बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - bina saboot ke aadhaar kaard mein janmatithi kaise badalen

क्या आप भी अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदलना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ 5 मिनट में सरकारी वेबसाइट UIDAI के नियमों के अनुसार अपने मोबाइल से ऑनलाइन आधार आईडी कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट कर सकते है यानी Aadhar Card Date of Birth Update कर सकते है 

Show

Aadhaar Card Date of Birth Change 2022:दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में भी आप का जन्मदिवस तारिक गलत हो गई है तो आपका आधार कार्ड भी आप के लिए रद्दी हो गया होगा? लेकिन आप मायुस होने से पहले या अपने माता-पिता को गलत बोलने से पहले एक बार मेरी बात भी सुन लीजिये क्योंकि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे आप अपनी जन्म तारीख फिर से अपडेट करवा सकते है वो भी सिर्फ 50 रूपए में और बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाये यानी ‘ओनली घर बैठे सारा काम तमाम’

नोट – इसलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि अपने घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले यानी UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से बिना किसी आधार सेण्टर जाये अपने आधार में जन्म तारीख अपडेट कैसे कर सकते है Aadhar card me janm tarikh update kaise karen

दोस्तों आधार कार्ड जो हमारी पहचान प्रमाण पत्र होता है इसमें हमारी जन्मतिथि का सही होना बेहद आवश्यक है शायद आप जानते है कि UIDAI भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बनाती है और UIDAI भी इस बात को अच्छे से जानती है कि आधार बनाते समय किसी न किसी प्रकार की गलती हो सकती है जैसे – आप के नाम, एड्रेस, जन्म तारीख, पिता का नाम, जेंडर आदि इनमे से किसी में भी गलती हो सकती है और फिर हमें अपने आधार कार्ड में गलती को ठीक करने के लिए इधर-उधर न जाने कितनी बार आधार सेण्टर के चक्कर काटने पड़ते है और इन्हें ठीक करने के लिए आधार सेण्टर संचालक मन मर्जी के पैसे भी लेता है।

इसलिए इन रोज रोज की सभी परेशानियों को हटाने के लिए UIDAI ने भारत के सभी लोगों के लिए अपना एक नया ऑनलाइन पोर्टल (माय आधार अपडेट पोर्टल) शुरू किया है इस ऑनलाइन पोर्टल से भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने घर बैठे अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ ठीक कर सकते है और इसके लिए आप को किसी भी आधार सेण्टर में भी नहीं जान पड़ेगा और UIDAI के नियमों के अनुसार अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आप को सिर्फ 50 ही देने होंगे जो वाज़िब दाम है, Aadhar Card me Date of Birth Online Change Kaise Kare

इसे भी पढ़े: घर बैठे अपने आधार में एड्रेस कैसे बदले ऑनलाइन अपने फ़ोन से 

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले @Aadhar Card me Janmtithi Kaise Badle

दोस्तों अगर आप अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड में जन्म तारीख बदलना चाहते है तो यह बहोत आसान है लेकिन ध्यान रहे जिस आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कर रहे है उस आधार कार्ड में परिवार का कोई भी एक मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि UIDAI के द्वारा एक OTP भेजा जाता है जिससे आप का आधार कार्ड सत्यापित होगा तभी आप Aadhar date of Birth Change कर पाएंगे। 

स्टेप 1. My Aadhaar UIDAI ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना

दोस्तों अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आप को सबसे पहले अपने फ़ोन में यु.आई.डी.ए.आई. के नए ऑनलाइन पोर्टल माय आधार अपडेट को ओपन करना होगा इसके लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल में “myaadhaar uidai” लिख कर सर्च करें और माय आधार पोर्टल पर क्लिक करें या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके myAadhaar Online Portal पर सीधे जा सकते है।

स्टेप 2. पोर्टल में Aadhaar Number से लॉगिन करना

जैसे ही आप के फ़ोन में माय आधार ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो जाता है तो आप “Login” पर क्लिक करें क्योंकि Aadhar Card Date of Birth Change करने के लिए आप को अपने आधार नंबर से UIDAI के नए ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करना ही पड़ेगा और ध्यान रहे जिस आधार कार्ड में जन्म तारीख अपडेट कर रहे है उसी आधार नंबर से लॉगिन करें।

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - bina saboot ke aadhaar kaard mein janmatithi kaise badalen

स्टेप 3. Update Aadhaar Online सेलेक्ट करना

दोस्तों माय आधार ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आधार कार्ड से सम्बंधित बहुत सारे विकल्प आते है इसलिए आप को अपने आधार में जन्मतिथि बदलने के लिए “अपडेट आधार ऑनलाइन” बॉक्स पर क्लिक करना है और फिर अगले पेज में Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें।

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - bina saboot ke aadhaar kaard mein janmatithi kaise badalen

स्टेप 4. Date of Birth का विकल्प सेलेक्ट करना

अब आपके फ़ोन में एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज के द्वारा आप अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन बदल सकते है इसलिए आप “Date of Birth” के विकल्प को चुनिए और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें।

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - bina saboot ke aadhaar kaard mein janmatithi kaise badalen

स्टेप 5. नई जन्मतिथि दर्ज करना

दोस्तों डेट ऑफ़ बर्थ का विकल्प सेलेक्ट करके जैसे ही आप प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करते है तो आप के सामने अगला पेज ओपन होता है इसमें आप अपनी नई जन्म तारीख दर्ज करें यानि वह जन्मतिथि दर्ज करें जो सही है और जो आप के अन्य सभी मुख्य दस्तावेजों में भी है।

स्टेप 6. दस्तावेज अपलोड करना

और दोस्तों ध्यान रहे जो जन्म तारीख आप अपने आधार कार्ड में बदलना चाहते है उस जन्मतिथि को आप के आधार में सत्यापित करने से पहले UIDAI आप से कोई भी एक ऐसा दस्तावेज अपलोड करने के लिए बोलती है जिसमे आप की नयी जन्म तारीख दर्ज हो और वेरीफाई की गई हो, इसलिए अपना कोई एक दस्तावेज अपलोड करें जिसमे आप की नई जन्मतारीख लिखी हुई हो, और अब आप Next पर क्लिक करें।

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें - bina saboot ke aadhaar kaard mein janmatithi kaise badalen

स्टेप 7. UIDAI को 50 रूपए देना

दोस्तों Next पर क्लिक करके OKAY पर क्लिक करें फिर एक पेज ओपन होगा इसमें आप नई जनतिथि के दोनों बॉक्स सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें और अब आप के सामने वह पेज ओपन हुआ है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए UIDAI को 50 रूपए दे सकते है इसलिए आप पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।

नोट –दोस्तों जैसे ही आप की पेमेंट प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आप को “Download Acknowledgement” का विकल्प दिखाई देखा, आप इस स्लिप को डाउनलोड करें क्योंकि इस स्लिप में आप के आधार कार्ड में आप की जन्मतिथि अपडेट से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई है और हां 2 से 3 दिनों के अंदर आप के आधार में जन्म तारिक बदल दी जाएगी।

बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे अपडेट करें

दोस्तों माफ़ी चाहेंगे क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप अपने आधार कार्ड में बिना किसी भी दस्तावेज के ऑनलाइन या ऑफलाइन जन्मतिथि बदल सकते है और ऐसा हो भी नहीं सकता क्योंकि बिना नींव के मकान का निर्माण करना असंभव है ठीक उसी प्रकार UIDAI बिना किसी प्रमाण प्रूफ के आप के आधार में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे अपडेट कर सकती है लेकिन आप इस तरीके से Aadhar Card me Janm Tarikh Change कर सकते है।

  • अपने फ़ोन में UIDAI का नया पोर्टल ओपन करें – https://myaadhaar.uidai.gov.in
  • नए पोर्टल का होम पेज ओपन होने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें
  • अब आप अपने आधार नंबर और दिया गया कैप्चा दर्ज करें
  • अब आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें
  • लॉगिन होने के बाद आप अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें
  • जन्म तारिक को सेलेक्ट करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें
  • नयी जन्म तारीख दर्ज करें और कोई एक दस्तावेज अपलोड करें
  • अब अगले पेज में 50 रूपए का पेमेंट भी करें
  • पेमेंट होने के बाद स्लिप डाउनलोड करें और अब से 3 दिनों के अंदर आप के आधार में जन्मतिथि अपडेट हो जाएगी।

इसे भी पढ़े: घर बैठे अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करें 

कैसे पता करें कि आधार कार्ड में जन्म तारीख बदल गई है या नहीं

अगर आप ने अपने आधार में जन्म तारीख अपडेट करी है और अब आप यह जानना चाहते है कि आप के आधार कार्ड में जन्म तारीख बदल गई है या नहीं, तो आप इन दो तरीको से यह जान सकते है कि आप के आधार में जन्मतिथि कब अपडेट हुई है।

