भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति कौन थे? - bhaarat ke doosare up raashtrapati kaun the?

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति कौन थे | Bharat ke Dusre UpRashtrapati kaun the” की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हूँ, जिन्हे आप अध्ययन कर अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के उपयोग में ला करेंगे, आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं –

Bharat ke Dusre UpRashtrapati kaun the

Answer – भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति श्री जाकिर हुसैन थे । जाकिर हुसैन १३ मई १९६२ से लेकर १२ मई १९६७ तक भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में पदासीन रहे।  वे दर्शनशास्त्री और लेखक थे। वे आन्ध्र विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे।

डॉ॰ जाकिर हुसैन ने बिहार के राज्यपाल के रूप में भी सेवा की और इसके बाद वे देश के उपराष्ट्रपति रहे तथा बाद में वे भारत के तीसरे एवं प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति बने।ज़ाकिर हुसैन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और पद्म विभूषण और भारत रत्न के भी प्राप्तकर्ता थे।

भारत का उपराष्ट्रपति देश का मुखिया और भारत का दूसरे नागरिक होता  है। उपराष्ट्रपति के पास भारतीय सशस्त्र सेना की भी सर्वोच्च कमान है। भारत का उपराष्ट्रपति लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुना जाता है। भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।

भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति कौन थे? - bhaarat ke doosare up raashtrapati kaun the?
BUY 
भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति कौन थे? - bhaarat ke doosare up raashtrapati kaun the?
BUY

यह वेबसाईट आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है । युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , जल शक्ति विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है ।


This website is beneficial for upcoming competitive exams. Essential Questions and Answers for UPSC, PSC, IAS, RRB, Banking, Civil Judge, District Judge, Patwari, Forest Department, IBPS, PO Clerk, SBI, RBI Competitive Exams.

The purpose of this website is to provide daily current affairs quiz, foreign and Indian government policies, central and state government plans, sports activities, awards, latest updates related to the day-day.

भारत के उपराष्ट्रपति की लिस्ट, कौन है, नाम, क्या है, बताइए, सूची, चुनाव कौन करता है, वेतन (India Vice President List in Hindi), [Name, Age, Salary, House]

हमारे देश भारत में उप राष्ट्रपति का काफी अधिक महत्व है और राष्ट्रपति के बाद यह सर्वाधिक ऊंचा पद होता है.‌ यहां आपको बता दें कि उप राष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति यानी हेड भी होता है. इसके अलावा जानकारी दे दें कि उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल तक का होता है. बता दें कि यह पद काफी अधिक जिम्मेदारी वाला होता है और अगर कभी राष्ट्रपति किसी कारणवश कार्य से अनुपस्थित होता है तो उस दशा में उपराष्ट्रपति यानी उप राष्ट्रपति उसके काम को संभालता है. ‌हमारे यहां भारत में अभी तक कई उप राष्ट्रपति रह चुके हैं जिन्होंने बहुत कुशलता पूर्वक अपने काम को संभाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्वतंत्रता के बाद से अब तक भारत के उप राष्ट्रपति कौन कौन रह चुके हैं.

भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति कौन थे? - bhaarat ke doosare up raashtrapati kaun the?

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है, इसकी जानकारी यहाँ जानें.

उप राष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है (Selection Procedure)

सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि उप राष्ट्रपति का सिलेक्शन एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसे इलेक्टोरल कॉलेज भी कहते हैं. यहां बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा दोनों के ही सांसद निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं जो कि उपराष्ट्रपति के लिए अपना अपना वोट डालते हैं. इसके अलावा आपको यह भी जानकारी दे दें कि उप राष्ट्रपति के लिए वोटिंग एक विशेष माध्यम से होती है जिसका नाम सिंगल ट्रांसफरेबल वोटिंग सिस्टम है. इस वोटिंग सिस्टम में मतदाताओं को वोट अपनी पसंद के मुताबिक देना होता है और उसमें प्राथमिकता भी तय करनी होती है. इस प्रकार मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हुए वोटिंग करते हैं जिनकी बाद में गणना की जाती है और जिस उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट मिलते हैं वह उपराष्ट्रपति यानी उप राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत हो जाता है.

भारत के उप राष्ट्रपतियों की लिस्ट (India Vice President List in Hindi)

यहां हम आपको भारत के उन सभी राष्ट्रपतियों के नाम बताएंगे जो स्वतंत्रता के बाद से सफलतापूर्वक भारत के उप राष्ट्रपति बने. उन सभी राष्ट्रपतियों के नाम इस प्रकार से हैं-

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  

यह हमारे देश भारत के पहले उपराष्ट्रपति हैं जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 में चेन्नई के तिरुत्तनी में हुआ था. बता दें कि यह 1952 से लेकर 1962 तक भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन रहे थे. यह अपने जीवन में दो बार उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत हुए थे. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मृत्यु 8 फरवरी 1975 को हुई थी.

डॉ जाकिर हुसैन

यह भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति हैं और इनका जन्म 8 फरवरी 1897 में हैदराबाद में हुआ था. बता दें कि डॉ जाकिर हुसैन 1962 से लेकर 1967 उप राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत रहे थे. साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि इनकी मृत्यु 3 मई 1969 में हुई थी.

वी वी वेंकटगिरी

यह हमारे देश भारत के तीसरे उप राष्ट्रपति बने थे. उनका जन्म 10 अगस्त 1894 उड़ीसा के बरहमपुर में हुआ था. यहां बता दें कि वी वी वेंकटगिरी 1967 से लेकर 1969 तक भारत के उप राष्ट्रपति बने थे. यहां बता दें कि इनकी मृत्यु 24 जून 1980 को हुई थी.

