बिहार में सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है? - bihaar mein sabase bada relave pletaphaarm kaun sa hai?

बिहार में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सी है?

उत्तर: सोनपुर स्टेशन (बिहार) प्लेटफॉर्म लम्बाई 2421 फीट यानी 738 मीटर।.
2 .संयुक्त राष्ट्र द्वारा 18 दिसंबर को किस आधिकारिक भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है?.
उत्तर: संयुक्त राष्ट्र अरबी भाषा दिवस.
3 .किस राज्य की सरकार ने बच्चों को पढ़ाई हेतु 'मिशन बुनियाद' की शुरुआत की है?.
उत्तर: दिल्ली.

बिहार का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है?

सोनपुर रेलवे स्टेशन, बिहार ये स्टेशन दुनिया का 10वां सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है। इसकी लंबाई 738 मीटर (2,421 फीट) है।

बिहार में सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?

बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन 161 वर्ष पहले बना था. पटना साहिब का यह रेलवे स्टेशन ब्रिटिश काल के दौरान वर्ष 1861 में पटना स्टेशन के रूप में स्थापित किया गया था. इसे वर्ष 1862 में दानापुर लखीसराय रेलखंड में ब्रॉड गेज के साथ स्थापित किया गया था.

भारत का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ पर स्थित है?

इसकी लंबाई 1355 मीटर होगी. अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है, जिसकी लंबाई 1072 मीटर है. गोरखपुर में बन रहे प्‍लैटफार्म के तैयार हो जाने के बाद यहां 26 बोगियों वाले दो ट्रेनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा.