आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी होती है - aarts mein kaun-kaun see naukaree hotee hai

यदि आप सोचने बैठेंगे तो आपको ऐसे बहुत सी अच्छी नौकरियां याद आएंगी जिन्हें आप Arts stream से पढ़ाई करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

Show

आज इस लेख में हम इसी की बात करेंगे की Arts stream से पढ़ाई करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरियां कर सकते हैं।

कोई विद्यार्थी Arts stream से पढ़ने के बाद किन किन क्षेत्रों में नौकरीयां पा सकता है, या फिर वह आगे arts stream में और पढ़ाई करके कौन-कौन सी डिग्रियां पा सकता है, जिससे उसे भविष्य में और भी बेहतर पद पर नौकरी मिल सके।

जानेंगे विद्यार्थी Arts stream के बाद कौन से jobs कर सकते हैं।

आज हम जानेंगे

  • 1 आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है? (Arts Job List In Hindi)
  • 2 Best Jobs For Arts Students
  • 3 आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी है? (Arts Subject Jobs)
    • 3.1 1. Advocate (वकील)
    • 3.2 2. Teacher (शिक्षक)
    • 3.3 3. Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)
    • 3.4 4. Fashion या textile designer (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर)
    • 3.5 5. Hotel Management (होटल मैनेजमेंट)
    • 3.6 6. Reporter (पत्रकार)
  • 4 Highest Paying Jobs For Arts Students
    • 4.1 7. Foreign language expert (विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञ)
    • 4.2 8. Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर)
  • 5 Private Jobs For Arts Students
  • 6 अच्छी नौकरी के लिए आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं के बाद निम्नलिखित courses कर सकते हैं –
    • 6.1 1. B.a ( bachelor of arts )
    • 6.2 2. BFA (Bachelor of Fine Arts)
    • 6.3 3. Journalism and mass communication
    • 6.4 4. Hotel Management Courses
    • 6.5 5. BBA (Bachelor of Business Administration)
    • 6.6 6. Event management courses
      • 6.6.1 Conclusion

आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है? (Arts Job List In Hindi)

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी होती है - aarts mein kaun-kaun see naukaree hotee hai

दसवीं के बाद यदि आपने आर्ट्स स्ट्रीम चुनी होगी तो आप इसके अंतर्गत आने वाले विषयों की पढ़ाई करते हैं, इसमें हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस जैसे अनेकों विषय होते हैं।

12वीं पूरी हो जाने के बाद Graduation में दाखिला ले सकते हैं, जिसमें आप B.A  यानी Bachelor Of Arts का कोर्स करते हैं जो कि एक Under Graduation की डिग्री होती है।

और यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से एक अच्छी नौकरी चाहते हैं, तो आपको कम से कम ग्रेजुएशन तो पूरा कर ही लेना चाहिए।

हालांकि 12वीं पास आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए भी कई नौकरियां उपलब्ध है, लेकिन सरकारी नौकरी के छोड़कर अन्य किसी भी प्रोफेशन के लिए सामान्यतः उससे ज्यादा की शैक्षणिक योग्यता ही चाहिए होती है।

Best Jobs For Arts Students

आपका बी ए का कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प रहते हैं, Arts में Graduation के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रो में करियर बना सकते हैं –

  • Advocate (वकील)
  • Teacher (शिक्षक
  • Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)
  • Fashion या textile designer
  • Hotel management (होटल मैनेजमेंट)
  • Reporter (पत्रकार)
  • Foreign language expert
  • Graphic designer ( ग्राफिक डिजाइनर )

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी है? (Arts Subject Jobs)

1. Advocate (वकील)

बहुत से छात्र जो Arts stream से पढ़ाई करते हैं वह 12वीं के बाद या फिर Graduation पूरी होने के बाद कानून (Law) की पढ़ाई करते हैं, जिससे की वकील (Advocate) बन सके।

LLB या BA LLB जैसे कोर्सेज के बारे में आपने भी सुना होगा। एक वकील बनना भी आज के समय में एक प्रतिष्ठित Job Profile है, यदि कानून में आपकी रुचि है तो आप आसानी से arts पढ़कर का एक Advocate बन सकते हैं।

LLB का कोर्स देश के कई बड़े विश्वविद्यालयों में कराया जाता है, कई colleges में इस Course में दाखिले के लिए Entrance Exam भी देना होता है।

आप CLAT जैसे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, जिसे पास करने के बाद आपको देश के Top Law Colleges में Admission मिलेगा।

2. Teacher (शिक्षक)

यदि आपकी पढ़ाने में रुचि है तो आपके लिए सबसे बेहतर रहता है एक शिक्षक बनना।

यह एक ऐसा क्षेत्र है जो ज्यादातर Arts Stream के विद्यार्थियों की सूची में  शीर्ष स्थानों में रहता है।