पहला – जैसे ही UIDAI द्वारा आप के आधार में जन्मतिथि अपडेट की जाती है तो आप के आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एक मैसेज आता है जिसमे लिखा हुआ होता है कि Your date of birth Successfully Updated यानी आप के आधार कार्ड की डेट ऑफ़ बर्थ में सुधार सफलतापूर्वक हो गया है। 

दूसरा – आप UIDAI के नए ऑनलाइन पोर्टल माय आधार में लॉगिन करके फिर होम पेज को स्क्रॉल डाउन करके देख सकते है कि आधार में जन्मतिथि अपडेट हुई है या नहीं। 

जब आप आधार सेण्टर से जन्म तारीख बदलवाते है तो इस तरीके से पता कर सकते है 

  • अपने फ़ोन में UIDAI वेबसाइट ओपन करे 
  • फिर चेक आधार अपडेट स्टेटस पर क्लिक करे 
  • और अब अगले पेज में एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें जो स्लिप में लिखे हुए है 
  • फिर चेक स्टेटस पर क्लिक करके अपनी जन्मतिथि अपडेट हुई है या नहीं या देख सकते है। 

आधार में जन्म तारीख कैसे बदले Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare

  • Step 1.आधार में जन्म तारीख बदलने के लिए आप अपने फ़ोन में Uidai Website ओपन करें 
  • Step 2.फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘अपडेट आधार’ केटेगरी के ‘अपडेट डेमोग्राफ़िक्स डाटा & चेक स्टेटस’विकल्प पर क्लिक करें 
  • Step 3.अब आपके सामने Uidai का माय आधार अपडेट ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन हुआ है 
  • Step 4.इसलिए इस पोर्टल में आप ‘लॉगिन(Login)’पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करें 
  • Step 5.फिर पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ बॉक्स पर क्लिक करें और अगले पेज में प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें 
  • Step 6.अब आपके सामने Name, Date of birth, Gender, Address के बॉक्स ओपन हुए है इसलिए इसमें आप ‘Date of Birth’ वाला बॉक्स सेलेक्ट करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें 
  • Step 7.फिर आप इस पेज में अपनी ‘नई जन्म तारीख’ लिखे जो आपके अन्य दस्तावेज में सही है 
  • Step 8.अब आप अपनी इस नई डेट ऑफ़ बर्थ वो वेरीफाई करने के लिए अपना दस्तावेज अपलोड करें 
  • Step 9.फिर आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके Uidai संस्था को 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें 
  • Step 10.अब आप इस स्लिप को डाउनलोड कर लीजिए ताकि आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

Aadhar Card Date of Birth Kaise Change Kare: दोस्तों मेने ऊपर बहुत ही अच्छे से आप को बताया है कि आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले यानि अपने फ़ोन से अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते है और आधार में जन्मतिथि बदलवाना कितना आसान होता है यह सभ आप को बता दिया गया है मेने यहाँ निचे ऐसे कुछ प्रश्नो के उत्तर दिए है जो आप के लिए जानना बेहद जरुरी है। 

Aadhar Card Date of Birth Update से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब

आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने का आसान तरीका कौनसा है?

उत्तर. दोस्तों आधार कार्ड में अपनी जन्म तारीख सुधारने के लिए सिर्फ दो ही तरीके होते है पहला आधार सेवा केंद्र से और दूसरा अपने घर बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से, लेकिन इनमे भी अगर आप आसान तरीके की बात करते है तो वह है अपने फ़ोन से ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारना क्योंकि इस तरीके से आपको किसी भी आधार सेण्टर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और ना ही आप से कोई भी आधार केंद्र संचालक अपनी मन मर्जी के पैसे ले सकता है और सिर्फ अपने फ़ोन से ही आप केवल 5 मिनट में अपने आधार में जन्म तारीख सुधार सकते है और इस तरीके से आप को सिर्फ 50 रूपए ही देने होंगे जो UIDAI के नियमों के अनुसार हर नागरिक से लिए जाते है “मैंने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि घर बैठे अपने फ़ोन से UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले”

आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदलवा सकते हैं?

