ii) बाज ने चीख मारी
(iii) बाज मुस्कराया
(iv) बाज बड़बड़ाया

(ii) बाज ने चीख मारी।

Q3. साँप की क्या हालत हुई ?

(i) वह फड़फड़ाने लगा
(ii) वह डरकर सिकुड़ गया
(iii) उसने चीख मारी
(iv) वह हाँफने लगा

(ii) वह डरकर सिकुड़ गया

Q4. साँप तुरन्त बाज के पास क्यों नहीं पहुँचा ?

(i) वह उससे मिलना नहीं चाहता था
(ii) उससे बहुत नफरत करता था
(iii) उससे बहुत डरता था
(iv) वह कुछ काम कर रहा था

(iii) उससे बहुत डरता था

Q5. बाज क्या गिन रहा था?

(i) जीवन की अंतिम साँसें
(ii) पेड़ों की संख्या
(iii) साँपों की संख्या
(iv) पंखों की संख्या

Q6. लुढ़कता हुआ बाज कहाँ जा गिरा ?

(i) घाटी में जा गिरा
(ii) समुद्र में जा गिरा
(iii) नदी में जा गिरा
(iv) पेड़ के नीचे

(iii) नदी में जा गिरा।

Q7. उपरोक्त पंक्तियों में कौन, किससे कह रहा है?

(i) आकाश, बाज से
(ii) साँप अपने आप से
(iii) बाज, साँप से
(iv) साँप, बाज से

(ii) साँप अपने आप से

Q8. चट्टानों के नीचे से साँप ने कैसी आवाज सुनी ?

(i) रोने की आवाज
(ii) कराहने की आवाज
(iii) चीखने की आवाज
(iv) गाने की आवाज

(iv) गाने की आवाज।

Q9. बाज की मृत्यु से साँप क्यों बेचैन हो गया?

(i) मित्र के बिछड़ने के कारण
(ii) उड़ने की आकांक्षा पैदा होने के कारण
(iii) बाज द्वारा उड़ न पाने से
(iv) बाज के नदी में गिर जाने से

(ii) उड़ने की आकांक्षा पैदा होने के कारण

Q10. बाज जीवन भर आकाश में ही उड़ता रहा फिर धायल होने के बाद भी वह उड़ना क्यों चाहता था ?

(i) उड़ना उसका शौक था
(ii) उसे अँधेरी गुफा में डर लगता था
(iii) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी
(iv) उसे साँप के साथ रहना पसन्द नहीं था

(iii) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी।

Q11. बाज की मृत्यु से साँप में कौन-से गुण पैदा हुए?

(i) आत्मविश्वास की भावना का विकास
(ii) उड़ान भरने की साहस
(iii) उड़ने का
(iv) लड़ने का

(ii) उड़ान भरने की साहस

Q12. बाज के लिए लहरों ने गीत गाया होगा, क्योंकि ………….। (वाक्य पूरा करो)

(i) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
(ii) बाज को गीत पसन्द थे
(iii) गीत गाना लहरों का फर्ज था
(iv) गीत गाना लहरों का शौक था

(i) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था

Q13. साँप कहाँ रहता था ?

(i) चट्टान पर रहता था
(ii) पेड़ पर रहता था
(iii) अंधेरी गुफा में रहता था
(iv) रेगिस्तान में रहता था

(iii) अंधेरी गुफा में रहता था।

Q14. खुले आकाश को देखकर बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?

(i) बाज की आँखों में चमक जाग उटी
(ii) बाज की आँखों में आँसू आ गए
(iii) बाज की आँखें भर आई
(iv) बाज दुखी हो उठा

(i) बाज की आँखों में चमक जाग उटी।

Q15. टूटे पंखों में’ में ‘टूटे’ पद का नाम बताइए-

(i) सर्वनाम
(ii) संज्ञा
(iii) विशेषण
(iv) क्रिया

(iii) विशेषण।

Q16. साँप को आकाश की स्वच्छन्दता क्यों पसन्द नहीं थी ?

(i) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न दरवाजे
(ii) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न पेड़ हैं, न दरवाजे
(iii) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें
(iv) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न मैदान

(iii) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें।

Q17. बाज को निडर कहा गया है, क्योंकि ……. ! (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)।

(i) बाज ने भागना उचित समझा
(ii) वह शत्रुओं से नहीं लड़ा
(iii) वह किसी को नहीं डराता
(iv) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था

(iv) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था।

Q18. जीवन का गीत उन दीवानों के लिए है (वाक्य पूरा कीजिए)।

(i) जो सबसे डरते हैं
(ii) जो किसी भी व्यक्ति से नहीं डरते
(iii) जो मृत्यु से भी नहीं डरते
(iv) जो मौज-मस्ती का जीवन जीते हैं

(iii) जो मृत्यु से भी नहीं डरते।

We Think the given CBSE MCQ Questions for class 8 Hindi book Chapter 17 बाज और साँप with Answers Pdf free download will assist you. If you’ve got any queries regarding CBSE Class 8 Hindi of बाज और साँप MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and that we will come back to you soons.

बाज की मृत्यु से साँप क्यों बेचैन हो गया होगा?

उत्तर: बाज के मरने के बाद साँप यह सोचकर बेचैन हो गया कि आखिर आकाश की असीम शून्यता में ऐसा कौन-सा आकर्षण छिपा है, जिसके लिए बाज ने अपने प्राण गँवा दिए?

बाज की मृत्यु से सांप में कौन कौन से गुण पैदा हुए?

डर से साँप अपने कोने में सिकुड़ गया। किंतु दूसरे ही क्षण उसने. भाँप लिया कि बाज जीवन की अंतिम साँसें गिन रहा है और उससे डरना बेकार है। यह सोचकर उसकी हिम्मत बँधी और वह रेंगता हुआ उस घायल पक्षी के पास जा पहुँचा।

बाज मरकर भी अमर हो गया क्यों?

उत्तर – बाज साहसी था। उसने अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर ज़िंदगी के हर खतरे का बहादुरी से सामना किया था। ऐसे बहादुर लोग मरकर भी अमर रहते हैं। इनके प्रति गर्व और श्रद्धा का भाव प्रकट करते हुए लहरों ने गीत गाया था।

साँप के लिए सबसे बड़ा सुख क्या था?

अपने रास्ते पर बिखरे पत्थरों को तोड़ती, शोर मचाती हुई यह नदी बड़े ज़ोर से समुद्र की ओर लपकती जाती थी। जिस जगह पर नदी और समुद्र का मिलाप होता था, वहाँ लहरें दूध के झाग - सी सफ़ेद दिखाई देती थीं । - दौड़, छीना-झपटी से वह दूर है । साँप के लिए यही सबसे बड़ा सुख था