गोपाल स्वरूप पाठक

गोपाल स्वरूप पाठक हमारे देश भारत के चौथे उप राष्ट्रपति थे. यहां बता दें कि इनका जन्म 26 फरवरी 1896 में भारत के बरेली में हुआ था. यह 1969 से लेकर 1974 तक भारत के उप राष्ट्रपति रहे थे.  जानकारी के लिए बता दें कि इनकी मृत्यु 4 अक्टूबर 1982 को हुई थी.

बी डी जत्ती

बी डी जत्ती भारत के पांचवें उप राष्ट्रपति बने थे. जानकारी दे दें कि उनका जन्म 10 सितंबर 1912 में कर्नाटक में हुआ था. यह 1974 से लेकर 1979 तक भारत के उपराष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे. इसके साथ-साथ आपको बता दें कि उनकी मृत्यु 7 जून 2002 को हुई थी.

न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह

यह हमारे देश भारत के छठे उप राष्ट्रपति बने थे और इनका जन्म 17 दिसंबर 1950 को लखनऊ में हुआ था. बता दें कि यह 1979 से लेकर 1984 तक भारत में उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहे थे. उनकी मृत्यु 18 सितंबर 1992 में हुई थी.

आर वेंकटरमन

आर वेंकटरमन भारत के सातवें उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. यहां बता दें कि उनका जन्म 4 दिसंबर 1910 को तमिलनाडु के तंजौर में हुआ था. यह 1984 से लेकर 1987 तक भारत में उप राष्ट्रपति के पद पर रहे थे और उनकी मृत्यु 27 जनवरी 2009 को हुई थी.

डॉ शंकर दयाल शर्मा

डॉ शंकर दयाल शर्मा भारत के आठवें उप राष्ट्रपति रह चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उनका जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल में हुआ था. उन्होंने 1987 से लेकर 1992 तक भारत में उपराष्ट्रपति पद को संभाला था. उनकी मृत्यु 26 दिसंबर 1999 को हुई थी.

के आर नारायणन

के आर नारायणन हमारे देश भारत के नौवें उप राष्ट्रपति थे. यहां बता दें कि उनका जन्म 4 फरवरी 1921 को केरला में हुआ था. यह भारत के उपराष्ट्रपति पद पर 1992 से लेकर 1997 तक आसीन रहे थे. साथ ही जानकारी दे दें कि उनकी मृत्यु 9 नवंबर 2005 को हुई थी.

कृष्णकांत

कृष्णकांत हमारा देश भारत के दसवे उप राष्ट्रपति रह चुके हैं. बता दें कि उनका जन्म 27 फरवरी 1927 को पंजाब में हुआ था. यह 1997 से लेकर 2002 तक भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत रहे थे. उनकी मृत्यु 27 जुलाई 2002 को हुई थी.

भैरों सिंह शेखावत

भैरों सिंह शेखावत हमारे देश भारत के ग्यारहवें उप राष्ट्रपति रह चुके हैं. यहां बता दें कि उनका जन्म 23 अक्टूबर 1923 को सीकर राजस्थान में हुआ था. यह 2002 से लेकर 2007 तक भारत के उपराष्ट्रपति बने थे. साथ ही आपको बता दें कि उनकी मृत्यु 15 मई 2010 को हुई थी.

मोहम्मद हामिद अंसारी

मोहम्मद हामिद अंसारी भारत के बारहवें उप राष्ट्रपति थे और बता दें कि उनका जन्म 1 अप्रैल 1937 को कोलकाता में हुआ था. यह 2007 से लेकर 2017 तक भारत के उपराष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे थे.

मुप्पवरयु वेंकैया नायडू

मुप्पवरयु वेंकैया नायडू हमारा देश भारत के तेरहवें उप राष्ट्रपति है. इनका जन्म 1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. यह 2017 से लेकर वर्तमान समय तक भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत हैं.

हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जीवन के बारे में जानिए.

भारत के सभी उप राष्ट्रपतियों का संपूर्ण विवरण

उपराष्ट्रपति का नामजन्म कालकार्यकालराजनीतिक पार्टीडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन1888-19751952-1962स्वतंत्रडॉ जाकिर हुसैन1897-19691962-1967स्वतंत्रवीवी वेंकटगिरी1894-19801967-1969स्वतंत्रगोपाल स्वरूप पाठक1896-19821969-1974स्वतंत्रबीडी जत्ती1912-20021974-1979भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसन्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह1905-19921979-1984स्वतंत्रआर वेंकटरमन1910-20091984-1987भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसडॉ शंकर दयाल शर्मा1918-19991987-1992भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसके आर नारायणन1921-20051992-1997स्वतंत्रकृष्णकांत1927-20021997-2002जनता दलभैरों सिंह शेखावत1923-20102002-2007भारतीय जनता पार्टीमौहम्मद हामिद अंसारी19372007-2017भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमुप्पवरयु वेंकैया नायडू19942017 से वर्तमान समय तकभारतीय जनता पार्टी

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको जानकारी दी भारत के सभी उप राष्ट्रपति के बारे में. हमें पूरी आशा है कि आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा.

भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति कौन थे?

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची.

भारत प्रथम उप राष्ट्रपति कौन थे?

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे। ये 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी बने थे। राधाकृष्णन को उनके जीवन के दौरान कई उच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था जैसे: नाइटहुड, भारत रत्न और भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार आदि।

पूर्व उप राष्ट्रपति कौन थे?

इससे पूर्व भारत देश उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू थे उनका कार्यकाल 11 अगस्त 2017 – 10 अगस्त 2022 तक था। जब से हमारा भारत देश आजाद हुआ है तब ही से इस पद पर किसी न किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त किया जाता है।

दूसरे में राष्ट्रपति कौन था?

राष्ट्रपति.