उत्तर. शायद आप जानते है कि आधार कार्ड हम सभी का पहचान प्रमाण पत्र होता है इसलिए आधार कार्ड में हमारी जन्मतिथि बिलकुल सही और सत्यापित होनी चाहिए, लेकिन UIDAI के नियमों के अनुसार आधार कार्ड बनने के बाद आप सिर्फ एक ही बार अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदलवा सकते है जी हाँ, आप ने सही सुना आप केवल 1 (एक) ही बार अपने आधार में जन्म तारीख अपडेट कर सकते है।

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्म तारीख अपडेट कैसे करें?

उत्तर. दोस्तों UIDAI के नियमों के अनुसार अपने आधार में दूसरी बार जन्म तारीख ऑनलाइन अपडेट करना नामुमकिन है यानी आप अपने आधार कार्ड में अपने फ़ोन से ऑनलाइन दूसरी बार जन्मतिथि नहीं बदल सकते है लेकिन हाँ, अगर आप के पास कोई ऐसा पुख्ता सबूत है जिसमे आप की जन्मतिथि सही दर्ज की हुई है तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जा कर आधार संचालक द्वारा जन्म तारीख अपडेट रिकवेस्ट UIDAI को भेज सकते है और केंद्र से अपडेट स्लिप प्राप्त कर सकते है फिर UIDAI ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल करके अपने बारे में बता सकते है या फिर आप अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलवाने के लिए UIDAI ग्राक सेवा नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या आधार कार्ड में जन्म तिथि परिवर्तन के लिए दस्तावेज होना आवश्यक है?

उत्तर. जी हाँ बिलकुल दोस्तों, अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करना चाहते है तो आपके पास कोई भी एक ऐसा दस्तावेज होना अनिवार्य है जिसमें आप की जन्म तारीख लिखी हुई है और यह दस्तावेज किसी संस्था द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तभी UIDAI इस दस्तावेज को साक्षी मान कर आप के आधार में जन्मतिथि बदलेगा।

आधार कार्ड में जन्मतिथि आधार सेंटर से बदलवाए या खुद ऑनलाइन पोर्टल से बदले?

उत्तर. दोस्तों अगर आप का आधार कार्ड बनने के बाद पहली बार जन्मतिथि अपडेट कर रहे है तो आप खुद ऑनलाइन पोर्टल से अपडेट कर सकते है और अगर आप दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवा रहे है तो आप को आधार सेण्टर ही जाना पड़ेगा क्योंकि UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से सिर्फ एक ही बार जन्मतिथि बदल सकते है ना की दो बार, इसलिए आधार में डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट करने के लिए दोनों ही तरीके सही है। 

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे ठीक करें बिना आधार सेण्टर जाये?

उत्तर. किसी भी आधार सेण्टर जाये बिना अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ ठीक करना उतना ही आसान है जितना कि किसी की भी शादी में नाचना, दोस्तों  आधार कार्ड हम सभी के लिए बहोत महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसमें हमारी सभी जानकारी बिलकुल सही होनी चाहिए, जब आप का आधार कार्ड बन जाता है और जन्मतिथि में कुछ गलती हो जाती है इसलिए आधार बनने के बाद UIDAI के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में एक बार डेट ऑफ़ बर्थ ऑनलाइन बिना किसी आधार सेण्टर जाए ठीक कर सकता है यानी आप अपने घर बैठे अपने आधार कार्ड की जन्मतारीख में सुधार कर सकते है मेने ऊपर विस्तार से बताया है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदल सकते है।

बिना OTP के आधार कार्ड में जन्म तिथि ऑनलाइन कैसे बदलें?

उत्तर. सॉरी दोस्तों, UIDAI के नियमों के अनुसार भारत में अभी तक ऐसी कोई भी ऑनलाइन सुविधा शुरू नहीं की गई है जिससे आप अपने आधार कार्ड में बिना किसी OTP सत्यापन (वेरिफिकेशन) के ऑनलाइन जन्मतिथि बदल सकते हो, यानी बिना OTP के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदला असंभव है क्योंकि जब हम अपने आधार कार्ड की जन्मतारीख में सुधार करने के लिए UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाते है तो हम को सबसे पहले पोर्टल में अपने आधार नंबर से लॉगिन करना पड़ेगा और लॉगिन करने के लिए आप के आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आता है इस OTP को दर्ज करके ही आप UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है और फिर अपने आधार में जन्म तिथि बदले सकते हो, इस प्रक्रिया के बारे में मैंने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।

आधार कार्ड में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जन्म तिथि कैसे अपडेट करें?