Arts Stream के जिस भी Subject में आपकी विशेष रूचि हो आप उस विषय के Teacher बन सकते हैं।

Teacher बनने के लिए आपको b.Ed करना होता है, या फिर आप M.A करने के बाद नेट क्लियर कर सकते हैं।

अपने पसंद के Arts के किसी Subject में b.Ed करने के बाद आप स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं, जबकि यदि आप नेट क्लियर करते हैं तो आप College’s में भी शिक्षक पदों के लिए Apply करने के  योग्य हो जाते हैं।

3. Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)

बहुत से छात्र तो Arts Stream को चुनते हैं इसीलिए है क्योंकि उनका लक्ष्य एक Government job पाकर अपना भविष्य सुनिश्चित करना होता है।

Government job पाने के लिए आपको उस नौकरी की परीक्षा पास करनी होती है, जिसके लिए आपको समय देकर उस Exam की Preparation करनी पड़ती है।

12वीं के बाद यदि आप Graduation में Arts लेते हैं तो आपको Government job की Preparation के लिए काफी समय मिलता है, क्योंकि Arts के विषय आसान होते हैं।

आप उन पर कम ध्यान देकर भी अपना Graduation पूरा कर सकते हैं, और इधर किसी अच्छी Government job की तैयारी कर सकते हैं।

अगर टेक्निकल और खास फील्ड की नौकरियों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर Government job में किसी भी विषय में सिर्फ Graduation की डिग्री ही मांगी जाती है।

4. Fashion या textile designer (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर)

Fashion designing और textile designing आदि आज के समय में तो और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, अच्छे fashion designers लाखों रुपए तक कमाते हैं।

Arts stream से आप fashion designing जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। यदि आपके इस विषय में रुचि रहती है तो आप इसके लिए 2 वर्ष का पीजी कोर्स कर सकते हैं।

इसमें आपको Fashion designing से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है। इसमें 1 साल का Diploma और 2 साल का डिग्री कोर्स होता है।

Fashion designing के लिए भी बहुत सारे College’s उपलब्ध है, हर संस्थान का कोर्स को लेकर अपना अलग क्राइटेरिया हो सकता है।

5. Hotel Management (होटल मैनेजमेंट)

Hotel management को भी आज के समय में एक लोकप्रिय job profile के रूप में देखा जाता है। बहुत से छात्र Hotel Management में जाते हैं और जाना चाहते हैं।

यदि आप Arts Stream के छात्र हैं तो आसानी से Hotel Management में जा सकते हैं। Hotel industry में ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी हर समय Jobs के आप्शन रहते हैं।

यदि आपने Arts Stream से Graduation पूरा कर लिया है, तो Hotel Management इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे कोर्स है जिन्हें आप कर सकते हैं, और इस क्षेत्र में अच्छी Jobs पा सकते हैं।

Diploma In Hotel Management, एमबीए इन टूरिज्म आदि जैसे कई कोर्स हैं, जिन्हें Arts में Graduation करके Hotel Management में अपना करियर बना सकते हैं।

6. Reporter (पत्रकार)

आजकल हम देख ही रहे हैं कि Media Sector काफी तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है और इसीलिए इसमें Jobs की भी कई सारे अपॉर्चुनिटी मिलती है।

यदि आप Arts Stream से हैं तो आप एक Reporter भी बन सकते हैं। Journalism के लिए कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध है जिन्हें करके आप एक पत्रकार बन सकते हैं।

Journalism के लिए कई सारे Degree, Diploma And Certificate Course (कोर्स) कराए जाते हैं। इसके लिए Degree Course की अवधि 3 साल की होती है, जबकि Diploma और Certificate कोर्स आप एक दो साल में ही कर सकते हैं।

बढ़ते Technology के साथ Journalism भी बढ़ रहा है, इसीलिए Jobs के अवसर भी बड़ी ही रहे हैं।

Highest Paying Jobs For Arts Students

7. Foreign language expert (विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञ)

Arts स्ट्रीम के अंदर आप हिंदी या इंग्लिश के अलावा दूसरे किसी विदेशी भाषा  को लेकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। आज के समय में कई क्षेत्रों में विदेशी भाषाओं के जानकारों की जरूरत पड़ती है।

आप एक Foreign language expert भी बन सकते हैं। Tourism आदि जैसे क्षेत्रों में भी Foreign language को समझना और समझाना पड़ता है, इन क्षेत्रों में इसमें Jobs के अवसर होते हैं।

आपका जो फॉरेन सब्जेक्ट होगा उसके लिए आपको विशेष कोर्स करने पडते हैं।

जिस भी विषय में आपकी विशेष रुचि हो उसमें आप पीएचडी जैसे रिसर्च कोर्सेज भी कर सकते हैं जिससे आपको उस भाषा  की गहरी नॉलेज हो जाती है, पर आप आसानी से एक अच्छा Jobs पा सकते हैं।

8. Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर)

अगर वर्तमान की बात करें तो ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे क्षेत्र का विकास पहले की तुलना में और भी ज्यादा हुआ है।

Graphic designing एक विस्तृत क्षेत्र है जिसके लिए कई तरह के कोर्स के विकल्प उपलब्ध हैं, यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करके एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर अच्छी नौकरी कर सकते हैं।

सोशल मीडिया और इंटरनेट आदि पर एनिमेशन और ग्राफिक के फोटोस और वीडियोस हम रोजाना ही देखते हैं, यह सब कुछ ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत ही आता है।

ऐसे विद्यार्थी जिनकी क्रिएटिविटी में रुचि हो उनके लिए यह अच्छा विकल्प रहता है, यह एक काफी इंटरेस्टिंग फील्ड भी है।

Private Jobs For Arts Students

Arts Student के लिए Private Jobs की सूची

  • Content Writer
  • Language Editor
  • Private Home Tutors
  • English Editor
  • Power Point Presentation And Infographics Specialist
  • Sr. Graphic Designer
  • Continental Commis
  • Communication Executive
  • Graphic Animator
  • Aptitude Faculty
  • Process Associate Etc.

आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए इतने सारे प्राइवेट नौकरियों का विकल्प भी रहता है।

इनमें से जिस भी नौकरी के लिए आपके पास योग्यता होगी आप उस प्राइवेट नौकरी की तरफ जा सकते हैं।

आज के समय में आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी इन प्राइवेट नौकरियों से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, हालांकि प्राइवेट नौकरियों में ज्यादातर यह उम्मीदवार की योग्यता पर ही निर्भर करता है।

ग्राफिक डिजाइनर या एनिमेटर आदि का कोर्स किया हुआ होने पर आपको और भी आसानी से आपको इससे संबंधित इस तरह की अच्छी प्राइवेट जॉब मिल सकती है।

Note:- सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर रोज़ Current Affairs और General Knowledge पढ़ने के लिए आप Telegram Join कर सकते हैं।

अच्छी नौकरी के लिए आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं के बाद निम्नलिखित courses कर सकते हैं –

1. B.a ( bachelor of arts )

इसके बारे में तो सबको पता होता ही है, arts stream के ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद Graduation में b.a ही करते हैं।

बी ए का मतलब सिंपल Graduation है, जो आप arts stream के किसी भी सब्जेक्ट में कर सकते हैं। गैर साइंस और गैर कॉमर्स विषयों जैसे साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान और कई सामाजिक विज्ञान में आप बीए कर सकते हैं।

हमने ऊपर बताया कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि ज्यादातर सरकारी नौकरी में शैक्षिक योग्यता ग्रैजुएशन होती है।

2. BFA (Bachelor of Fine Arts)

Bachelor of fine arts,  bachelor of arts से थोड़ा अलग कोर्स होता है। Fine arts के अंतर्गत पेंटिंग, संगीत, फोटोग्राफी, डांस इत्यादि जैसी चीजें आती है।

आम Graduation की तरह यह कोर्स भी 3 सालों का ही होता है, जिसमें आपको पेंटिंग नृत्य आदि सीखने को मिलते हैं।

इन जैसे क्षेत्र में यदि आप करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह कोर्स अच्छा विकल्प रहता है।

यह कोर्स करने के लिए एक और बात जो बहुत जरूरी होती है वह है कि आपके अंदर रचनात्मकता और skills होनी चाहिए।

ये सारे क्षेत्र करियर के लिए कई आकर्षक विकल्प पेश करते हैं।

3. Journalism and mass communication

हमने ऊपर बताया कि आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पत्रकार भी बना जा सकता है, और उसके लिए यही कोर्स करने की जरूरत होती है।

यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी काफी मांग है और इसके बाद आप आसानी से नौकरी भी पा सकते हैं।

इन courses के अहम विषय मीडिया एथिक्स, मास कम्यूनिकेशन, एडिटिंग, रिपोर्टिंग, लैंग्वेज और ट्रांसलेशन, कम्यूनिकेशन स्किल्स, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया आदि रहते हैं।

मीडिया सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा है, इसीलिए इस तरह के courses की जरूरत भी है और फायदे भी।

4. Hotel Management Courses

हमारे देश में पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जिसका काफी तेजी से विकास हो रहा है, और इसी के साथ इसमें रोजगार के अवसर भी तेजी से पैदा हो रहे हैं।

Hotel Management का कोर्स इसी के अंतर्गत आता है। आप Hotel Management में 3 सालों का डिग्री कोर्स या फिर 1-2 साल का डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