अगर आप अपने आधार कार्ड में खुद ऑनलाइन अपने फ़ोन से जन्मतिथि अपडेट करना चाहते है तो आप भूल जाइये कि आप के आधार में जन्म तारीख अपडेट होगी! क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार आप ऐसा नहीं कर सकते है लेकिन हाँ, अगर आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सेवा केंद्र में जा कर बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवा सकते है। 

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें (उस लिंक पर क्लिक करके)
  • अब आप अपना आधार आईडी कार्ड और 50 रूपए लेकर आधार सेवा केंद्र जाये 
  • आधार संचालक से मिलिए और बोलिये की आप को अपने आधार में जन्मतिथि अपडेट करवानी है 
  • और अब आधार संचालक को अपना आधार आईडी कार्ड दीजिये और और अपनी फोटो खिंचवाईये और फिंगरप्रिंट भी दीजिये 
  • अब आधार संचालक की तरफ से आप के आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने की रिक्वेस्ट UIDAI को भेज दी गई है 
  • और अब आप आधार संचालक को 50 रूपए देकर अपनी आधार अपडेट स्लिप प्राप्त करें 
  • अब कुछ दिनों में डाक के द्वारा आप का आधार कार्ड आप के एड्रेस पर पहुँच जायेगा, लेकिन यह आधार कार्ड नार्मल आएगा इसको लेमिनेशन करवाना पड़ेगा, इसलिए 

इसे भी पढ़े: अपने आधार कार्ड को ATM कार्ड के जैसा मजबूत PVC कार्ड में कैसे मँगवाय

मैं अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज कर सकती हूँ?

उत्तर. आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सिर्फ एक ही बार चेंज कर सकते है क्योंकि UIDAI जो भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बनाती है और इस संस्था के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में आधार बनने के बाद सिर्फ एक ही बार घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कर सकता है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर. दोस्तों आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आप को 1857 की आजादी क्रांति में भाग लेना पड़ेगा है ना, नहीं! आधार कार्ड की जन्म तिथि में सुधार करना बहोत सरल है क्योंकि आप अपने फ़ोन से अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते है इसलिए आपको Aadhar Card Date of Birth Change करने के लिए सिर्फ एक ही काम करना पड़ेगा जो मेने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे बदले उन स्टेप्स को पढ़ कर अपने आधार में जन्म तारीख बदले।

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने का नियम क्या है?

उत्तर. UIDAI ने हाल ही में अपना नया ऑनलाइन पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) शुरू किया है इस पोर्टल से भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि बदल सकता है लेकिन UIDAI के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार में सिर्फ एक ही बार जन्मतिथि ऑनलाइन बदल सकता है यानी आधार बनने के बाद सिर्फ एक ही बार जन्मतिथि अपडेट कर सकते है आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने आधार में जन्मतिथि बदल सकते है

फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI website ओपन करें > फिर Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करके OK पर क्लिक करें > अब नया पोर्टल माय आधार ओपन हुआ है > अब लॉगिन पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करें > फिर update online aadhaar पर क्लिक करें > Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें > Date of Birth चुनिए > New Date of Birth दर्ज करें > दस्तावेज अपलोड करें > 50 रूपए का पेमेंट करिये > स्लिप डाउनलोड करें।

अब 2 से 3 दिन में आप के आधार में जन्म तिथि अपडेट हो जाएगी।

क्या मैं भी इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड में जन्म तारीख ऑनलाइन फ़ोन से बदल सकता हूँ?

उत्तर.जी हाँ, आप इस तरीके से अपने फ़ोन या अन्य डिवाइस से अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदल सकते है, Aadhar Card Date of Birth Change Karen 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें 2022?

आधार में किसी भी तरह के अपडेट को करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद ही आप किसी तरह का सुधार अपने आधार डेटा में कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नाम, पता या जेंडर से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर आपके पास रहे.

आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:-.
पैन कार्ड.
बर्थ सर्टिफिकेट.
पासपोर्ट.
स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट.

जन्म तिथि कैसे बदले?

Aadhaar Card में जन्म तिथि को कैसे बदलें > अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सीधा https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करें। > अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।

कितनी बार जन्म तिथि आधार में बदला जा सकता है?

क्योंकि आधार में जन्मतिथि अब सिर्फ एक ही बार परिवर्तित हो सकती है। इससे पहले इसमें दो बार तक बदलाव किया जा सकता था। साल 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) के बदलाव की सीमा तय कर दी थी। इसके तहत एक आधार कार्ड होल्डर आधार में अपना नाम केवल दो बार ही अपडेट कर सकता है।