Hotel Management के लिए उपलब्ध कोर्स के अंतर्गत कम्युनिकेशन स्किल, फूड प्रोडक्शन, फॉरेन लैंग्वेज, ट्रैवल मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, न्यूट्रिशन एंड फूड साइंस, पब्लिक रिलेशंस और मार्केटिंग जैसे विषय पढ़ने होते हैं। यह भी करियर का बेहतर विकल्प देती है।

5. BBA (Bachelor of Business Administration)

आपने MBA का नाम यदि सुना हो तो BBA उसकी पहले की डिग्री कही जा सकती है।

Management के क्षेत्र में यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो BBA कर सकते हैं जो कि एक 3 साल का कोर्स होता है, और BBA करने के बाद आप MBA यानी मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में Admission ले सकते हैं।

BBA Graduate को आमतौर पर कॉर्पोरेट हाउस और बिजनस फर्म में मैनेजर या इससे संबंधित अन्य पदों पर नौकरी मिलती है।

कई लोग ऐसा सोचते हैं कि सिर्फ कॉमर्स के स्टूडेंट ही BBA कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।Arts Stream से होने पर भी आप यह कोर्स कर सकते हैं।

BBA में आप फाइनैंशल मैनेजमेंट, मार्केटिंग, इकनॉमिक्स, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, स्टैटिस्टिक्स, आंत्रप्रन्योरशिप स्किल्स और बिजनस कम्यूनिकेशन पढ़ सकते हैं।

6. Event management courses

Event management का कोर्स 3 सालों का  होता है। इसे करने के बाद आप मैनेजमेंट क्षेत्र में  जॉब कर सकते हैं, या फिर अपना खुद का बिजनस भी शुरू कर सकते हैं।

इसमें मुख्य रूप से मुख्य events का अध्ययन, प्लानिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग, पब्लिक रिलेशंस, बिजनस लॉज जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स उनके लिए है जिनके पास घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं हों,  जिनके प्रोग्राम में आम जनता, आधिकारिक कर्मचारी सदस्य और अन्य दर्शक किसी भी तरीके से शामिल हो।

ऐसे ही प्रमोटर, विज्ञापनदाताओं और मार्केटिंग एजेंटों का उत्पादन करने के लिए event management के कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है।

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी होती है - aarts mein kaun-kaun see naukaree hotee hai

Conclusion

दोस्तों पढ़ाई के क्षेत्र में एक चीज हमेशा ही देखने को मिलती है, की साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों से बेहतर समझा जाता है।

दसवीं के बाद हर विद्यार्थी को साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक का चुनाव करना होता है, और वह 11वीं और 12वीं में उसी stream के विषयों की पढ़ाई करता है।

ज्यादातर लोगों की मानसिकता यही होती है कि साइंस स्ट्रीम लेने वालों का भविष्य आर्ट्स स्ट्रीम लेने वालों की तुलना में काफी अच्छा होगा, साइंस स्ट्रीम वाले अच्छे पदों पर नौकरियां करेंगे जबकि आर्ट्स स्ट्रीम को उतना महत्व नहीं दिया जाता है।

पर आज के समय में यह बात सही नहीं है। Arts stream लेकर भी विद्यार्थी करियर में बहुत सी अच्छी नौकरियां ले सकता है।

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी होती है - aarts mein kaun-kaun see naukaree hotee hai

Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।

आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी है? (Arts Subject Jobs).
Advocate (वकील) ... .
Teacher (शिक्षक) ... .
Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी) ... .
Fashion या textile designer (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर) ... .
Hotel Management (होटल मैनेजमेंट) ... .
Reporter (पत्रकार).

आर्ट सब्जेक्ट से हम क्या क्या बन सकते हैं?

Courses Options After 12th : अगर आर्ट्स से की है 12वीं तो इन Courses में ले सकते है दाखिला.
बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस 12वीं करने के बाद ये डिग्री कोर्स किय जा सकता है। ... .
बीए इन आर्ट्स ... .
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) ... .
बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन) ... .
बीए एलएलबी ... .
बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल) ... .
बैचलर इन जर्नलिज्म.

आर्ट्स में कौन कौन सी डिग्री होती है?

आमतौर पर, आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों के लिए निम्नलिखित लोकप्रिय बैचलर डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं:.
बीए - भूगोल.
बीए - राजनीति विज्ञान.
बीए - लोक प्रशासन.
बीए - अंग्रेजी साहित्य.
बीए - अर्थशास्त्र.
बीए - टेक्नीकल कोर्सेज.

सबसे सरल नौकरी कौन सी है?

Sarkari Naukri: रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1) की भर्ती इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाता है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल हैं।